Normal Shakun 7 | सामान्य शकुन
Normal Shakun 7/सामान्य शकुन Boiling of Milk: Sometimes milk boil and fall out. The elder ladies start rebuking the person who looks after the kitchen and spoil the providence of this omen. If such thing happens in your house, you should not be sad but be happy and give thanks to god that this happened in your house and urn the beryl and incense stick. It is too providential and brings fortune and enhances wealth of the house. But knowingly doing this will bring you in ominous situation.
Normal Shakun 7: Biting of tongue while talking:
Sometimes during discussions the tongue gets bitten by teeth, this means someone is abusing you.
Normal Shakun 7: School:
In America, it is said that while coming from the school, if your books fall down, you will make mistake in studies.
Normal Shakun 7: Sciatica:
To cure sciatica there are many ways but the villagers think that if a raw cut piece of potato is kept in the pocket, this disease is eradicated.
Normal Shakun 7: Sell:
In Europe village areas many traders believe that if the first man pays by coins, it should be returned it will enable to increase the sale. If the coin is received for the reason or other one has to spit on it. It will be auspicious.
Normal Shakun 7: Stitching:
To stitch on the worn dresses is bad. In Britain it is believed that if the sleeping gown gets knotted, it shows that there will be rift with someone. But in America it is believed that if it is done, it brings fortune. In the pacific areas if the threads are jumbled during the stitching, it will cause the illness to the wearer.
Normal Shakun 7: Singing in the bath room:
Some people sing or hum songs in the bath room and only come out of the bath room when a person warns him or call him. In Europe it is believed that this brings bad luck. It is said that sing before the breakfast and weep before the night. Before lunch one should nor laugh loudly because by evening it will fetch some bad news for the person. It is a proverb there that Laugh in the morning is not beneficial but smiling in the evening is the beneficial.
If any sound comes from south. It increases the prestige in the society, if the crow of the crow comes from north east, it is ominous. If the crow crows from northwest side, it is not providential, if the crow crows from west-south area, one should be alert. Crowing of a crow from south east will cause fight.
Normal Shakun 7: Waiter:
If a customer is not seating on the table which the waiter has offered, it is ominous for the waiter. He also feels that he will not be getting the good tips that day.
Normal Shakun 7: Trolling:
In America it is said that if you are going for a troll with your friend and you lost him and on searching you go to the opposite side, then there will be a fight with the friend. Any of the friends still pronounce bread or butter the fight will continue. It is also said that if you are stumble on the bending, it is ominous. To avoid this one has to return in the lane and cross over that place.
Normal Shakun 7: Washing Clothes:
The ladies of the house usually wash the clothes on Mondays only. The effect of other week days is given below.
- Who washes on Monday, she gets dried up cloths all the week.
- Who washes on Tuesday, she cannot keep her secret.
- Who washes on Wednesday, her cloths get cleaner than other days.
- Who washes on Thursday, it becomes in vain.
- Who washes on Friday, washing is her need.
- Who washes on Saturday, she is from the mean society.
It is prohibited to wash on the New years Day. It is said that if any one washes, one member of the family will die.
Normal Shakun 7: Will:
Even in this modern era it is believed that getting the will done can cause your death. An amazing orthodox is that the will should be read before the coffin casket of the dead body and anything wrongly quoted, dead body will correct it.
Normal Shakun 7: Wooden Leg:
In England it is believed that if the man coming from the front side having wooden leg, it is auspicious. But if only back is seen it is ominous.
Normal Shakun 7: Work:
Shop keepers, carpenters and tailors will not like that their remaining is swept inside their room, It is believed that this act will result with no work. They only remove the remaining with the papers from the table. The people in the Garment Industries believe that the window should be kept clear always because luck comes from windows. If the floor is on the upper floor and a ladder is being used to go up, the ladder should not be removed. It is ominous.
Normal Shakun 7: Yawning:
Yawning is the easiest work but if taken before others it is ominous. Hence while yawning keeping, hand upon the mouth is etiquette. It is also said that if one is yawning with open mouth, evil spirit will enter in side. It is also said that your own soul may go out of your body. In North America it is called a call from death. It can be avoided by snapping fingers before mouth.
Normal Shakun 7: Providential indication:
The significance of fortune is symbolic and symbols are as under. If the following things are hold, luck will remain always with him. Like, dice game, keeping finger bound, shoes, morning time moon, dog, fish, and famous three monkeys are symbol to fortune.
सामान्य शकुन | Normal Shakun
सामान्य शकुन दूध का उबलना: चूल्हे पर रखा दूध कभी-कभी उबल करके बाहर गिर जाता है। जिस कारण घर की बड़ी बूढ़ी स्त्रियां रसोई देखने वाले को कोसती हैं और इस शकुन के लाभ को व्यर्थ ही गवां देती हैं। यदि भविष्य में जब कभी भी आपसे दूध उबलकर बाहर गिरे तो प्रसन्न होकर भगवान का धन्यवाद करते हुए धूप आदि जलाना चाहिए।
शकुन उस स्वर के लिए बहुत शुभ होता है, जहां दूध उबलकर छलक गया है। यह शकुन उस घर में सुख-सम्पत्ति, मान और वैभव लेकर आता है। लेकिन जान-बुझकर दूध को छलकाना अमृत की अवहेलना करना है। शकुन अचानक एवं स्वयं घटित होने पर ही फलदायक होता है।
सामान्य शकुन बात करते-करते जुबान कटना:
कभी-कभी वार्तालाप करते समय जुबान दांतों से दब या कट जाती है तो इसका अर्थ है कि कोई आपको गाली दे रहा है या कोस रहा है।
सामान्य शकुन स्कूल:
अमेरिका में यह अपशकुन सामान्य है कि यादि कालेज या स्कूल से आते हुए तुम्हारी किताबें गिर जायें तो निश्चित रूप से तुम पढ़ाई में कोई गलती करोगे।
सामान्य शकुन साईटिका:
इसको ठीक करने के वैसे तो अनेक अनुष्ठान हैं, लेकिन ग्रामीण लोग ऐसा मानते हैं कि यदि जेब में कोई कच्चे आलू का टुकड़ा रख लिया जाये तो साईटिका की बिमारी ठीक हो जाती है।
सामान्य शकुन बेचना:
ग्रामीण क्षेत्रों के अनेक व्यापारी यूरोप में ऐसा मानते हैं कि किसी भी चीज को बेचते हुए पहला व्यक्ति जो सिक्का दे उसे फौरन लौटा देना चाहिए। इससे दिन भर की बिक्री अच्छी होगी। आजकल के जमाने में जबकि कीमतें बढ़ रही हैं इस तरीके में थोड़ा अन्तर आ गया है। अब पहले खरीद के समय व्यापारी छुट्टा पैसा देना पसन्द करता है। जो सिक्का सबसे पहले मिले उस पर थूकना भी अच्छा शकुन माना जाता है।
सामान्य शकुन सिलाई:
पहने हुए कपड़े को उसी दशा में सीलना बुरा माना जाता है। ब्रिटेन में ऐसा माना जाता है कि यदि सीते हुए कपड़ों में गांठ पड़ जाये तो जल्दी ही किसी न किसी से झगड़ा होगा। जबकि अमेरिका में माना जाता है कि यदि ऐसा हो जाये तो अच्छे भाग्य का द्दोतक है और जो इस तरह सिला हुआ कपड़ा व्यक्ति पहनेगा तो अच्छा शकुन होगा, लेकिन अगर यह कपड़ा उसका अपना न हो तो शकुन उतना अच्छा नहीं होगा। प्रशान्त महासागर के पास के क्षेत्रों में बूढ़ी औरतें कहती हैं कि यदि किसी कपड़े की मरम्मत करते समय सुईं उलझ जाये तो मालिक के लिए अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि का संकेत देती है।
सामान्य शकुन गुसलखाने में गाना:
हम में से बहुत से लोग गुसलखाने में गुनगुनाते हैं। जब तक कि कोई व्यक्ति गुसलखाने के बन्द दरवाजे को खटखटा न दें, हम जल्दी से बाहर नहीं आते। पुरे यूरोप में ऐसा माना जाता है कि सुबह को नहाते हुए गाना बुरे भाग्य का द्दोतक है। इस पर एक कहावत भी है कि ‘नाश्ते से पहले गाना गाओ और रात से पहले रोओं। शाम के समय गाना गाने पर कोई मनाही नहीं है। इसी तरह ऐसा भी माना जाता है कि दोपहर के भोजन से पहले हंसना नहीं चाहिए, नहीं तो शाम तक किसी न किसी दुर्भाग्य की सूचना मिलेगी।
इस पर भी एक कहावत है कि ‘सुबह-सुबह हंसना उतना लाभदायक नहीं है, जितना सोते समय मुस्कराना।’ सुनाई देना संतान के लिए लाभदायक होता है। दक्षिण दिशा से इसकी आवाज आए तो समाज में सम्मान प्राप्त होता है। लेकिन अगर उत्तर-पूर्व से कौवे का स्वर सुनाई पड़े तो यह अशुभ माना जाता है। दिन के इसी प्रहर में उत्तर-पश्चिम दिशा से कौवे का बोलना शुभ नहीं माना जाता। पश्चिम-दक्षिण से कौवा बोले तो सावधान हो जाना चाहिए। यानि यह भी अशुभ संकेत देता है। दक्षिण-पूर्व में कौवे का बोलना झगड़े का कारण बनता है।
सामान्य शकुन वेटर:
कायदे के तौर पर वेटर ऐसा विश्वास करते हैं कि यदि कोई ग्राहक उनकी बताई हुई सीट पर न बैठकर किसी और सीट पर बैठे तो उनके लिए अपशकुन होता है। उनका ऐसा भी मानना है कि सुबह-सुबह एक अच्छा टिप मिलना बाद की ड्यूटी में अपशकुन होता है।
सामान्य शकुन घूमना:
अमेरिका में ऐसा अंधविश्वास है कि यदि आप अपने किसी दोस्त के साथ घूमने निकले और किसी भी कारण से आप उससे बिछुड़ जायें और आपको उलटी दिशा में चलना पड़े तो निश्चित रूप से आपका उससे झगड़ा होता है। जब तक की आप में से कोई एक ‘रोटी और मक्खन’ शब्द नहीं बोलता, झगड़ा खत्म नहीं होता। ये भी माना जाता है कि यदि आप गली के मोड़ पर ठोकर खा जाएं तो यह अपशकुन है और इसके प्रभाव से बचने के लिए आपको वापस जाकर उस पत्थर को लांघकर पार करना चाहिए, जिससे आपको ठोकर लगी हो।
सामान्य शकुन कपड़े धोना:
- घर की महिलाओं के लिए सोमवार का दिन कपड़े धोने के लिए आदर्श दिन माना जाता है। बाकि के दिनों में कपड़े धोने का कैसा प्रभाव पड़ता है, यह उत्तरी इंग्लैंड की लोकप्रिय इन लाइनों से स्पष्ट होता है।
- जो सोमवार को कपड़े धोती हैं, उनके कपड़े पुरे सप्ताह सूखते हैं।
- जो मंगलवार को कपड़े धोती हैं, उनका काम गोपनीय नहीं रहता।
- जो बुधवार को कपड़े धोती है, उनके कपड़े बहुत साफ धूलते हैं।
- जो बृहस्पतिवार को कपड़े धोती हैं, वह निरर्थक जाता है।
- जो शुक्रवार को कपड़े धोती हैं, कपड़े धोना उनकी जरूरत है।
- जो शनिवार को कपड़े धोती हैं, वह दरअसल काफी निम्न श्रेणी की महिलाएं होती हैं।
- साल के नए दिन कपड़े धोने की मनाही है और माना जाता है कि इस दिन कपड़े धोना परिवार के किसी व्यक्ति की मृत्यु की कामना करना है।
सामान्य शकुन वसीयतनामा:
आज भी ऐसा विश्वास किया जाता है कि वसीयतनामा लिखवाना आपके लिए दुर्भाग्य का कारण हो सकता है। इससे आपकी मृत्यु नजदीक आ सकती है। एक मजेदार अंधविश्वास यह है कि वसीयतनामे को उस ताबूत के पास खड़े होकर पढ़ा जाता है, जिसमें मुर्दा बंद होता है और इसका कारण यह बताया जाता है कि यदि वसीयतनामे में कोई गलती हो या उसको पढ़ने वाला उसको जानबूझकर गलत पढ़े तो मुर्दा उसको ठीक कर सकता है।
सामान्य शकुन लकड़ी की टांग:
इंग्लैंड में लम्बे अर्से से यह विश्वास रहा है कि यदि आदमी सामने से आते हुए ऐसे आदमी को देखे जिसकी एक टांग लकड़ी की हो और वह उसकी तरफ आ रहा हो तो अच्छे भाग्य का द्दोतक माना जाता है, पर यदि देखने वाला सिर्फ उस आदमी की पीठ देख सके तो यह बुरी घटना मानी जाती है ।
सामान्य शकुन काम:
दुकानदार बढ़ई और दर्जी इस बात को नापसंद करते हैं कि जब काम चल रहा हो तो काम से बचा हुआ कूड़ा-करकट दुकान से बाहर झाड़ू लगाकर फैंका जाए। उनका मानना है कि ऐसा करने से भविष्य में काम नहीं मिलेगा। अगर करना ही हो तो काम की मेज को कागज के टुकड़े से साफ़ किया जाए। ऐसा गारमेंट उद्दोग के लोग मानते हैं। खिड़की को हमेशा साफ रखना चाहिए, क्योंकि खिड़की से भाग्य आता है और यदि दुकान ऊपर हो तो सीढ़ी को दुकान से लगाकर हटाना नहीं चाहिए, जो बुरे भाग्य का द्दोतक होता है।
सामान्य शकुन जम्हाई लेना:
जम्हाई लेना एक आसान काम है, लेकिन यदि कोई आपकी उपस्थिति में जम्हाई ले रहा हो तो यह अपशकुन माना जाता है। इसीलिए जम्हाई लेते समय मुंह पर हाथ रख लेना एक सभ्यता का प्रमाण है। ऐसा मानते हैं कि यदि जम्हाई के समय मुंह खुला हो तो बुरी आत्माएं इस अवसर का फायदा उठाकर आपके मुंह में प्रवेश कर सकती हैं और आपके शरीर में तनाव पैदा कर सकती हैं। तुर्की में जम्हाई लेना खतरनाक माना जाता है, क्योंकि इस समय आपकी आत्मा आपके शरीर से बाहर निकल सकती है। जब तक कि आप जल्दी से मुंह न बन्द कर लें। उत्तरी अमेरिका के लोग मृत्यु की पुकार मानते है। इसीलिए वहां के लोग बीच की अंगुली और अंगूठे से फौरन चुटकी बजाते हैं, जिससे की मृत्यु आपके पास न आ सके।
सामान्य शकुन सौभाग्य संकेत:
दुनिया भर में प्रचलित संकेतों के आधार पर दस सर्वोपरि सौभाग्य संकेत निम्न प्रकार हैं। जिनको धारण करने से भाग्य और प्रसन्नता साथ रहती है। जैसे-चौपड़, अंगुलियों को पिरोकर रखना, जूता, सुबह का चांद मछली, कुत्ता, पहिला, स्टूल और प्रसिद्ध तीन बन्दर जो न बुरा देखो, न बुरा सुनो, न बुरा बोलो, के प्रतीक हैं। नि:सन्देह क्रिस्टोफर की तस्वीर देखना सौभाग्य संकेतों में सर्वोपरि है।