What is Durga Gutika?
Durga Gutika (दुर्गा गुटिका) is a very sharp and effective gutika, energized by the mantras of Maa Durga. This gutika is used in Durga Sadhna, Durga Raksha Prayog and Durga Shatkarma. This gutika works equally in both protective and destructive forms. By using Durga Gutika, one is gets protection from all tantric obstacles and the strongest enemies.
Goddess Durga is not just a goddess but the presiding deity of the entire universe, who is present in the form of sleep, in form of hunger, and is the nurturer, who has a thousand names, many forms, who has chakra, axe, mace, bow, thunderbolt and various weapons in her hands. She is the triguna shakti Durga, Mahalakshmi, Mahasaraswati form. In Durga Saptashati, Maa Durga has said—
Sarva badha vinirmukto dhan dhanya sutanvitah।
manushyo matprasadane bhavishyati na sanshayah॥
which means – I give wealth, grains, son, fame, name, position, prestige etc. and frees him from all obstacles to the devotee who completes my worship during Navratri . According to Markandeya Purana, by worshipping, practicing and praying to Maa Durga, one gets protection from all the sorrows, pains, fears, planetary afflictions, enemies, sins and tantra-mantras of life.
Durga Gutika has many benefits, this gutika is also considered to be a provider of wealth, its use removes financial problems, poverty, lack, obstacles and hurdles. Those who install Durga Gutika in their homes, get their house protected from all tantra-mantras. Wearing it in the neck protects one from evil eye, disease, enemy fear and success in work.
How to Energized Durga Gutika?
Durga Gutika is Energized by chanting Durga Mantras on Siddha Muhurats like Navratri, Kaalratri, Siddha Ratri, Eclipse, Holi, which is a complex process, it is not possible to be done by the Pandits of today, this process is done only by the high skilled Sadhaks.
This Siddha can be received from Astro Mantra Institution through fast delivery and can be used directly. After getting it, the Gutika can be used in Durga Sadhna, Durga Raksha Prayog, Durga Sabar, Shatru Naash, Durga Shatkarma etc. If you do not have complete information about the Prayog and Sadhna, then you can use this Durga Gutika by the method given below.
How to wear Durga Gutika?
On Navratri, Gupt Navratri, Diwali, Holi or any Friday, after taking bath etc., sit on a red woolen asana facing east or in the direction in which your temple is facing, between 9 pm to 11 pm, place a plate in front of Maa Durga in the temple, make a triangle with vermilion (the angle of the triangle should be downwards) in it, write “Hreem” in the middle of the triangle.
Place Durga Gutika on the written mantra. Place 10 betel nuts in ten directions, in the form of ten Mahavidyas around the Gutika, apply vermilion tilak on each betel nut, light a lamp of pure oil in front of the Gutika, worship with red flowers, fruits, sweets, vermilion etc. After worship, chant 11 mala of Durga Mantra with Durga Mala. After this, you can place Durga Gutika in your home, shop or office for protection, or wear it in your neck. From the next day onwards, chant 3 rosary of Durga Mantra for 21 days.
Durga Mantra:
Om hreem dum durgaye namah.
Benefits of Durga Gutika:
- With the worship and sadhna and use of Durga Gutika, one gets protection from all the Sorrows, Pains, Fears, Planetary afflictions, Enemies, Sins and Tantra-mantras in life.
- Worshiping Maa Durga helps attain both materialistic and spiritual happiness in life.
- Placing Durga Gutika in the house protects one from all Evil eye, Negative energy and Tantra-Mantra-Yantra.
- This gutika is the best gutika for getting rid of enemy fear and winning court cases.
- With Durga Devi Gutika, enemies cannot even harm you, this gutika humbles the enemies and gives them victory.
- Diseases do not prevail in the house where Durga Gutika is present. If they do, then they start disappearing slowly.
- Wearing Durga Gutika helps get rid of Enemy obstruction, Tantra obstruction, Planetary affliction, Evil eye, Diseases.
- This gutika helps in getting rid of Enemy fear, Loss of money, Arguments, Police cases, and Court cases.
- With Durga gutika, a person becomes completely healthy, strong and capable by getting rid of all diseases.
- If the vehicle is repeatedly having accidents, then put Durga gutika in a red cloth in the vehicle.
- This gutika is completely helpful in destroying all sins.
- The person wearing Durga gutika can always feel the presence of Maa Durga.
- If someone has done a work binding, then tie Durga gutika in a red cloth at the workplace.
- With Durga gutika, one can avoid the defects caused by bad planets like Saturn, Rahu, Muntha etc.
- If the pregnancy gets aborted repeatedly, then tie Durga gutika on the waist up to 40 times and chant Durga Devi Mantra.
- This Durga Gutika is completely helpful in awakening the Kundalini Shakti.
- If the disease is not getting cured even after taking medicines, then the patient should wear Durga Devi Gutika. Revolve 8 black peppers anti clockwise from the patient every day for 27 days and burn it in an open place with camphor.
- If you are not getting success repeatedly in work, then wear Durga Gutika and recite Siddha Kunjika Stotra 3 times for 27 days.
- If you are not able to concentrate on studies, then wear Durga Gutika and offer 324 rice grains at the feet of Durga Maa while reciting the mantra of Durga Devi for 27 days.
- By worshipping, meditating and using Maa Durga Gutika, rare powers start getting obtained.
- By placing Durga Gutika in the office with one cardamom and camphor, new ways of getting sudden wealth start opening.
Precautions of Durga Gutika:
- Do not touch this Durga Gutika with dirty hands.
- Women should not touch Durga Gutika during menstruation.
- Stay away from intoxicants and non-vegetarian food during the worship of Durga Gutika.
- Keep or install this Gutika with rice and covered in a red cloth.
- Donate 5% of the money received from Durga Sadhana to the poor.
दुर्गा गुटिका क्या है?
दुर्गा गुटिका एक अत्यंत ही तीक्षण प्रभावशाली, माँ दुर्गा के मंत्रो से सिद्ध गुटिका है। इस गुटिका का प्रयोग दुर्गा साधना, दुर्गा रक्षा प्रयोग और दुर्गा षट्कर्म में प्रयोग किया जाता है। यह गुटिका रक्षात्मक और विध्वंसक दोनों रूप में समान रूप से कार्य करती है। दुर्गा गुटिका के प्रयोग से समस्त तंत्र बाधा और प्रबल से प्रबल शत्रुओं से रक्षा होती है।
भगवती दुर्गा कोई देवी ही नहीं अपितु समस्त विश्व की अधिष्ठात्री हैं, जो निद्रा रूप में विद्यमान हैं, क्षुधा में भी विद्यमान है, तथा पालन-पोषण करने वाली हैं, जिनके सहस्त्र नाम हैं, अनेको रूप है, जिनके हाथ में चक्र, परशु, गदा, धनुष, वज्र और विविध आयुध हैं। जो त्रिगुणात्मक शक्ति दुर्गा, महालक्ष्मी, महासरस्वती स्वरूप है है। दुर्गा सप्तशती में माँ दुर्गा ने कहा है—
सर्व बाधा विनिर्मुक्तो धन धान्य सुतान्वितः।
मनुष्यो मत्प्रसादने भविष्यति न संशयः॥
अर्थात्- नवरात्रि में जो साधक मेरी साधना, पूजा सम्पन्न करता हैं, उसे मैं धन, धान्य, पुत्र, यश, कीर्ति, पद, प्रतिष्ठा आदि प्रदान कर, समस्त बाधाओं से मुक्ति प्रदान करती हूं। मार्कण्डेय पुराण के अनुसार माँ दुर्गा की पूजा, साधना और प्रयोग से जीवन के समस्त दुःख, कष्ट, भय, ग्रह पीड़ा, शत्रु, पाप और तंत्र-मंत्र से रक्षा होती है।
दुर्गा गुटिका के बहुत लाभ है, इस गुटिका को धन प्रदायक भी माना गया है, इसके प्रयोग से आर्थिक समस्या, दरिद्रता, अभाव, बाधायें, अडचने दूर होती है। जो लोग दुर्गा गुटिका को अपने घरों में स्थापित करते हैं, उनके घर की सभी तन्त्र-मन्त्र से रक्षा होती है। गले में धारण करने से नज़र दोष, रोग, शत्रु भय और कार्यो में सफलता मिलती है।
दुर्गा गुटिका कैसे सिद्ध होती है?
दुर्गा गुटिका नवरात्रि, काल रात्रि, सिद्ध रात्री, ग्रहण, होली जैसे सिद्ध मुहूर्तो पर दुर्गा मंत्रो से पुशचरण कर दुर्गा गुटिका सिद्ध की जाती है, जिसमे जो कि एक जटिल विधान है, सामान्य रूप से आजकल के पंडितों के माध्यम से करना संभव नही है, इस क्रिया को उच्चकोटि के सिद्ध साधक ही संपन्न करते है।
इस सिद्ध को एस्ट्रो मंत्रा संस्थान से फ़ास्ट डिलीवरी के माध्यम से, प्राप्त कर सीधा ही उपयोग किया जा सकता है, प्राप्त कर गुटिका को दुर्गा साधना, दुर्गा रक्षा प्रयोग, दुर्गा साबर, शत्रु नाश, दुर्गा षट्कर्म आदि में उपयोग कर सकते है। यदि प्रयोग और साधना की पूरी जानकारी न हो, तो नीचे दी हुई विधि से आप इस दुर्गा गुटिका को प्रयोग कर सकते है।
दुर्गा गुटिका को कैसे धारण करें?
नवरात्री, गुप्त नवरात्री, दिवाली, होली या किसी भी शुक्रवार को स्नान आदि करके रात्रि के समय 9 बजे से 11 बजे के बीच, लाल ऊनि आसन पर पूर्व दिशा की तरफ मुख करके या फिर आपका मंदिर जिस दिशा की तरफ हो, बैठ जाए, सामने मंदिर में माँ दुर्गा के सामने, एक थाली रखें, सिंदूर से त्रिकोण बनाकर (त्रिकोण में कोण नीचे की तरफ हो) उसमें, त्रिकोण के बीच में “ह्रीं” लिखें।
लिखे हुए मन्त्र के उपर दुर्गा गुटिका को स्थापित करें। गुटिका के चारों तरफ, दस दिशाओं में, दस महाविधा स्वरूप 10 सुपारी रखें, प्रत्येक सुपारी पर सिंदूर से तिलक करें, गुटिका के सामने शुद्ध तेल का दीपक जलाकर, लाल फुल, फल, मिठाई, सिंदूर से आदि से पूजन करें। पूजन के बाद दुर्गा मन्त्र की 11 माला का जाप दुर्गा माला सें करें। इसके बाद दुर्गा गुटिका को रक्षा के लिए घर, दूकान या ऑफिस में स्थापित कर सकते है, या गले में धारण कर सकते है, दूसरें दिन से दुर्गा मन्त्र की 3 माला का जाप 21 दिनों तक करें।
दुर्गा मन्त्र:
॥ॐ ह्रीं दुं दुर्गाये नमः॥
om hreem dum durgaye namah.
दुर्गा गुटिका के लाभ:
- दुर्गा गुटिका प्रयोग, पूजा साधना से जीवन के समस्त दुःख, कष्ट, भय, ग्रह पीड़ा, शत्रु, पाप और तंत्र-मंत्र से रक्षा होती है।
- माँ दुर्गा की पूजा से जीवन में सभी भौतिक-अध्यात्मिक दोनों सुखों की प्राप्ति होती है।
- दुर्गा गुटिका को घर में लगाने से समस्त नज़र दोष, नकारात्मक उर्जा और तंत्र-मंत्र-यंत्र से रक्षा होती है।
- शत्रु भय और मुकदमें विजय प्राप्ति के लिए यह गुटिका सर्वश्रेष्ठ गुटिका है।
- दुर्गा देवी गुटिका के होते हुए, शत्रु बाल भी बांका नही कर सकते, यह गुटिका शत्रुओं का मान मर्दन कर, उन पर विजय प्रदान करती है।
- जिस घर में दुर्गा गुटिका होती है, वहां रोग व्याप्त नही होते, यदि होते है, तो वह धीरे-धीरे खत्म होने लगता है।
- दुर्गा गुटिका के धारण से शत्रु बाधा, तंत्र बाधा, ग्रह दोष, नज़र दोष, रोग दूर होने लगते है।
- यह गुटिका शत्रु भय, धन नुकसान, वाद-विवाद, पुलिस केस, कोर्ट केस में विजय दिलाती है।
- दुर्गा गुटिका से व्यक्ति समस्त रोगों से मुक्त होकर पूर्ण स्वस्थ, सबल एवं सक्षम होने लगता है।
- यदि वाहन का बार-बार एक्सीडेंट हो रहा हो, तो दुर्गा गुटिका को वाहन में लाल कपडे में लगा दे।
- यह गुटिका समस्त पापों का नाश करने में पूर्ण सहायक है।
- दुर्गा गुटिका को पहने हुए व्यक्ति को सदा माँ दुर्गा का आभास बना रहता है।
- यदि किसी ने कार्य बंधन किया हुआ है, तो दुर्गा गुटिका को कार्य स्थल पर लाल कपडे में बांध दे।
- दुर्गा गुटिका से शनि, राहू, मुन्था आदि बुरे ग्रहों के बने दोषों से बचा जा सकता है।
- यदि गर्भ बार बार गिर जाता है, तो दुर्गा गुटिका को कमर पर 40 दोनों तक बांधकर दुर्गा देवी मंत्र का जाप करें।
- यह दुर्गा गुटिका कुंडलिनी शक्ति जाग्रत में पूर्ण सहायक है।
- दवाओं के लेने के बाद भी रोग ठीक न हो रहा हो, तो रोगी को दुर्गा देवी गुटिका धारण कर, 27 दिनों तक रोज 8 काली मीर्च रोगी के उपर से उतार कर, कपूर के साथ खुले स्थान पर जलाएं।
- यदि कार्य में बार-बार असफलता मिल रही है, तो दुर्गा गुटिका धारण कर, 3 बार सिद्ध कुंजिका स्तोत्र का पाठ 27 दिनों तक करें।
- यदि पढाई में मन नही लग रहा हो, तो दुर्गा गुटिका को धारण कर 27 दिनों तक दुर्गा देवी का मन्त्र बोलते हुए, दुर्गा माँ के चरणों में 324 चावल चढायें।
- माँ दुर्गा गुटिका पूजा, साधना और प्रयोग से दुर्लभ शक्तियां प्राप्त होने लगती है।
- कार्यलय में दुर्गा गुटिका को एक इलायची और कपूर के साथ स्थापित करने से आकस्मिक धन प्राप्ति के नए-नए रास्ते खुलते लगते हैं।
दुर्गा गुटिका की सावधानियां:
- इस दुर्गा गुटिका को गंदे हाथों से न छुएं।
- रजस्वला समय से स्त्रियाँ दुर्गा गुटिका को हाथ न लगायें।
- दुर्गा गुटिका की पूजा-साधना के समय नशा व तामसिक भोजन के सेवन से दूर रहे।
- इस गुटिका को चावल के साथ और लाल वस्त्र में ढक कर रखें या स्थापित करें।
- दुर्गा साधना से प्राप्त होने वाले धन का 5% भाग गरीबों को अवश्य दान करें।
Durga Gutika Details:
Shape: Square Shape
Height: 20×20 mm
Weight: 0.005 gm Approx.
Color: Maroon & Golden
Energized: Durga Beej Mantra
Shipping: Within 4-5 Days in India
Harshad Jain –
Navratri Puja Gutika