Pitra Dosh Ke Upay | पितृ दोष के उपाय:
Pitra Dosh Ke Upay/पितृ दोष के उपाय: Pitri Dosha is considered to be of great importance, in Indian ancient astrology texts, it is considered to be the biggest fault; the life of the person suffering from this becomes extremely distressing, if this defect is in your horoscope then you must follow the following for the peace of this defect.
For the peace of Pitri Dosha Narayan Bali, Nag Bali, last rites in Gaya, in the month of Ashwina no moon night the last rituals, feed the Brahmin Meal and give bounties. (पितृ दोष के उपाय)
According to Indian astrology, hold “Sun Yantra” around your neck on any Sunday at the day time.
Pitra Dosh Ke Upay:
- If the pitri Dosha (Pitra Dosh Ke Upay) is in the horoscope, then the person should take a photo of his late relatives by placing a photograph of his late relatives on the south side of the house and praise him for daily worship, receiving blessings from him gets rid of paternal indignation. The person who has this flaw has to face the lack of money and mental distress; he is always obstructed in the progress.
- On the nirvana date of your late relatives, distribute food for needy or poor Brahmins, and make at least one of the choices among foods of the dead, on this day if it is possible, give clothes and food to the poor, Defects are erased. (पितृ दोष के उपाय)
- On any Sunday, on Peepal tree offer water, floral, rice unbroken, milk, Ganga water, black sesame seeds, remember the died kin and ask for blessings.
- In the evening, burn the lamp in front of the Shivling and recite the Nag Stotra, Mahamrityunjay Mantra or Rudra Sukta or Pitri Stotra and Navagraha Stotra. It also leads to peace of Pitri Dosha (Pitra Dosh Ke Upay).
- After taking bath in the morning on any Monday, go to the Shiva temple bare feet and worship Lord Shiva with 21 flowers, raw lassi, wood apple leaves. Do it for 21 Mondays, the effects of Pitri Dosha(Pitra Dosh Ke Upay) is reduced.
- Daily worship of the deity will eradicate the effect of Pitri Dosha (Pitra Dosh Ke Upay).
- After the adoration of God, remember the departed known and unknown ancestors and ask for the forgiveness for known or unknown guilty.
- On Somvati Amavashya day make milk kheer (dessert) and offer to the ancestors, it also reduces the Pitri Dosha.
- On the day of Somwati Amavashya if a person offers sweet water, desserts and cross threads to a Peepal tree chanting the spell “ॐ नमो भगवते वासुदेवाएं नमः” at least for 7 times and makes 108 circumbulations and ask for the blessings by forgiving the sins, the Pitri Dosha effects are reduced.
- On every Amavashya day 5 fruits are to be fed to a cow to eradicate the Pitri Dosha(Pitra Dosh Ke Upay). On the No moon day if food is offered to an Acacia tree, the dead ancestors get pleased and the Pitri Dosha is eradicated.
- On every no moon day if a Brahmin is fed and gives cash and clothes, Pitri Dosha gat reduced.
- The person suffering from Pitri Dosha should pour water on the Shiva Linga every day and chant Mahamrityunjay mantra.
- If mother Kaali is accomplished routinely, the sufferings due to Pitri Dosha(Pitra Dosh Ke Upay) are reduced.
- You may be follower of any religion but while preparing lunch keep out some food for the ancestors and feed a cow.
- This will reduce the suffering of Pitri Dosha because this act will please the dead ancestors. The head of the family should keep out the first morsel and give it to crows in the name of the dead ancestors.
- For the dead ancestors, burn joss sticks and earthen lamps early in the morning during Pooja and chant the spell ॐ पितृय नम: at least 21 times.
- Feed birds and animals for 27 days starting from Wednesday outside the house.
- Recite 11th chapter of Mad Bhagawat Geeta on every Thursday.
- Ancestors become happy if on the day of Amavashya pay attention to the patriarchs after donating bounty to the poor and the Brahmins. Through the Brahmins, the donation given and virtue availed is done for the peace of the departed ancestors. According to the Brahmavyavarta Purana, if the offer is done through black sesame and Brahmins are given food and other pleasures the person receives all the worldly pleasures and pleasures in life by feeding them with complete reverence.
- According to the Hindu belief, after getting the death people avail heaven, so to get it perform Yajna (Pitra Dosh Ke Upay) to appease gods, by bounty appease departed ancestors and by starting free kitchen to appease others. By this the family, brothers, relatives and kin etc receive the virtue. This act makes the departed ancestors happy and provides weal and wealth in life.
- On Saturday, in the root of Peepal tree, offer water of Ganges, Black sesame (Pitra Dosh Ke Upay). Worshiping Peepal and banyan, calms down the Pitri Dosha.
- Remember, by adhering to their duties towards the ancestor, satisfying them completely, they always have divine grace on the person who pleases them; there is no obstruction he will find in his work and he is victorious in every phase.
- Whenever the person goes to a pilgrimage, he has to oblate three times with water in the name of departed ancestors.
- During pitri paksh plant a Peepal tree and groom it to grow. The Pitri Dosha(Pitra Dosh Ke Upay) will be eradicated.
- Due to Pitri Dosha (Pitra Dosh Ke Upay) some people may face hindrances to have off springs, to get rid of these obstacles some remedies are meant hereunder.
- If in any Horoscope the Pitri Dosha (Pitra Dosh Ke Upay) is happening due to Sun-Rahu, Sun-Saturn Yog, the effects can be removed by Narayana Bali, Nag Bali, last rites at Gaya, during Ashwin month in the no moon fortnight performing Sraddh of the departed ancestors, Last rites of departed ancestors, feeding Brahmins and offering bounties.
पितृ दोष के उपाय | Pitra Dosh Ke Upay
ज्योतिष में पितृदोष का बहुत महत्व माना जाता है। प्राचीन ज्योतिष ग्रंथों में पितृदोष सबसे बड़ा दोष माना गया है। इससे पीड़ित व्यक्ति का जीवन अत्यंत कष्टमय हो जाता है, इस दोष की शांति के लिए निम्न उपाय करे:-
यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में सूर्य-राहु, सूर्य-शनि आदि योग के कारण पितृ दोष बन रहा है तब उसके लिए नारायण बलि, नाग बलि, गया में श्राद्ध, आश्विन कृष्ण पक्ष में पितरों का श्राद्ध, पितृ तर्पण, ब्राह्मण भोजन तथा दानादि करने से शांति प्राप्त होती है।
पितृ दोष के उपाय:
- यदि कुंडली में पितृदोष बन रहा हो, तब जातक को घर की दक्षिण दिशा की दीवार पर अपने स्वर्गीय परिजनों का फोटो लगाकर उस पर हार चढ़ाकर रोजाना उनकी पूजा स्तुति करना चाहिए। उनसे आशीर्वाद प्राप्त करने से पितृदोष से मुक्ति मिलती है। में यह दोष होता है उसे धन अभाव से लेकर मानसिक क्लेश तक का सामना करना पड़ता है। पितृदोष से पीड़ित जातक की उन्नति में बाधा रहती है।
- अपने स्वर्गीय परिजनों की निर्वाण तिथि पर जरूरतमंदों अथवा गुणी ब्राह्मणों को भोजन कराए, और भोजन में स्वर्गीय परिजनों की कम से कम एक पसंद की वस्तु अवश्य बनाएं, इसी दिन अगर हो सके तो अपनी सामर्थ्यानुसार गरीबों को वस्त्र और अन्न आदि दान करने से भी यह दोष मिटता है।
- पीपल के वृक्ष पर दिन के समय जल, पुष्प, अक्षत, दूध, गंगाजल, काले तिल चढ़ाएं और स्वर्गीय परिजनों का स्मरण कर उनसे आशीर्वाद मांगें।
- शाम के समय में दीप जलाएं और नाग स्तोत्र, महामृत्युंजय मंत्र या रुद्र सूक्त या पितृ स्तोत्र व नवग्रह स्तोत्र का पाठ करें, इससे भी पितृदोष की शांति होती है।
- सोमवार को प्रात:काल स्नान कर नंगे पैर शिव मंदिर में जाकर आक के 21 पुष्प, कच्ची लस्सी, बिल्वपत्र के साथ शिवजी की पूजा करें। 21 सोमवार करने से पितृदोष का प्रभाव कम होता है।
- प्रतिदिन इष्ट देवता व कुल देवता की पूजा करने से भी पितृ दोष का शमन होता है।
- अपने ज्ञात अज्ञात पूर्वजो के प्रति ईश्वर उपासना के बाद उनके प्रति कृतज्ञता का भाव रखने उनसे अपनी जाने अनजाने में की गयी भूलों की क्षमा माँगने से भी पित्र प्रसन्न होते है ।
- सोमवती अमावस्या को दूध की खीर बना, पितरों को अर्पित करने से भी इस दोष में कमी होती है ।
- सोमवती अमावस्या के दिन यदि कोई व्यक्ति पीपल के पेड़ पर मीठा जल मिष्ठान एवं जनेऊ अर्पित करते हुये “ॐ नमो भगवते वासुदेवाएं नमः” मंत्र का जाप करते हुए कम से कम सात या 108 परिक्रमा करे तत्पश्चात् अपने अपराधों एवं त्रुटियों के लिये क्षमा मांगे तो पितृ दोष से उत्पन्न समस्त समस्याओं का निवारण हो जाता है।
- पितृ दोष दूर करने के लिए प्रत्येक अमावस्या को गाय को पांच फल भी खिलाने चाहिए।
- अमावस्या को बबूल के पेड़ पर संध्या के समय भोजन रखने से भी पित्तर प्रसन्न होते है।
- प्रत्येक अमावस्या को एक ब्राह्मण को भोजन कराने व दक्षिणा वस्त्र भेंट करने से पितृ दोष कम होता है ।
- पितृ दोष से पीड़ित व्यक्ति को प्रतिदिन शिव लिंग पर जल चढ़ाकर महामृत्यूंजय का जाप करना चाहिए ।
- यदि माँ काली की नियमित उपासना से भी पितृ दोष में लाभ मिलता है।
- आप चाहे किसी भी धर्म को मानते हो घर में भोजन बनने पर सर्वप्रथम पित्तरों के नाम की खाने की थाली निकालकर गाय को खिलाने से उस घर पर पित्तरों का सदैव आशीर्वाद रहता है, घर के मुखियां को भी चाहिए कि वह भी अपनी थाली से पहला ग्रास पित्तरों को नमन करते हुये कौओं के लिये अलग निकालकर उसे खिला दे।
- पितरों के निमित घर में दीपक, अगरबत्ती को प्रात:काल पूजा के समय ऊँ पितृय नम: कम से कम 21 बार उच्चारण करें।
- पशु-पक्षियों को खाना खिलायें।
- श्री मद भागवत गीता का ग्यारहवां अध्याय का पाठ करें।
- पितृपक्ष अथवा अमावस्या के दिन पितरों को ध्यान करके सामर्थ्यनुसार ब्राह्मण पूजन के बाद गरीबों को दान करने से पितर खुश होते हैं। ब्राह्मण के माध्यम से पितृपक्ष में दिये हुऐ दान-पुण्य का फल दिवंगत पितरों की आत्मा की शांति के लिए किया जाता है। ब्रह्मवैवर्त पुराण के अनुसार आज के दिन पिंडदान, तिलांजली और ब्राह्मणों को पूर्ण श्रद्धा से भोजन कराने से जीवन में सभी सांसारिक सुख और भोग प्राप्त होता है।
- हिन्दु मान्यता के अनुसार मृत्यु के बाद भी स्वर्गलोक की प्राप्ति होती है, इसके लिए प्रसनचित होकर हव्य से देवताओं का, कव्य से पितृगणों का तथा अन्न द्वारा बंधुओं का भंडारा करें। इससे परिवार एवं सगे-सम्बन्धियों, मित्रों को भी विशेष फल की प्राप्ति होती है। इसके फलस्वरूप परिवार में अशान्ति, वंश वृद्घि में रुकावट, आकस्मिक बीमारी, धन से बरकत न होना, सभी भौतिक सुखों के होते हुए भी मन असंतुष्ट रहना आदि परेशानियों से मुक्ति मिल सकती है।
- शनिवार के दिन पीपल की जड़ में गंगा जल, कला तिल चढाये, पीपल और बरगद के वृ्क्ष की पूजा करने से पितृ दोष की शान्ति होती है।
- याद रखिए पूर्वजो के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करने उन्हे पूर्ण रूप से संतुष्ट करने उनको प्रसन्न रखने वाले व्यक्ति पर हमेशा दैवी कृपा बनी रहती है, उसके कार्यों में कोई भी अवरोध नही होता है, उसकी सर्वत्र जयजयकार होती है ।
- जब भी किसी तीर्थ पर जाएं तो अपने पितरों के लिए तीन बार अंजलि में जल से उनका तर्पण अवश्य ही करें।
- पितृपक्ष मे अपने पितरों की याद मे वृक्ष, विशेषकर पीपल लगाकर, उसकी पूर्ण श्रद्धा से सेवा करने से भी पितृदोष समाप्त होता है।
Pitra dosh aur shraap se Mukti
Matri Dosha:
If in Horoscope moon became the master of fifth house and becomes associated or affected by Saturn, Mars, Rahu and Jupiter is in 5th or 9th house, Matri Dosha(Pitra Dosh Ke Upay) occurs and causes the lack of weal from off springs.
Remedies for Matri Dosha:
If there is a maternal flaw in the horoscope of a person, then he should donate cows for that or donate cow’s milk in silver utensils, in addition to these peace measures, one lakh Gayatri Mantra should be chanted and perform Yajna and one tenth of the chant should be performed for last rituals and Brahmins should be fed, cloths to be given to them. Read more..
पितृ दोष और श्राप से मुक्ति
मातृ दोष:
यदि कुंडली में चंद्रमा पंचम भाव का स्वामी होकर शनि, राहु, मंगल आदि क्रूर ग्रहों से युक्त या आक्रान्त हो और गुरु अकेला पंचम या नवम भाव में है तब मातृ दोष के कारण संतान सुख में कमी का अनुभव हो सकता है।
मातृ दोष के शांति उपाय:
यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में मातृ दोष बन रहा है तब इसकी शांति के लिए गोदान करना चाहिए या चांदी के बर्तन में गाय का दूध भरकर दान देना शुभ होगा, इन शांति उपायों के अतिरिक्त एक लाख गायत्री मंत्र का जाप करवाकर हवन कराना चाहिए तथा दशमांश तर्पण करना चाहिए और ब्राह्मणों को भोजन कराना चाहिए, वस्त्रादि का दान अपनी सामर्थ्य अनुसार् करना चाहिए, इससे मातृ दोष की शांति होती है।
मातृ दोष की शांति के लिए पीपल के वृक्ष की 28 हजार परिक्रमा करने से भी लाभ मिलता है। Read more..