Pearl Gemstone Benefits, मोती रत्न के लाभ

Pearl Gemstone Benefits | मोती रत्न के लाभ

Pearl Gemstone Benefits/मोती रत्न के लाभ: Pearl is the gemstone of planet moon, in Sanskrit it is known as Muktak, and in English it is known as pearl. Pearls are of nine types, different pearls have their different importance.

Gaj Muktak: This pearl gemstone (Pearl Gemstone Benefits) is the best in the universe. It is not easily available. The elephant which is born in Pushya or Shravan constellation, either on Sunday or on moon, it is believed that this pearl is found in their large brain. Some of the pearls are also found in the shell of the teeth of the elephant. The pearl gemstone (Pearl Gemstone Benefits) is hard and strong in looks. If this holy pearl is retained in an auspicious time, it is said that all the problems of life get solved and there is bonanza is found in the household.

Sarp Muktak: This pearl gemstone (Pearl Gemstone Benefits) is found on the hood head of Bhuanjgam Sarp. As the age of snake increases, the pearl gemstone is intensified with light blue colour and turns too effective. The pearl is very difficult to get; only fortunate people can retain this. This pearl gemstone (Pearl Gemstone Benefits) helps the men to perform every task in his life and also to achieve success.

Vansh Muktak: Where there are forests of bamboo, during the period of Swati, Pushya and Saravan constellation there are typical echo of sounds prevails there till the end of that period the sound feels like a Ved-dhwani. At that time the bamboo is cut at the middle and the pearl gemstone is taken out from the bamboo. It is round in structure and the colour of pearl gemstone is light green. The pearls are only achieved by the person who has good quality and fortune. After holding the pearl the family property remains unbroken and they live peaceful life. Economically the person reaches to the high position.

Shankh Muktak: In the sea due to the turmoil, the conch with 5 bellowers is found between the high and low tides it. It is located in the nucleus of the conch. It is found in light blue colour and is absolutely very gorgeous by look. The pearl gemstone (Pearl Gemstone Benefits) has three stripes in it. The pearl protect the health, and moreover it removes all types of deficiencies of life.

Shukar Muktak: It is found in the central brain of the swine when it is in the period of youth. It is round in shape and bright yellow in colour, and it is clear, transparent and smooth. It increases the memory and gives the ability to speak truth and the power is derived. The women who is not blessed with by but with the baby girl, can have a son if retains this pearl.

Meen Muktak: We get this pearl from the belly of a big fat fish; it is found in the shape of a gram in pale yellow colour and shining one. The pearl gemstone (Pearl Gemstone Benefits) emits a kind of light rays from it, which can be seen when a person dives under water. The pearl can eradicate tuberculosis.

Aakash Muktak: During the period of Pushya constellation this pearl falls from the sky as a rainfall. In a year in total it rains for 2 to 3 number of pearls from the cloud. The providential man only gets this pearl gemstone. The pearl gemstone (Pearl Gemstone Benefits) is shinny and round in shape, the person who holds this pearl gets the ultimate stunning energy  and inexhaustible treasures many times in his/her life.

Megh Muktak: On Sundays during the period of Pushya or Shravan constellation, the pearl fall from the rain from the clouds. The colour of the pearl is bright white. Wearing this pearl, there will not be any kind of negativity in the life.

Seep Muktak: This pearl gemstone (Pearl Gemstone Benefits) are mostly derived from the mussels. The water drop fall during the Swati constellation period on the oyster, eventually lead to the birth of the pearl into the oyster. There is full influence of the moon on this pearl. They are formed in many shapes and sizes like long, round, chunking, symmetrical, sharp and flat.

This pearl is found throughout the entire oceans of the world, but those pearls which are found in gulf of Siam or Basra are mostly to be of good quality. The one who has bad impact of moon on him/her must wear this pearl from the gulf of Basra. this pearl is said to be best for removing the impact of the moon. These pearls are found in light yellow colour. By holding the pearl one will never face the problem of money, health, or economic issues.

Identification of Pearl Gemstone:

  • Put the pearl into a glass of water, if the rays emitted out of the glass, it is clear that the Pearl Gemstone is real
  • Put some cow urine in a clay pot and place the pearl overnight into that pot, in the next morning if it is found that the Pearl Gemstone (Pearl Gemstone Benefits) is not broken then it is pure and auspicious in nature.
  • Keep the Pearl Gemstone (Pearl Gemstone Benefits) on rice barn and rub each other. If the pearl is fake it will break down in pieces and if the pearl is real it will glow comparatively more.
  • Keep the pearl in pure ghee, if the ghee melts, the pearl is real and auspicious.

Pearl Gemstone Advantages:

Pearl Gemstone (Pearl Gemstone Benefits) is called the queen of the planets, this is the gem of moon. The person who holds this remains happy forever. He becomes popular in the society, and is always blessed by the goddess laxmi. He never faces the loss of money, holding this gem also make safe from the outbreak of Rahu, Saturn, and Mars.

Anyone can hold this pearl, it gives profit to everyone. There is  no need to ask to any astrologer for holding this pearl. Holding this one gives success in life, benefits in property, gives monetary profits, achieve accession to vehicle, business, prestige, reputation etc. After wearing this  pearl one also get relief from the stomach problems, gas, jaundice, kidney problems and blood related disease ends gradually.

Pearl Gemstone Disadvantages:

There are many defects in the pearl, one should purchase clean, beautiful, shinny, and smooth pearl. If any of the following defects found in the pearl, it should not be kept for retention.

  • Broken pearl: Broken pearls are harmful. If retained, it increases problems. Mind becomes unstable.
  • Lines: If the wavy lines are visible in the pearl, it will cause the economic loss in the business.
  • Menda: if the lines stretched around the pearl, that pearl gemstone (Pearl Gemstone Benefits) is eventually harmful for the health of the beholder.
  • Spots: If the pearl is having many coloured spots or single coloured spot, it is said that it will destroy the intelligence power of the beholder.
  • Massa: If some spots are found of single colour or different colours, it is said that it destroy the intelligence power and semen of the beholder.
  • Weak: The pearl gemstone (Pearl Gemstone Benefits) which is irregular in shape or weak, bit long, this will destroy your wealth if you wear this pearl.
  • Languid: If you feel that your pearl is not shinny, it is languid, this pearl brings poverty in the house.
  • Pecker: The pearl gemstone (Pearl Gemstone Benefits) which is sharp by edges and puckered or it is pointed by ends, these bring the negativity and harm the persons who are holding and spoil the house.
  • Quadrilateral:  If the pearl gemstone (Pearl Gemstone Benefits) is flat and has 4 corners that kind of pearl will harm the wife of the house and it will destroy the livelihood of the beholder.
  • Triangle: Three cornered pearl gemstone (Pearl Gemstone Benefits) make the beholder weak, destroy intellect power and semen.
  • Kak: If the pearl gemstone has big black dot in it, that pearl is known as Kak pearl, it is ominous for the children of the holder.
  • Flat: If the pearl gemstone (Pearl Gemstone Benefits) is flattened it is said that it removes the luck from the life and increases the suffering for the person held.
  • Tamrak: If the pearl gemstone looks like copper texture it is said to be destroyer of the generation.
  • Raktmukhi: If red dots are found in the pearl gemstone it is said to be destroyer of wealth
  • Rekhak: If long line in the centre of the pearl is found the pearl gemstone (Pearl Gemstone Benefits) is ominous.

How to hold the Pearl Gemstone:

Auspicious pearl, duly life administrated, chanted with the spells of lunar planet, place it in silver ring of 5-7whit, before wearing the ring, place it for 8 hours into raw milk. Hold and  wear the ring in the morning of Monday or in the evening between 5 pm to7 pm in the little finger of left hand after worshiping Lord Shiva.

Substitutes of the Pearl Gemstone: There are 2 substitutes of the pearl; if one cannot afford the original pearl gemstone (Pearl Gemstone Benefits).

Nimru: When the oyster’s dies, it leaves a little pearl from its tail, and that pearl is known as Nimru. This is the substitute gem of moon. This pearl gemstone (Pearl Gemstone Benefits) is not much effective but it will surely affects. Nimru is found in bright silver white colour.

Moon gem: Moon gem is also known as white topaz. It is auspicious, bright and of aqueous and there isn’t any kind of spot on the pearl. It is generally found in Sri Lanka and Rameshwaram.

Pearl Gemstone Benefits, मोती रत्न के लाभ

मोती रत्न के लाभ | Pearl Gemstone Benefits

मोती रत्न के लाभ (Pearl Gemstone Benefits): मोती रत्न को चंद्रमा का रत्न कहा जाता है, जिसे संस्कृत में मुक्तक, अंग्रेजी में इसे Pearl कहते हैं। मोती 9 प्रकार के होते है, इनका अपना-अपना महत्व होता है।

गज मुक्तक: यह मोती संसार में सर्वश्रेष्ठ होते हैं, पर बड़ी कठिनता से प्राप्त होते हैं। जिन हाथियों का जन्म पुष्य यह श्रावण नक्षत्र में चन्द्र एवं रविवार को होता है, उनके विशाल मस्तिष्क में यह मोती पाया जाता है। कुछ मोती हस्तियों के दन्तकोष से भी पाए जाते हैं। ये मोती देखने में मजबूत और तेज युक्त होते हैं, इस प्रकार के महापवित्र मोती को शुभ मुहूर्त में धारण किया जाय, तो जीवन की समस्त समस्या मिट जाती हैं, मन को अपार शांति मिलती है, तथा घर में सम्पन्नता का वातावरण बना रहता है।

सर्प मुक्तक: श्रेष्ठ वासुकी जाति के भुजंगम सर्प के सिर में यह मोती पाया जाता है। ज्यों-ज्यों उस सर्प की उम्र बढ़ती जाती है, यह मोती हल्के नीले रंग का तेज युक्त, अत्यन्त प्रभावशाली होता जाता है। यह मोती रत्न (Pearl Gemstone Benefits) कठिनाई से प्राप्त होता है, इसे भाग्यशाली पुरुष ही धारण करते हैं। यह मोती जीवन की प्रत्येक इच्छा को सम्पन्न करने में समर्थ होता है।- मोती रत्न के लाभ

वंश मुक्तक: जहाँ बाँसों के जंगल होते हैं, वहाँ उन में स्वाति, पुष्य या श्रवण नक्षत्र से एक दिन पहले से इसकी एक प्रकार की ध्वनि गुँजित होने लग जाती है और सम्बन्धित नक्षत्र के समाप्ति काल तक यह वेद-ध्वनि के समान गूँजता रहता है। ऐसे समय जिस बाँस में यह मोती होता है, उसे बीच से काट, बाँस के गर्भस्थल में से इसे निकाल लिया जाता है। इसका रंग हल्का हरा और आकृति गोल होती है। इस मोती को उत्तम कोटि के भाग्यशाली ही प्राप्त करने में सफल होते हैं। इस मोती के धारण करने से भाग्योदय एवं घर में अटूट संपत्ति बनी रहती है। सामाजिक दृष्टि से ऐसे व्यक्ति अत्यन्त उच्च पद पर शीघ्र ही पहुँच जाते हैं।

शंख मुक्तक: समुद्र में पाँच जन्य शंख में ज्वार-भाटे के समय उथल-पुथल में यह शंख सरलता से प्राप्त हो जाता है। पाँच जन्य शंख की नाभि में यह मोती स्थित होता है। इसका रंग हल्का नीला और यह देखने में सुन्दर होता है, इस मोती पर तीन धारियां होती है, यह मोती रत्न (Pearl Gemstone Benefits)आरोग्यवर्धक, स्थिरलक्ष्मी को प्राप्त करने में सहायता और सर्व प्रकार के अभावों को दूर करने में समर्थ होता है।

शूकर मुक्तक: वाराह वर्ग में उत्पन्न शूकर के यौवनकाल में यह उसके मस्तिष्क से प्राप्त होता है। देखने में यह पीले रंग का गोल, सुन्दर एवं चमकदार होता है। इसके धारण करने से स्मरण शक्ति बढ़ती है तथा वाक्शक्ति(बोलने पर सच हो जाना)प्राप्त होती है। जिसके कन्या सन्तान ही होती हों, पुत्र सुख प्राप्त न हो, उस स्त्री को यह मोती रत्न (Pearl Gemstone Benefits) पहनाने से निश्चय ही पुत्र लाभ होता है।

मीन मुक्तक: यह मोती रत्न (Pearl Gemstone Benefits) मछली के पेट से प्राप्त होता है। चने के आकार का यह पाण्डु रंग का चमकदार होता है। ऐसे मोती में एक प्रकार की रौशनी निकलती है, जो जल में डुबकी लगाने पर पानी में देखी जा सकती हैं। मोती क्षय रोग को मिटाने में समर्थ होता है।

आकाश मुक्तक: पुष्य नक्षत्र आकाश से बादलों में से कभी-कभी इस मोती की भी वर्षा होती है। इस वर्षा में एक या दो मोती ही नीचे गिरते हैं। भाग्यशाली पुरुषों को ही यह मोती प्राप्त होता है। यह मोती चमकदार एवं गोल आकृति का होता है। इसके धारण करने से व्यक्ति परम तेजस्वी और भाग्यशाली बनता है, उसके जीवन में कई बार उसे अटूट खजाने प्राप्त होते हैं।

मेघ मुक्तक: रविवार को पुष्य या श्रवण नक्षत्र के दिन, वर्षा में यह मोती कभी-कभी नीचे गिरता है। इसका रंग सफ़ेद चमकीला होता है। इस मोती रत्न के पहनने से जीवन में किसी भी प्रकार का अभाव नहीं रहता।

सीप मुक्ताक: यह मोती अधिकतर सीपों से ही प्राप्त होते हैं, सीप में स्वाति नक्षत्र में गिरी जल की बूँद से इस मोती का जन्म होता है। इस मोती पर चन्द्रमा का पूर्ण प्रभाव होता है। इनकी आकृति कई प्रकार की होती है। लम्बे, गोल, बेडौल, सुडौल तीखे और चपटे सभी प्रकार के होते है। यह मोती विश्व के लगभग सभी समुद्रों में मिल जाता है, पर स्याम और बसरे की खाड़ी में पाया जाने वाला उत्तम कोटि का होता है। चन्द्र प्रभावयुक्त व्यक्तियों को बसरे की खाड़ी का ही मोती धारण करना चाहिए। बसरे की खाड़ी का मोती श्रेष्ठ कहा गया है। इन मोतियों का रंग हल्का पीले रंग का होता है। इस मोती रत्न (Pearl Gemstone Benefits) के धारण करने से धन प्राप्ति, स्वास्थ्य लाभ तथा आनन्द की प्राप्ति होती है।

मोती की पहचान:

  • काँच के गिलास में पानी डालकर उसमें मोती डाल दो, यदि पानी में से किरणें-सी निकलती दिखाई दे, तो मोती सच्चा समझना चाहिए।
  • गाय का मूत्र किसी मिट्टी के बर्तन में लेकर उसमें मोती डाल दें और उस मोती को रात-भर उसमें रहने दें। प्रात: यदि मोती टुटा हुआ नहीं मिले, तो उस मोती को शुद्ध समझना चाहिए।
  • धान की भूसी में मोती रखकर खूब मलें। यदि मोती नकली होगा, तो उसका चुरा हो जाएगा और यदि असली मोती होगा, तो वह चमककर और निखर आयेगा।
  • घी में शुद्ध मोती रखने से घी पिघल जाए, तो शुद्ध मोती समझना चाहिए।

मोती रत्न के लाभ:

मोती को ग्रहों की रानी कहा गया है, यह चंद्रमा का रत्न है, जो व्यक्ति इस रत्न को धारण करता है, वह हमेशा खुश रहता है, उसकी जान पहचान बनती रहती है, ऐसे व्यक्ति पर सदा लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है, धन की उसे कमी नही रहती, इस मोती रत्न (Pearl Gemstone Benefits) को धारण करने से राहु, शनि, मंगल ग्रह का प्रकोप कम होने लगता है, घर पीड़ा उसे कम सताती है।

इस मोती रत्न (Pearl Gemstone Benefits) को कोई भी धारण कर सकता है, यह रत्न सबको लाभ देता है, इसके लिए किसी ज्योतिषी से पूछने की आवश्यकता नही होती, मोती पहनने से कार्यो में सफलता मिलती है, सुख-सम्पत्ति, धन लाभ, उच्चपद, वाहन, व्यापार, मान सम्मान, प्रतिष्ठा आदि प्राप्त होते है।

इस रत्न को धारण करने से पेट की समस्या, खून की कमी, गैस, पीलिया, गुर्दा, रक्त सम्बन्धी बिमारी आदि धीरे-धीरे समाप्त हो जाती है।

मोतियों के दोष:

मोती में कई प्रकार के दोष पाए जाते है, पर हमेशा साफ, सुन्दर चमकदार, और चिकना मोती लेकर ही धारण करे, निम्न में से कई दोष मोती में पाए जाते है, तो वह लाभ की जगह हानि देने वाला होता है।

  • टुटा मोती: टुटा हुआ मोती हानिप्रद होता है। ऐसा मोती पहनने से कष्ट बढ़ता है। मन अस्थिर हो जाता है।
  • रेखित मोती: जिस मोती रत्न (Pearl Gemstone Benefits) में लहरदार रेखा दिखाई दे, वह अच्छा मोती नहीं कहा जा सकता, ऐसा मोती धारण करने से आर्थिक हानि बनी रहती है।
  • मेंडा मोती: जिस मुक्तक के चारों ओर रेखा खिंची हुई दिखाई दे वह मेंडा मोती कहलाता है। ऐसा मोती स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है।
  • धब्बा मोती: जिस मोती में कई रंग या एक ही रंग के छोटे-छोटे बिन्दु दिखाई दें, ऐसा मोती धारण करने से बल-बुद्धि नष्ट हो जाता है।
  • मस्सा मोती: जिस मोती में कई रंग के या एक ही रंग के छोटे-छोटे बिन्दु दिखाई दें, ऐसा मोती धारण करने से बल-बुद्धि एवं वीर्य नष्ट हो जाता है।
  • दुर्बल मोती: जो मोती बेडोल, लम्बा या दुर्बल -सा हो, तो वह मोती पहनने से धन का नाश होता है।
  • निस्तेज मोती: बिना चमक का मोती अशुभ कहा गया है, और ऐसा मोती दरिद्रता लाने वाला होता है।
  • चोंच मोती: जिस मोती की चोंच हो, या एक तरफ से नुकीला हो, तो ऐसा मोती घर की हानि करने वाला होता है।
  • चतुर्भुज मोती: जो मोती चपटा हो और चार कोणों से युक्त हो, तो ऐसा मोती धारण करने से पत्नी का नाश होता है।
  • त्रिकोण मोती: तीन कोनों वाला मोती पहनने वाले को नपुंसक बनाता है तथा बल, वीर्य एवं बुद्धि का नाश करता है।
  • काक मोती: जिस मोती में मोटा-सा काला धब्बा हो, वह काक मोती कहलाता है। ऐसा मोती जातक की संतान के लिए भयंकर कष्टप्रद होता है।
  • चपटा मोती: जो मोती चपटा हो, वह सुख-सौभाग्य का हरण करने वाला एवं चिन्ताओं को बढ़ाने वाला होता है।
  • ताम्रक मोती: ताम्बे के रंग का मोती कुल का नाश करने वाला होता है।
  • रक्तमुखी मोती: लाल रंग का मोती लक्ष्मी का नाश करने वाले होते है।
  • रेखक मोती: जिस मोती के गर्भ में लम्बी-सी लकीर दिखाई दे, वह मोती अशुद्ध होता है।

रत्न धारण: प्राण प्रतिष्ठित शुद्ध मोती रत्न (Pearl Gemstone Benefits), जिस पर चन्द्र ग्रह का तंत्रोक्त मन्त्रजाप किया हुआ हो, वह 4 या 7 रत्ती का लेकर चांदी की अंगूठी बनवाकर, शुक्ल पक्ष में धारण करने से पहले कच्चे दूध में 8 घंटे डुबोकर रखे, फिर प्रात: सोमवार को शाम को 5 से 7 बजे के बीच शिव जी को प्रणाम करके उलटे हाथ की छोटी ऊँगली (कनिष्ठका) में धारण करे।

मोती का उपरत्न:

मोती के दो उपरत्न है, जो व्यक्ति मोती नहीं पहन सकते, उन्हें उपरत्न धारण करना चाहिए।

निमरू : सीप की मृत्यु पर उसकी पूछँ से छोटा-सा मोती रत्न मिलता है जो ‘निमरू’ कहलाता है। यह चन्द्र का उपरत्न कहलाता है। यद्दपि यह मोती रत्न (Pearl Gemstone Benefits) के समान प्रभावशाली तो नहीं होता, फिर भी इसके पहनने से किंचित् लाभ अवश्य होता है। निमरू का रंग चाँदी के समान उज्ज्वल सफेद होता है।

चन्द्रमणि : सफेद रंग का पुखराज चन्द्रमणि कहलाता है। यह शुभ, चमकदार और अच्छे पानी का होता है तथा इसके ऊपर किसी भी प्रकार का धब्बा नहीं दिखाई देता। लंका और रामेश्वरम् में यह पाया जाता है।