Pregnancy Problem Astro Remedies | संतान समस्या के लिए उपाय
Pregnancy Problem Astro Remedies/संतान समस्या उपाय: According to Pregnancy Problem Astro Remedies the menstruation period remains in a woman for about 16 nights. During this period only a woman can conceive. According to Indian scripture first four nights are prohibited as blood comes out is impure. Conceiving this time may cause diseases in parents and or child too. Hence this prohibition is implied.
According to Pregnancy Problem Astro Remedies on the fourth night from the date of menstruation if the woman conceives. The son born will be of shorter life span, on fifth night if conceives, there will be daughter born having cardiac problems, on sixth night if conceived. The son will be born who will do the expansion in heredity. On seventh night the daughter will born but as a nulliparous, on eighth night if conceived. He may be the cause of fathers killing, on ninth night if conceived. Daughter will be born who will bring names to the family.
On conceiving 10th day the son will be born with all the qualities, on 11th night if conceived, beautiful daughter will be born. On 12th night the son will be born with special qualities, if conceived on 13th night. The daughter will be born and she will cause trauma to the parents. If conceived on 14th night, son will be born with all the good qualities, on 15th night if conceived, the daughter will be born like goddess Lakshmi and on 16th if conceived, a son will be born with great qualities and wisdom.
Thereafter there is no chance to have child. The hotness inside the woman burns the semen of the man and hence no conceiving and chance of getting off spring diminishes.
Question: When should the physical contact with wife can conceive for a son?
Answer: According to Ayurveda (Pregnancy Problem Astro Remedies), sexual relation should be made on 8th, 10th and 12th night to have off spring. The count should start from the 1st day of menstruation. Conceiving on the even dates will produce son and on odd days daughter will be born. Keep it mind that full moon fortnights are fortunate not any no moon night.
Question: Just after the sex the wife should go out or not?
Answer: According to Pregnancy Problem Astro Remedies after the sex the wife should lie down for 10 to 15 minutes. After sufficient rest she should go to wash out private parts with Luke warm water. And thereafter both should take sweetened hot milk.
Question: Ways for getting the great son.
Answer: According to Pregnancy Problem Astro Remedies for getting the best son one should observe the lent of Sheetla Shasthi. This lent is observed in the month of Magha on the sixth day of full moon fortnight. This lent is observed for having off springs. In some places this lent is called as Basiyora. That day get up early in the morning and after having bath worship goddess Sheetla with 16 rules of worship. Offer stale food as dainty and after eating listen the legend of Mother Sheetla.
For the Desired Off Spring:
According to Pregnancy Problem Astro Remedies after crushing a leaf of bastard teak leaf in the cow milk, if given to the conceived woman to drink daily, you can get the desired child. This Pregnancy Problem Astro Remedies will give a son with fair skin and stout even if the parents are dark and thin.
Mantra:
Problem: According to Pregnancy Problem Astro Remedies if any couple is not becoming parents even after adopting various ways and they are worried about that, they can have off spring.
Method: According to Pregnancy Problem Astro Remedies on any Thursday during Pushya constellation on a silver or copper sheet put the sainted Santan Gopal Yantra on it. After bath and wearing fresh yellow dress facing north on a yellow seat. Put a wooden stool covered with a yellow cloth. On a platter, make a lotus of eight petals with turmeric and place the Yantra on it.
According to Mantra rule take a resolution and worship with 16 rules of worship with yellow flower, turmeric, rice, beetle and nut, cross thread, cardamom, sweetmeat camphor etc. Chant the following Pregnancy Problem Astro Remedies mantra with a turmeric rosary daily 11 rosaries for 90 days.
।। ॐ क्लीं देवकी सूत गोविन्द वासुदेव जगत्पते। देहि मे तनय कृष्ण त्वामहं शरणं गत: क्लीं ॐ।।
।। Om Kleem Devki Sut Govind Vasudev Jagatpate, Dehi Mem Tanaye Krishn Tvaamham Shran Gata: Kleem Om।।
The above said Mantra has to be done for one lakh and quarter in 90 days by husband and wife both. Remember that the day. The accomplishment started and from that day up to 30 days you couple should have yellow dress definitely. Besides above from 31st day to 60 days the first morsel of meal should be of yellow colour. During this period yellow dress is not compulsory. Thereafter from 61st day to 90th day give yellow materials as bounty. Remember that during the menstruation period, the woman should refrain from these activities. After the period is over again start worshiping.
If you feel that it is not possible to complete the chanting within 90 days, appoint a pundit to complete it timely. Hang a image of baby Lord Krishna in your bed room in such a way that while going to bed the image is seen and keep a feeling that you get such a beautiful boy.
Solution: According to Pregnancy Problem Astro Remedies if this chant is observed seriously and systematically, the couple will get a great son who will enlighten your tradition.
For Getting Fortune:
Problem: If in any horoscope Sun is in the position of mean position of Libra or on Ashtamesh, and suffering due to Saturn or along with Head of Dragon it is making the eclipse, the peace in the life is disturbed.
Method: According to Pregnancy Problem Astro Remedies on any month on the first Sunday of full moon fortnight start these lent and perform it for a year. During the lent have chapattis, porridge and Halva as meal. Do not use salt in food and eat before sun set. Before meal offer the food as dainty to god. Daily put a punctum of red sandalwood on your forehead. During the sun rise, take water in a copper pitcher, put some red flowers into it and some vermillion and offer to Sun god by chanting the Pregnancy Problem Astro Remedies mantra “Om Ghrini Suryaya Aditya Namah”(ॐ घ्रणि सूर्याय आदित्या नम:).
Daily sit on a red seat facing east, chant the spell “Om Hram Heem Houm Sah Surya Namah”(ॐ हां हीं हौं स: सूर्याय नम:) for one rosary. On the last Sunday do Havan with the wood of Aak and feed a Brahmin couple and give red dresses to them as bounty.
Solution: Perform this Pregnancy Problem Astro Remedies Sadhana for at least 30 week or one year. This Pregnancy Problem Astro Remedies will eradicate the Surya Dosha and increase the span of life. Besides these fortune prevails and mind became peaceful.
संतान समस्या के लिए उपाय | Pregnancy Problem Astro Remedies
संतान समस्या के उपाय (Pregnancy Problem Astro Remedies) अनुसार स्त्री के ऋतु दर्शन के सोलह रात तक ऋतुकाल रहता है, इस समय में ही गर्भ धारण होता है, इसमें शास्त्र अनुसार पहली चार रातें निषिद्ध मानी जाती है, क्योंकि इस समय में रक्त दूषित होता है, इस कारण कुछ रोग संतान और माता-पिता में अपने आप ही पनप जाते है, इसलिये शास्त्रों में इन चार दिनो को त्यागने के लिये ही कहा है।- संतान समस्या उपाय
ऋतु समय से चौथी रात को कम आयु वाला पुत्र पैदा होता है, पंचम रात्रि को कम आयु वाली ह्रदय रोगी पुत्री होती है, छठी रात को वंश वृद्धि करने वाला पुत्र पैदा होता है, सातवीं रात को संतान न पैदा करने वाली पुत्री होती है, आठवीं रात को पिता को मारने वाला पुत्र पैदा होता है, नवीं रात को कुल में नाम करने वाली पुत्री होती है, दसवीं रात को कुल दीपक श्रेष्ठ पुत्र होता है, ग्यारहवीं रात को अनुपम सौन्दर्य युक्त पुत्री होती है, बारहवीं रात को अभूतपूर्व गुणों से युक्त पुत्र प्राप्त (Pregnancy Problem Astro Remedies) होता है, तेरहवीं रात को चिन्ता देने वाली पुत्री पैदा होती है, चौदहवीं रात को सदगुणी पुत्र होता है, पन्द्रहवीं रात को लक्ष्मी समान पुत्री होती है, और सोलहवीं रात को सर्वज्ञ महान पुत्र पैदा होता है।- संतान समस्या उपाय
इसके बाद की रातों को संभोग करने से पुत्र/पुत्री संतान की गुंजायश नहीं होती है। इसके बाद स्त्री का रज अधिक गर्म हो जाता है, और पुरुष के वीर्य को जला डालता है, परिणाम स्वरूप या तो गर्भपात हो जाता है, अथवा संतान पैदा (Pregnancy Problem Astro Remedies) होते ही खत्म हो जाती है।
प्रश्न: पुत्र प्राप्ति हेतु किस समय सहवास करें?
उत्तर: संतान समस्या उपाय (Pregnancy Problem Astro Remedies) अनुसार आयुर्वेद में लिखा है कि स्त्री के साथ सहवास ऋतुकाल से आठवीं, दसवी और बारहवीं रात्रि को ही किया जाना चाहिए। जिस दिन मासिक ऋतुस्राव शुरू हो उस दिन व रात को प्रथम मानकर गिनती करना चाहिए। छठी, आठवीं आदि सम रात्रियाँ पुत्र उत्पत्ति के लिए और सातवीं, नौवीं आदि विषम रात्रियाँ पुत्री की उत्पति के लिए होती हैं। इस संबंध में यह ध्यान रखें कि इन रात्रियों के समय शुक्ल पक्ष होना चाहिए अर्थात् चांदनी रात होनी चाहिये यह अनिवार्य है, कृष्ण पक्ष की रातें न हों।
प्रश्न: सहवास होते ही पत्नी को तुरंत उठ जाना चाहिए या नहीं?
उत्तर : सहवास समाप्त के बाद पत्नी को दाहिनी करवट से 10-15 मिनट लेटे रहना चाहिए, एमदम से नहीं उठना चाहिए। पर्याप्त विश्राम कर शरीर की उष्णता सामान्य होने के बाद गुनगुने गर्म पानी से अंगों को शुद्ध कर लें या चाहें तो स्नान भी कर सकते हैं, इसके बाद पति-पत्नी को गुनगुना मीठा दूध पीना चाहिए।
प्रश्न: श्रेष्ठ पुत्र प्राप्ति के लिए क्या किया जाये?
उत्तर : श्रेष्ठ पुत्र प्राप्ति (Pregnancy Problem Astro Remedies) के लिए शीतला षष्ठी व्रत करना चाहिये, यह व्रत माघ मास शुक्ल पक्ष की षष्ठी को होता है, इस व्रत को संतान प्राप्ति की कामना के लिए रखा जाता है। कहीं-कहीं इसे ‘बासियौरा’ नाम से भी जाना जाता हैं। इस दिन प्रात:काल स्नानादि से निवृत्त होकर मां शीतला देवी का षोडशोपचार-पूर्वक पूजन करना चाहिये। इस दिन बासी भोजन का भोग लगाकर बासी भोजन ग्रहण कर मां शीतला देवी की कथा सुननी चाहिये।
मनोवांछित संतान प्राप्ति के लिए:
गर्भिणी स्त्री को ढाक(पलाश) का एक कोमल पत्ता घोंटकर गौ दुग्ध के साथ नित्य सेवन से मनोवांछित संतान प्राप्ति (Pregnancy Problem Astro Remedies) होती है। इससे बालक शक्तिशाली और गोरा होता है। माता-पिता भले काले हों, फिर भी बालक अवश्य ही गोरा पैदा होगा।
मन्त्र:
समस्या: यदि किसी दम्पत्ति के कोई सन्तान न हो, अनेक प्रयास करने के बावजूद सफलता न मिल रही हो और इसके कारण दोनों चिंतित रहते हो तो यह साधना विधि अपनाकर वे अपनी मनोकामना की पूर्ति कर सकते है।
विधान: किसी भी गुरूवार को पुष्य नक्षत्र में ताम्र या रजतपत्र पर सिद्ध प्राण प्रतिष्ठित ‘सन्तान गोपाल यंत्र’ लेकर स्त्री अपने नित्यकर्मो से निवृत होकर स्वच्छ धुले हुए पीले वस्त्र पहनकर, उत्तर दिशा की तरफ़, पीले आसन पर बैठ जाएँ। सामने एक चोकी पर पिला वस्त्र बिछा कर, एक थाली में हल्दी से अष्टदल बनाये उस पर प्राण प्रतिष्ठित सन्तान गोपाल यंत्र को स्थापित करे, मन्त्र विधान अनुसार संकल्प कर यंत्र का षोडशोपचार पूजन(पूजन में पीला पुष्प, हल्दी, चावल, कलावा, पान सुपारी, यज्ञोपवीत, इलायची, मिठाई, कपूर तथा फल से) करें, उसके बाद हल्दीमाला से निम्न संतान समस्या (Pregnancy Problem Astro Remedies) मन्त्र 11 माला जाप 90 दिन करे-
ॐ क्लीं देवकी सूत गोविन्द वासुदेव जगत्पते।
देहि मे तनय कृष्ण त्वामहं शरणं गत: क्लीं ॐ।।
उपर्युक्त संतान समस्या (Pregnancy Problem Astro Remedies) मन्त्र का सवा लाख जप 90 दिनों में पति पत्नी को मिलकर पूर्ण करना चाहिए। इसके लिए पति पत्नी समय एवं जप संख्या का निर्धारण पहले से कर लें। ध्यान रहें, जिस दिन से यह साधना प्रयोग आरम्भ करें, उस दिन से पूरे 30 दिनों तक शरीर पर कोई एक पीला वस्त्र रहना परम आवश्यक है। यह नियम पति और पत्नी दोनों के लिए है। इसके अलावा 31 से 60वें दिन तक भोजन में प्रथम ग्रास पीले पदार्थ– मोतीचूर के लड्डू आदि का है। इस दौरान पीला वस्त्र पहनना आवश्यक नहीं है। तदुपरांत 61 से 90वे दिन तक अर्थात तीसरे माह पति पत्नी नित्य श्रद्धानुसार पीली वस्तु का दान करें।
ध्यान रहे, मासिकधर्म के समय स्त्री चार दिनों तक पूजा, जप, खाने पहनने या दान का कार्य न करे। उस समय यंत्र पूजा एवं जपादि पति ही करे। चार दिनों बाद पत्नी पुन: प्रयोग आरम्भ करे। यदि 90 दिनों में सवा लाख जप पूरा होने की सम्भावना न हो तो 15-20 दिन पूर्व किसी पंडित को नियुक्त कर दें ताकि जप कार्य निर्धारित समय पर सम्पन्न हो सके। इसके अलावा अपने शयनकक्ष में श्रीकृष्ण के बाल रूप का कोई चित्र आदि इस प्रकार टाँगे कि सोते समय उस पर नजर पड़े। अपने मन में यह भावना करें कि मुझे ऐसे ही सुंदर, श्रेष्ठ एवं मनमोहक संतान की प्राप्ति हो।
समाधान: इस प्रयोग को पूरा श्रद्धा और विश्वास के साथ 90 दिनों तक करने से पति-पत्नी को पुत्र रत्न की प्राप्ति अवश्य होती है। ऐसा बालक अत्यंत सुंदर, आज्ञापालक और वंश का नाम रोशन करने वाला होता है।
सुख सौभाग्य की प्राप्ति के लिए:
समस्या: यदि किसी व्यक्ति की जन्मकुंडली में सूर्य अपनी नीच राशि तुला में स्थित हो, वह अष्टमेश हो, शनि के साथ पीड़ित हो अथवा राहु के साथ ग्रहण योग बना रहा हो तो आयु, सौभाग्य तथा सुख शान्ति का अभाव रहता है।
विधान: किसी भी महीने के शुक्ल पक्ष के प्रथम रविवार से आरम्भ करके 30 सप्ताह या एक वर्ष पर्यन्त यह व्रत करें। व्रत के दौरान भोजन में गेंहू की रोटी, दलिया या हलवा खाएं। नमक का प्रयोग न करें, सूर्यास्त से पहले भोजन करें, भोजन से पूर्व थोड़ी सामग्री देव स्थान को अर्पित अवश्य ही करें, रोजाना मस्तक पर लाल चन्दन का तिलक करें, सूर्योदय के समय ताम्बे के लोटे में जल, कुमकुम तथा लाल पुष्प डालकर “ॐ घ्रणि सूर्याय आदित्य नम:” मन्त्र बोलते हुए सूर्यदेव को अर्घ्य दें। प्रतिदिन लाल आसन पर पूर्वदिशा की तरफ़ मुख करके “ॐ हां हीं हौं स: सूर्याय नम:” मन्त्र की एक माला का अवश्य ही जप करें। अंतिम रविवार को आक की लकड़ी से हवन करके ब्राह्मण दम्पति को भोजन कराएं और लाल वस्त्र दान करें।
समाधान: इस साधना को नियमित रूप से 30 सप्ताह या एक वर्ष तक करने पर साधक का सूर्य दोष दूर होकर आयु की वृद्धि होती है। इसके अलावा सुख सौभाग्य प्राप्त होता है तथा तन मन शांत बने रहते है।