Orchid Tree Benefits | कचनार के लाभ
Different Names of Orchid Tree Benefits (कचनार):
- Sanskrit — Kovidar, Uddal, Yugmapatra, Gandari
- Santhali — Jhinjir
- Hindi — Kachnaar, Kachnaal, and Kachnaar
- Tamil— Mandaray
- Punjabi— Kachnaar, Kular
- Gujarati — Champakati
- Marathi — Koral, Kanchan
- Konkani — Jurju, Buj, woorang
- Latin — Bauhinia Varlegata
Brief Description of Orchid Tree:
Red Bauhinia (Orchid Tree Benefits) plants are medium in size. Leaves are 2 inches to 6 inches in length and width is also of same size. Due to the dent in the centre of the leaf it looks that two leaves are joined together. Hence it’s another name is Yugmapatra (Pair of leaves). After the shedding of leaves the flowers in this plant blossoms. Flowers are aromatic and remains in bunches. The pod of this is flat, broad, smooth a little curved and when ripens it blossoms. It contains 10 to 15 seeds. After deciduous period the flowers starts blooming(Orchid Tree). The developed flowers are also used to make Gulkand. The barks of this tree are grey in colour and are spotty in surface. If the bark is crushed and made the powder, it becomes red. There are many types of Bauhinia found in India. It is mostly available in gardens. The plant is classified in three groups. Red flowered Bauhinia, White flowered Bauhinia, and Yellow Bauhinia. It is also used as ornamental plant. It is mostly available in the terrain of hills.
The Religious Importance of Orchid Tree:
If the flowers of this tree is dipped in honey is sacrificed in Yajna, the devotee gets wealth from different sources. This Yajna is to be made facing north. The spell “Om Namah Swaha” should be chanted at least 108 times and on every chant one flower has to be offered to the Yajna. The person studying under a Bauhinia (Orchid Tree Benefits) tree on Thursday must get full success in exams.
The Yantra is to be made on white paper by black ink by sitting on a woollen blanket. But there is no restriction for the pen. After making the Yantra, the blank space is to be used as writing the problems. After that pour honey to it and bury it under the tree of Bauhinia (Orchid Tree Benefits). This act will remove all the problems in life. For instant result, one should follow the rules strictly.
In Yantra matter to be written as under:-
3333 3333
3333 3333
Write your problems here.
Astrological Importance of Orchid Tree:
The person is suffering from the malefic effects of Jupiter or has effects of Rahu and Ketu or effects of Saturn or in the horoscope the Zodiac is in mean place in 10th or 8th position, should water the Bauhinia (Orchid Tree Benefits) tree mixed with turmeric. This act will keep all the obstacles away. Energy and enthusiasm are filled in the mind.
The person who keeps 9 Bauhinia (Orchid Tree Benefits) seeds in pocket is always blessed by Jupiter and hence all his agonies get over. If this act is done on the 1st Thursday of full moon fortnight, it will give instant benefit. For this get some seeds of Bauhinia (Orchid Tree Benefits), wash it with fresh water and keep it in the place of worship and chant the spell of Jupiter 108 times and keep it in the pocket. The same benefit can be availed if while taking bath the leaves of Bauhinia (Orchid Tree Benefits) are kept in the water for a while. This act also increases concentration and fetch wealth.
The leaves of Bauhinia (Orchid Tree Benefits) are usually in the shape of heart. During the Sun Pushya or Jupiter Pushya constellation period pluck one leaf from the tree. With a pomegranate stick write husband’s name on one side and on the other side write the name of wife. After showing burning aromas sticks to it and folds the leaf and keep it in a book carefully(Orchid Tree). This will ensure a permanent love between husband and wife.
Importance of Orchid Tree in Vaastu:
The Bauhinia (Orchid Tree Benefits) tree on the boundary of the house brings fortune. This tree is to be planted on the north-east side of the house. Water the plant regularly and pray daily with joysticks. This brings the fortune at home.
Medicinal Importance of Orchid Tree:
- If tooth brush is made with the burnt twigs of Bauhinia (Orchid Tree Benefits) and brushed the teeth with it, all the ailments of teeth will go off.
- In case of constipation, if the pods of Bauhinia (Orchid Tree Benefits) are taken with Gulkand after making powder of it, it will remove the problems due to constipation.
- If the roots of Bauhinia (Orchid Tree Benefits) is crushed with rice water, and applied to the boils, all the pus comes out of the boil.
कचनार के लाभ | Orchid Tree Benefits
कचनार के विभिन्न नाम:
- संस्कृत में— कोविदार, उद्दाल, युग्मपत्र, गण्डारि,
- हिन्दी में— कचनार, कचनाल, कंचनार,
- पंजाबी में— कचनार, कुलाड़,
- मराठी में— कोरल, कांचन,
- गुजराती में—चंपाकाटी,
- कोंकणी में— जुरजू, बुज, वुरंग,
- संथाली में— झिंजिर, तमिल में— मंदारै,
- अंग्रेजी में— Heart Leaved Plant
- लेटिन में— बाँहोनिआवेरिएगेटा (Bauhinia varlegata)
कचनार का संक्षिप्त परिचय:
लाल कचनार (Orchid Tree Benefits) के वृक्ष मध्यम कद के होते हैं। पत्तियां 2 इंच से 6 इंच लम्बी, इतनी ही या कभी अधिक चौड़ी होती हैं। पत्तों के आगे के मध्य भाग में दबे होने के कारण ऐसा मालूम होता है, कि मानो दो पत्ते आपस में जुड़े हुये हों। इसलिए इसे युग्मपत्र भी कहते हैं। पतझड़ हो जाने पर ही प्राय: वृक्ष पुष्पित होता है। पुष्प बड़े सुगन्धित और 4-5 के गुच्छों में निकलते हैं। इसकी फली चौड़ी, चपटी, चिकनी, किंचित वक्र तथा पकने पर खिल जाती हैं, जिसमें 10-15 बीज निकलते हैं, बसंत में पतझड़ के बाद मार्च-अप्रैल में इस पर पुष्प लगने लगते हैं। इसके विकसित पुष्पों का गुलकन्द भी बनाते हैं, कचनार की छाल धूसर वर्ण की तथा दानेदार होती हैं, कूटने पर छाल का चूर्ण लाल रंग का प्राप्त होता है। कचनार की अनेक जातियाँ होती हैं, जो प्राय: बगीचों में लगाई हुई यहाँ-वहाँ मिलती हैं। इनमें भी 3 मुख्य भेद हैं—
लालपुष्प वाला कचनार
श्वेतपुष्प वाला कचनार
पीला कचनार
यह समस्त भारतवर्ष के जंगलों में निचली पहाड़ियों पर इसके स्वयं जात वृक्ष पाए जाते हैं। सौन्दर्य के लिये सर्वत्र बगीचों में लगाये हुये भी इसके वृक्ष मिलते हैं।
कचनार का धार्मिक महत्व:
कचनार (Orchid Tree Benefits) के पुष्पों को शहद में मिलाकर हवन करने से हवन करने वाले को धन की प्राप्ति होती है। यह हवन उत्तर दिशा की तरफ मुख करके किया जाना चाहिये। आहुति के साथ “ॐ श्रीं नम:स्वाहा” मंत्र का भी उच्चारण करना चाहिये। कम से कम 108 आहुतियां देनी चाहिये।
गुरूवार के दिन कचनार के नीचे बैठकर अध्ययन करने वाला छात्र अपने परिश्रम से वांछित एवं उत्तम सफलता प्राप्त करता है। इस यंत्र को सफेद कागज पर काली स्याही से किसी भी दिन बनाकर ऊनी आसन पर बैठें। कलम का बंधन नहीं है। जैसी सुविधा हो, वैसी कलम का प्रयोग किया जा सकता है। इस यंत्र को बनाकर उसके नीचे जहाँ खाली जगह है वहां अपनी समस्या लिखें। जैसे कि पैसे की समस्या, दुश्मनों की समस्या, सरकारी समस्या आदि। इसके पश्चात् इस यंत्र को शहद से लेपित कर कचनार के वृक्ष के नीचे गाड़ दें। ऐसा करने से समस्या का शीघ्र निवारण होता है। यंत्र का प्रभाव आपको शीघ्र दिखाई दे, इसके लिये आपको अपना कार्य पूरी क्षमता एवं दक्षता के साथ करना होगा और अपना व्यवहार संतुलित एवं मर्यादित रखें। यंत्र :—
3333 3333
3333 3333
Write your problems here.
कचनार का ज्योतिषीय महत्व:
जो व्यक्ति गुरु की पीड़ा से ग्रसित हो अर्थात् जिसकी पत्रिका में गुरु 10 अंक के साथ हो अथवा राहु-केतु अथवा शनि के साथ हो या फिर पत्रिका के दशम भाव में अथवा अष्टम भाव में नीच राशि का हो तो ऐसे जातक को गुरूवार के दिन कचनार वृक्ष पर हल्दी मिश्रित जल अर्पित करना चाहिये। ऐसा करने से गुरु ग्रह की पीड़ा शांत होती है। मन की छटपटाहट एवं व्याग्रता कम होती है, अनेक प्रकार के अवरोध समाप्त होते हैं। मन में उमंग एवं जोश की वृद्धि होती है।
कचनार के 9 बीजों को शर्ट की जेब में रखने वाले पर गुरु की कृपा होती है तथा उसकी गुरु पीड़ा का शमन होता है। ऐसा अगर आप शुक्लपक्ष के प्रथम गुरूवार को करें तो लाभ की प्राप्ति शीघ्र होगी। इसके लिये कचनार (Orchid Tree Benefits) के बीज प्राप्त कर उन्हें स्वच्छ जल से साफ कर लें। फिर अपने पूजा स्थल में रखकर गुरु के मंत्र का 108 बार जाप करें और फिर इन्हें जेब में रख लें। यही लाभ स्नान के जल में गुरूवार को कचनार के पत्ते डालकर फिर उस जल द्वारा स्नान करने से भी प्राप्त होता है। कचनार के शुभ मुहूर्त में प्राप्त बीजों को जेब में रखने से धनागमन में वृद्धि होती है।
कचनार (Orchid Tree Benefits) के पत्ते ह्रदय के आकार के होते है, जिस दिन रवि पुष्य योग अथवा गुरु पुष्य योग हो उस दिन इस वृक्ष की एक पूर्ण पत्ती तोड़ लें। उसके एक हिस्से पर केसर से अनार की कलम द्वारा पूर्व में मुख करके पति का तथा दूसरी तरफ पत्नी का नाम लिख दें। तदुपरांत अगरबत्ती की धूनी देकर उसके दोनों हिस्सों को बीच से मोड़ कर किसी पुस्तक में सहेज कर रख दें। ऐसे करने से पति पत्नी में सदैव प्रेम बना रहता है।
कचनार का वास्तु में महत्व:
घर की सीमा में कचनार का वृक्ष शुभत्व प्रदान करने वाला है। इस वृक्ष को घर की सीमा में ईशान पूर्व तथा उत्तर दिशा में न लगाते हुये अन्य दिशाओं में रोपित करें। जिस घर में यह वृक्ष हो उसमें रहने वालों को नित्य इस पर जलार्पित करना चाहिये। इसके नीचे एक अगरबत्ती लगानी चाहिये। ऐसा करने से राजलक्ष्मी की प्राप्ति होती है।
कचनार का औषधीय महत्व:
- कचनार वृक्ष (Orchid Tree Benefits) से तैयार किए गए मंजन से दांत साफ़ करने से दांतों का दर्द तथा दांतों की अन्य समस्याओं से मुक्ति मिलती है। इसके लिए कचनार वृक्ष की टहनियां लेकर उन्हें जला कर कोयला बना लें। फिर उसे अत्यंत बारीक पाउडर के समान पीस कर छान लें। प्रात: एवं रात्रि सोने से पूर्व इस मंजन से दांत साफ़ करने से दांतों से सम्बन्धित रोगों में लाभ मिलता है।
- कब्ज की स्थिति में कचनार की फलियों का गुलकंद 5 से 10 ग्राम की मात्रा में सेवन करने से कब्ज में राहत मिलती है और पेट साफ़ होता है। इसके एक अन्य उपाय के रूप में कचनार (Orchid Tree Benefits) के पुष्पों को सुखाकर उसका चूर्ण कर लें। इस चूर्ण का एक छोटा चम्मच पिसी चीनी के साथ लेने से मल ढीला होकर पेट से साफ़ हो जाता है।
- कई बार फोड़े फुंसी शीघ्र पकते नहीं है और तीव्र पीड़ा देते है। इस पीड़ा से मुक्ति के लिए कचनार की जड़ को चावल के धोवन के साथ पीस कर लुग्दी बना लें। इसे फोड़े फुंसी पर लगाने से वे शीघ्र पक जाते है और मवाद बाहर आ जाता है।