Red Sandal Wood Benefits | लाल चन्दन के लाभ
Different names of Red Sandal Wood Benefits (लाल चंदन):
- Hindi— Lal Chandan
- Parsee— Sandal Surkh
- Bengali— Rakto Chandan
- Arabian— Sandale Ahmar
- Gujarati— Ratajali
- Punjabi— Chanan
Brief Description of Red Sandal Wood:
This is found in trees, which are mostly available in the hilly forests. This wood sinks into water due to its density. There are two types of sandalwood are available. One is Red Sandalwood (Red Sandal Wood Benefits)and another is White sandalwood (Red Sandal Wood Benefits). This is available with every grocer in India.
It has a cool effect, which is scented, charming and effective. It cures the blood infection, diarrhoea, head ache, gas, and gall bladder problems including cough and cold and tapeworm.
Astrological Significance of Red Sandal Wood:
To destroy the enemy, write the following mascot on the soil by Red Sandal (Red Sandal Wood Benefits) and drop it in the house of the enemy. He will be destroyed.
For the enhancement in business write the following mascot by Red Sandal Wood (Red Sandal Wood Benefits) on the shop on Deepawali day. It will effect within a very short time.
For overcoming the evil sight write the following mascot with Red Sandal Wood on a Birch bark and retain after worshipping with aroma stick and benzyl smoke.
For cure from athrepsia and marasmus write the following mascot with Red Sandal Wood (Red Sandal Wood Benefits) and put this mascot into a glass of water and let the patient drink it.
लाल चन्दन के लाभ | Red Sandal Wood Benefits
लाल चन्दन के अन्य नाम:
- हिंदी— लाल चन्दन
- बंगाली— रक्त चन्दन
- गुजराती— रताजली
- अंग्रेजी— रैड सेंडल वुड
- फ़ारसी— संदल सुर्ख
- अरबी— संदले अहमर
- पंजाबी— चनन
लाल चंदन का परिचय:
चन्दन के वृक्ष होते है, जो प्राय: आसाम में पाए जाते है। इसकी लकड़ी भारी होती है, जो पानी में डूब जाती है। चंदन दो प्रकार का होता है, एक श्वेत चन्दन, और दूसरा रक्त चन्दन, रक्त चन्दन की लकड़ी लाल रंग की सुगन्धित होती है। यह प्राय: सब पंसारियों से मिल जाता है।
चन्दन का गुण शीतल है, जो ठंडा, हल्का दिल को प्रसन्न करने वाला, सुगन्धित और सुन्दरता का वर्धक है। चन्दन तृषा, रक्त विकार, खफकान, सफरावी दस्त, सिर दर्द, वात, पित्त, कफ, क्रमि और वमन आदि रोगों को शांत करता है।
रक्त चंदन का ज्योतिषीय उपयोग:
शत्रु को नष्ट करने के लिए कुम्हार की ठीकरी पर लाल चन्दन से इस यंत्र को लिखकर शत्रु के घर डाल देने से शत्रु नष्ट हो जाता है।
व्यापार वृद्धि के लिए इस यंत्र को लाल चन्दन से दिपावली के दिन दुकान पर लिखने से व्यापार में लाभ होता है।
दुष्ट नजर से रक्षा के लिए इस यंत्र को रक्त चन्दन से भोजपत्र पर लिखकर तथा धूप दीप देकर, धारण करने से नजर आदि नहीं लगती।
सूखा रोग दूर करने के लिए इस यंत्र को लाल चन्दन से लिखकर घोलकर रोगी को पिलाएं तो शीघ्र ही सूखा रोग दूर होगा।