Numerology Lucky Ank/भाग्यशाली अंक
Numerology Lucky Ank/भाग्यशाली अंक: Personality of Numerology Lucky Ank 5:
This man is a complete revulsive because he is always alert and sensible. He cannot sit in one place and he is not habituated to work in a monotonous atmosphere. He cannot tolerate to sit in a single place and work. He wants change.
It is said that one cannot make a solid idea about him because he sometimes is too happy and just in the next moment he is too angry. If he is a senior, his subordinates are always in trauma. If he is happy he can give out whatever he has but can take back when he is angry.
He has a typical lifestyle. He has his own type of thinking and he wants that no one should make any interruption in that.
He does not like small work, mean thoughts. He makes a big canvas and his plans are too big. He feels insult to talk on petty matters.
He starts his work with a lot of enthusiasm but sometimes he lives the job mid way out of his despair. He once leaves a job never gives attention to it in future, which causes disbelief on him.
This man can be an expert agent. The work related with travelling is favorable to him.
In familiar life he is not a Fidel one. He tries to have new relations.
He likes a lavish life and show off is his dearest liking. He wears costly dresses but elegant. His budget is always imbalanced as he lives lavishly causing a strain in family relation.
Personality of the Numerology Lucky Ank:
It is a number (Numerology Lucky Ank) of trusts. It is a number of true friend and adviser. It is a number of the understanding person. Though he is a sentimental person but he is well behaved. He poses as innocent but at the last moment he deals so cleverly that people gets surprised.
This man is successful in business. In partnership he makes more profits. He is popular among friends and he can take out the work cleverly from any person.
He is having a bad attitude that he always tries to imply his thinking on others. He always tries that his words are listened and obeyed. He can reach to any distance to get his words accepted by others.
He is a lavish man and hence spends more than needed. While spending money, he never gives a thought. He is an unorganized person and hence he is unable to control on him.
He gets all the supports from his friends but he is also betrayed sometimes from the friends only. But overall he is in benefit ultimately.
This man can be successful in the following professions (Numerology Lucky Ank). Decoration, gems, agency, hotel, cosmetics, theatre and get fortune.
This man should control its financial side. Neither he is able to improve his personality nor it is good for him to be more careless.
He should be careful about health and must have a feeling of responsibility.
Personality of Numerology Lucky Ank 7:
It is a number (Numerology Lucky Ank) of challenges. This person is brave, hand having guts. He accepts the life as a challenge. He has only one aim. That is to reach the target. Whatever the hindrances may happen on the way but he reaches.
He is never frustrated. It is true that the quantum of struggle he does (Numerology Lucky Ank), no one can even imagine of that. Circumstances take his test regularly and he gets successful.
He does not like any interference of others in his work. His plan is fixed. He keeps his plan in his head in a certain way and he knows that what he has to do (Numerology Lucky Ank). He does not take others suggestion but does his own way.
He has a rigid determination. He laughs even in the adversities. He accept the adversities and finds the way to come out and becomes successful. How to live the life he knows very well.
His health remains sound but sometimes he is having stomach disorder (Numerology Lucky Ank). He is hardly benefited from the friends but he is always ready to help the friends.
Financially he comes to in a rigid position after he is 28 years of age. At the age of 36 years his luck starts to play a positive role. After that he becomes a rich (Numerology Lucky Ank).
Though he believes in hard work, but he must not be a moody. It is essential to mix up 2 with the people in society. If he acquires this quality (Numerology Lucky Ank), he will always be successful in life.
Numerology Lucky Ank/भाग्यशाली अंक
भाग्यांक 5 के व्यक्तित्व (Numerology Lucky Ank/भाग्यशाली अंक):
ये व्यक्ति पूर्णत: परिवर्तनवादी कहे जा सकते हैं, क्योंकि ये सजग व चैतन्य होते हैं। एक जगह टिककर बैठना इनके वश की बात नहीं व एक जगह या एक ही परिस्थिति में जम कर कार्य करना भी इनके स्वभाव में नहीं। एक ही प्रकार के वातावरण में कार्य करना इन्हें सहन नहीं, क्योंकि इनका मूलमन्त्र “परिवर्तन ही जीवन” होता है। (भाग्यशाली अंक)
इनके स्वभाव, आदत एवं विचारों के प्रति भी कोई पक्की धारणा नहीं बनाई जा सकती, क्योंकि “क्षणो रुष्टा क्षणो तुष्टा” इनका जीवन है। यदि ये अधिकारी हैं तो इनके मातहत हरदम संशक्ति रहते है। खुश हो जाते हैं तो सब कुछ लुटा देते हैं और यदि अप्रसन्न हो जाते है तो सब कुछ छीन लेने में भी ये हिचकते नहीं। (भाग्यशाली अंक)
जीवन को जीने का इनका एक विशिष्ट प्रकार है, इनकी विशेष रुचियाँ हैं, आदतें है तथा कार्य-पद्वति है, जिसमें ये हस्तक्षेप पसन्द नहीं करते। (भाग्यशाली अंक)
छोटा कार्य, छोटे विचार, छोटी योजना इन्हें पसन्द नहीं। इनका प्रत्येक कार्य बड़े धरातल पर होता है व योजना विस्तृत होती है तथा लाखों-करोड़ों लोगों से छोटी बात करना ये अपना अपमान समझते हैं। (भाग्यशाली अंक)
जितने उत्साह से कार्य प्रारम्भ करते हैं, उतनी ही निराशा से ये कार्य को बीच में ही अधूरा भी छोड़ देते हैं और इसके बाद इस ओर कतई ध्यान नहीं देते, फलस्वरूप इन पर सहज ही विश्वास कर लेना कठिन होता है।
यात्राएँ इन्हें प्रिय होती हैं तथा ऐसे कार्य इन्हें पसन्द होते हैं जो यात्रापूर्ण हों। मित्रों के ये पक्के मित्र होते हैं तथा समय पड़ने पर मित्रों के लिए सब कुछ लुटा देने में भी अपना गौरव समझते हैं।
ऐसे व्यक्ति अत्यंत कुशल एजेंट सिद्ध हो सकते हैं। ऐसे सभी कार्य जो यात्रा से- सम्बन्धित हों और अधिक से अधिक लोगों से सम्पर्क हों, उसमें ये सफल हो जाते हैं। (भाग्यशाली अंक)
दाम्पत्य जीवन में ये वफ़ादार नहीं रह सकते। नवीन और अनोखे के फिराक में ये झूलते रहते हैं।
तड़क-भड़क, शान-शौकत, दिखावा एवं प्रदर्शन इन्हें प्रिय होता है। इनके वस्त्र कीमती एवं सुरुचिपूर्ण होते है। फिजूल-खर्ची के द्वारा इनका बजट सदा गड़बड़ाया रहता है तथा शनै:-शनै इनका दाम्पत्य जीवन कटु हो जाता है।
भाग्यांक 6 के व्यक्तित्व (Numerology Lucky Ank):
भाग्यांक 6 विश्वास का अंक (Numerology Lucky Ank) है। एक अच्छे मित्र और सलाहकार का अंक है, विचार- प्रधान, बुद्धिसम्पन्न व्यक्ति का अंक है। ऐसा व्यक्ति भावुक होते हुए भी व्यवहार – कुशल होता है। समझते हुए भी नासमझ बेखबर बने रहते है तथा हारते-हारते अंत में कोई ऐसी तुरप की चाल चलते है कि बाजी एकदम बदल जाती है और लोग हक्के-बक्के होकर देखने लग जाते हैं।
ये व्यक्ति व्यवसाय में सफल होते है और किसी की साझेदारी में व्यापार – व्यवसाय करते हैं तो अधिक सफल होते है। मित्रों में ये ज्यादा ही लोकप्रिय (Numerology Lucky Ank) हो जाते है और दूसरों से काम निकालने में ये चतुर होते हैं।
इनमें कमी यही होती है कि ये अपने विचारों को दूसरों पर थोपने में प्रयत्नशील रहते हैं। इनकी कोशिश यही रहती है कि लोग इनकी बात सुनें ही नहीं बल्कि मानें भी और उसका पालन भी करें। अपनी बात मनवाने के लिए ये किसी भी स्तर पर जा सकते हैं।
व्ययशील व्यक्ति होने के कारण जरूरत से ज्यादा खर्च कर डालते हैं और जिस समय खर्च करते हैं उस समय आगा-पीछा कुछ भी नहीं सोचते। व्यवस्था का अभाव रहता है तथा आर्थिक पक्ष में व्यवस्था (Numerology Lucky Ank) या नियन्त्रण नहीं रह पाता।
मित्रों का इन्हें पूर्ण सहयोग मिलता है, यद्दपि यह बात भी सही है कि इन्हें धोखा भी इन्हीं लोगों से मिलता है। फिर भी यदि समग्रत: विचार करें तो प्रतीत होगा कि ऐसे व्यक्ति अपने मित्रों से लाभप्रद स्थिति में ही रहते हैं।
ये व्यक्ति सजावट, जवाहरात, एजेंसी, होटल, सौन्दर्य प्रसाधन सामग्री, रंगमंच आदि कार्यों में अधिक सफल हो सकते हैं तथा शीघ्र ही भाग्योन्नति की ओर अग्रसर हो सकते हैं।
इन व्यक्तियों को चाहिए कि ये अपने आर्थिक पक्ष को सँभालें, व्यय की अपेक्षा आय (Numerology Lucky Ank) पक्ष को बढायें तथा व्यय पर नियन्त्रण रखें। जीवन में अत्यधिक लापरवाही न तो इनके लिए उपयुक्त ही है और न ही व्यक्तित्व को बढाने में सक्षम।
स्वास्थ्य के प्रति भी सावधानी बरतना एवं जिम्मेदारी महसूस करना इनके लिए परमावश्यक है।
भाग्यांक 7 के व्यक्तित्व (Numerology Lucky Ank):
भाग्यांक 7 चुनौती भरा अंक (Numerology Lucky Ank) है, जोकि दिलेर है, साहसी है तथा हिम्मत से ओत-प्रोत है। जीवन को इसने चुनौती के रूप में देखा है और स्वीकार किया है। इनका एक ही लक्ष्य होता है, एक ही ध्येय होता है, अपने गन्तव्य की ओर बढ़ते रहना, फिर भले ही मार्ग में कितनी ही बाधाएँ, परेशानियाँ एवं संकट आयें।
निराशा इन्हें छू तक नहीं सकती। हाँ, यह बात अवश्य है कि जितने अधिक संघर्ष यह झेलते है (Numerology Lucky Ank), उतने शायद ही कोई अन्य झेलता होगा। परिस्थितियाँ प्रतिपल इसकी परीक्षा लेती रहती हैं, पर यह अपने लक्ष्य को सामने रखते है और अन्ततोगत्वा उसमें सफल हो ही जाते है।
अपने कार्यों में ये किसी का हस्तक्षेप स्वीकार नहीं करते। इनकी योजना सुनिश्चित होती है, इनके दिमाग में यह ठीक प्रकार से व्यवस्थित होता है कि किस समय मुझे क्या करना है (Numerology Lucky Ank) और चाहे दूसरे कुछ भी कहें, कैसी भी सलाह दें, ये अपनी धुन में वही करते हैं जो इनके दिमाग में होता है।
इनकी इच्छाशक्ति दृढ़ होती है, कठिनाइयों में भी ये मुस्कुराते रहते हैं (Numerology Lucky Ank), विपत्तियों में ये चमचमाते है एवं संघर्षों में कुन्दन की तरह निखर कर चकाचौंध पैदा कर देते हैं। जीवन किस प्रकार जीना चाहिए, उसे ये बखूबी समझते हैं।
स्वास्थ्य ठीक रहता है (Numerology Lucky Ank), पेट सम्बन्धी बीमारियाँ यदाकदा ही रहती हैं। मित्रों से इन्हें विशेष लाभ नहीं होता, यद्दपि मित्रों के लिए ये अपना सर्वस्व भी त्यागने को तैयार रहते हैं।
आर्थिक दृष्टि से ये जीवन के 28 वें साल के बाद से जमते हैं तथा 36 वें साल में इनका भाग्योदय होता है। इसके बाद से निरन्तर आर्थिक दृष्टि से समृद्ध (Numerology Lucky Ank) होते रहते हैं।
ऐसे सभी कार्य जो उच्चस्तरीय (Numerology Lucky Ank) हों यथा बैंकिंग, योगसाधना, ज्ञान, बागवानी, विश्वविद्यालय आदि इनके अनुकूल रहते हैं तथा इन क्षेत्रों में ये सफल भी अपेक्षाकृत शीघ्र हो जाते हैं।
यद्दपि ये श्रम करने में पूर्ण विश्वास रखते हैं, पर इन्हें चाहिए कि ये ‘मूडी’ न बने, इससे इनके समय का ही अपव्यय होता है। समाज में घुलना-मिलना भी आवश्यक रहता है। यदि ये गुण इनमें आ जाये तो शीघ्र ही उन्नति की ओर अग्रसर होकर सफल हो सकते हैं।