Numerology Birthday Number, जन्मांक

Birthday Number | जन्मांक

Numerology Birthday Number (जन्मांक): The birthday, radix and birth date is very significant in the life of human being because firstly it cannot be changed and secondly the dominant planet gives it effects throughout the life.

For Example the persons who are born on the dates 1, 10, 19, 28 of the month, they can choose any important work to do on these dates. The above days will bring fortune for them. Number 4 is the negative symbol of Number 1. Hence the person having radix 1 (Numerology Birthday Number) can chose number 4 but not for progress and family welfare.

Although the person having radix 4 comes in the life of the person having radix 1 but it is not auspicious. The person holding radix 1 gets all the bad news on the dates 4, 13, 22 and 31. Therefore this no. 4 gives a bad effect on the person having radix 1 (Numerology Birthday Number). Moreover the persons get more attracted to the houses under number 4, 13, 22, 31, 40, 49 etc. which are having no. 4 as radix.

The man if stays, on those houses, will never have any significant thing. It is also suggested that the person holding radix 1 should never stay on those houses whose number is under the radix 8. People can save themselves from any unforeseen problems by following this advice.

Similarly the persons having the radix 4 and 8 also should not use radix 4 or 8 for any work. These are not auspicious for them (Numerology Birthday Number). They can use any other number and those will benefit them. The person who are born on 8, 17 or 26 dates, if their names are of radix 1, 3, 5 and 6 then those are auspicious. The same way they can use the vehicle numbers accordingly.

The Rules Numerology Birthday Number:

The name of the person should be kept according to the radix (Numerology Birthday Number) but remember he or she should be called by that name. It may happen that Characterization is not done accordingly and hence facing trouble.

Some people are known by their surnames. For Examples Jawaharlal Nehru was famous by many names (Numerology Birthday Number). Like Panditji, Nehruji. Very few people called him by the name Jawaharlal. Similarly Govind Ballabh Pant was called as Pantji and Abul Kalam Azad was called as Moulana Azad. Hence while Christianization, to avoid confusion, keep the name according to the radix (Numerology Birthday Number).

If the name is not good but it is according to radix, it will bring fortune. If the name is not accordingly any alphabet can be added to the name to make it suitable (Numerology Birthday Number).

For Example a person is named as RAHUL SHARMA but he is called by the name Rahul. If he was born on 15th of any month, his radix will be 1+5=6. Now we make the radix of his name (Numerology Birthday Number).

BirthdayRAHUL

For RAHUL radix became 2+1+5+6+3 =17= 1+7= 8

1 and 4 are the number (Numerology Birthday Number) of Sun and lord of number 8 is Saturn. Therefore relating 4 and 8 with other numbers are not fruitful. Therefore Rahul name is not correct as per his date of birth. Now we add surname with it.

RAHUL= 8

SHARMA= 3+5+1+2+4+1=16=1+6= 7

Therefore 8 + 7 =15=1+5= 6

The complete name (Numerology Birthday Number) Rahul Sharma is suitable to him. So if he uses his name Rahul Sharma everywhere, he will be a successful man.

Note: For a correct analysis the month of birth or year of birth is not that important what his radix (Numerology Birthday Number) is.

Numerology Birthday Number, जन्मांक

Numerology Birthday Number/जन्मदिन अंक

जन्मदिन अंक (Numerology Birthday Number): जन्मदिन अंक, मूलांक या जन्मांक (Numerology Birthday Number) एक व्यक्ति के जीवन में बहुत अधिक महत्व रखता है, क्योंकि एक तो यह परिवर्तित नहीं हो सकता, दूसरा वह व्यक्ति जन्म के समय स्वामित्व रखने वाले ग्रह से प्रभावित होता है, जिसका प्रभाव जन्म लेने के समय से लेकर जीवन के अंत तक सक्रिय रहता है।

जैसे किसी व्यक्ति का जन्म अगर किसी भी महीने की 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ है। वह अपने महत्त्वपूर्ण कार्य के लिए इनमें से कोई तारीख़ चुन सकता है। वह तारीख उसके लिए महीने का सबसे अच्छा दिन प्रमाणित होगा। अंक 4, अंक 1 के नकारात्मक प्रभाव का सूचक है। 1 जन्मांक (Numerology Birthday Number) वाला व्यक्ति 4 अंक से सम्बन्धित किसी भी तारीख को चुन सकता है परन्तु इस अंक को किसी सांसारिक कार्य के लिए नहीं चुनना चाहिए।

क्योंकि अंक 4 स्वयं 1 जन्मांक वाले व्यक्ति के जीवन में आता रहता है परन्तु शुभ प्रभाव नहीं देता। 1 जन्मांक (Numerology Birthday Number) वालों के लिए 4 अंक वाली तारीखें अर्थात् 4, 13, 22 और 31 दुर्घटना, मृत्यु जैसे दुखद समाचार लाती है। जिसके कारण 4 अंक (Numerology Birthday Number) का उनके जीवन पर काफी प्रभाव पड़ता है। 1 जन्मांक वाले व्यक्ति बिना जाने अधिकतर 4, 13, 22, 31, 40, 49 आदि संख्या वाले जिसका मूल अंक 4 होता है मकान की ओर आकर्षित होते है और उन मकानों में रहने की अवधि में 1 अंक वाले व्यक्तियों के जीवन में महत्त्वपूर्ण घटनाएँ घटित होती है परन्तु सांसारिक दृष्टि से उनको उनसे कोई विशेष लाभ नहीं होता। उसी तरह 4 जन्मांक वाले व्यक्ति को ऐसी संख्या वाले मकान में नहीं रहना चाहिए जिसका मूल अंक 8 (जैसे 8, 17, 26, 35, 44 आदि) बनता हो। इस नियम को मानकर बहुत से लोग अपने आपको, दुखद घटनाओं से बचा सकते है।

1 जन्मांक (Numerology Birthday Number) वाले व्यक्ति के व्यक्तियों के लिए 2 और 7, अर्थात 2, 7, 11, 16, 20, 25 या 29 तारीखें अशुभ नहीं मानी जाती परन्तु ये अंक परिवर्तन लिए हुए होते है, जिसकी वजह से 2 और 7 मूल अंक वाले मकानों में 1 अंक वाले स्थायी रूप से नहीं टिक पाते। नियमों के अनुसार उत्तम यही होगा कि 1 अंक वाले व्यक्ति को घर, गाड़ी नम्बर, मोबाइल नम्बर आदि में 1 मूलांक (Numerology Birthday Number) का ही उपयोग करना चाहिए और 1, 10, 19, 28 तारीखों में ही करें तो अधिक लाभदायक होगा।

इसी प्रकार 4 और 8 मूलांक के व्यक्तियों के लिए 4 और 8 अंक का उपयोग शुभ नहीं माना जाता। 4 और 8 अंको को छोड़कर वह कोई और अंक उपयोग करे तो निश्चित अधिक लाभकारी होता है। जैसे मान लीजिए किसी व्यक्ति का 8, 17 या 26 जनवरी को जन्म हुआ था और उसके नाम के अक्षर का नामांक 3, 5 या 6 बनता है तो 8 जन्मांक (Numerology Birthday Number) वाले व्यक्ति के लिए लाभदायक होगा। इसी प्रकार व्यक्ति अपने घर, गाड़ी नम्बर, मोबाइल नम्बर आदि 1, 3, 5, 6 का उपयोग कर सकता है।

जन्मांक का नियम (Numerology Birthday Number):

जन्मांक (Numerology Birthday Number) हमेशा उसी नाम का बनाना चाहिए जिस नाम से उस व्यक्ति को पुकारा जाए या जो उसका प्रचलित नाम हो क्योंकि कई बार ऐसा भी होता है कि जो नामांक नाम हम उपयोग कर रहे है, वह निश्चित रूप से ठीक न हो।

बहुत से लोग अपने ‘सरनेम’ उपनाम से जाने जाते है। जैसे भूतपूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु के विभिन्न नाम प्रचलित थे। उनके बहुत से अनुयायी उन्हें केवल ‘पंडितजी’ कहते थे, कुछ उन्हें केवल नेहरू जी कहते थे और बहुत कम लोग उन्हें ‘जवाहरलाल’ कहते थे। इसी प्रकार स्वर्गीय गोविन्द बल्लमपन्त अधिकतर ‘पंतजी’ के नाम से जाने जाते थे। अबुल कलाम आजाद ‘मौलाना आजाद’ के नाम से जाने जाते थे। ऐसी स्थिति में एक साधारण व्यक्ति के लिए यह निश्चित करना कठिन होता है कि वह नामांक (Numerology Birthday Number) के लिए किस नाम को चुने। इसलिए नामांक बनाने में गलती होने की सम्भावना है परन्तु यदि जन्मांक पर अधिक जोर दिया जाए और उसको मूलाधार माना जाए तो गलती नहीं होगी।

और यदि किसी व्यक्ति का नाम ठीक नहीं है और उसका मूल जन्मांक (Numerology Birthday Number), नामांक एक ही है। निश्चित ही उसे शुभ फल प्राप्त होगा। यदि नामांक और जन्मांक में समन्वयता न हो तो नाम के कुछ अक्षरों को बदल कर वह समन्वयता लायी जा सकती है।

उदाहरण जैसे एक व्यक्ति का नाम RAHUL SHARMA है, पर प्रचलित नाम RAHUL है। जिसका जन्म 15 तारीख को हुआ है(1+5 =6) जिसका जन्मांक या मूलांक 6 है, अब हम इसका नामांक (Numerology Birthday Number) बनाते है।

BirthdayRAHUL

21563 = 17 = 8 नामांक बना

1 और 4 सूर्य के अंक है और 8 अंक का अधिष्ठाता ग्रह शनि है। नियम के अनुसार 4 और 8 नामांक को किसी भी अंक से सम्बन्धित करना शुभ फलदायक नहीं होता। इसलिए RAHUL नाम राहुल के जन्मांक के अनुसार ठीक नहीं है अब सरनेम को जोड़ कर नामांक बनाते है।

RAHUL              SHARMA

21563 = 17 = 8      351241 = 16 = 7

                     8+7 = 15 = 6 नामांक बना

राहुल के पुरे नाम का 6 नामांक, राहुल शर्मा के जन्म के जन्मांक (Numerology Birthday Number), मूलांक से सामंजस्यता रखता है। अत: राहुल को अपने प्रचलित नाम में अपना पूरा नाम उपयोग करना चाहिए, जिससे वह अपने जीवन में सफल हो सके।

नोट: सूक्ष्म गणनाओं के लिए जन्म मास या जन्म वर्ष का अंक इतना व्यक्तिगत नहीं होता, जितना की जन्मांक (Numerology Birthday Number) या मूलांक होता है।