Normal Shakun 5 | सामान्य शकुन
Normal Shakun 5/सामान्य शकुन Comb: If while combing, the comb slips and falls into the drain, he should cancel all his appointments and should start decorating the house because this indicates that some guests are coming to your house.
Normal Shakun 5: Ragman:
If on the way a ragman is met, it is believed that the work will be successful.
Normal Shakun 5: Black Cloth:
If while going for a work a man with black dresses comes in front of you, it is ominous. It is better to postpone the programme because it may cause accident.
Normal Shakun 5: Young Boy:
While going for a work if any young boy comes in front of you, the work will be half done.
Normal Shakun 5: Widower:
If any widower is met on the way of getting a work done, the work will not be done. It gets done after a physical and mental loss and stipulated period.
Normal Shakun 5: Sweeper:
If any sweeper is met on the road while going for a work, it is providential. It is found that the person gets success in work.
Normal Shakun 5: Brahmin:
If any head shaved Brahmin is met on the way to a work, the work will be in hurdles. So head shaved Brahmins are always ominous for a journey.
Normal Shakun 5: Beehive:
It is always ominous to see the beehive inside or outside the home.
Normal Shakun 5: The bell of Clock:
If a bell of the clock rings during the discussion, the provident result is found.
Normal Shakun 5: Old couple:
If an old couple is met while going out for the work, it is auspicious.
Normal Shakun 5: Beggar:
The beggars are always ominous to see.
Normal Shakun 5: Goldsmith:
Meeting a goldsmith on the way is always ominous. It causes financial loss.
Normal Shakun 5: Sage:
In the beginning of the journey if any sage is met on the way, it will cause loss and journey will be an unsuccessful.
Normal Shakun 5: Pitcher:
If water filled pitcher is seen while going out, it is said to providential.
Normal Shakun 5: Shaking hands:
If a person shakes hand with you twice, shake hand once again to protect you from evil spirit. Shaking hands three times is an auspicious act.
Normal Shakun 5: Dodder:
In many countries, it is said that if one dodders without any reason, it is sure that he or she will die soon.
Normal Shakun 5: Hunting:
In many countries it is said that if any one goes for hunting, before leaving the house, he should allow a unmarried girl to jump over the gun. It is also said that if first shot not reaches the target, the day will be bad.
Normal Shakun 5: Sisters:
In Germany there is a blind faith that if two sisters are married in the same time, their life becomes full of uncertainty. If the marriage is happened in the same time in the same year, one of them will have a bad time.
Normal Shakun 5: Banging the door:
In many parts of Europe banging the door is considered an ominous activity. It is also said that if any good soul is passing through your door and wanted to do good for you, and is tucked on the door, it will not be able to do any favour. Moreover if anyone slams the door with a thud, it will be ominous.
Normal Shakun 5: Sleeping:
While sleeping your head will be in which side there is confusion about it in England. If you keep your head towards the north, your life will be shorter. And if your head is on the north side, you will live long. If you want to be a rich man you should keep your head towards east, and if your head is towards west, you have to travel a lot. Even doctors started saying now a day to sleep keeping head towards south. In Germany people say that if a girl sleeps during the work, she has to marry a widower. To avoid such situation one has to keep a shoe before her face.
Normal Shakun 5: Speaking:
Many people have a typical habit. When someone speaks, similar way he or she speaks. In Britain it is auspicious. It is also considered that if any one is talking about a person and that person arrives, his or her life will be a long. If anybody forgets what he had to say, he was trying to tell a lie.
सामान्य शकुन | Normal Shakun
सामान्य शकुन कंघी: बालों में कंघी करते समय कंघी हाथ से छुट कर दरवाजे से बाहर नाली में गिरे तो उस व्यक्ति को सारे कार्यक्रम रद्द करके घर सजाने में लग जाना चाहिए, क्योंकि इस शकुन के कारण उसके घर मेहमान की संभावना होती है।
सामान्य शकुन कबाड़ी:
किसी भी कर्म के लिए जाते समय यदि सामने से टुटा-फूटा लोहा आदि खरीदने वाला कबाड़ी मिले तो माना जाता है कि कार्य सफलतापूर्वक सम्पन्न हो जायेगा।
सामान्य शकुन काले वस्त्र:
कहीं जाते समय यदि सामने से कोई व्यक्ति काले कपड़े पहने हुए दिख जाए तो यह अशुभ होता है। माना जाता है कि जाने वाले व्यक्ति की दुर्घटना हो सकती है। ऐसे में जाना स्थगित कर देना चाहिए।
सामान्य शकुन युवा बालक:
शकुन के लिए यदि सामने से कोई युवा बालक मिले तो कार्य तो सम्पन्न होता है, लेकिन अधूरा ही रह जाता है।
सामान्य शकुन रंडुवा:
जाते समय यदि कोई रंडुवा (जिसकी स्त्री मर गई हो) मिल जाए तो जाने पर भी कार्य सम्पन्न नहीं होता। परेशान होकर वापस आने की तैयारी करते ही कार्य सम्पन्न हो जाता है, लेकिन शारीरिक, मानसिक और आर्थिक हानि होने के बाद।
सामान्य शकुन सफाई कर्मचारी:
किसी भी कार्य को प्रारंभ करते हुए या घर से प्रस्थान करते हुए यदि सफाई कर्मचारी गली में झाड़ू लगाता हुआ मिले तो यह शुभ होता है। माना जाता है कि जाने वाले व्यक्ति का काम बन जाता है।
सामान्य शकुन ब्राह्मण:
यात्रा के आरम्भ में यदि ब्राह्मण (नंगे सिर वाला) सामने से आता मिल जाए तो यात्रा विघ्नकारी होती है। ऐसे शकुन के बाद प्राय: यात्री पछताता रहता है, अत: ब्राह्मण पूजनीय होने पर भी नंगे सिर मिले तो स्वयं ब्राह्मणों ने भी इसे अशुभ स्वीकार है।
सामान्य शकुन शहद का छत्ता:
यह शकुन घर में या बाहर कहीं भी दिखे तो शुभ नहीं माना जाता।
सामान्य शकुन घड़ी का घंटा:
बातचीत करते समय यदि घड़ी का घंटा बजे तो उस समय जबकि घंटा बज रहा था और जो बात की जा रही थी, वह अवश्य ही पूर्ण होती है।
सामान्य शकुन वृद्ध-वृद्धा:
किसी भी कार्य को प्रारम्भ करते समय यदि वृद्ध और वृद्धा एक साथ दिखाई दें तो शुभ होता है।
सामान्य शकुन भिखारी:
कहीं भी जाते समय भिखारी के दर्शन अशुभ ही माने जाते हैं।
सामान्य शकुन सुनार:
किसी भी रूप में सुनार का शकुन उचित नहीं माना जाता। अक्सर यह देखा गया है कि इस शकुन के परिणाम स्वरूप धन हानि ही होती है।
सामान्य शकुन साधु:
किसी भी यात्रा के प्रारम्भ के समय किसी भी तरह का साधु दिखना न केवल यात्रा में हानि करता है, बल्कि यात्रा ही निष्फल हो जाती है।
सामान्य शकुन घड़ा:
किसी भी कार्य हेतु घर से बाहर निकलते समय यदि आपको जल से परिपूर्ण घड़ा (कलश) देखने को मिले तो अत्यन्त शुभदायक रहता है।
सामान्य शकुन हाथ मिलाना:
यदि कोई आदमी बिछुड़ते हुए आपसे दो दफा हाथ मिला ले तो उसके जाने से पहले एक दफा हाथ और मिलाना चाहिए, क्योंकि इसी तरह आप बुरे भाग्य से बच सकते हैं। तीन दफा हाथ मिलाना एक अच्छा शकुन होता है।
सामान्य शकुन कांपना:
दुनिया के अनेक देशों में ऐसा विश्वास है कि बिना किसी कारण के यदि आप कांप रहे हों तो मानना चाहिए मृत्यु आपके आस-पास है।
सामान्य शकुन शिकार:
बहुत देशों में ऐसी प्रथा है कि यदि शिकार पर जाते हुए एक सफल दिन बिताना हो तो अपनी बन्दूक पर से एक कुंवारी लड़की को कूदा लेना चाहिए और तब उस बन्दूक को लेकर शिकार पर निकलना चाहिए। ऐसा भी माना जाता है कि यदि पहला निशाना चूक जाये तो बाकि दिन भी खराब बीतेगा।
सामान्य शकुन बहनें:
जर्मनी में ऐसा अंधविश्वास है कि यदि दो बहनों का एक ही समय विवाह हो तो उनका भविष्य अंधकारमय होता है। यहां तक की यदि दो बहनों की शादी एक ही दिन या एक ही साल में हों तो उनमें से एक दुखी विवाहित जीवन बितायेगी।
सामान्य शकुन जोर से दरवाजा बन्द करना:
यूरोप के अनेक क्षेत्रों में दरवाजे को जोर से बन्द करना एक अपशकुन माना जाता है। ऐसा विश्वास किया जाता है कि यदि कोई अच्छी आत्मा दरवाजे से गुजर रही हो और वह आपकी मदद करना चाहती हो तथा अचानक दरवाजे में फंस जाये तो आपका शुभ नहीं हो पाएगा। इससे भी अधिक यदि किसी मूर्ख आदमी ने दरवाजे को जोर से बन्द किया हो तो दुर्भाग्य और भी अधिक होगा।
सामान्य शकुन सोना:
सोते हुए आप अपने शरीर को किस दिशा में रखते हैं, इसके विषय में इंग्लैंड में अनेक अंधविश्वास हैं। यदि आपका सिर उत्तर की तरफ रहता है तो आपका जीवन छोटा होगा और यदि आपका सिर दक्षिण की तरफ रहता है तो आप लम्बी उम्र पाएंगे। यदि आप अमीर होना चाहते हैं तो सिर को पूरब की तरफ करके सोइये और यदि आपका सिर पश्चिम की तरफ रहता है तो आपको अनेक यात्राएं करनी पड़ेंगी। मजेदार बात यह है कि अब तो आधुनिक डॉक्टर भी यह बात स्वीकार करते हैं कि रात को सबसे अच्छी नींद दक्षिण की तरफ सिर करके आती है, जबकि वे इसका कारण नहीं बता सकते। जर्मनी में ऐसा अंधविश्वास है कि जो लड़की काम करते-करते सो जाती है वह एक विधुर से शादी करती है। इस स्थिति से छुटकारा पाने का तरीका यह है कि वह अपने जूतों को हमेशा अपने चेहरे के सामने रखे।
सामान्य शकुन बोलना:
बहुत से लोगों को यह अजीब सी आदत होती है कि जब कोई और बोलता है, उसी समय वैसा ही बोलते हैं। एक ब्रिटेन के अंधविश्वास के अनुसार यह बहुत भाग्यशाली शकुन होता है। यदि दो लोग मन ही मन कोई ऐसी इच्छा करते हैं कि वे अलग-अलग शब्द बोलें तो उनकी इच्छा पूरी होती है। इसका एक तरीका यह भी है कि हाथ की छोटी अंगुलियों को जोड़ लिया जाये और किसी कवि का नाम दोहराया जाये तो इस आदत के छूटने का अवसर बढ़ जाता है। ब्रिटेन में यह भी कहा हाता है कि यदि कोई आदमी आपके विषय में बात कर रहा हो और आप अचानक पहुंच जाये तो आपकी उम्र लम्बी हो जायेगी। यदि कोई व्यक्ति बोलते-बोलते यह भूल जाये कि वह क्या बोलना चाहता था तो यह इस बात का साफ़ संकेत होता है कि वह दरअसल झूठ बोलना चाहता था।