Numbers Shakun | अंक शकुन-अपशकुन
Number of Numbers Shakun/अंक शकुन-अपशकुन: During ancient period, predictions were done with the help of numbers. This called number science. It is not possible to discuss this matter in details in this website but some main concepts about the same are amazing. To count making the fingers in V symbols and by two hands making the fingers in X symbol is an old system to count and tell the future. The maximum prevailing systems are mentioned here under.
The kid born on the first day of the month is said to be lucky whereas for the house this number is ominous. The kid born on the 2nd date is called a lucky one. To be born on 3rd date of the month is luckier. The number 4 is called to be dangerous and number 5 is the symbol of death. Number 5 is also holding magical power.
The effect of 6 makes doubt. The predictions on the kid born on this date are very troublesome. The digit 7 is said to be auspicious, the kid born on this date is said to be lucky. In future, this kid gets success in all the phase. He/she does very big work. Number 8is not at all counted as respectful.
The number nine is lucky one and “99” number is the number which eliminates curse. Number ten is only useful in Christian sermons, number 11 is believed to be ominous. Number 12 is a complex number like a maze. In religious activities 11 is the lucky number. Number 13 brings the bad luck. It is believed the entire world. But all the countries have different thinking on it. It is most unlucky because in the last supper with Lord Christ only 13 men were there.
Seven of Numbers Shakun:
There are many concepts about number seven. It is a lucky and considered as a mysterious number. The legend is this that the construction of the earth was completed within 7 days. Bible also has some conception on this and established its significance also. 7th kid is said to be the most intelligent and if it is a boy it will have double benefits. It is also said that this man who born on this date can cure any diseases and can foretell about the future of any person. It is also said that the person born on the multiple of date 7 will also have same characteristic. Every seventh year of a person, changes its luck. Many as such examples can be given in this regard.
Three of Numbers Shakun:
There are many concepts about number three. In many countries it is told that odd numbers are providential particularly the days on the multiple of 3. It is believed that some works are repeated daily three times. While having drinks people they do for three cheers. Many rituals are performed three times. The tax collectors also ask three times to the subjects before collecting.
Numbers Shakun is also believed that if people believe that number three is ominous, then after one mishap, it comes twice again. In America it is also believed that the bad habits are also adopted by a man three times. Three is considered ominous because Peter has denied Christ three times but this number is also considered as spiritual and powerful. Numbers Shakun is also believed that there are three systems in child’s birth i.e, Father, Mother and the baby itself.
Thirteen of Numbers Shakun:
The concept of thirteen possesses a specific position in the world. This is prevailing since ancient period. It is believed so because in the last supper there were twelve people were there with Christ. Even today, people do not invite 13 persons for a dinner. According to the tradition, if 13 people take their meal together, one of them will definitely die untimely. In the Airlines flight number is never kept thirteen. And seat number 13 is never imprinted on the seats. In France people even do not pronounce thirteen. They say it 12 + 1 instead. If date 13 falls on Friday, it is too ominous. Everyone should be alert from this number.
Ominous Number of Numbers Shakun:
Without having any solid reason people coin some days of the year as ominous and hence on those days they never do any significant work. Although for different people different days are ominous. In England, three Mondays in the year are inauspicious. The 1st Monday of April, 2nd Monday of August and the 3rd one is last Monday of December. On these three Mondays something ominous has happened. On the last Monday of December Judas Scoriot was born who betrayed Jesus. Therefore people avoid these days to do any work. Friday is also called an ominous day. Lists of ominous days are recorded here under.
- January: 1, 2, 4, 5, 10, 15, 17, 29 are most ominous days.
- February: 26, 27 and 28 are ominous and 8, 10 and 17 are most ominous.
- March: 16, 17 and 20 are most ominous.
- April: 7, 8, 10, 20 are ominous and 16 and 21 are most ominous.
- May: 3 and 6 are ominous and 7, 15 and 20 are most ominous.
- June: 10 and 22 are ominous and 4 and 8 are most ominous.
- July: 15 and 21 are too ominous.
- August: 1, 29 and 30 are ominous and 19 and 20 are most ominous.
- September: 3, 4, 21, 23 are ominous and 6 and 7 are most ominous.
- October: 4, 16 and 24 are ominous and 6 is most ominous.
- November: 5, 6, 29, 30 are ominous and 15 and 20 are most ominous.
- December: 15 and 22 are ominous and 6, 7, 9 and 28 are too ominous.
In Britain and other parts of Europe 28th December is considered the most ominous day of the year. It is also believed that if any work or project started on this day that will definitely be unsuccessful because according to the legend King Harrowed on this day ordered for mass killing of innocent people. It is also fact that even government not clubbed this day as a festival day. On this day nobody wears new clothes because those are torn earlier. On this day no domestic work is started.
अंक शकुन-अपशकुन | Numbers Shakun
अंक शकुन-अपशकुन: प्राचीन काल से अंकों के आधार पर भविष्य जानने की अनेक तरीके प्रसिद्ध हैं। इस विज्ञान को अंक विज्ञान कहा जाता है। विस्तार से इसकी चर्चा करना यहां संभव नहीं है, लेकिन कुछ मुख्य-मुख्य बातें जान लेना मनोरंजक होगा। अंगुलियों पर खुले हाथ के अनुसार ‘वी’ बनाकर गिनती गिनना तथा दो हाथों से एक ‘एक्स’ बनाकर गिनती गिनना और भविष्य जानना पुराने जमाने से प्रचलित है। अंकों/अंक शकुन-अपशकुन के विषय में अनेक धारणा प्रचलित हैं, जिनमें से सबसे अधिक प्रचलित यहां दिए जा रहे हैं।
- महीने के पहले दिन पैदा होने वाला बच्चा भाग्यशाली माना जाता है, जबकि घर के लिए यह नम्बर अपशकुनी है।
- दो तारीख को पैदा होने वाली लड़की भाग्यशाली होती है। तीन तारीख बहुत भाग्यशाली अंक माना जाता है। चार का प्रभाव भयानक माना जाता है और मृत्यु का परिचायक होता है। पांच में जादुई शक्तियां होती हैं।
- छ: का प्रभाव संदेह पैदा करता है। जो बच्चा इस दिन पैदा होता है, उसके विषय में भविष्यवाणी करना अत्यन्त कठिन होता है।
- सात का अंक पवित्र माना जाता है और इस दिन पैदा होने वाला बच्चा जीवन में सफल होता है और बड़े-बड़े कारनामे करता है। आठ का अंक सम्मान योग्य नहीं माना जाता है।
- नौ का अंक भाग्यशाली होता है और 99 के श्राप को तोड़ने वाला अंक कहते हैं। दस का संबध ईसाई धर्मादेशों के सिवाय किसी चीज से नहीं है।
- ग्यारह एक अपशकुनी अंक माना जाता है। बारह के अंक का प्रभाव उतना ही उलझा हुआ होता है, जितना किसी पहेली का। लेकिन इसे धार्मिक अनुष्ठानों में सौभाग्य का द्दोतक मानते हैं।
- तेरह विश्व भर में दुर्भाग्य लाने वाला अंक है। सभी देशों में इसे अपशकुनी अंक मानते हैं, लेकिन सबके कारण अलग-अलग हैं। इसके अपशकुनी होने का सबसे बड़ा कारण क्राइस्ट ईसा का वह अंतिम भोजन था, जिसमें तेरह व्यक्तियों ने हिस्सा लिया था।
सात अंक शकुन-अपशकुन:
सात के अंक के विषय में अनेकों धारणा हैं। यह एक भाग्यशाली और रहस्यवादी अंक माना जाता है। इसकी मूल संख्या के पीछे यह विश्वास है कि इस विश्व का निर्माण सात दिनों में हुआ था। बाइबिल में भी अनेक संदर्भों में इसके महत्व को स्थापित किया गया है। जिन्दगी में सातवां बच्चा भाग्यशाली माना जाता है और यदि वह पुत्र हो तो उसमें दो गुना गुण अधिक होते हैं। ऐसा मानते हैं कि यह किसी भी बिमारी को ठीक कर सकता है और यह अपने तृतीय नेत्र से देखकर किसी का भी भविष्य बता सकता है।
ऐसा भी मानते हैं कि यदि किसी व्यक्ति की जन्म तिथि सात से कटने वाली हो तो वह भाग्यशाली होता है। जैसे सात साल में व्यक्ति का चरित्र बदलता है, उसी तरह सात के पहाड़े पर आया अंक हर दृष्टि से भाग्यशाली होता है क्योंकि उसके हर सातवें जन्मदिन पर उसके व्यक्तित्व में परिवर्तन आता है। यह भी मानते हैं कि यदि कोई बच्चा पहले सात साल दु:ख का कारण बने तो अगले सात सालों में वह भाग्यशाली सिद्ध होता है। इसी प्रकार के अनेक उदारहण दिए जा सकते हैं, जिनमें सात के अंक का महत्व स्थापित होता है।
तीन अंक शकुन-अपशकुन:
तीन के अंक के साथ बहुत सी धारणा जुड़ीं हुई हैं। बहुत से देशों में यह विश्वास किया जाता है कि विषम अंक अधिक भाग्यशाली होते हैं, खासतौर से तीन और तीन गुणा तीन। यह माना जाता है कि बहुत से काम एक दिन में तीन दफा किए जाते हैं। बहुत से अनुष्ठान तीन दफा होते हैं और शराब पीते हुए लोग थ्री चीयर्स कहते हैं। इसके विपरीत टैक्स वसूल करने वाला आदमी अपनी कार्यवाही करने से पहले तीन बार पूछता है। एक मुहावरा यह भी है, जो तीन को अपशकुनी बनाता है कि एक निराशा के पीछे-पीछे दो और आती हैं।
अमेरिका में भी माना जाता है कि बुरी बातें तीन दफा होती हैं। तीन अंक अपशकुनी इसलिए भी माना गया है कि पीटर ने क्राईस्ट को तीन दफा इंकार किया था, वैसे यह अध्यात्मवादी और शक्तिशाली अंक माना जाता है। यह भी मानते हैं कि बच्चे के जन्म में तीन भागीदार होते हैं— मां, बाप और बच्चा यानि तीन का अंक स्वयं जीवन का प्रतीक है।
तेरह अंक शकुन-अपशकुन:
तेरह का अंक की धारणा दुनिया में अपना विशिष्ट स्थान रखती है और यह धारणा प्राचीन काल से चली आ रही है। इसको अपशकुनी इसलिए माना गया की अंतिम भोजन में क्राइस्ट के साथ बारह और लोग थे। किसी भी दावत में केवल तेरह व्यक्तियों को आमंत्रित करना किसी बहुत साहसी आदमी का ही काम हो सकता है। परम्परा के अनुसार इस भोज का कोई भी एक व्यक्ति भोज समाप्त होने के साथ ही मृत्यु को प्राप्त हो जायेगा या अधिक से अधिक उसी साल में। वायुसेवा में उड़ान का नम्बर तेरह रखने से कतराते हैं और हवाई जहाज की सीटों पर तेरह का नम्बर अंकित नहीं होता। फ्रांस में लोग तेरह न बोलकर बारह जमा एक बोलते हैं। शुक्रवार को यदि तेरह तारीख पड़े तो हर प्रकार से सतर्क रहना चाहिए। धारणा के अनुसार इस नम्बर से संबंधित हर चीज से बचना चाहिए।
अशुभ अंक शकुन-अपशकुन:
बिना किसी स्पष्ट कारण के लोगों ने साल के कुछ दिनों को अशुभ मान लिया है, इसलिए वे इन दिनों कोई भी महत्वपूर्ण काम आरम्भ नहीं करते। वैसे अलग-अलग व्यक्तियों के लिए अलग-अलग दिन अशुभ होते हैं, पर इंग्लैंड में साल के तीन सोमवार बहुत अशुभ माने जाते हैं। अप्रैल के महीने का पहला सोमवार, अगस्त का दूसरा सोमवार और दिसम्बर का आखिरी सोमवार। इन दिनों में कोई न कोई भीषण घटना घटी, जिनका इतिहास साक्षी है।
जैसे दिसम्बर के आखिरी सोमवार को जुडास स्कारियट ने जन्म लिया था, जिसने ईसा को धोखा दिया। इसी तरह की घटनाओं के कारण गांव के लोग इन दिनों की उपेक्षा करते हैं। शुक्रवार वैसे भी अशुभ दिन माना जाता है। इन दिनों के अशुभ माने जाने के कारण क्या हैं यह तो भविष्यवक्ता ही बता सकते हैं, लेकिन यहां पर अशुभ दिन की पूरी सूची दी जा रही है।
- जनवरी 1, 2, 4, 5, 10, 15, 17, 29 बहुत अशुभ तिथियां हैं।
- फरवरी 26, 27, 28 अशुभ हैं और 8, 10, 17 बहुत अशुभ हैं।
- मार्च 16, 17, 20 बहुत अशुभ हैं।
- अप्रैल 7, 8, 10, 20 अशुभ हैं और 16, 21 बहुत अशुभ हैं।
- मई 3, 6 अशुभ हैं और 7, 15, 20 बहुत अशुभ हैं।
- जून 10, 22 अशुभ हैं और 4 और 8 बहुत अशुभ हैं।
- जुलाई 15, 21 बहुत अशुभ हैं।
- अगस्त 1, 29, 30 अशुभ हैं और 19, 20 बहुत अशुभ हैं।
- सितम्बर 3, 4, 21, 23 अशुभ हैं और 6, 7, बहुत अशुभ हैं।
- अक्तूबर 4, 16, 24 अशुभ हैं और 6 बहुत अशुभ हैं।
- नवम्बर 5, 6, 29, 30 अशुभ हैं और 15, 20 बहुत अशुभ हैं।
- दिसम्बर 15, 22, अशुभ हैं और 6, 7, 9, 28 बहुत अशुभ हैं।
ब्रिटेन और यूरोप के बहुत से हिस्सों में 28 दिसम्बर साल का सबसे अशुभ दिन माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन कोई व्यक्ति अगर कोई काम शुरू करेगा तो वह असफल होगा। इसका कारण यह बताया जाता है कि किंग हैरोड ने इसी दिन निरपराध लोगों के कत्लेआम का हुक्म दिया था। इतिहास साक्षी है कि इस दिन सरकारी और गैर सरकारी उत्सवों की योजना इस दिन के लिए बनाई गई, लेकिन बाद में इनको स्थगित कर दिया। इस दिन कोई नए कपड़े नहीं पहनता, क्योंकि वे जल्दी ही फट जाते हैं। इस दिन किसी भी प्रकार का घरेलू काम आरम्भ नहीं किया जाता, नहीं तो वह खराब हो जाता है।