Pomegranate Benefits, अनार

Pomegranate Benefits/अनार के लाभ

Other names of Pomegranate (Pomegranate Benefits/अनार):

Sanskrit — Dadim

Telugu — Danibachetu

Parsee  — Anaar

Arabian — Rumman

Punjabi — Anaar

Kannad —  Dalimb

Gujarati —  Dadyam

Bengali —  Bedaana

Marathi —  Dalimb

Latin — Payunika Granetam

Tamil — Madalei Chededi

Nepali — Dhaleng Darimb

Pomegranate (Pomegranate Benefits) is a famous fructiferous tree. In India this tree is available in all the nook and corner. The height of this tree is found up to 10 to 15 feet. The leaves are about 2 to 3 inch long and about half an inch broad. The log of this tree is round. The outer surface of the log is smooth and deep yellow and grey in color. The flower of this tree is orange or red and sometimes yellow. The fruits are sometimes in bunches or sometimes it is a single.

Besides India it is grown in Afghanistan, Pakistan, Baluchistan and Iran. The fruit is round shaped and about of 2 to 3 inch in diameter. The color of the fruit is reddish grey and having a hard cover. There are some of layers inside the fruit. There are different types of angular seeds. The cover of the seeds is fleshy pink or red in color. These fleshy things are to be eaten. In the month of April and May flower blossoms and turns to fruits by July to September.

The pomegranate (Pomegranate Benefits) is classified in three groups according to its taste. Sweet, sweet and sour mixed and sour. The juice of these is taken out which is too tasty. According to Ayurveda, it is used as digestive juice, satisfying, styptic, useful to enhance the memory, energy enhancing, mouth smell remover and good for the heart problems. It is a best gift of nature towards the mankind.

Astrological significance of Pomegranate (Pomegranate Benefits):

The religious importance of this tree is also significant besides in the use of Ayurveda. For making any talisman, the twig of pomegranate is used. Moreover, there are many other use of pomegranate tree is described in astrology. This shows its superiority.

The person who sows 3 to 5 trees and follows the rules, he gets the virtue of performing 100 Yajna. Sowing in the full moon fortnight is most auspicious.

Who sows at least three pomegranate (Pomegranate Benefits) trees on his birthday, lives for long and remains healthy. He never faces untimely death. After sowing he has to see that it grows and remains green.

The lace of pomegranate (Pomegranate Benefits):

Sometimes the tree evolves automatically and the lace formed in the tree is a miraculous thing. According to the following system on a certain constellation, one has to invite the lace and bring it inside the house.

On Swati constellation, the person if retain it around his neck, his regards and respect enhances. If any obstacle he has, it will be removed and the enemies will be defeated automatically like camphor in fire.

On the Purvaphalguni constellation, if retention is made, there will be no financial crises to be faced in life time. Blocked money will also be released.

On the Jyestha constellation if the lace is hanged on the main door of the house, the house will be safe from any ghost effects.

On the Jyestha constellation if this is retained around the neck like garland, all the planetary evils are neutralized.

On Thursday, during the Pushya constellation, if the lace is tied around the neck of the child, or kept in a red cloth and put to the study table, the child becomes genius.

For achieving wealth:

 Any day in the auspicious time, after bath, facing east and squatting on a woolen seat, with the ink of saffron or ashtgandha write the following table on a birch leaf and worship with vermillion, rice and turmeric. Thereafter chant the spell “Om shree Hreen Shreem Mahalakshmey Namah” 11000 times.

Thereafter keep this table into the vault. Doing so goddess Laxmi will provide special favor in financial matters. The table is like this-

Pomegranate

This table on the day of Deewali, to be kept near the idols of goddess Laxmi and along with Laxmi this table also has to be worshipped. Thereafter put the same in its previous place. On the eve of Deewali, it becomes more influential.

To subjugate the husband:

If the roots, leaves and barks of the pomegranate (Pomegranate Benefits) tree are powdered and paste is made and make coating of that all over her body, by women after chanting the following spell, the husband will turn servant.

Mantra For Pomegranate Benefits:

“Om madan kaamdevay phot Swaha”
“ॐ मदन कामदेवॉय फट् स्वाहा”

Archaeological importance of Pomegranate:

It is said that to sow a plant of pomegranate in the house is not auspicious. But it is not correct. The fruit bearing on the boundary is auspicious. The pomegranate (Pomegranate Benefits) tree in the east, west, North West and south side of the house is always auspicious. South East and South West are not auspicious. But one of the pomegranate (Pomegranate Benefits) tree is inauspicious.

Medicinal use of pomegranate (Pomegranate Benefits):

If there is burning sensation on limbs, the paste of pomegranate (Pomegranate Benefits) leaves if coated regularly for some days, it will recover.

If any gall bladder problem is there or skin disease is erupted, boil few leaves in water and then take bath with that water when it is lukewarm.

If the wounds are washed with boiled pomegranate (Pomegranate Benefits) leaves, it heals early.

In the case of jaundice, dry up some of the leaves, make powder of it and take it with whey. It will cure very soon.

The juice of pomegranate (Pomegranate Benefits) is also very useful in curing jaundice.

The mouth soar is eradicated when the paste of leaves is applied into the mouth.

The person who has the problem of hungry means who does not feel hungry, if the powder of the leaves is mixed with rock salt swallowed twice a day, his problems will be over.

If the paste of the leaves is applied on the wounds of scorpion, bee etc. bite, it will remove all the pains.

Coral Bead Vine Benefits, अनार

अनार के लाभ/Pomegranate Benefits

अनार के अन्य नाम (Pomegranate Benefits):

संस्कृत — दाड़िम

तैलंगी — डानिबचेटू

अंग्रेजी — पोमिग्रेनेट

फ़ारसी — अनार

अरबी — रुम्मान

पंजाबी — अनार

कर्नाटकी — दालिम्ब

गुजराती — दाड्यम

बंगाली — दाड़िम

मराठी — दालिंब

लैटन — पयुनिकाग्रानेटम

तामिली — मदालेई चेहेडी

नैपाली — पहाड़ी   धालेंदाड़िम

अनार (Pomegranate Benefits) एक प्रसिद्ध फलदार वृक्ष है। हमारे देश में अनार (Pomegranate Benefits) के वृक्ष प्राय: सभी स्थानों पर पाये जाते हैं। इसका वृक्ष 10 से 15 फुट तक ऊँचा होता है। इसके पत्ते 2 से 3 इंच लम्बे तथा लगभग आधा इंच अथवा इससे कम चौड़े होते हैं। इसका तना गोल होता है। तने की त्वचा पतली, चिकनी, पीले एवं गहरे भूरे रंग की होती है। इसके फूल नारंगी, रक्तवर्ण के कभी-कभी पीले रंग के होते हैं। यह प्राय: एक अथवा कभी-कभी गुच्छों में लगते हैं। हमारे देश के अलावा अनार की खेती मुख्य रूप से अफगानिस्तान, पाकिस्तान के बलूचिस्तान क्षेत्र में तथा ईरान में बहुत होती है। अनार (Pomegranate Benefits) का फल गोलाकार लगभग दो इंच व्यास तक का होता है। यह हल्के गहरे भूरे लाल रंग का बाह्य कोष्ठ से युक्त होता है। फल का भीतरी भाग अनेक परतों से बना रहता है। जिसमें अनेक कोणीय बीज होते हैं। इनका आवरण मांसल, रक्तवर्ण, गुलाबी अथवा सफेद होता है। इसी को खाने के काम में लिया जाता है। इस पर अप्रैल-मई में पुष्प आते हैं और फल जुलाई-सितम्बर में आते हैं।

अनार (Pomegranate Benefits) को उसके स्वाद के आधार पर तीन भागों में बांटा गया है — मधुर (मीठा), मधुराम्ल (खट्टा मिश्रित मीठा) तथा अम्ल (अत्यधिक खट्टा)।इन्हीं में एक बेदाना अनार की किस्म भी होती है जिसके बीज बहुत ही मुलायम होते हैं। इनमें अत्यधिक मात्रा में रस प्राप्त होता है और यह स्वाद में भी काफी अच्छा होता है। आयुर्वेद में यह त्रिदोषहर, तृप्तिकारक, पाचन, थोड़ा कसैला, स्निग्ध, मेधा शक्ति को बढ़ाने वाला, बल प्रदायक, ग्राही, मलावरोधक, मुख की दुर्गन्ध को दूर करने वाला तथा ह्र्दय रोग के लिए अधिक लाभकारी है। सम्पूर्ण रूप से अनार प्रकृति के द्वारा मनुष्य को दिया गया एक अनमोल उपहार है।

ज्योतिषीय महत्व (Pomegranate Benefits):

अनार (Pomegranate Benefits) का औषधीय रूप में विशेष महत्व है, किन्तु इसका धार्मिक महत्व भी कम नहीं कहा जा सकता। किसी भी प्रकार के यंत्र निर्माण में अनार की कलम को ही अधिक उपयुक्त माना जाता है। इसके अतिरिक्त अन्य अनेक ऐसे धार्मिक प्रयोग हैं, जो अनार वृक्ष की श्रेष्ठता को सिद्ध करते हैं।

जो व्यक्ति अनार (Pomegranate Benefits) के 3 अथवा 5 वृक्षों का रोपण एवं पालन करता है उसे 100 यज्ञ कराने के समतुल्य पुण्य फल की प्राप्ति होती है। अनार के वृक्षों का रोपण शुक्लपक्ष में ही करना ज्यदा शुभकर होता है।

जो व्यक्ति अपने जन्म दिवस के दिन अनार (Pomegranate Benefits) के कम से कम तीन पौधों का रोपण करता है, वह दीर्घायु प्राप्त करता है और स्वस्थ रहता है। उसे अकालमृत्यु का सामना नहीं करना होता है। इस वृक्ष को रोपण करने के साथ-साथ इन्हें रोपित करने वाले को यह भी देखना चाहिये, कि लगाये गये वृक्ष हरे रहें तथा सूखे नहीं अर्थात् उनका पर्याप्त पालन भी होना चाहिये।

अनार का बांदा (Pomegranate Benefits):

कभी-कभी अनार (Pomegranate Benefits) के पौधे स्वत: विकसित हो जाते है, तथा पौधे पर विकसित होने वाला बांदा एक अत्यन्त चमत्कारिक वस्तु है। इस बांदे को निम्न निर्देशानुसार नक्षत्रों में पूर्व निमंत्रण देकर निकाल कर घर ले आयें। अनार का बांदा निम्नानुसार परम उपयोगी होता है।

जो स्वाति नक्षत्र में अनार (Pomegranate Benefits) का बांदा गले में धारण करता है उसकी मान-प्रतिष्ठा में अत्यधिक वृद्धि होती है। उसके कार्यों में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न नहीं होती है तथा उसके शत्रु ऐसे समाप्त हो जाते हैं जैसे-कपूर अग्नि में समाप्त हो जाता है।

अनार (Pomegranate Benefits) के बांदा को पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में घर में स्थापित करने या धारण करने से घर में धन की कमी नहीं रहती, धन से जुड़े हुए सभी कार्य शीघ्र ही सम्पन्न होने लगते है, अगर धन कही फंसा हुआ है, तो वह धन शीघ्र ही प्राप्त होने लगता है।

ज्येष्ठा नक्षत्र में अनार (Pomegranate Benefits) का बांदा प्राप्त करके घर के मुख्य दरवाजे के ऊपर स्थापित करने से घर में किसी प्रकार का तांत्रिक प्रयोग या भूत प्रेत आदि प्रवेश नहीं करते, घर की पूर्ण सुरक्षा रहती है और किसी प्रकार का डर घर में नही लगता।

ज्येष्ठा नक्षत्र में अनार के बांदे की जड़ लेकर गले में धारण करने से समस्त प्रकार के ग्रह दोष शांत हो जाते है।

गुरूवार पुष्य नक्षत्र योग में अनार (Pomegranate Benefits) के बांदे को बच्चे के गले या उसके कमरे में बांधने, या सुरक्षित लाल वस्त्र में रखने से पढ़ाई करने वाला बच्चा पढ़ाई अधिक रूचि लेने लगता है, परीक्षा में उसके अंक अच्छे आते है।

धन प्राप्ति के लिए (Pomegranate Benefits):

किसी भी दिन शुभ मुहूर्त में व्यक्ति स्नान आदि से निवृत्त होकर पूर्व की तरफ मुख करके लाल ऊनी आसन पर बैठकर, अष्टगंध या केसर की स्याही से निम्न यंत्र को भोजपत्र पर बना कर कुमकुम(रोली), अक्षत(चावल), हल्दी चूर्ण इत्यादि से पूजा करें। यंत्र के सामने निम्न मंत्र का 11000(11 माला) जाप करें, मन्त्र इस प्रकार है –

।।ॐ श्री ह्रीं श्रीं महालक्ष्मे: नम:।।

इसके पश्चात् इस यंत्र को तिजोरी में या अपने धन के स्थान पर रख दे। ऐसा करने से सम्बन्धित व्यक्ति के घर पर लक्ष्मी जी की विशेष कृपा होने लगती है, उसे धन का लाभ होने लगता है। यंत्र इस प्रकार है :—

Pomegranate

इसी यंत्र को दिपावली के दिन लक्ष्मी पूजन के स्थान पर रखकर लक्ष्मी पूजन के साथ-साथ इसका भी पूजन कर लें, पूजा समाप्त होने के बाद इस यंत्र को दोबारा उसी स्थान पर रख दे जहां धन रखते हो। दिपावली की रात्रि को यह यंत्र और भी अधिक प्रभावशाली हो जाता है जिससे लक्ष्मी की कृपा और भी तीव्र हो जाती है।

पति वशीकरण के लिए:

अनार (Pomegranate Benefits) के वृक्ष की जड़, छाल, पत्तों को पीसकर नीचे मन्त्र से 101 बार अभिमंत्रित करके यदि नारी अपने अंगों पर लेपन करके पति के पास जाए तो, उसका पति दास की तरह रहेगा।

मन्त्र (Pomegranate Benefits):                      

।। ॐ मदन कामदेवाय फट् स्वाहा ।।

अनार का वास्तु महत्व:

लोगों का मत है कि अनार के वृक्ष का घर की सीमा में होना अशुभ होता है किन्तु यह तथ्य पूर्णत: ठीक नहीं है। अनार का ऐसा पौधा जिस पर फल लगते हों, उसका घर की सीमा में होना शुभ फलदायक होता है। घर की सीमा में अनार के वृक्ष का पूर्व, पश्चिम, वायव्य तथा दक्षिण दिशा में होना अधिक शुभ है। आग्नेय कोण अर्थात् दक्षिण-पूर्व कोण पर अथवा नैॠत्य यानि दक्षिण-पश्चिम कोण पर इसका शुभ नहीं होता। अनार का एक पौधा ऐसा भी होता है, जिस पर केवल पुष्प ही लगते हैं। इस पौधे का घर की सीमा में होना शुभ नहीं होता।

अनार (Pomegranate) का औषधीय प्रयोग:

हाथ पैरों में जलन होने की समस्या में अनार के 10-15 ताजे पत्ते लेकर पीस लें और हाथों तथा पांवों के तलुवों में लेप कर लें। कुछ दिनों तक यह प्रयोग करें। आपको लाभ की प्राप्ति होगी।

शरीर में पित्ती तथा अन्य किसी प्रकार की खाज आदि में 250 ग्राम अनार के ताजा पत्ते लें। इन्हें लगभग 5 लीटर जल में थोड़ी देर तक उबाल लें। बाद में नहाने योग्य ठंडा हो जाए तो इस जल से स्नान कर लें। आशाजनक लाभ की प्राप्ति होगी। अगर 5 लीटर जल के द्वारा काढा बनाने में समस्या आती है तो आप 1 लीटर जल में 250 ग्राम अनार के ताजे पत्ते उबालकर इसे छानकर अपने स्नान वाले जल में मिला लें और उससे स्नान कर लें।

घावों को अगर अनार (Pomegranate Benefits) के पत्तों के काढ़े से धोया जाए तो शीघ्र आराम आ जाता है। 50 ग्राम के लगभग ताजे पत्ते लेकर एक लीटर जल में कुछ देर तक उबाल लें। फिर इसे ठंडा करके घावों को इस जल से धीरे धीरे धो लें। घाव जल्दी ही ठीक हो जाते है।

पीलिया रोग में अनार (Pomegranate Benefits) का उपयोग अत्यंत लाभदायक रहता है। अनार के पत्तों को छाया में सुखाकर इनका चूर्ण कर लें। इस चूर्ण की एक चम्मच मात्रा छाछ के साथ सेवन करें। यह प्रयोग कुछ दिनों तक सुबह शाम दोनों समय करें। शीघ्र लाभ की प्राप्ति होगी।

अनार (Pomegranate Benefits) का शर्बत भी पीलिया रोग में लाभ करता है। इसके लिए आप 250 ग्राम अच्छे अनार के दाने लेकर उनका रस निकाल लें। इस रस को 750 ग्राम चीनी में पका लें। बाद में ठंडा कर इसे शर्बत की तरह दिन में 3-4 बार सेवन करें।

अनार (Pomegranate Benefits) के पत्तों का क्वाथ बनाकर उससे कुल्ला करने से मुंह के छाले समाप्त होते है। इसके लिए 10-15 ग्राम अनार के पत्तों को आधा लीटर जल में कुछ देर तक उबाल लें। फिर इसे छान कर ठंडा कर कुल्ला करें। आराम मिलेगा।

जिन्हें भूख कम लगती है, वह 100 ग्राम अनार के छाया में सुखाये गए पत्ते तथा 25 ग्राम सैंधा नमक लेकर दोनों को पीसकर बारीक़ चूर्ण बना लें। इस चूर्ण की आधा चम्मच मात्रा अथवा 4 ग्राम की मात्रा सुबह शाम भोजन करने से पूर्व जल से सेवन करें। भूख कम अथवा नहीं लगने की समस्या समाप्त होगी।

बिच्छू के काट लेने से होने वाली वेदना और मधुमक्खी, ततैया आदि के काटने से होने वाले दर्द और शोथ में भी अनार की ताजा कोमल पत्तियों को पीसकर उसका दंश वाले स्थान पर लेपन कर देने से वेदना में तुरंत आराम आ जाता है और उस स्थान पर शोथ भी पैदा नहीं हो पाती।

अनार (Pomegranate Benefits) फल की सूखी छाल का अत्यंत बारीक चूर्ण पानी में भिगोकर तथा पेस्ट की तरह उपदंश के जख्मों पर लगाने से, वे घाव शीघ्र भर जाते है। पेस्ट बनाने के लिए फल की छाल को पानी के साथ खरल में घोंटा जा सकता है और बाद में उसका व्रण पर लेपन किया जा सकता है।