Numerology Lucky Number, भाग्यांक

Numerology Lucky Number | भाग्यांक

Numerology Lucky Number (भाग्यांक): Sum of DD/MM/YYYY is called lucky number. According to western scholar Spencer Hew, Numerology Lucky Number is much more important than the radix. Some scholar says that lucky number is more significant.

The personality of Numerology Lucky Number:

It is certain that the person holding Numerology Lucky Number is very much fortunate. This person is tall, with muscular body, impressive and hypnotic attraction knows how to live the life. He is always anxious to do something special and if given chance, he can do it.

Leadership is his birth right. If he gets an administrative rank (Numerology Lucky Number) in any sector, he turns to be a successful administrator. But sometimes he himself create complex situation and tangled in that.

The financial side comparatively is better. He knows how to earn money and also knows how to spend that money (Numerology Lucky Number). He is the good saving master.

He is the friend of friends. He may suffer but do welfare for friends. But due to his busy schedule sometimes he cannot give attention towards the friends (Numerology Lucky Number). He is afraid of loneliness. He likes to be surrounded by friends.

He can be a successful businessman and an administrator too. The Manger, administrator, leadership ranks etc. (Numerology Lucky Number) are the posts for him which he can properly justify.

The Personality of Numerology Lucky Number 2:

The person holding Numerology Lucky Number is usually a good speaker. He speaks so good that people runs after him. But he is an obstinate person too. He will make the simple discussion so complicated and take a part in that discussion. This type of man put logical points in discussion which for the reason or other people accept and he becomes popular.

He has a number (Numerology Lucky Number) of friends and people from every section of society become his friend. Besides the friends of same age, he has younger and elder friends too.

He does not accept any responsibility. His or her spouse always keeps a watch on him for his indifferent sense of responsibility. But that person remains careless (Numerology Lucky Number) and detached mind. By nature he is jolly and it is told that he is expert in entertainment.

He lives a double life. One is public life and another is private. He does not have an inclination to his private life. He is not a loner and hence he is always surrounded with public. His public life is so good that no one can point a finger to him.

He has many earning resources. He knows how to earn money. Numerology Lucky Number person seems that he is good in earning as well as savings.

This person can be a doctor, a person from water department, travelling person livestock and agriculturist, gemologists and can earn a lot of money through this (Numerology Lucky Number) profession.

He should be aware of cheap sentiments. He should refrain from those activities which can fetch him a bad name. So as much as he is away from this, it will be good for him.

The personality of Numerology Lucky Number 3:

This Numerology Lucky Number person is too ambitious. He keeps a desire to be in the cloud nine but his situations are not that helpful and put a lot of hindrances towards his progress. Even then he does not lose his patience and after a hard work he achieves the target.

He is the person who finds way to come out of the adversities. He does not like those jobs which have no adventure. He does not want to sit idly. He wants only work and some achievements by which he can reach to his target.

It is experienced that this man does not waste his time with friends. He always tries to make new plans regarding earnings. Hence he has less friends and earns more. This person give more importance to money but he is a social too and performs all his social duties properly.

In the financial matters, he progress slowly, whatever he does it is genuine. But sometimes it happens that, he losses all his deposits just in a one shot.

Health in general he has a sound one. But for a small disease he makes it hyperbole. Stomach disorder, indigestion, gastric troubles are common to him.

Cloth shop, hosiery, ready made garments, pawn broking and commission agency are the most suitable profession of them.

 Inspection power is too good in him. He understands everything from the root. But sometimes he gets irritated in petty matters. He should be careful about that.

The personality of Numerology Lucky Number:

This number (Numerology Lucky Number) is the symbol of peace and calmness. This man keeps his patience, and never gets irritated in any issue. He is a serious type of man. Even then people have doubts on him. But no one can find defects in his work so no finger is raised against him.

His main quality is to take a new work and give a full devotion to it. He reaches to deep of the matter by his research. In fundamental thoughts he is rich and his arguments are found all real.

He does not do any work unorganized. He makes a plan and then he proceeds. He can very well understand the future outcomes and whatever he thinks, would happen that happens. Numerology Lucky Number is also come to the light that monetarily he is lagging behind. His budget becomes imbalanced.

This Numerology Lucky Number person is said to be lucky because the circumstances become so favorable to him that every obstacles automatically is removed from his way to success. He is by nature a loner and does not mix with everyone and hence friends are limited and hence his choice is very few.

Health is alright for this man. He is also very conscious for the health. He takes a balanced diet and life style is simple.

The professions like lecturer, professor, engineer, novelist etc. are the favorable for him.

If he makes good friends and come out from introvert attitude, this man can be more successful.

Numerology Lucky Number, भाग्यांक

भाग्यांक | Numerology Lucky Number

भाग्यांक (Numerology Lucky Number): भाग्यांक DD/MM/YYYY के कुल योग को भाग्यांक कहते है। स्पेंसर, ह्यू आदि पाश्चात्य विद्वानों के अनुसार जीवन में मूलांक इतने अधिक प्रभावशाली नहीं होते जितने की भाग्यांक। कुछ विद्वानों के अनुसार भाग्यांक का ज्यादा प्रभावशाली होना उपयुक्त होता है।

भाग्यांक 1 के व्यक्तित्व:

निश्चय ही ऐसे व्यक्ति प्रबल रूपेण भाग्यशाली (Numerology Lucky Number) होते हैं। ऊँचा, हृष्ट-पुष्ट सुन्दर कद-काठी, प्रभावशाली व्यक्तित्व एवं सम्मोहक आकर्षण लिए हुए ये व्यक्ति जीवन को जीना जानते है। इनके हृदय में कुछ कर गुजरने की चाह होती है और यदि समय एवं उचित अवसर मिल जाए तो ये करके दिखा भी सकते हैं।

नेतृत्व इनका जन्मसिद्ध अधिकार है। जीवन में इन्हें यदि प्रशासकीय पद मिल जाये तो ये सफल प्रशासक (Numerology Lucky Number) भी सिद्ध होते हैं, लेकिन ये स्वयं समस्याएँ निर्मित करते हैं और उसमें उलझ कर रह जाते हैं।

इनका आर्थिक पक्ष अपेक्षाकृत श्रेष्ठ होता है। ये पैसा कमाना भी जानते हैं और उसका किस प्रकार से उचित उपयोग किया जाए, इसे भी बखूबी जानते हैं। अर्थ संचय में ये सिद्धहस्त (Numerology Lucky Number) होते हैं।

मित्रों के ये अच्छे मित्र होते हैं। स्वयं कष्ट में रह कर भी मित्रों का हित करना इन्हें आता है, परन्तु साथ ही ये अत्यधिक व्यस्त रहने के कारण मित्रों पर पूरा ध्यान नहीं दे पाते। एकान्त (Numerology Lucky Number) इन्हें खलता है और ये हर समय मित्रों से घिरे रहते हैं।

ये सफल व्यापारी भी हो सकते हैं और सफल प्रशासक भी। मैनेजर, व्यवस्थापक, नेतृत्व आदि स्थानों पर इनकी प्रतिभा का समुचित उपयोग देखा जा सकता है।

भाग्यांक 2 के व्यक्तित्व:

भाग्यांक 2 (Numerology Lucky Number) के व्यक्ति उत्तम वक्ता देखे गये हैं। ये इतने अच्छे व सुंदर तरीके से बोलते हैं कि सामने वाले व्यक्ति को अपना लोहा मनवा कर ही छोड़ते हैं, पर साथ ही इनमें जिद्दी भावना रखने की एक कमी भी होती है। चाहे कुछ भी बात न हो या मामूली-सी ही बात हो, पर ये अपनी बात को कुछ ऐसा रूप दे देंगे कि, वह एक विषय बन जाएगी और फिर ये उसमें बढ़-चढ़कर भाग लेंगे। ऐसे लोगों के तर्कों में वज़न होता है, तथा अपनी बात कहने के ढंग में विशेष प्रभाव होता है, जिससे सामने वाला व्यक्ति जल्दी ही इनकी बातों से प्रभावित हो जाता है, इसलिए ये जल्दी ही लोकप्रिय भी हो जाते हैं।

इनके मित्रों की संख्या बहुत होती है और समाज के प्रत्येक वर्ग के लोगों से इनकी दोस्ती होती है। हम उम्र व्यक्तियों में तो ये लोकप्रिय कहे ही जा सकते हैं। बच्चों में बच्चे तथा बड़ों में बड़े यही इनकी विशेषता है।

ये व्यक्ति जिम्मेदारी कम ही स्वीकार करते हैं। पत्नी या पति ही इनकी तरफ ज्यादा ध्यान रखते और इनकी चिंता करते हैं। ये स्वयं निश्चिन्त एवं बेपरवाह रहते हैं। स्वभाव से रसिक, वृत्ति से विनोदशील एवं कार्यों से श्रेष्ठ माने जाते हैं।

इनका जीवन दो प्रकार का होता है। पहला सार्वजनिक जीवन दूसरा व्यक्तिगत जीवन, व्यक्तिगत जीवन में ये ज्यादा रूचि नहीं रखते ये एकान्तप्रिय नहीं होते, अपितु सार्वजनिक जीवन से ज्यादा घुले-मिले रहते हैं। अगर व्यक्तिगत जीवन को छोड़ दिया जाय तो इनके सार्वजनिक जीवन पर कोई अंगुली नहीं उठा सकता।

इनके आय के स्रोत एक से अधिक होते हैं, इन्हें यह अच्छी तरह आता है कि दूसरों से पैसे कैसे प्राप्त कर सकते है। इस प्रकार से देखने पर स्पष्ट है कि इनकी धन-संग्रह वृत्ति बढ़ी-चढ़ी होती है तथा संग्रह करने की कला में ये पारंगत होते हैं।

ये व्यक्ति वैधक, चिकित्सा विभाग, पानी का कार्य, डॉक्टरी, यात्रा कार्य, पशुपालन, कृषि कार्य, सौन्दर्य भण्डार, रत्न कार्य, तथा जमीन सम्बन्धी कार्यों से अधिक लाभ उठा सकते हैं (Numerology Lucky Number)।

इनको चाहिए कि ये सस्ती भावुकता में न पड़ें और ऐसा भी कोई कार्य न करें जो इनकी इज्ज़त पर धब्बा लगाता हो। किसी भी कार्य में उतावली, हड़बड़ी तथा लापरवाही न बरतें इन कमियों से इन्हें नुकसान और असफलता का सामना करना पड़ सकता है, अत: इनसे जितना अधिक बचा जायेगा, उतना ही इनके भविष्य के लिए श्रेयस्कर रहेगा।

भाग्यांक 3 के व्यक्तित्व:

भाग्यांक 3 (Numerology Lucky Number) के व्यक्ति उत्तम महत्त्वाकांक्षा लिए हुए होते है, ये व्यक्ति जमीन से उठकर आसमान को चूम लेने का हौंसला अपने दिल में सँजोये रखते हैं, परन्तु परिस्थितियाँ कुछ इस प्रकार से इनके इर्द-गिर्द घुमती रहती हैं, जिसके कारण इनको उन्नति करने में बाधा आती है, फिर भी ये हार नहीं मानते और अत्यधिक संघर्ष करके उपलब्धि प्राप्त कर ही लेते है।

संकट एवं विरोधी वातावरण के बीच से रास्ता निकालने में ये व्यक्ति सक्षम होते हैं। इन्हें ऐसा कोई काम पसंद नहीं जो ठंडा हो, लिज़लिज़ा हो या जिसमें उफान न हो। शान्त रूप से बैठे रहना इन्हें पसंद नहीं होता। बस इन्हें काम चाहिए, श्रम चाहिए, संघर्ष चाहिए और कुछ न कुछ ऐसी उपलब्धि चाहिए, जो इन्हें ऊँचा उठा सके, उन्नत कर सके यही इनका लक्ष्य होता है (Numerology Lucky Number)।

कई बार इनके जीवन में देखा गया है कि ये व्यक्ति अपना व्यर्थ का समय मित्र मण्डली में नहीं गंवाते और अपना अधिकांश समय ये अपने धन संबंधित योजना बनाने में व्यतीत करते है। इस कारण इनके जीवन में मित्रता की अपेक्षा धन का महत्व अधिक होता है। ये जीवन में धन को ही सर्वोपरि महत्व देते हैं, परन्तु फिर भी सामाजिक होते हैं तथा सामाजिक कर्तव्यों का निर्वाह भी भली प्रकार करते हैं।

आर्थिक क्षेत्र में ये धीरे-धीरे उन्नति करते हैं, परन्तु जितनी भी करते हैं, वह ठोस हमेशा बनी रहेती है। संयोग वस इनके साथ कुछ ऐसा भी होता है, कि जो कुछ चार-छ: महीनों में धन इकट्ठा होता है, वह एक ही आकस्मिक झटका आ जाने पर खर्च होकर समाप्त हो जाता है।

स्वास्थ्य सामान्यत इनका ठीक रहता है, परन्तु जरा-सी भी तबियत खराब हो जाने पर उसे ये बढ़ा-चढ़ा कर बताने की भावना भी रखते हैं। पेट सम्बन्धी परेशानियाँ, अपच, गैस्ट्रिक ट्रबल आदि सामान्यत: इन्हें बनी रहती हैं।

कपड़े की दुकान, हौजरी, रेडीमेड माल, एजेन्सी रुपयों के लेन-देन का व्यापार, कमीशन आदि कार्यों में ये पूर्णत: सफल रहते है तथा इसी प्रकार के कार्यों में इनका शीघ्र भाग्योदय संभव है।

निरिक्षण की शक्ति इनमें प्रबल होती है। अधिक से अधिक देखने एवं समझने की भावना इनमें ज्यादा रहती है। फिर भी छोटी-छोटी बातों पर तुनक जाना तथा उदास हो जाना इन्हें शोभा नहीं देता, अत: यदि ये इस ओर से सावधान रहें तो अधिक सफल हो सकते हैं।

भाग्यांक 4 के व्यक्तित्व:

भाग्यांक 4 (Numerology Lucky Number) के व्यक्ति शान्ति का प्रतीक होते है। ऐसे व्यक्ति सहिष्णु, सौम्य, विपत्ति में भी धीरज न खोने और गम्भीर प्रकृति के होते हैं। इनका दिमाग शान्त होता है और जरा-जरा सी बात में ये उफनते नहीं। फिर भी लोगों के मन में इनके प्रति सन्देह ही बना रहता हैं, परन्तु इनके कार्यों में कोई ऐसा दोष नहीं होता, जिसके कारण कोई इन पर अंगुली उठाई जा सके।

नये कार्य करना और उस पर विचार कर शोध इनके जीवन के प्रमुख गुण हैं। कुछ न कुछ नया हो जिससे, नई शोध हो तथा जहाँ भी हो सके गहराई में पहुँचा जाय, यही इनकी विशेषताएँ हैं। मौलिक विचारों के ये धनी होते हैं तथा इनके प्रत्येक तर्क में न्यूनता एवं वास्तविकता के दर्शन हो सकते हैं।

इनका कोई भी कार्य अव्यवस्थित ढंग से नहीं होता, अपितु पूर्ण योजना बनाकर ये आगे बढ़ते रहते हैं। भविष्य को पहचानने की इनमें अद्भभुत क्षमता होती है, यह जो भी अनुमान लगाते हैं वह आगे चलकर पूर्णत: सही उतरता है। फिर भी कई बार यह देखा गया ये आर्थिक क्षेत्र में पिछड़ जाते हैं। इनका बजट असन्तुलित सा हो जाता है।

ये व्यक्ति भाग्यशाली (Numerology Lucky Number) कहे जा सकते हैं, क्योंकि परिस्थतियाँ स्वत: ही कुछ इस प्रकार से ढलती रहती हैं कि अपना रास्ता बनाते हुए ये जीवन पथ पर अग्रसर होते रहते है। ये अधिकतर एकान्तप्रिय होते हैं तथा अधिक घुलते-मिलते नहीं। इसलिए इनके मित्र भी सिमित होते है तथा रुचियाँ भी कम तथा एकान्तिक होती हैं।

स्वास्थ्य ठीक ही होता है, पर साथ ही ये स्वास्थ्य के प्रति चौकन्ने भी बने रहते है। आहार सन्तुलित होता है एवं रहन-सहन सीधा एवं सादगीपूर्ण बना रहता है।

शिक्षक, लैक्चरार, प्रोफैसर, इंजिनयरिंग विभाग, लेखन आदि कार्य इनके व्यक्तित्व एवं उन्नति में विशेष सहायक होते हैं।

यदि ये अधिक घुमने-मिलने एवं मित्र बनाने में सिद्धहस्त हों और अपनी अंतर्मुखी विचारों को जितना हो सके उजागर बनाये रखें तो ये व्यक्ति अधिक सफल हो सकते हैं।