Relationship Problem Astro Remedies | संबंध समस्या के लिए उपाय
Relationship Problem Astro Remedies/सम्बन्ध समस्या उपाय: According to Relationship Problem Astro Remedies if between husband and wife distance is increasing or misunderstanding is regular in the household, by chanting the following hymn, this Relationship Problem Astro Remedies problem can be eradicated and a love between them enhances.
।। विरहपीड़ा विनाशक स्त्तोत्रम्।।
ब्राह्मी ब्रह्मस्वरुपे त्वं मां प्रसीद सनातनि। परमात्मस्वरुपे च परमानन्दरुपिणि ।।1।।
ॐ प्रकृत्यै नमो भद्रे मां प्रसीद भवार्णवे। सर्वमंगलरुपे च प्रसीद सर्वमंगले ।।2।।
विजये शिवदे देवी मां प्रसीद जयप्रदे। वेद-वेदांग-रुपे च वेदमातः प्रसीद मे ।।3।।
शोकघ्ने ज्ञानरुपे च प्रसीद भक्तवत्सले। सर्वसम्पत्-प्रदे माये प्रसीद जगदम्बिके ।।4।।
लक्ष्मीर्नारायण क्रोडे स्त्रष्टुर्वक्षसि भारती। मम क्रोडे महामाया विष्णुमाये प्रसीद मे।।5।।
कालरुपे कार्यरुपे प्रसीद दीन वत्सले। कृष्णस्य राधिके भद्रे प्रसीद कृष्णपूजिते ।।6।।
समस्तकामिनीरुपे कलांशेन प्रसीद मे। सर्वसम्पत्-स्वरुपे त्वं प्रसीद सम्पदां प्रदे ।।7।।
यशसस्विभिः पूजिते त्वं प्रसीद यशसां निधेः। चराचरस्वरुपे च प्रसीद मम मा चिरम् ।।8।।
मम योगप्रदेदेवी प्रसीद सिद्धयोगिनि। सर्वसिद्धिस्वरुपे च प्रसीद सिद्धिदायिनि ।।9।।
अधुना रक्ष मामीशे प्रदग्धं विरहाग्नि। स्वात्मदर्शनपुण्येन क्रीणीहि परमेश्वरी ।।10।।
।।फलश्रुति।।
एतत् पठेच्छ्रणुयाच्चन वियोगज्वरो भवेत्। न भवेत् कामिनीभेदस्तस्य जन्मनि जन्मनि ।।
Reciting this Relationship Problem Astro Remedies hymn or listening also will overcome their problems and husband and wife come closer again.
For the Love in Connubiality Life:
According to Relationship Problem Astro Remedies if your conjugal relation is in stake and causing a sourness in relationship, to save the marriage on any Saturday evening during evening burn a lamp of jasmine oil before the idol of Lord Hanuman and offer jiggery as dainty with the leaves of basil and recite the Sundarkand. Relationship Problem Astro Remedies will convert your house a peaceful place and will make an abode of goddess Laxmi. This will end all other problems also. This Relationship Problem Astro Remedies can be done by anyone man or woman both. It will give early result.
To Remove the Infidelity in Male and Female Both:
According to Relationship Problem Astro Remedies in the case of infidelity either from any side, do the following practice. Take 7 small coconuts, 7 Gomti Chakra, 7 Pearl conchs and a yellow clothe. Wrap the materials in the cloth and circumbulate anti clock wise while the person is sleeping 7 times and either throw it into the fire during Holika Dahan or on in any full moon night make a fire and burn that. Remember that no one should know about this or ask question or interrupt. Any of the husband or wife can do it.
Use of Hypnotism:
According to Relationship Problem Astro Remedies by this process we can dominate any person we want. Remember that no harm is made by this Relationship Problem Astro Remedies process. Relationship Problem Astro Remedies is a high ranked practice that can be done by anyone man or woman. One can control to his/her beloved by this process. He or she could be saved from any link with bad elements.
Materials Required: 8 leaves of Banyan tree, lamp of oil, sainted 8 Gomti Chakra and white Hakik rosary.
Method: According to Relationship Problem Astro Remedies on any month, on the eighth or fourteenth day of no moon fortnight sit on the corner of the house facing south. On the leaves write the name of the person to whom you are going to control by saffron and thereafter put the Gomati chakra one in each leaf. Put a punctum of saffron on each Chakra. Chant the following spell 11 rosaries with the white Hakik rosary.
॥ ॐ नम: कालिकायै सर्वाकर्षिणयै(अमुख) माकर्षयाकर्षय शीघ्रमानय आं ह्रीं क्रां भद्रकाल्यै नम: ॥
॥ Om Namha Kaikaye Sarvakashirnye(Amukh) Makarshyeyakarshye Shighrmanaye Aam Hreem Kraam Bhdrkalaye Namha: ॥
According to Relationship Problem Astro Remedies In the place of Amuk use his name that you would like to hypnotise. This chanting is best when the person is sleeping. Perform this Relationship Problem Astro Remedies for 5 days. After this practice, do a Havan by sacrificing the flowers of rose and ghee 108 times. This Relationship Problem Astro Remedies will enable the person to be totally under your control. This Relationship Problem Astro Remedies practice has many proven records.
For Control on Husband:
This Relationship Problem Astro Remedies practice can be done on any month on the full moon fortnight. Take a beetle leaf and amalgamate it with sandalwood and saffron. Thereafter sit before the image of goddess Durga and recite the hymn of Chandi for 43 days. After the completion make a punctum on your forehead from the paste amalgamated on the beetle leaf. Now she can appear before husband or before the photo of the husband, he will be under her control. Remember that the beetle leaf is to be changed daily. After 43 days, flow them in the running water.
Mohan Vashikaran:
According to Relationship Problem Astro Remedies on any first Sunday of full moon fortnight, early in the morning take bath and go to the worship place, Take a platter and make a symbol of Swastika with saffron on that and put a Pearl Conch duly sanctified by water of Ganges, and perform the worship with rice, perfume and flower. Burn a lamp of ghee of cow milk and chant the following spell for one crystal rosary with full trust and devotion. Performing this Relationship Problem Astro Remedies for one month one is empowered to have Mohan Vashikaran on the person you wanted.
॥ ॐ क्रीं वांछितं मे वशमानय स्वाहा ॥
॥ Om Kreem Vanchitam Me Vashmanaye Swaha॥
To Remove the Misunderstanding Between Husband and Wife:
According to Relationship Problem Astro Remedies during the night the husband should put a packet of Camphor below the pillow of wife and the wife should put a packet of vermillion under the pillow of husband. On the next morning throw out the packet of vermillion and burn the camphor in the room. Misunderstanding will be removed.
To Remove the Problems Between the Husband and Wife:
On a Birch bark write the name of the husband with red pen and chant the Relationship Problem Astro Remedies mantra Ham Hanumantey Namah 21 times and put the mascot into a close bottle filled with honey and keep the same on a corner in the house where it cannot be seen. The quarrelsome atmosphere will go off.
To Remove the Fight Between Husband and Wife:
According to Relationship Problem Astro Remedies in some families, in spite of having all the luxuries, they fight for petty things. The following Mantra will calm down them and they will refrain from fight and a situation of loving atmosphere will be created. For this Relationship Problem Astro Remedies take bath early in the morning and offer red flowers to the image of goddess Kali or Durga and chant the spell. If the woman is performing, she should chant husband (Pati) in place of patni. The Relationship Problem Astro Remedies mantra is as under.
॥धां धिं धुम धुर्जते, पत्नी वां वीं वूम वाग्धिश्वरि । क्रां क्रीं क्रूं कालिका देवी, शां षीम शूं में शुभम कुरु ॥
॥Daam Dheem Dhoom Dhurjate Patni Vaam Veem Voom Vaghdhishwari, Kraam Kreem Kroom Kaalika Devi, Shaam Sheem Shoom Mein Shubham Kuru॥
To Eradicate Attraction Towards Other Women:
According to Relationship Problem Astro Remedies if your husband is attracted towards any other woman and fight with you, this process will be beneficial to you. On Sundays burn benzyl in the room and take the name of that woman to whom he is attracted and pray that your husband should leave her. Within a very few time you will be benefited.
संबंध समस्या के लिए उपाय | Relationship Problem Astro Remedies
सम्बन्ध समस्या के लिए उपाय (Relationship Problem Astro Remedies): सम्बन्ध समस्या के उपाय अनुसार यदि पति-पत्नि या आपसी प्रेम से अगर दूरियाँ बन रही हो, बिना किसी बात के झगड़ा हो रहा हो तो विरहपीड़ा विनाशक स्त्तोत्रम् का अवश्य ही पाठ करें। इसके पाठ से आपसी दूरियां समाप्त हो जाती है और आपस में प्रेम भाव बना रहता है।
।। विरहपीड़ा विनाशक स्त्तोत्रम्।।
ब्राह्मी ब्रह्मस्वरुपे त्वं मां प्रसीद सनातनि। परमात्मस्वरुपे च परमानन्दरुपिणि ।।1।।
ॐ प्रकृत्यै नमो भद्रे मां प्रसीद भवार्णवे। सर्वमंगलरुपे च प्रसीद सर्वमंगले ।।2।।
विजये शिवदे देवी मां प्रसीद जयप्रदे। वेद-वेदांग-रुपे च वेदमातः प्रसीद मे ।।3।।
शोकघ्ने ज्ञानरुपे च प्रसीद भक्तवत्सले। सर्वसम्पत्-प्रदे माये प्रसीद जगदम्बिके ।।4।।
लक्ष्मीर्नारायण क्रोडे स्त्रष्टुर्वक्षसि भारती। मम क्रोडे महामाया विष्णुमाये प्रसीद मे।।5।।
कालरुपे कार्यरुपे प्रसीद दीन वत्सले। कृष्णस्य राधिके भद्रे प्रसीद कृष्णपूजिते ।।6।।
समस्तकामिनीरुपे कलांशेन प्रसीद मे। सर्वसम्पत्-स्वरुपे त्वं प्रसीद सम्पदां प्रदे ।।7।।
यशसस्विभिः पूजिते त्वं प्रसीद यशसां निधेः। चराचरस्वरुपे च प्रसीद मम मा चिरम् ।।8।।
मम योगप्रदेदेवी प्रसीद सिद्धयोगिनि। सर्वसिद्धिस्वरुपे च प्रसीद सिद्धिदायिनि ।।9।।
अधुना रक्ष मामीशे प्रदग्धं विरहाग्नि। स्वात्मदर्शनपुण्येन क्रीणीहि परमेश्वरी ।।10।।
।।फलश्रुति।।
एतत् पठेच्छ्रणुयाच्चन वियोगज्वरो भवेत्। न भवेत् कामिनीभेदस्तस्य जन्मनि जन्मनि ।।
इस स्तोत्र का पाठ करने अथवा सुनने वाले को प्रेम में वियोग पीड़ा नहीं होती है और पत्नी या प्रेमिका जन्म-जन्मान्तर तक साथ रहती है।
दाम्पत्य जीवन में प्रेम के लिए:
सम्बन्ध समस्या के उपाय (Relationship Problem Astro Remedies) के अनुसार यदि आपके आपसी संबंधो में छोटी-छोटी बात पर झगड़ा होता है, जिसकी वजह से आपस में दूरियाँ बनती है और रिश्तों में तनाव बना रहता है, तो इससे बचने के लिए या इन झगड़ों को ठीक करने के लिए किसी भी शनिवार के दिन शाम के समय हनुमानजी के सामने चमेली के तेल की ज्योत जलाकर सुंदरकांड का पाठ करें और हनुमानजी को गुड़ का प्रसाद चढायें, उस गुड़ में तुलसी अवश्य ही होनी चाहिये फिर देखें कि घर में किस तरह से सुख-शांति बनी रहती है और लक्ष्मी का सदा वास बना रहता है। इस उपाय से घर की सभी समस्या शीघ्र ही समाप्त हो जाती है। यह पाठ स्त्री पुरुष कोई भी कर सकता है। इससे शीघ्र ही लाभ मिलता है।
पुरुष को स्त्री या स्त्री को पुरुष से बचाने के लिए:
सम्बन्ध समस्या के उपाय (Relationship Problem Astro Remedies) अनुसार यदि आपको लगता है कि पति/पत्नी किसी और स्त्री/पुरुष को समय दे रहे है, उसके साथ उनका रुझान बढ़ने लगा है, आपके प्यार में कमी आ रही तो, आप इस उपाय को अवश्य ही करे। इसके लिए आपको 4 बताशे, 4 बेसन के लड्डू और 4 आटे के पेड़े, एक सफेद कोरे कागज में रखकर सोते हुए पति/पत्नी के सिर से 7 बार सीधा उतारकर शाम के समय, ढलने के बाद किसी चौराहे पर रख आयें। फिर देखे इस प्रयोग का कमाल ऐसा करने से आपके पति/पत्नी हर प्रकार के वशीकरण से मुक्त हो जायेंगे/जायेंगी और परिवार पर पूरा ध्यान देंगे/देगी।
प्यार को वापिस प्राप्त करने के लिए:
सम्बन्ध समस्या के उपाय (Relationship Problem Astro Remedies) के अनुसार यदि आपका प्रेमी आपको प्यार न करता हो या आपसे दूर जा रहा हो, इस प्रयोग से आपको अवश्य ही लाभ होगा, इसके लिए आपको 7 लघु नारियल, 7 गोमती चक्र, 7 मोती शंख, एक पीले रंग का रुमाल, इस पीले कपडें में लघु नारियल, गोमती चक्र, मोती शंख को बांधकर अपने पति के ऊपर से 7 बार उल्टा उसार कर, या किसी नई फ़ोटो के ऊपर से उल्टा उसार कर होली का दहन में या पूर्णिमा को किसी अग्नि में शाम के समय डाल दे, यह प्रयोग करते समय यह ध्यान देना है कि आपको कोई टोके नहीं और उसारने का समय वह होना चाहिए जिस समय आपका प्रेमी/पति सो रहा हो। यह प्रयोग स्त्री या पुरुष कोई भी कर सकता है।
वशीकरण प्रयोग:
वशीकरण प्रयोग के माध्यम से हम किसी भी व्यक्ति को अपने अनुकूल बना सकते है। बस प्रयोग ऐसा होना चाहिये जिससे किसी प्रकार से किसी की हानि ना हो यह एक उच्चकोटि का प्रयोग है, जिसे पुरुष या स्त्री कोई भी कर सकता है। इस प्रयोग से अपने प्रेमी/प्रेमिका को हमेशा-हमेशा के लिए वश में किया जा सकता है, उसे अपने अनुकूल बनाकर किसी बुरी संगति से बचाया जा सकता है।
प्रयोग सामग्री: वट वृक्ष के आठ पत्ते, तेल का दीपक, सिद्ध आठ गोमती चक्र और सफ़ेद हकीक माला।
विधान: किसी भी मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी या चतुर्दशी को घर के किसी कोने में दक्षिण दिशा की ओर मुंह कर बैठ जाएं, अपने सामने आठ वट वृक्ष के पत्तों में केसर से उसका नाम लिखें जिसको आपको वश में करना हो, फिर उन पत्तों पर एक-एक करके आठ गोमती चक्र रख दें, और उन पर केसर से बिंदी लगा दें, इसके बाद हकीक माला से निम्नलिखित मंत्र का 11 माला मंत्र जप करें।
॥ ॐ नम: कालिकायै सर्वाकर्षिणयै(अमुक) माकर्षयाकर्षय शीघ्रमानय आं ह्रीं क्रां भद्रकाल्यै नम: ॥
इस मन्त्र में अमुक की जगह उसका नाम उपयोग करें जिसको आपको वश में करना हो, और यह मन्त्र जाप उस समय होना ज्यादा अच्छा होता है, जिस समय वह व्यक्ति सो रहा हो। इस प्रयोग को पांच दिनों तक करना है, पांच दिनों के प्रयोग के बाद किसी अग्नि में घी और गुलाब पुष्पों से 108 आहुति दे तो निश्चय ही वह व्यक्ति या स्त्री वश में रहती है और किसी भी स्थिति में अलग नहीं हो पाती, अपितु जैसा हम चाहते है वैसा ही वह करने के लिए बाध्य होती है। जितनी बार भी इस प्रयोग को किया है आश्चर्यजनक लाभ देखने को मिलता है।
पति को वश में करने के लिए:
यह प्रयोग किसी भी मास की शुक्ल पक्ष को करना चाहिए। इसमें एक पान का पत्ता लें, उस पर चंदन और केसर का पाऊडर मिला कर रखें, फिर दुर्गा माता जी की फोटो के सामने बैठ कर, चँडी स्त्रोत का पाठ 43 दिन तक करें, पाठ करने के बाद चंदन और केसर जो पान के पत्ते पर रखा था, का तिलक अपने माथे पर लगायें, और फिर तिलक लगा कर पति के सामने जाए तो पति वश में होता है, यदि पति बाहर हो तो उनकी फोटो के सामने जाए तो भी पति वश में होता है, यह एक चमत्कारी प्रयोग है, इस प्रयोग में यह अवश्य ध्यान रखे कि पान का पत्ता रोज़ नया लेना है, जो कहीं से कटा फटा न हो, नित्य प्रयोग के बाद पान के पत्ते को अलग किसी स्थान पर रखें, 43 दिन के बाद उन पान के पत्तों को जल प्रवाह कर दें।
मोहन वशीकरण:
सम्बन्ध समस्या के उपाय (Relationship Problem Astro Remedies) अनुसार किसी भी शुक्ल पक्ष के प्रथम रविवार को प्रातःकाल स्नानादि से निवृत्त होकर अपने पूजन स्थल पर जाये, एक थाली में केसर से स्वास्तिक बनाकर गंगाजल से धुला हुआ मोती शंख स्थापित करें और गंध, अक्षत पुष्पादि से शंख का पूजन करें, पूजन के समय गोघृत का दीपक जलाएं और निम्नलिखित मंत्र का 1 माला जप स्फटिक की माला पर करें, श्रद्धा-विश्वास पूर्वक 1 महीने जप करने से किसी भी व्यक्ति विशेष का मोहन-वशीकरण होता है। जिस व्यक्ति का नाम, ध्यान करते हुए जप किया जाए वह व्यक्ति वश में होता है, मन्त्र निम्नलिखित है।
॥ ॐ क्रीं वांछितं मे वशमानय स्वाहा ॥
पति-पत्नी के बीच मतभेद को दूर करने के लिए:
सम्बन्ध समस्या के उपाय (Relationship Problem Astro Remedies) के अनुसार रात को सोते समय पत्नी पति के तकिये में सिंदूर की एक पुड़िया और पति पत्नी के तकिये में कपूर की 2 टिकियां रख दें, प्रातः होते ही सिंदूर की पुड़िया घर से बाहर फेंक दें तथा कपूर को निकाल कर उस कमरे में जला दें, ऐसा करने से पति-पत्नी के बीच में होने वाले मतभेद दूर हो जाते है।
पति-पत्नी में क्लेश दूर करने के लिए:
सम्बन्ध समस्या के उपाय (Relationship Problem Astro Remedies) अनुसार भोजपत्र पर लाल कलम से पति का नाम लिखकर तथा “हं हनुमंते नमः” का 21 बार उच्चारण करें उसे शहद में अच्छी तरह से बंद कर के घर के किसी कोने में रख दें जहाँ पर किसी की दृष्टि न पड़े, ऐसा करने से धीरे-धीरे कलहपूर्ण वातावरण दूर होगा।
पति-पत्नी में लडाई झगड़ें दूर करने के लिए:
कुछ परिवारों में सब कुछ होते हुए भी छोटी-छोटी बातों में गृह क्लेश होता रहता है, निम्न मंत्र के जाप से पति-पत्नी में लड़ाई झगड़ें दूर हो जायेंगें और घर में शांति का वातावरण बनेगा, इसके लिए प्रातः स्नान कर के काली या माँ दुर्गा के चित्र पर लाल पुष्प चढाये और मंत्र का जाप करें, यदि लड़की यह प्रयोग कर रही है, तो पत्नी की जगह पति शब्द की जगह का उच्चारण करे। मन्त्र निम्नलिखित है।
धं धिं धुम धुर्जते, पत्नी वां वीं बूम वाग्धिश्वरि ।
क्रं क्रीं क्रूं कालिका देवी, शं षीम शूं में शुभम कुरु ॥
पराई स्त्री से आसक्ति दूर करने के लिए:
सम्बन्ध समस्या के उपाय (Relationship Problem Astro Remedies) के अनुसार अगर आपके पति किसी अन्य स्त्री पर आसक्त हैं, और आप से लड़ाई-झगड़ा इत्यादि करते हैं। तो यह प्रयोग आपके लिए बहुत कारगर है, प्रत्येक रविवार को अपने घर तथा शयनकक्ष में गूगल की धूनी दें, धूनी देने से पहले उस स्त्री का नाम लें जिस स्त्री के प्रति आपके पति आसक्त हो और यह कामना भी करें कि आपके पति उसके चक्कर से शीघ्र ही छूट जाएं, श्रद्धा-विश्वास के साथ करने से निश्चिय ही आपको लाभ मिलेगा।