Rudraksha Benefits, रुद्राक्ष

Rudraksha Benefits | रुद्राक्ष के लाभ

Different Names of Rudraksha Benefits (रुद्राक्ष):

  • Hindi, Sanskrit & Punjabi — Rudraksha
  • Bengali—Rudraksha
  • Tamil & Telugu — Rudraj Koti
  • Marathi Rudra
  • Latin Elaeocarpas Ganitrus Roxb

Brief Description of Rudraksha:

Rudraksha (Rudraksha Benefits) is a seed traditionally used for prayer beads in Hinduism. The seed is produced by several species of large evergreen broad-leaved tree in the genus Elaeocarpas, with Elaeocarpas ganitrus being the principal species. Rudraksha are primarily used in India as beads for organic jewellery and mala and are valued similar to semi-precious stones. As such, they are also the source of claims similar to beliefs related to magnetic or crystal bracelets, faith healing and other medical pseudoscience.

Rudraksha (Rudraksha Benefits) is a large evergreen broad-leaved tree which grows in the area from the Gangetic Plain to the foothills of great Himalaya. This tree is a perennial means it grows all over the year and its height is about 50-200 feet. The stem of Rudraksha tree is cylindrical with a dirty white and coarse textured bark. Naturally top of the leafy of a Rudraksha tree obtains a pyramidal shape and is shinning green on the upper side with an uninteresting fibrous dorsal side. This is used in religious activities. There is a hole in the Rudraksha (Rudraksha Benefits) naturally made and there are 21 stripes are inbuilt in it. These strips are called faces. The one faced Rudraksha is believed to be the replica of Lord Shiva. The retention of this Rudraksha is the great achiever in life.

Religious Importance of Rudraksha:

  • One who wears a Rudraksha (Rudraksha Benefits) rosary is supreme among all human beings. The mere sight of such a holy man absolves people of their sin. A Rudraksha bead bears features of a Linga and yoni on its surface. Hence Rudraksha is shivalingam (lord Shiva). One should not wear a Rudraksha on which above mentioned features are absent. All the mantras become doubly powerful when chanted with the help of Rudraksha rosary (mala).
  • Found in Ancient Indian Scriptures and texts: From ancient times, the power of Holy Rudraksha beads have been scripted in various religious texts like ShivmahaPurana, Shreemaddevibhagwat, Padma Purana, ling Purana, Ashtamalikopnishad, Nirnayasindhoo, Mantramaharnava, Mahakaal Samhita, Rudrakshajabalopnishad, Vrihajjabalopnishad, Shivaswarodaya and Sarvollastantra.
  • As per ancient Indian scriptures mentioned above Rudraksha is evolved from the eyes of Lord Shiva hence, it’s called Rudraksha. Rudra means Shiva and Aksha means eyes. Aksha also means a group of alphabets in Sanskrit called Varna). As per details found in Halayudh Kosha (Ancient Scripture) letters from A to ksha that is 51 letters are called Aksha. Therefore, Rudraksha (Rudraksha Benefits) can be called as a seed in which a group of Sanskrit letters called Varna reside.
  • The person who chants 11 rosaries “OM Namah Shivaya” daily his grace is increased. He becomes mentally strong; all the obstacles in life are eradicated. He does not get nightmare and he can avoid untimely death.
  • The person holding one faced Rudraksha around his neck, he gets a lot of wealth. He remains healthy all the time, he never faces any problem. He also overcomes evil sight effects.

Astrological Significance of Rudraksha:

According to the Vedic, the yogis and Astrologers said that Rudraksha (Rudraksha Benefits) are very powerful in removing bad effects of the planets. If Gems cannot remove the bad effects of planet then always choose to wear Rudraksha with following lines. Planets are not only pacified but also relieve and enjoyment come to its wearer and becomes a beloved of Lord Shiva. It gives relief from Kaalsarp Dosha.

The person suffering from malefic effects of moon, a 5 faced Rudraksha (Rudraksha Benefits) gives him relief from this effect.

Vaastu Significance of Rudraksha:

Rudraksha (Rudraksha Benefits) rejuvenates one’s mind, soul, and body and makes them to perform to the fullest potential and raise the quality of life on an overall aspect. The term was derived from the origin where ‘Rudra’ is the other name of Lord Shiva and ‘Aksha’ signifies the tear drops coming out of the eyes. It is believed that the tear drops falling from the eyes of Lord Shiva grow the plant from where Rudraksha are got. These are available in various sizes and each of them has their own specialty and significance.

Medicinal Use of Rudraksha:

  • When the sanctified bead is put in a copper pot filled with water overnight, and drinks the water in the morning an empty stomach is beneficial in treating skin diseases. The application of the paste of 9 Mukhi Rudraksha and Tulsi is effective in treating of wounds and injuries. Skin beauty: It is used for shining skin.
  • Some women are regular sufferer from Hysteria, and other menstrual problems. If one 6 faced Rudraksha (Rudraksha Benefits) is retained by her and another 6 faced Rudraksha is boiled with milk and drunk daily, it will cure her ailments.
  • During the stress cow’s milk when boil with the seed is effective at easing of mental problems. Applying the paste of the blessed and sandalwood is also helpful to make you cool and calm.
  • For Skin diseases it is helpful in treating skin diseases, wounds, injuries, skin irritation and itchiness. When the sanctified beads are put in a copper pot filled with water overnight, and drink the water in the morning an empty stomach is beneficial in treating skin diseases. The application of the paste of 9 Mukhi Rudraksha and Tulsi is effective in treating of wounds and injuries.

Rudraksha Benefits, रुद्राक्ष

रुद्राक्ष के लाभ | Rudraksha Benefits

रुद्राक्ष के विभिन्न नाम:

  • हिन्दी, संस्कृत, पंजाबी और बंगला में— रुद्राक्ष,
  • तमिल, तेलगु और कन्नड़ में— रुद्राज कोटि,
  • मराठी में— रूद्र,
  • अंग्रेजी में— अल्ट्रासम बीज,
  • अंग्रेजी में— Ultrasome Seed Plant,
  • लेटिन में— एलिओकारयस जैनीट्रस राक्स्ब (Elaeocarpus Ganitrus Roxb)

रुद्राक्ष का संक्षिप्त परिचय:

रुद्राक्ष (Rudraksha Benefits) एक विशेष किस्म का जंगली फल है जो मुख्यत: हिलामय के वनों में पैदा होता है, इसके वृक्ष नेपाल, आसाम, उत्तरकाशी के गंगौत्री, यमुनौत्री, तिब्बत तथा कुछ अन्य स्थानों पर पाये जाते हैं। इसके वृक्ष मध्यम आकार के होते हैं। पत्ते 6 इंच तक लम्बे, अण्डाकार होते हैं। इसके पुष्प श्वेत होते हैं तथा फल गोलाकार नीले रंग का होता है।

फल कार्तिक मास के अंत में अथवा मार्गशीर्ष में लगना शुरू होते हैं। सूख जाने पर ये फल जमीन पर गिर पड़ते हैं। फल के छिलके को हटा देने पर उसके अन्दर से जो गुठली प्राप्त होती है, वही रुद्राक्ष के नाम से जानी जाती है, धार्मिक कार्यों में इसी का प्रयोग किया जाता है। इन रुद्राक्षों में प्राकृतिक रूप से बना हुआ एक आर-पार छिद्र होता है तथा एक से इक्कीस तक धारियां बनी होती हैं, इन धारियों को मुख कहा जाता है, एक मुख वाला रुद्राक्ष (Rudraksha Benefits) साक्षात् शिव का रूप माना जाता है, इसको धारण करने वाला संसार में परम कीर्ति पाता है।

रुद्राक्ष का धार्मिक महत्व:

  • रुद्राक्ष (Rudraksha Benefits) का धार्मिक महत्व भी अधिक है। यह साक्षात् शिव का स्वरूप कहे गये हैं, इसलिए न केवल हमारे देश में, अपितु सम्पूर्ण विश्व भर में शिव भक्तों द्वारा इसे धारण किया जाता है। रुद्राक्ष के असंख्या धार्मिक प्रयोग हैं और इसका महत्व तो वर्णन करने की सीमाओं से भी पार है।
  • जो व्यक्ति रुद्राक्ष धारण करता है उसकी अकाल मृत्यु नहीं होती। शिवपुराण में तो यह भी वर्णित है कि जिस व्यक्ति के शरीर पर रुद्राक्ष होता है वह मृत्यु होने पर शिवलोक को जाता है। उसके सारे पापों का शमन हो जाता है।
  • जल में पूरी रात रुद्राक्ष को रखकर, सुबह उस जल को पीने वाले का अन्तर्मन निर्मल होता है, उसके मानसिक विकारों का शमन होता है।
  • जो व्यक्ति रुद्राक्ष (Rudraksha Benefits) की माला का प्रयोग करते हुये नित्य 11 माला ।।ॐ नम: शिवाय।। मंत्र का जप करता है, उसके तेज में वृद्धि होती है, उसका मानसिक बल बढ़ता है, उसकी बाधायें दूर होती हैं, उसे दु:स्वप्न नहीं आते, उसके शत्रु परास्त होते हैं तथा उसके घर में अकाल मृत्यु नहीं होती हैं।
  • एकमुखी रुद्राक्ष को पूजन करके गले में धारण करने वाला अथवा उसे तीजोरी में रखने वाले का सर्व प्रकार से कल्याण होता है। उसकी समृद्धि में असीमित वृद्धि होती है, उसका शरीर निरोग रहता है तथा उस पर किसी भी प्रकार का संकट नहीं आता है।
  • रुद्राक्ष को धारण करने वाला नज़रदोष के दुष्प्रभाव से मुक्त रहता है।
  • मुख्यद्वार पर किसी भी प्रकार के रुद्राक्ष के बंधन से उस पर बुरी नज़र नहीं लगती है तथा वहां रहने वालों पर तंत्र-मंत्र का प्रभाव नहीं पड़ता है।

रुद्राक्ष का ज्योतिषीय महत्व:

जो व्यक्ति एक पंचमुखी रुद्राक्ष (Rudraksha Benefits), एक सप्तमुखी रुद्राक्ष तथा एक त्रिमुखी रुद्राक्ष को काले धागे में पिरोकर गले में धारण करता है, उसके कालसर्प दोष का शमन होता है।

जिस व्यक्ति की पत्रिका में चन्द्र नीच राशि का हो अथवा चन्द्रमा आठवें भाव में हो अथवा पापग्रसित हो तो ऐसे व्यक्ति को चन्द्रपीड़ित कहा जाता है। चन्द्रमा से पीड़ित व्यक्ति सदैव चिंताग्रासित रहता है, उसका आत्मबल कमजोर होता है। ऐसे किसी भी जातक के तकिये में पंचमुखी रुद्राक्ष के 3-4 दाने रुई के बीच रख देने चाहिये। इस तकिये का उपयोग करने वाला चन्द्रपीड़ा से मुक्त रहता है।

रुद्राक्ष का वास्तु में महत्व:

घर में रुद्राक्ष (Rudraksha Benefits) के वृक्ष का होना परम शुभ होता है। तुलसी के अनुरूप इसे घर में किसी भी दिशा में लगाया जा सकता है। इसका पौधा जिस घर में होता है वहाँ सर्वार्थ कल्याण होता है, सुख-शांति रहती है, वहाँ निवास करने वाले सुखी एवं स्वस्थ रहते हैं। वनस्पति जगत में यह वृक्ष सर्वश्रेष्ठ है।

रुद्राक्ष का औषधीय महत्व:

  • कुछ लोग मानसिक तनावों से अत्यधिक परेशान रहते है। इसके परिणामस्वरुप जहां एक ओर उनके मस्तिष्क में नाना प्रकार के विकार जन्म ले लेते है तो वहीं दूसरी ओर उनकी स्मरणशक्ति भी क्षीण हो जाती है। मस्तिष्क सम्बन्धी ऐसी किसी भी परिस्थिति में चारमुखी रुद्राक्ष (Rudraksha Benefits) को दूध में उबालकर एक माह तक पीने से अत्यधिक लाभ होता है। उबालने के पश्चात उसी रुद्राक्ष को धोकर अगले दिन के लिए रख लेना चाहिए।
  • स्त्रियाँ यदि हिस्टीरिया, मूर्छा और प्रदर रोगों में से किसी भी रोग से ग्रसित हों तो उन्हें एक 6 मुखी रुद्राक्ष (Rudraksha Benefits) को गले में धारण करना चाहिए तथा एक दूसरे 6 मुखी रुद्राक्ष को पाव भर दूध में उबालकर रोजाना पीना चाहिए। उबालने के पश्चात रुद्राक्ष को निकालकर तथा धोकर अगले दिन के लिए रख लेना चाहिए।
  • पुरानी खांसी भी रुद्राक्ष से ठीक की जाती है। इसके लिए दसमुखी रुद्राक्ष को दूध के साथ घिसकर रोगी को दिन में 3-4 बार चटाया जाता है। इस प्रयोग से खांसी बिल्कुल ठीक हो जाती है।
  • मसूरिका रोग ठीक करने के लिए पंचमुखी रुद्राक्ष एवं कालीमिर्च के चूर्ण की एक माशा मात्रा बासी पानी के साथ सुबह सुबह लेनी पडती है। रुद्राक्ष तथा कालीमिर्च की मात्रा का अनुपात समान होना चाहिए। अपस्मार रोग में रुद्राक्ष के गूदे का सेवन भी बहुत लाभप्रद होता है।
  • एक विशेष प्रकार का रुद्राक्ष (Rudraksha Benefits) भी होता है जिसे आंवलासार रुद्राक्ष कहते है। यह लगभग गोलाकार होता है तथा इसकी सतह पर दाने अथवा उभार नहीं होते है। यह बाजार में कम देखने में आता है। इस रुद्राक्ष को गले में धारण करने वाला तथा इसे दूध में उबालकर पीने वाला सर्व रोगों से मुक्त रहता है, ऐसा वर्णन शास्त्रों में मिलता है। क्षय रोग एवं चर्म रोगों में तो यह विशेष रूप से लाभदायक है। चर्म रोगों में पीने के साथ साथ इसे घिसकर प्रभावी क्षेत्रों पर भी लगाया जाता है।