Sagittarius Zodiac Sign 2025
Sagittarius natives will have many questions in their mind for 2025 which Sagittarius Zodiac Sign 2025 (धनु राशिफल 2025) will help solve. This zodiac sign 2025, prepared according to astrologers, will give you the most detailed description about the new year. So, let us take a look at this Sagittarius Zodiac Sign 2025.Read..
Sagittarius | धनु राशि (Ye, Yo, Ya, Bha, Bhee, Bhoo, Dha, Pha, Dhaa, Bhe)
The symbols for Sagittarius are the hunter and the centaur, a mythical half-man, half-horse. This sign symbolizes the search for wisdom; this is the sign of the philosopher and the explorer. They have an appetite for learning and travel. This Sagittarius zodiac sign starts from 240 degree to 270 degree and keep on influencing. It happens for 5 Ghatis and 30 seconds. On this the Sun remains for 29 days 15 Ghatis and 4 seconds. Their ruler planet is Jupiter.
Strengths of Sagittarius people are Generous, idealistic, and great sense of humour. The weaknesses of them are Promises more than can deliver, very impatient, will say anything no matter how undiplomatic. They like freedom, travel, philosophy, being outdoors and mostly they unlike Clingy people, being constrained, off-the-wall theories, details etc. They are curious and energetic; Sagittarius is one of the biggest travellers among all zodiac signs. Their open mind and philosophical view motivates them to wander around the world in search of the meaning of life.
Qualities of Sagittarius:
Regardless of the various aspects in a chart, the majority of Sagittarians are very kind-hearted and loving people. You will never find Sagittarius being mean-spirited or spiteful, unless there are some serious negative chart aspects. It’s simply not in their nature. Sagittarius isn’t arrogant or narcissistic; he’s quite the opposite. This sign is always open and in full bloom to life and most experiences.
Creating a Sagittarius profile, it demands that open-mindedness be listed as one of his top traits. Sagittarius is one of the adventurers in the zodiac. He’s a thinker and loves to learn new things. He’ll try on just about any idea to see how it feels and toss it aside if he feels it’s too restrictive and confining. Sagittarius craves freedom, especially when it comes to his ideology.
Sagittarius enjoys being social and needs interactions with others in order to feel balanced. He can easily be a lone wolf on occasion, but he’s a people person and knows how to make friends that will last a lifetime. Everyone enjoys being around the centaur because he exhibits a genuine interest in others.
The Sagittarius mind is a sponge, and his inner quest for truth and knowledge is a lifelong journey. He’ll never be satisfied with what he learns or knows. He’ll always reach for more and gain a greater understanding as he ages. The modern Sagittarius profile is one of a walking, talking encyclopaedia. He reads everything he can get his hands on. More importantly, he retains what he reads. His mental acuity is always sharply honed and aids him in all endeavours.
They are often the great workers; such people never seem to tire until they drop with fatigue. They would rather learn on their own, through travel and experience, than endure structured classroom environments and routine work assignments.
These people are usually successful in business, but never feel themselves confined to any one line. They follow the rule if they have been successful in some one thing there is no reason whatever that they must follow it through life. To have an open minded and intellectual curiosity means that these people are willing to learn about other people in an effort to understand them, while being trusting and open. High spirited and congenial, they are a gifted conversationalist, a wonderful storyteller, and a born entertainer.
Nearly all of them are devoted to music. They often make brilliant musicians. It is also writing, publishing, TV, communications and enterprises where there are many representatives of this sign. These people are, however, inclined to go to extremes in all things, and make sudden decisions, or change their minds rapidly, for which they may have regrets, but they are too proud to acknowledge their error.
One of their great difficulties lies within relationships. They are completely able to be faithful to two people at once. Regarding food etc, they have a great control on it. He creates such an atmosphere that people remain always under wrong estimation. This person is very difficult to understand.
Possible diseases occur to Sagittarius:
Lungs problem, heart problem and blood pressure is common disease to them. Sciatica, rheumatism, bone problems are also a common ailments found in them.
Convenient business for Sagittarius:
Sports, law, education, teaching, preaching, professor, speaker, religious preacher etc. are convenient business for them.
Fortunate years for Sagittarius:
5, 18, 24, 37, 38, 47, 61, 69th are the fortunate years.
Problematic years of Sagittarius:
2, 10, 6, 19, 31, 39, 42, 58, 63rd years are troublesome years.
Auspicious dates for Sagittarius:
3, 12, 21 and 23rd
Auspicious days for Sagittarius:
Monday, Wednesday and Thursday
Auspicious directions for Sagittarius:
North-East, East, South and North.
Friendly zodiac signs for Sagittarius:
Aries, Virgo, Leo and Pieces
Enemy zodiac signs for Sagittarius:
Cancer, Scorpio and Gemini
Elements of Sagittarius:
Fire element
Associated cycle of Sagittarius:
Swadhisthana cycle.
Lent of Sagittarius:
When the time is not favourable and troubles are increasing, he should observe the lent of Thursday. He has to keep the image or idol of Lord Nrisingha and pay him tributes.
Spell of Sagittarius:
If possible, get 16000 spell chanted by a worthy Brahmin.
Spell as per the scripture:
॥ ॐ नृं नृं नृं नृसिंहाय नम: ॥
॥ Om Nreem Nreem Nreem Nrisinghaya Namah ॥
Bounty to be donated by Sagittarius:
Yellow Topaz, yellow gram, yellow Sandalwood, gold, wheat, one copper pitcher of ghee, red cloth etc.
धनु राशिफल 2025
धनु राशि के जातकों के दिमाग में 2025 के लिए कई प्रश्न होंगे जिन्हें धनु राशिफल 2025 सुलझाने में मदद करेगा। ज्योतिषियों के अनुसार तैयार किए गए धनु राशिफल 2025 में आपको नए साल के बारे में सबसे विस्तार से विवरण मिलेगा। इसलिए चलिए, हम धनु राशिफल 2025 पर नज़र डालते हैं।Read..
धनु राशि | Sagittarius (ये यो या भ भी भू ध फ ढ भे)
गगन मण्डल में यदि हम धनु राशि के खण्ड की ओर देखे तो निहारिका पुंज का चित्र घोड़े के सदृश जंघा वाला मनुष्य “धनुष पर बाण चढाए हुए” खड़ा लक्ष्य साध रहा हो जैसा प्रतीत होगा। यह राशि डिग्री 240° से 270° तक जंघा पर रहती है व प्रभाव डालती है। अंग्रेजी में इसे ‘Sagittarius’ कहते है। यह 5 घड़ी और 30 पल की होती है। यह विषम राशि है तथा इसका स्वामी ‘गुरु’ है। इस पर सूर्य 29 दिन 15 घड़ी और 4 पल रहता है। यह पुरुष जाति, कंचन वर्ण, क्रूर संज्ञक, दिनबली, दृढ शरीर, क्षत्रिय वर्ण, अल्प सन्तति एवं अग्नि तत्व प्रधान है। इसका प्राक्रतिक स्वभाव करुणा, मर्यादा और अधिकारप्रियता है। इससे पैरों की संधि तथा जंघाओं का विचार किया जाता है।
धनु राशि के गुण:
धनु राशि वाले व्यक्ति स्थूलकाय उच्च और विस्तृत ललाट, जरा बैठी हुई नाक, मोटे होंठ एवं सुनहरे बालों वाले होते है। आँखें पैनी होने के कारण भांपने की इनमें गजब की शक्ति होती है, साथ ही ये मनोविज्ञान में स्वत: ही निष्णात होते है तथा दूसरों की ह्रदयस्य बातों को पहचानने में ये भूल नहीं करते है। सर्वदा अपने कार्य तत्पर रहते है। फुर्तीले, चुस्त, कार्य कुशल, दक्ष एवं निरंतर अपने लक्ष्य की ओर चलने वाले होते है। इनके चेहरे पर सर्वदा मुस्कुराहट छाई रहती है, परन्तु ऐसी मुस्कुराहट रहस्मयी सी प्रतीत होती है।
इनके स्वभाव और व्यवहार में दार्शनिकता का पुट जरूरत से ज्यादा होता है। किसी भी प्रसंग से या सम्बन्धों से गहरी आत्मीयता नहीं रखते, अपितु यथा सम्भव अपने आपको बचाए रखने का प्रयास करते है। आत्मा-परमात्मा, जीव, हंस, ब्रह्म माया आदि विषयों पर ये सहजता से ही सोच लेते है अथवा आस्था रखते है। जीवन में दर्शन शास्त्र के प्रोफेसर बनते है, धार्मिक महंत या उच्च कोटि के संत होते है। दूसरे की भावनाओं एवं क्षमताओं का भी पूरा आदर करते है।
कभी-कभी इनका स्वभाव क्रोधी हो जाता है। विशेष रूप से ऐसा कि मामूली सी मजाक में ये स्पष्ट हो जाते है, परन्तु जितने जल्दी गर्म होते है, शांत भी उतने ही जल्दी हो जाते है। मान अपमान का विशेष ख्याल रखते है और क्रोध आने पर इन्हें कुछ होश नहीं रहता कि इसका क्या परिणाम हो सकता है, परन्तु साथ ही साथ इनका व्यक्तित्व ऐसा होता है कि शांत होने पर शत्रु से भी क्षमा याचना करने में हिचकिचाहट महसूस नहीं करते।
ये व्यक्ति व्यापारी किस्म के होते है तथा द्रव्य को सर्वाधिक महत्त्व देते है। जीवन में द्रव्य संचय कैसे किया जाए, इसका ज्ञान इन्हें होता है, परन्तु ये मुक्त हस्त रहते है। आय की अपेक्षा व्यय बढ़ा चढ़ा रहता है, फलस्वरूप पैसा जमा होने की संभावना कम रहती है। जीवन में अचानक खर्चे आते है। परन्तु साथ ही साथ ऐसे व्यक्ति परिश्रमी भी होते है, अत: आर्थिक संतुलन को बिगड़ने नहीं देते।
अपने से बराबरी वालों के साथ सौम्यता और सह्दयता का परिचय देते है। किसी भी दुखी की मदद करना ये अपना कर्तव्य समझते है और कई बार तो ये अपने हितों के प्रति भी उदासीन से हो जाते है। परिश्रम में ये विश्वास करते है तथा आराम कम से कम करते है। जीवन में निष्क्रियता या अकर्मण्यता नहीं आती।
समय के ये बड़े पाबन्द रहते है। समय पर कार्य करना इनका स्वभाव होता है। समय की कद्र करते है और चाहते है कि दूसरे भी समय का पूरा ध्यान रखें। यद्दपि ऐसे व्यक्ति व्यर्थ का झूठ नहीं बोलते परन्तु यदि ऐसा करने में उनका स्वार्थ सिद्ध होता हो तो असत्य भाषण में हिचकिचाहट भी महसूस नहीं करते। दिखावा, ढोंग, व्यर्थ का प्रदर्शन और तडक भडक से ये घृणा करते है। सादगी इन्हें प्रिय होती है तथा अपने बच्चों को भी इसी रूप में देखना चाहते है। ‘सादा जीवन उच्च विचार’ इनके जीवन का ध्येय होता है।
ऐसे व्यक्ति ईश्वर में आस्था रखते है और ईश्वर से डरने वाले होते है तथा बात-बात में भगवान की सौगन्ध खाते है। घर में पूजा पाठ नियमित रूप से करते है। यदपि ये धोखा, बेईमानी कर सकते है, परन्तु मन इनका कभी भी इन कार्यो में साथ नहीं देता। हमेशा प्रदर्शन ऐसा करते रहते है मानो पूरे ईमानदार हो और यथा सम्भव ईमानदारी निभाते है।
विपरीत लिंग प्राणियों के प्रति ये प्रबल आकर्षण रखते है, परन्तु इनके ह्रदय में उनके प्रति प्रेम, श्रद्धा और सम्मान की भावना होती है। उनके विचारों एवं वचनों के प्रति ईमानदारी रखते है। साथ ही ऐसे व्यक्ति वचन के भी पक्के होते है। भोजन आदि के मामले में ये पूरा नियन्त्रण रखने में समर्थ होते है। इनके कार्यो एवं व्यवहारों से ऐसा वातावरण बनता है कि दूसरे सर्वदा धोखे में या भ्रम में ही रहते है। ये वास्तव में क्या और कैसे है? इनके बारे में दूसरे सहज ही सही सही अंदाजा नहीं लगा सकते।
माता पिता के भक्त होते हुए भी इनका प्रारम्भिक जीवन साधारण ही कहा जा सकता है। यद्दपि जीवन के मध्यकाल में ये परिश्रम कर वर्तमान को अपने अनुकूल बना लेने में समर्थ हो जाते है। जीवन के 45 और 50 वर्षो के बाद इन्हें फेफड़ों, हार्ट ट्रबल या ब्लडप्रेशर की भी शिकायत रहती है। साथ ही साथ हीनता की भावना भी प्रबल हो जाती है पर पारिवारिक जीवन मधुर कहा जा सकता है।
धनु राशि के संभाव्य रोग:
साइटिका, गठिया का दर्द, कूल्हे की हड्डी की समस्या, गाउट, फेफड़ों की व्याधि, हार्ट ट्रबल, ब्लडप्रेशर आदि।
धनु राशि के उपयुक्त व्यवसाय:
खेल, कानून, शिक्षा, शिक्षण, उपदेश, पेशे शैक्षणिक, अध्यापक, वक्ता, धर्मगुरु, न्यायधीश, वकील इत्यादि।
धनु राशि के सौभाग्यशाली वर्ष:
5, 18, 24, 37, 38, 47, 61, 69 वर्ष का समय सौभाग्यशाली होता है।
धनु राशि के कष्टप्रद वर्ष:
2, 10, 6, 19, 31, 39, 42, 58, 63 वर्ष का समय कष्टकारी होता है।
धनु राशि की शुभ तारीखें:
3, 12, 21 और 23
धनु राशि के शुभ दिन:
सोमवार, बुधवार और गुरुवार
धनु राशि की शुभ दिशा:
ईशान, पूर्व, दक्षिण और उत्तर दिशा
धनु राशि की मित्र राशि:
मेष, कन्या, सिंह और मीन राशि
धनु राशि की शत्रु राशि:
कर्क, वृश्चिक और मिथुन राशि
धनु राशि का तत्व:
अग्नि तत्व
धनु राशि का संबद्ध चक्र:
स्वाधिष्ठान चक्र
धनु राशि का व्रत:
जब समय ठीक न हो, मानसिक परेशानियाँ बढ़ जाएँ या कार्यों में सफलता प्राप्त न हो तो उन्हें गुरुवार का व्रत करना चाहिए। आपके प्रधान इष्ट “नृसिंह” हैं। अपने घर में नृसिंह भगवान की मूर्ति या चित्र रखना चाहिए तथा नित्य उसके दर्शन करने चाहिए।
धनु राशि का मंत्र:
यदि संभव हो तो निम्न तंत्रोक्त मंत्र का 16,000 जप भी करें या योग्य ब्राह्मण से कराये —
तंत्रोक्त मंत्र —
॥ ॐ नृं नृं नृं नृसिंहाय नम: ॥
धनु राशि का दान:
पुखराज रत्न, पीली चने की दाल, पीला चन्दन, स्वर्ण, गेहूँ, ताम्र-कलश घी, लाल वस्त्र, हल्दी आदि।