Office Vastu, ऑफिस वास्तु

Office Vastu | ऑफिस वास्तु

Some tips for the Office Vastu (ऑफिस वास्तु):

  • According to Office Vastu, the south-east corner is good for money, keeping water, zoological garden or potter plant, in the south east corner is auspicious to the south east corner of your office.
  • Keep money or cash book in the southeast corner of the office (Office Vastu), using more red colour in this corner creates enthusiasm and a great fortune.
  • Rules of Office Vastu if there is toilet in the office, keep the toilet door closed.
  • Always clean the ground and the front facing the main door according to Office Vastu.
  • According to Office Vastu, the main in-charge of the office (boss) should not be the first cabin; there is a room adjacent to the entrance, which can provide information to the visitors.
  • Should not have a table in front of any room door in the office according to Office Vastu.
  • Do not sit in front of the door to any employee in the office (Office Vastu), it creates a Vastu defect.
  • According to Office Vastu do not use green or dark colours on walls, or deep coloured paintings in the office. Use light colours such as white, cream or yellow, it keeps active energy.
  • According to Office Vastu arrangement of water should be in the north direction of the office, water in North east will be auspicious, when it belongs to the land, it is to keep the water at the higher elevation, then keep it at any place at its convenience.
  • According to Office Vastu never keep the chamber of cashier at such a place, from where he could be seen by more employees working.
  • According to Office Vastu install the electrical equipment computer, control panel etc. in the south east direction of the office.
  • If the waiting room is made in the office (Office Vastu), then the Vastu angle will be good according to Office Vastu. Conference / meeting hall is also considered auspicious in north western angles.
  • According to Office Vastu, more than one staff should not be allowed on one table, this will affect the work.
  • According to the Vastu rules of Office Vastu, Chief Officers should sit in the south, and general officers should sit in the West direction.
  • According to Office Vastu, the back of any employee in the office should not be towards the main door.

The use of the prosperity symbol plate in the Office Vastu:

The plaque symbol of prosperity is made of wood plastic or any metal. It is written in the beautiful script with the sacred letters. It increases your happiness and prosperity. Put this plaque symbol plate on the main door of the house, shop or office in such a way that when someone comes, look at this plate.

Insert Mirror in the cash box in the Office Vastu:

Rules of Office Vastu mirror must be placed in the bottom and top of your store’s cash box. This type of cash box will help you increase your money multiplied. Ultimately this will increase your business. Earnings will also be higher. Lakshmi receives if three Chinese coins tied in the red lace in the cash box.

Use Red Thread in Office Vastu:

Red thread and lace have been considered as sacred and good in Vastu Shastra. Therefore, special emphasis has been placed on its use in worship, Havan and Pooja work. It’s used in many types of Vastu Dosha removals and increases its energy multiplied. Taking a red lace in hand is considered beneficial before doing auspicious work. If you hang any picture, it is considered auspicious to use red thread or lace in it.

Keep the Laughing Buddha in the Office Meeting Room:

With the establishment of Buddha’s idol in the sitting room in a pleasant exchange, wealth, and prosperity in the house, office, shops. The person gets a faster economic upturn. Buddha’s idol can be put on the main door of the meeting room, two to three feet above the ground.

This Buddha statue places the energy entering the house and welcomes visitors. Keep in mind that the idol of Buddha should not be installed in the bedroom and in the dining room. It should be decorated only in the living room. Being in the house of Buddha’s statue is always welfare and good.

The Beautiful Picture of Shri Ganesh in the office:

Negative energy is removed by keeping a picture of Ashtavinayak Shri Ganesh in office, shop and house. The demonic forces flee outside and the majestic forces enter. Just put this picture in front of the house, shop, office in the south and east direction in the face position.

Keep Emblem in the Office Vastu:

Since ancient times, our Rishis have continued to display the majestic symbols in their auspicious work, because these symbols are considered symbols of good fortune and prosperity. If anybody wanted to have providential effects, they can also perform their good wishes, and for their good wishes of the symbols of their religion. Each of these symbols can also be used as a special painting.

Octagonal Mirror (Pacua) for Office Vastu:

Octagonal mirror in the office, protecting us from the toxic arrows arising out of negative energy, such as: T-junction of the road, big tree, light or transformer pole, tower, big building, pointed edges of neighboring houses etc. Do it. While applying it, it should be taken care of that the mirrors are never put inside the houses, because it can badly affect the energy of those living in the house.

Wind Chimes for Office Vastu:

The meeting places of the house and the north-west corner of the office is the area of influential people. Therefore, to attract these people, this corner must be awakened. For this, in this corner, the wind chime of 6 or 8 hollow rod of the metal should be hanged.

Office Security in Office Vastu:

Keeping the combined symbol of Swastika and Trident at the office (Office Vastu) proves to be very helpful in protecting the business from evil eyes point of view. Fix the Trident or Oum symbol for the protection at home, office and shop, on both sides of the main entrance. This mark should always be open. Put it in each file in the office for security and prosperity in the form of stickers. Students should put their copy and book for advancement in studies. You can apply it on your diary and bag too.

Office Vastu use Tortoise:

In the office it is placed in the north direction. Its element is water. This eliminates trade and business obstacles, insecurity, instability, and lack of destiny.

Office Vastu use Green Dragon:

In the office it is kept in the east direction. Its element is wood. This exquisite Yang symbolizes energy and makes home and office functioning.

Red Phoenix use Office Vastu:

In the office it is hanged in the south direction, its element is fire. It activates destiny, increases business, increases foresight.

White Tiger Uses Office Vastu:

It is the patron of the west direction. Its element is metal. It protects from bad negative energy.

Office Vastu, ऑफिस वास्तु

ऑफिस वास्तु | Office Vastu

ऑफिस वास्तु के अनुसार कुछ नियम:

  • ऑफिस वास्तु (Office Vastu) के अनुसार दक्षिण पूर्व का कोना धन के लिए उत्तम है, जल, जीव शाला या किसी गमले वाले पौधे से दक्षिण पूर्व कोने में रखकर अपने ऑफिस के को शुभ करें।
  • पैसे या रोकड़ किताब को ऑफिस के दक्षिण-पूर्व कोने में रखें, इस कोने में ज्यादा लाल रंग को इस्तेमाल करने से उत्साह और शानदार भाग्य बनता है।
  • यदि ऑफिस में टॉयलेट हो तो टॉयलेट का दरवाजा बंद रखें।
  • ऑफिस वास्तु अनुसार मुख्य द्वार के नीचे और सम्मुख जमीन को हमेशा साफ़ रखें।
  • ऑफिस वास्तु अनुसार (Office Vastu) के मुख्य प्रभारी (बॉस) का केबिन सबसे पहले नहीं होना चाहिए, प्रवेश द्वार के समीप किसी ऐसे सहायक का कक्ष हो, जो आने वालो को जानकारी उपलब्ध करवा सके।
  • ध्यान दे ऑफिस में किसी भी रूम के दरवाजे के ठीक सामने टेबल नहीं होना चाहिए।
  • ऑफिस में दरवाजे की सीध में किसी कर्मचारी को न बैठाएं, यह वास्तु दोष उत्पन्न करता है।
  • ऑफिस में दिवारों, चित्रों पर हरे या गहरे रंग का प्रयोग नहीं करना चाहिए। सफेद, क्रीम या पीला जैसे हल्के रंग का उपयोग करना चाहिए, इससे सकरात्मक ऊर्जा बनी रहती है।
  • वास्तु अनुसार ऑफिस (Office Vastu) में पानी की व्यवस्था ईशान कोण में करें, ईशान में पानी तब ही शुभ होगा, जब उसका संबंध जमीन से हो, यदि धरातल से ऊंचे स्थान पर पानी रखना हो तो अपनी सुविधानुसार किसी भी स्थान पर रख सकते हैं।
  • कभी भी कैशियर को ऐसे स्थान पर नहीं बैठाना चाहिए, जहां से उसे कार्य करते हुए अधिकाधिक कर्मचारी देखें।
  • वास्तु ज्योतिष अनुसार कुबेर का वास उत्तर दिशा में माना गया है। इसलिए जहां तक संभव हो, कैशियर को उत्तर दिशा में ही बैठाएं।
  • विद्युत उपकरण कम्प्यूटर, कंट्रोल पैनल आदि कार्यालय के आग्नेय कोण में ही लगाए।
  • यदि ऑफिस (Office Vastu) में वेटिंग रूम बनवाएं, तो वास्तु अनुसार वायव्य कोण अच्छा रहेगा। कान्फ्रेंस/मीटिंग हॉल भी वायव्य कोण में शुभ माना गया है।
  • ऑफिस वास्तु के अनुसार एक टेबल पर एक से अधिक कर्मचारियों को नहीं बैठाना चाहिए, इससे काम प्रभावित होता है।
  • ऑफिस वास्तु के नियम अनुसार बड़े अधिकारियों को दक्षिण में बैठने दे, अधिकारियों को पश्चिम में बैठाना चाहिए।
  • ऑफिस (Office Vastu) में किसी भी कर्मचारी की पीठ मुख्य द्वार की तरफ नहीं होनी चाहिए।

ऑफिस में समृद्धि प्रतीक प्लेट का उपयोग:

समृद्धि की प्रतीक पट्टिका लकड़ी प्लास्टिक या किसी धातु की बनी होती है। इस पर सुंदर लिपि में पवित्र अक्षरों से लिखा होता है। यह आपकी समृद्धि, खुशहाली व वैभव सम्पन्नता में वृद्धि करती है। इस पट्टिका सिम्बल प्लेट को घर, दुकान या दफ्तर के मुख्य दरवाजे पर इस प्रकार से लगाइए, कि जब कोई आये जाए तो, इस प्लेट पर नज़र पड़े।

ऑफिस में कैश बॉक्स में दर्पण लगाएं:

अपनी दुकान के कैश बॉक्स में नीचे व ऊपर की ओर शीशा (Mirror) अवश्य लगा होना चाहिए। इस प्रकार का कैश बॉक्स आपके पैसे को कई गुना बढाने में सहायता करेगा। जिससे आपका व्यवसाय बढ़ेगा। आमदनी भी अधिक होगी। कैश बॉक्स में लाल फीते से तीन चीनी सिक्के बांधकर रखने से लक्ष्मी की प्राप्ति होती है।

ऑफिस वास्तु में लाल धागे का उपयोग करें:

लाल धागे व फीते को वास्तु शास्त्र में बड़ा पवित्र और मंगलमय माना गया है। इसलिए पूजा, यज्ञ व मांगलिक कार्यो में इसके उपयोग पर विशेष जोर दिया गया है। सभी प्रकार के वास्तुदोष निवारण के सामान में इसका उपयोग उसकी ऊर्जा को कई गुणा बढ़ा देता है। शुभ कार्य करने से पूर्व हाथ में लाल फीता बाँध लेना लाभकारी माना गया है। आप कोई भी चित्र लटकाएं तो उसमें लाल रंग के धागे या फीते का प्रयोग करना बड़ा शुभ माना गया है।

ऑफिस बैठक कक्ष में प्रसन्न मुद्रा में बुद्धा रखें:

प्रसन्न मुद्रा में बुद्ध देव की मूर्ति की बैठक कक्ष में स्थापना होने से घर, ऑफिस, दुकान में धन सम्पन्नता व खुशहाली रहती है। व्यक्ति की तेजी से आर्थिक उन्नति होती है। बुद्धदेव की मूर्ति को जमीन से दो तीन फीट ऊपर किसी शो केश में बैठक के मुख्य द्वार की ओर मुख मुद्रा की स्थिति में विराजित किया जाए। बुद्ध की यह मूर्ति घर में प्रवेश करने वाली ऊर्जा को स्थान देती है और आगंतुकों का स्वागत करती है। ध्यान रहे कि बुद्ध की मूर्ति शयन कक्ष एवं भोजन शाला में स्थापित नहीं करनी चाहिए। इसे सिर्फ बैठक कक्ष में ही सजाकर रखना चाहिए। बुद्ध की मूर्ति का घर में होना सदैव कल्याणकारी और मंगलकारी होता है।

ऑफिस में श्री गणेश जी का मंगलदायक चित्र:

ऑफिस, दुकान व घर में अष्टविनायक श्री गणेश का चित्र लगाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है। आसुरी शक्तियाँ बाहर भाग खड़ी होती है और मंगलकारी शक्तियाँ प्रवेश करती है। बस इस चित्र को घर, दुकान, आफिस में दक्षिण व पूर्व दिशा की ओर मुंह की स्थिति में लगाया जाए।

ऑफिस में प्रतीक चिन्ह लगाएं:

प्राचीन काल से आज तक हमारे ऋषि मांगलिक चिन्हों व प्रतीकों का अपने शुभ कार्यो में प्रदर्शन करते रहे है, क्योंकि ये मांगलिक चिन्ह सौभाग्य व खुशहाली के प्रतीक माने जाते है। व्यक्ति यदि चाहे, तो वे भी स्वास्तिक, ॐ एवं अपने धर्म के प्रतीक चिन्हों का मंगलकामना के लिए प्रदर्शन कर सकते है। इन प्रत्येक चिन्हों को विशेष पेंटिंग के रूप में भी टांगा जा सकता है।

ऑफिस के लिए अष्टकोणीय दर्पण (पाकुआ):

ऑफिस (Office Vastu) में अष्टकोणीय दर्पण नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न करने वाले कारकों, जैसे: सडक का टी-जंक्शन, बड़ा पेड़, बिजली या ट्रांसफार्मर का खम्बा, टावर, बड़ी इमारत, पड़ोसी के सामने के घरों के नुकीले कोण आदि से निकलने वाले विषैले बाणों से हमारी रक्षा करते है। इसको लगाते समय इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि दर्पण घरों के अंदर कभी भी नहीं लगाया जाएं, क्योंकि ये घर में रहने वालों की ऊर्जा को बुरी तरह से प्रभावित कर सकता है।

ऑफिस के लिए पवन घण्टियाँ:

घर की बैठक व ऑफिस का उत्तर-पश्चिम कोना सहायक व प्रभावशाली व्यक्तियों की सहायता का होता है। अत: एव इन लोगों को आकर्षित करने के लिए इस कोने को जाग्रत किया जाना आवश्यक है। इसके लिए इस कोने में धातु की 6 या 8 खोखली रॉड वाली पवन घण्टी को लटकाना चाहिए।

ऑफिस की सुरक्षा:

ॐ, स्वास्तिक व त्रिशूल का संयुक्त प्रतीक ऑफिस पर लगाने से कारोबार को बुरी नजर से बचाने में बड़ा सहायक सिद्ध होता है। इसे घर, ऑफिस, दुकान की सुरक्षा के लिए मुख्य द्वार के दोनों ओर लगाए। यह चिन्ह हमेशा खुला होना चाहिए। इसे स्टीकर्स के रूप में सुरक्षा व समृद्धि के लिए ऑफिस (Office Vastu) की प्रत्येक फाइल में लगाइए। विद्यार्थी पढाई में उन्नति के लिए अपनी कॉपी व किताब में लगाएं। इसे अपनी डायरी व बेग पर भी लगा सकते है।

कछुआ उपयोग:

ऑफिस (Office Vastu) में इसे उत्तर की दिशा में लगाया जाता है। इसका तत्व जल है। यह व्यापार व्यवसाय व नौकरी में आने वाली बाधा, असुरक्षा, अस्थिरता, भाग्य की कमी आदि को दूर करता है।

हरा ड्रैगन उपयोग:

ऑफिस (Office Vastu) में यह पूर्व दिशा में लगाया जाता है। इसका तत्व काष्ठ है। यह उत्तम यांग ऊर्जा का प्रतीक है तथा घर व ऑफिस को क्रियाशील करता है।

लाल फिनिक्स उपयोग:

ऑफिस (Office Vastu) में यह दक्षिण दिशा में लगाया जाता है, इसका तत्व अग्नि है। यह भाग्य को क्रियाशील करता है, व्यवसाय में वृद्धि करता है, दूरदर्शिता बढाता है।

सफेद टाइगर उपयोग:

यह पश्चिम दिशा का संरक्षक है। इसका तत्व धातु है। यह बुरी नकारात्मक ऊर्जा से रक्षा करता है।