Office Vastu Tips, ऑफिस वास्तु टिप्स

Office Vastu Tips | ऑफिस वास्तु टिप्स

According to Office Vastu Tips (ऑफिस वास्तु टिप्स) fix a Sri Yantra in the office: Mother Lakshmi, Tripura Sundari’s world-renowned Yantra has been considered as ‘Sri Yantra’. This instrument is called Yantraraj, Shri Yantra is the power of the whole universe, and where there is no shortage of any kind in the form of this Yantra, this office is the best equipment according to Office Vastu Tips.

There is no other instrument in this world than economic growth, business opportunity and material wealth. In Jainism too, the importance and influence of Shri Yantra has been highly praised. There is a habitat of many Sidhdhis in this itself, for its good effect, it is considered to be well established with the image of Lolita Devi, that this instrument is made by the right method, in which the above elaborate appearance of Shri Lalitamba is also made. According to the Office Vastu Tips, this should be fixed south-facing setting on the south wall.

Every person should recite ‘Shree Sukta’ every day to fulfill his wish.

“Oum Hreem Shreem Sri Kamaley Kamlalaye Prasid Prasid Sri Hreem Sreem Oum Mahalaxmaye Namah.”

Chant Mantra 27, 54, 108 times. Surely your wish will be fulfilled.

Serenity insignia according to Office Vastu Tips:

In the rules of Office Vastu Tips, Double Happiness Symbol is the most impressive symbol of Vastu. This symbol is placed at home, shop and workplace. By applying this love enhances love between the members of the house and happiness in the house; it should be placed in the southwest of the Happiness Symbol bedroom.

This increases the relation between husband and wife, sweet. The area here is filled with energy by applying a double Happiness Symbol in the south-western corner of the marriage room of a married couple. It also provides good wedding opportunities too. Double happiness can also be placed on pillows, sheets and other things. The people of China wear the ring of this symbol, so that their relation should be pleasant.

Wind Chimes According to Office Vastu Tips:

According to the Office Vastu Tips in the courtyard of the home or office meeting, there is a great increase in fortune prosperity by hanging a wind chime. It is certain that these wind chimes, making melodious sound, fill the mind and atmosphere with melodic music. Believing it is utterly insignificant, that the rods hanging in the house invites the soul rotating into the house.

According to Office Vastu Tips, the wind turbines made of metal increase the energy of west, northwest and north direction. In these directions, for the good fortune, the wind hour of 6 or 8-rods should be used. According to Office Vastu Tips, to avoid disturbance, use of 5-rod wind tunnel should be used. The rod length should not be less than 8 inches.

According to Office Vastu Tips give attention:

To make the East, South-East and the South Directions energetic, use wood or bamboo wind bells to be used.

According to Office Vastu Tips how to avoid the effects of bad planets?

According to Office Vastu Tips, while making the paintings of your shop, office, factory etc., the alum should be mixed in that solution so that your home can avoid negative energy and be safe from bad planets and upper hurdles.

Use of the globe according to Office Vastu Tips:

If you want to achieve unprecedented success in your business and improvements in education, then according to Office Vastu Tips, there is a globe to be kept in your shop, office in the west, this globe makes the earth element powerful. Rotate this globe three times a day, it will bring prosperity to your business, according to Office Vastu Tips, Globe should be placed in the west, south-west or north-east corner of the house.

The children studying should keep this globe in the north east of their study table. This will give them special success in achieving education.

Do not sit keeping back towards the gate according to Office Vastu Tips:

You should never sit keeping your back towards the door at the office, always be ready for the arrival of the guest, you should sit on the back side with the wall and the door should be in front of you, according to the Office Vastu Tips, it will be helpful in your security, if according to your auspicious direction you have to sit keeping your back towards the door, then it will not be proper. In this situation, you do not pay attention to your auspicious direction; sit such a way that door is in front of you.

According to Office Vastu Tips, put a picture of mountains on your back wall, it will be helpful in your superiority and power of cooperation. This will always help you to work with you. If you have two doors in your office, you should see that the direction of your table is such that you can see both the doors, you will not sit on your back towards the window.

Doing so, there is a problem with the colleagues working in the office, if it is not possible to do so, then at least sitting in the window with curtains, according to Office Vastu Tips, this is an important solution.

According to Office Vastu Tips, plant the plants in the east direction:

According to Office Vastu Tips, it is considered more auspicious to add blood to the office, whose cards are in round shape. Long and straight leaf plants are considered less auspicious. The lemon plant is particularly demanding, because its fruits are considered as gold. According to Office Vastu Tips, you will certainly increase the business by planting fruit plants in the east direction in your office.

According to Office Vastu Tips, plant the plants in the east direction:

According to Office Vastu Tips, it is considered more auspicious to add plant in the office, whose leaves are in round shape. Long and straight leaf plants are considered less auspicious. The lemon plant is particularly demanding, because its fruits are considered as gold. According to Office Vastu Tips, you will certainly increase the business by planting fruit plants in the east direction in your office.

Business meeting according to Office Vastu Tips:

When you are sitting in a business meeting, you should sit in such a way that the corner of the table is not on your stomach. If you do this, then according to Office Vastu Tips, your attention and strength will be less compared to your other colleagues; this meeting may prove to be unsuccessful for you.

Decorate the table according to Office Vastu Tips:

  • Flowers: According to Office Vastu Tips, keep the flower urn on the east side of your table and change the flowers when it is yellow.
  • Plants: Keep a small healthy plant in the south-east direction of your table, according to office architectural tips, this plant will help you grow your good earnings and fortune.
  • Lamps: Keep the lamp in the south for the advancement of your name and reputation. This is a great way to earn respect among your company and business community.
  • Rhinestone: According to Office Vastu Tips, keeping a round rhinestone on the south-western side of your table, your relationship with your partners will be good.

According to office architectural tips calculator and computer:

Place all the accessories made in the Office Vastu Tips rules, which are made of metal, on a separate table in the direction of west or northwest. If you have to keep them on your table, then keep them on the right side and keep some heavy things together on the left side.

According to Office Vastu Tips Files and Documents:

There should not be any incomplete file on the part of your desk that is in front of you, according to the Office Vastu Tips, a lot of files should be high on your left side.

Office Vastu Tips, ऑफिस वास्तु टिप्स

ऑफिस वास्तु टिप्स | Office Vastu Tips

ऑफिस वास्तु टिप्स अनुसार, ऑफिस में श्रीयंत्र अवश्य लगाएं: माँ लक्ष्मी, त्रिपुर सुन्दरी का विश्वविख्यात यंत्र श्रीयंत्र माना गया है। इस यन्त्र को यंत्रराज कहा जाता है,श्री यंत्र में समस्त ब्रह्मांड की उर्जा विधमान होती है, यह यंत्र जहां होता है, वहा किसी भी प्रकार की न्यूनता कमी रह ही नही सकती, यह ऑफिस वास्तु टिप्स अनुसारअत्यंत श्रेष्ठ यंत्र है।

आर्थिक उन्नति,व्यापारिक समस्यातथा भौतिक सुख सम्पदा के लिए, इस यंत्र से बढकर संसार में अन्य कोई यंत्र ही नहीं है। जैन धर्म में भी श्री यन्त्र के महत्व व प्रभाव की बड़ी प्रशंसा की गयी है। श्रीयंत्र में स्वत: कई सिद्धियों का वास है, इसके अच्छे प्रभाव के लिए ललिता देवी के चित्र से युक्त श्रीयंत्र का स्थापित होना अच्छा माना गया है,बस यह यंत्र सही विधि से बना हुआ हो, जिसमें ऊपर श्री ललिताम्बा का रूपविग्रह भी बनाया हुआ है, इस श्रीयंत्र को ऑफिस वास्तु टिप्स अनुसारउत्तरी दीवार पर दक्षिणामुखी स्थापित करें।

कोई भी व्यक्ति अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए श्रीयंत्र के समक्ष प्रतिदिन श्री सूक्त’ का पाठ करे या ।। ॐ ह्रीं श्रीं श्रीकमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्री ह्रीं श्रीं ॐ महालक्ष्म्ये नम: ।। मन्त्र का 27, 54, 108 बार जाप करे। निश्चित ही आपकी मनोकामना पूर्ण होगी।

ऑफिस वास्तु टिप्स अनुसार प्रसन्नता प्रतीक चिन्ह:

ऑफिस वास्तु टिप्स (Office Vastu Tips) के नियमों में डबल हैप्पीनेस सिम्बल वास्तु का बड़ा प्रभावशाली सिम्बल है। इस सिम्बल को घर, दुकान व कार्यस्थल पर लगाया जाता है। इसको लगाने से घर के सदस्यों में परस्पर प्रेम बढ़ता है और घर में खुशियों छा जाती है, यह हैप्पीनेस सिम्बल शयन कक्ष के दक्षिण पश्चिम में लगाना चाहिए। इससे पति पत्नी के सम्बन्ध प्रगाढ़ होते है, उनमें सम्बन्ध मधुर होते है। विवाह योग्य युवक युवती के कमरे के दक्षिण-पश्चिम कोने में डबल हैप्पीनेस सिम्बल लगाने से यहाँ का क्षेत्र ऊर्जा से भर जाता है। यह शीघ्र विवाह के अच्छे अवसर भी प्रदान करता है। डबल हैप्पीनेस सिम्बल को तकिए, चादर तथा अन्य चीजों पर भी लगा सकते है। चीन के लोग इस सिम्बल की अंगूठी पहनते है, ताकि उनके आपसी सम्बन्ध मधुर रहें।

ऑफिस वास्तु टिप्स अनुसार पवन घण्टियां:

घर की या दफ्तर की बैठक के आंगन में ऑफिस वास्तु टिप्स अनुसारपवन घण्टी लटकाने से सौभाग्य सम्पन्नता में काफी वृद्धि होती है। यह निश्चित मानिए कि मधुर ध्वनी करती हुई ये पवन घण्टियां मन व वातावरण को मधुर संगीत से भर देती है। यह मानना सर्वथा भ्रमात्मक है, कि घर में लटकती हुई घण्टियाँ घूमती हुई आत्मा को घर में आमंत्रित करती है। ऑफिस वास्तु टिप्स अनुसार कि धातु की बनी हुई पवन घण्टियाँ पश्चिम, उत्तर पश्चिम एवं उत्तर दिशा की ऊर्जा को बढाती है। इन दिशाओं में सौभाग्य सम्पन्नता के लिए 6 या 8 रॉड वाली पवन घण्टी का उपयोग करना चाहिए। ऑफिस वास्तु टिप्स अनुसारदुर्भाग्य को दूर भगाने के लिए 5 रॉड वाली पवन घण्टी का उपयोग करना चाहिए। रॉड की लम्बाई 8 इंच से कम न हो।

ऑफिस वास्तु टिप्स अनुसार ध्यान दे:

पूर्व, दक्षिण-पूर्व व दक्षिण दिशाओं को ऊर्जावान बनाने के लिए लकड़ी या बांस की बनी हुई पवन घंटियों को इस्तेमाल किया जाएं।

ऑफिस वास्तु टिप्स अनुसार बुरे ग्रहों के प्रभाव से कैसे बचें?

ऑफिस वास्तु टिप्स अनुसारअपने दुकान,ऑफिस, कारखाने आदि की पुताई/पेंट करवाते समय उस घोल में फिटकरी अवश्य मिलाई जाए, ताकि आपके घर नकारात्मक ऊर्जा से बच सके व बुरे ग्रहों व ऊपरी बाधाओं से सुरक्षित रहें।

ऑफिस वास्तु टिप्स अनुसार ग्लोब का उपयोग:

यदि आप अपने व्यापार में अभूतपूर्व सफलता व शिक्षा में उन्नति चाहते है, तो ऑफिस वास्तु टिप्स अनुसारआपकी दुकान, दफ्तर में पश्चिम दिशा में एक ग्लोब का होना आवश्यक है, यह ग्लोब पृथ्वी तत्व को शक्तिशाली बनाता है। इस ग्लोब को प्रतिदिन तीन बार घुमाइए, यह आपके व्यापार व्यवसाय में समृद्धि लाएगा,ऑफिस वास्तु टिप्स अनुसारग्लोब को घर के पश्चिम, दक्षिण-पश्चिम या उत्तर-पूर्व कोने में रखना चाहिए।

अध्ययन करने वाले बच्चों को अपनी स्टडी टेबल की उत्तर पूर्व दिशा में इस ग्लोब को रखना चाहिए। इससे इन्हें शिक्षा प्राप्ति में विशेष सफलता मिलेगी।

ऑफिस वास्तु टिप्स अनुसार गेट के ओर पीठ करके न बैठे:

ऑफिस में कभी भी दरवाजे की तरफ पीठ करके नहीं बैठना चाहिए, हमेशा मेहमान के आने पर तैयार रहें, आप दीवार के साथ पीछे की तरफ बैठे और दरवाजा आपके सामने होना चाहिए, ऑफिस वास्तु टिप्स अनुसार यह आपकी सुरक्षा में सहायक होगा, अगर आपकी शुभ दिशा के अनुसार आपको दरवाजे की ओर पीठ करके बैठना पड़ता है, तो यह उचित नहीं होगा। इस स्थिति में आप अपनी शुभ दिशा पर ध्यान न देकर ऐसे बैठे कि दरवाजा आपके सामने हो।

ऑफिस वास्तु टिप्स अनुसारअपने पीछे की दीवार पर पहाड़ों की तस्वीर लगा दें, यह आपकी श्रेष्ठता और सहयोग की शक्ति में सहायक होगी। इससे आपको अपने साथ काम करने वालों का हमेशा सहयोग मिलेगा। यदि आपके ऑफिस में दो दरवाजे है तो, आपको चाहिए कि आपके टेबल की दिशा ऐसी हो, जिससे आप दोनों दरवाजे देख सकें, आप अपनी पीठ को खिड़की की तरफ करके नहीं बैठे। ऐसा नहीं करने से ऑफिस में काम करने वाले सहयोगियों के साथ परेशानियां होती है,यदि ऐसा करना सम्भव नहीं है, तो कम से कम उस खिड़की पर पर्दे लगाकर बैठे, ऑफिस वास्तु टिप्स अनुसारयह एक महत्वपूर्ण उपाय है।

ऑफिस वास्तु टिप्स अनुसार पूर्व दिशा में पौधे लगाएं:

ऑफिस वास्तु टिप्स अनुसार पौधों को ऑफिस में लगाना अधिक शुभ माना जाता है, जिनके पत्ते गोल आकार में हों। लम्बे और सीधे पत्ते वाले पौधों को कम शुभ समझा जाता है। नींबू का पौधा विशेष रूप से मांगलिक है, क्योंकि इसका फल सोने के समान समझा जाता है।ऑफिस वास्तु टिप्स अनुसार आप अपने ऑफिस में पूर्व की दिशा में फलों का पौधा लगाकर निश्चित ही बिजनेस में बढ़ोत्तरी करेंगे।

ऑफिस वास्तु टिप्स अनुसार बिजनेस मीटिंग:

जब आप बिजनेस मीटिंग में बैठें हों, तो आपको इस तरह से बैठना चाहिए, कि मेज का कोना आपके पेट की तरफ नहीं हो। अगर आप ऐसा करते है, तो ऑफिस वास्तु टिप्स अनुसारआपके बाकी सहयोगियों की तुलना में आपका ध्यान और शक्ति कम रहेगी, आपके लिए यह मीटिंग असफल भी साबित हो सकती है।

ऑफिस वास्तु टिप्स अनुसार मेज सजाएं:

  • फूल: ऑफिस वास्तु टिप्स अनुसारताजा फूलों का कलश अपने मेज पर पूर्व दिशा में रखें, फूलों को पीले होने पर बदल दें।
  • पौधे:अपने मेज की दक्षिण-पूर्व दिशा में एक छोटा स्वस्थ पौधा रखें, ऑफिस वास्तु टिप्स अनुसार यह पौधा आपकी अच्छी कमाई और भाग्य को आगे बढने में सहायक होगा।
  • लैम्प:अपने नाम और इज्जत की उन्नति के लिए लैम्प को दक्षिण में रखें। यह एक शानदार तरीका है, जिससे आप अपनी कम्पनी और बिजनेस समुदाय के बीच में इज्जत कमा सकते है।
  • स्फटिक: ऑफिस वास्तु टिप्स अनुसारअपने मेज पर दक्षिण-पश्चिम दिशा के कोने पर गोल स्फटिक को रखने से आपके साथियों के साथ सम्बन्ध अच्छे हो जाएंगे।

ऑफिस वास्तु टिप्स अनुसार कैलकुलेटर और कंप्यूटर:

ऑफिस वास्तु टिप्सनियम अनुसारके सभी सामान जो धातु के बने हुए हो उन्हें अलग मेज पर पश्चिम या उत्तर पश्चिम की दिशा में रखें। अगर आपको इन्हें अपनी मेज पर रखना है, तो उन्हें दाहिनी ओर रखें और साथ में बाईं तरफ में कुछ भारी चीज भी रखें।

ऑफिस वास्तु टिप्स अनुसार फ़ाइल और दस्तावेज:

आपके मेज का वह हिस्सा जो आपके बिल्कुल सामने हो, उस पर कोई भी अधूरी फ़ाइल नहीं होनी चाहिए, ऑफिस वास्तु टिप्स अनुसार फाइलों का ढेर आपके बाईं तरफ ज्यादा ऊँचा होना चाहिए।