What is Dhumavati Gutika?
Dhumavati Gutika (धूमावती गुटिका) is a very effective Mahavidya Gutika. This Gutika is a Gutika energized by the mantras of Mahavidya Dhumavati. This Gutika is used in Mahavidya Dhumavati Sadhna, Dhumavati Prayog and Dhumavati Tantra Shatkarma. This Gutika protects against all types of Tantra Prayog, Tantra Badha and conspiracies made by the strongest enemies.
This Gutika of Dhumavati Mahavidya is a very Fierce Gutika, which is considered to attack the enemies like a fierce thunderbolt. This Gutika is basically used for the Immobilization of the enemy, Enemy exorcism, Enemy killing and Enemy destruction. Dhumavati Gutika is capable of fighting even a fierce storm. With this Gutika in the neck, the enemy cannot dominate, this Dhumavati Gutika defeats and destroys the strong enemies by humiliating them.
Anuktakalpe yantram tu likhet paddadlashtakam।
shatkon-karnik tatra vedadvaropashobhitam॥
अनुक्तकल्पे यन्त्रं तु लिखेत पद्दद्लाष्टकम्।
षट्कोण-कर्णिक तत्र वेदद्वारोपशोभितम् ॥
There are many such experiments related to Dhumavati Gutika Mahavidya, which a person can never even think of. Charpat Bhanjan Sadhak has been popular among the high skilled sadhak of Dhumavati. Charpatnath had done Dhumavati related sadhanas in his lifetime. He is counted among the few people who have completely got success in the sadhana of Mahavidya Dhumavati in the tantric field. Even today, it is heard from the mouth of the tantriks that he could transform himself into any element, whether that element is gross or tiny, like Human, Animal, Bird, Water, Fire, anything.
In today’s era when enemies try to dominate at every step, enemies try to humiliate you at the slightest progress, for such a person, the worship, meditation and use of Dhumavati Gutika is considered very beneficial. Those who want progress and success in their life without any obstacles, they must wear Dhumavati Gutika.
How to Energized Dhumavati Gutika?
Dhumavati Gutika is energized on the night of Ashtami in Navratri by chanting the Mantras of Maa Dhumavati, which is a complex ritual, it is not possible to do it through the Pandits of today, only high skilled Sadhaks can complete this process. On being energized, this Dhumavati Gutika becomes fully effective and shows its effect soon.
This Dhumavati Gutika can be used directly by getting it from Astro Mantra Institution through fast delivery. This Gutika can be used in Mahavidya Dhumavati Sadhna, Dhumavati Raksha Prayog and Dhumavati Tantra Shatkarma. If you do not have complete knowledge of the use and Sadhna, then you can use this Dhumavati Gutika by the method given below.
How to wear Dhumavati Gutika?
On Navratri, Holi, Shivratri, eclipse or any Saturday, after taking bath etc., sit on a black woolen asana between 9:30 pm to 11 pm facing south or the direction in which your temple is facing. Place a Dhumavati idol or picture of Maa Dhumavati in the temple or on a black cloth in front of you. Write a triangle (with the angle facing downwards) in a plate in front of the idol and write “Dhoomavatye Namah” in the middle of the triangle.
Place Dhumavati Gutika on the written mantra. Place 10 betel nuts in the form of ten Mahavidyas in ten directions around the Gutika. Apply vermilion tilak on each betel nut. Light a lamp of pure oil in front of the Gutika and worship with red flowers, fruits, sweets, vermilion etc.
After worship, chant 11 mala of Dhumavati mantra with Dhumavati rosary. After this, you can place Dhumavati Gutika in your home, shop or office for protection, or wear it in your neck. From the next day onwards, chant 3 rounds of Dhumavati Mantra for 21 days.
Dhumavati Mantra:
Dhum dhum dhumavati thah thah.
॥ धूं धूं धूमावती ठ: ठ:॥
Benefits of Dhumavati Gutika:
- Dhumavati Gutika is used to attack fierce enemies like a thunderbolt, to protect against them.
- Enemies cannot dominate in the presence of this Dhumavati Gutika, this Dhumavati Gutika humiliates the strong enemies, defeats them and destroys them from the root.
- There is no better way than this in the whole world to get success in lawsuits and to completely defeat enemies.
- The person who wants to progress without any obstacles must use Dhumavati Gutika.
- This Dhumavati Gutika provides infallible protection from tantra hindrance, not any kind of tantra can be used on such a sadhak.
- This Gutika gives victory in Enemy fear, Loss of money, Debate, Ppolice case, Court case.
- With Maa Dhumavati Gutika, it is possible to get immediate financial benefits and strong manliness.
- Mahavidya Dhumavati starts regaining Lost respect, Property, Position and Prestige.
- Wearing Dhumavati Gutika helps in getting rid of Enemy obstacles, Tantra obstacles, Grah Dosh, Nazar Dosh.
- Dhumavati Gutika provides complete protection from thieves, goons who have an evil eye on your money.
- The plans of the hidden enemies who can do any harm to the person wearing this Dhumavati Kavach, , remain intact.
- Dhumavati Gutika protects from the defects caused by planets like Saturn, Rahu, Muntha etc.
- If the disease is not getting cured even after taking medicines, then make the patient wear Dhumavati Gutika, revolve 8 black peppers anticloc wise from the patient every day for 27 days and burn them in an open place with camphor.
- By placing Dhumavati Gutika on the gate of home, office, shop in a red cloth, all the defects like Tantra obstruction and work bondage are removed, money keeps coming in continuously.
- The person wearing this Dhumavati can always feel the presence of Maa Dhumavati.
Precautions of Dhumavati Gutika:
- Do not touch Dhumavati Gutika with dirty hands.
- Women should not touch this Dhumavati Gutika during menstruation.
- Stay away from intoxicants and non-vegetarian food during the worship of Dhumavati Gutika.
- Keep or place this Dhumavati Gutika covered with yellow mustard in red cloth.
- Use such fierce powers only for the benefit of the society.
धूमावती गुटिका क्या है?
धूमावती गुटिका एक अत्यंत प्रभावशाली महाविद्या गुटिका है। यह गुटिका महाविद्या धूमावती के मंत्रो से सिद्ध गुटिका है, इस गुटिका का प्रयोग महाविद्या धूमावती साधना, धूमावती प्रयोग और धूमावती तंत्र षट्कर्म में किया जाता है। यह गुटिका सभी तरह के तंत्र प्रयोग, तंत्र बाधा और प्रबल से प्रबल शत्रुओं को बनाये हुए षड्यंत्रों से रक्षा करती है।
धूमावती महाविद्या की यह गुटिका अत्यंत ही उग्र गुटिका है, जो शत्रुओं पर प्रचंड वज्र की तरह प्रहार करने वाली मानी गयी है। इस गुटिका का प्रयोग मूल रूप से शत्रु के स्तम्भन, शत्रु उच्च्तन, शत्रु मारण और शत्रु नाश के लिए किया जाता है। धूमावती गुटिका प्रचंड तूफ़ान से भी टक्कर लेने में समर्थ है। इस गुटिका के गले में होते हुए, शत्रु जातक हावी नही हो सकते, यह धूमावती गुटिका बलवान शत्रुओं का मान-मर्दन कर परास्त कर नष्ट कर जड़ से नष्ट देती है।
अनुक्तकल्पे यन्त्रं तु लिखेत पद्दद्लाष्टकम्।
षट्कोण-कर्णिक तत्र वेदद्वारोपशोभितम् ॥
Anuktakalpe yantram tu likhet paddadlashtakam।
shatkon-karnik tatra vedadvaropashobhitam॥
धूमावती गुटिका महाविद्या से संबंधित कई ऐसे प्रयोग है, जिनके बारे में व्यक्ति कभी सोच भी नहीं सकता, चरपट भंजन साधक धूमावती के उच्चकोटि के साधकों के मध्य प्रचलित रहा है। चरपटनाथ ने अपने जीवन काल में धूमावती संबंधित साधनाओं का प्रचुर अभ्यास किया था। तांत्रिक क्षेत्र में महाविद्या धूमावती को पूर्ण सिद्ध करने वाले गिने-चुने व्यक्तिओं में इनकी गणना होती है। आज भी उनके बारे में तांत्रिको के मुंह सुना है, कि वह किसी भी तत्व में अपने आप को बदल सकते है, चाहे वह तत्व स्थूल हो या सूक्ष्म, जैसे मनुष्य, पशु, पक्षी, पानी, अग्नि, कुछ भी।
आज के युग में जब पग-पग पर शत्रु हावी होने की चेष्टा करते ही रहते हैं, थोड़ी सी उन्नति होते ही चारों तरफ़ शत्रु नीचा दिखाने का प्रयत्न करते हैं, ऐसे व्यक्ति के लिए धूमावती गुटिका की पूजा, साधना और प्रयोग बहुत ही लाभकारी माना गया है। जो व्यक्ति अपने जीवन में बिना किसी बाधाओं के उन्नति, सफलता चाहते है, उनको धूमावती गुटिका अवश्य ही धारण करनी चाहियें।
धूमावती गुटिका कैसे सिद्ध होती है?
धूमावती गुटिका, नवरात्रि में अष्टमी की रात्रि में माँ धूमावती के मंत्रो से पुशचरण कर, प्राण-प्रतिष्ठित सिद्ध किया जाता है, जो कि एक जटिल विधान है, सामान्य रूप से आजकल के पंडितों के माध्यम से करना संभव नही है, इस क्रिया को उच्चकोटि के साधक ही संपन्न कर सकते है। सिद्ध होने पर यह धूमावती गुटिका पूर्ण प्रभावशाली बनती है, और शीघ्र ही अपना प्रभाव दिखाती है।
इस धूमावती गुटिका को एस्ट्रो मंत्रा संस्थान से फ़ास्ट डिलीवरी के माध्यम से, प्राप्त कर सीधा ही उपयोग किया जा सकता है, इस गुटिका के माध्यम महाविद्या धूमावती साधना, धूमावती रक्षा प्रयोग और धूमावती तंत्र षट्कर्म में प्रयोग कर सकते है। यदि प्रयोग और साधना की पूरी जानकारी न हो, तो नीचे दी हुई विधि से, आप इस धूमावती गुटिका का प्रयोग कर सकते है।
धूमावती गुटिका कैसे धारण करें?
नवरात्रि, होली, शिवरात्रि, ग्रहण या किसी भी शनिवार को स्नान आदि करके रात्रि के समय 9:30 बजे से 11 बजे के बीच, काले ऊनि आसन पर दक्षिण दिशा की तरफ मुख करके या फिर आपका मंदिर जिस दिशा की तरफ हो, उस दिशा की ओर मुह करके बैठ जाए, मंदिर में या अपने सामने काले वस्त्र पर, माँ की धूमावती मूर्ति या धूमावती चित्र रखें, मूर्ति के सामने एक थाली में त्रिकोण (जिसमे कोण निचे की तरफ हो) उस त्रिकोण के बीच में “धूमावत्यै नम:” लिखें।
लिखे हुए मन्त्र के उपर धूमावती गुटिका को स्थापित करें। गुटिका के चारों तरफ, दस दिशाओं में, दस महाविद्या स्वरूप 10 सुपारी रखें, प्रत्येक सुपारी पर सिंदूर से तिलक करें, गुटिका के सामने शुद्ध तेल का दीपक जलाकर, लाल फुल, फल, मिठाई, सिंदूर आदि से पूजन करें।
पूजन के बाद धूमावती मन्त्र की 11 माला का जाप धूमावती माला सें करें। इसके बाद धूमावती गुटिका को रक्षा के लिए घर, दूकान या ऑफिस में स्थापित कर सकते है, या गले में धारण कर सकते है, दूसरें दिन से धूमावती मन्त्र की 3 माला का जाप 21 दिनों तक करें।
धूमावती मन्त्र:
॥ धूं धूं धूमावती ठ: ठ:॥
Dhum dhum dhumavati thah thah.
धूमावती गुटिका के लाभ:
- धूमावती गुटिका का प्रयोग प्रचंड शत्रुओं पर वज्र की तरह प्रहार, उनसे रक्षा के लिए किया जाता है।
- इस धूमावती गुटिका के होते हुए, शत्रु हावी नही हो सकते, यह धूमावती गुटिका बलवान शत्रुओं का मान-मर्दन कर उन्हें परास्त कर जड़ से नष्ट कर देती है।
- मुक़दमों में सफलता पाने के लिए और शत्रुओं को पूर्ण पराजित करने के लिए इससे बड़ा कोई उपाय पूरे विश्व में नही है।
- जो व्यक्ति बिना किसी बाधाओं के उन्नति चाहता है, उसें धूमावती गुटिका का प्रयोग अवश्य ही करनी चाहियें।
- यह धूमावती गुटिका तंत्र बाधा से अमोघ सुरक्षा प्रदान करती है, ऐसे साधक पर किसी तरह का कोई तंत्र प्रयोग नही हो सकता।
- यह गुटिका शत्रु भय, धन नुकसान, वाद-विवाद, पुलिस केस, कोर्ट केस में विजय दिलाती है।
- माँ धूमावती गुटिका से तुरन्त आर्थिक लाभ और प्रबल पुरुषार्थ की प्राप्ति सम्भव होती है।
- महाविद्या धूमावती खोया हुआ सम्मान, संपत्ति, पद-प्रतिष्ठा पुन: प्राप्त होने लगता है।
- धूमावती गुटिका के धारण से शत्रु बाधा, तंत्र बाधा, ग्रह दोष, नज़र दोष दूर होने लगते है।
- धूमावती गुटिका चोर, गुंडे जो आपके पैसों पर बुरे नज़र रखते है, उनसे पूर्ण रक्षा होती है।
- इस धूमावती कवच के धारण किये व्यक्ति का गुप्त शत्रु जो, कुछ नही बिगाड़ सकते, ऐसे शत्रुओं के प्लान रखे के रखे रह जाते है।
- धूमावती गुटिका से शनि, राहू, मुन्था आदि ग्रहों के बने दोषों से रक्षा होती है।
- दवाओं के लेने के बाद भी रोग ठीक न हो रहा हो, तो रोगी को धूमावती गुटिका धारण कर, 27 दिनों तक रोज 8 काली मीर्च रोगी के उपर से उतार कर, कपूर के साथ खुले स्थान पर जलाएं।
- धूमावती गुटिका को घर, ऑफिस, दुकान में लाल वस्त्र में में गेट पर लगाने से सभी तंत्र बाधा और कार्य बंधन जैसे दोष दूर होते है, धन का निरंतर आगमन बना रहता है।
- इस धूमावती को पहने हुए व्यक्ति को सदा माँ धूमावती का आभास बना रहता है।
धूमावती गुटिका की सावधानियाँ:
- धूमावती गुटिका को गंदे हाथों से न छुएं।
- रजस्वला के समय स्त्रियाँ इस धूमावती गुटिका को हाथ न लगायें।
- धूमावती गुटिका की पूजा-साधना के समय नशा व तामसिक भोजन के सेवन से दूर रहे।
- इस धूमावती गुटिका को पीली सरसों के साथ और लाल वस्त्र में ढक कर रखें या स्थापित करें।
- समाज के हित के लिए ही इस प्रकार की उग्र शक्तियों का प्रयोग करें।
Dhumavati Gutika Details:
Shape: Round
Size: 1.7 x 1.5 x 1 cm
Weight: 6 gm Approx.
Color: Black
Energized: Dhumavati Main Mantra
Shipping: Within 4-5 Days in India
vicky –
varjarapsh