Saraswati Aarti | सरस्वती आरती
Saraswati Aarti (सरस्वती आरती): Maa Saraswati is considered the Goddess of knowledge and Art. The field of knowledge and intelligence of the seeker starts increasing by reciting Maa Saraswati Aarti. As well as, it helps in studies and the seeker soon starts moving towards success. If Saraswati Aarti is recited keeping the Vidya Prapti Yantra in front, then the concentration power of the seeker starts increasing. This yantra is suitable for solving problems like lack of interest in studies, weak memory, lack of concentration fear of exams etc.
Seeker start getting good marks in the examination by worshiping this yantra regularly. Along with this, keeping Saraswati Idol in the house and worshiping it brings quick success and progress in life. The atmosphere of the house remains positive. Wearing Saraswati Rosary is also considered very beneficial the student starts concentrating on studies. By wearing this rosary, the student’s mind starts to concentrate on studies and he starts getting all kinds of happiness in life which his parents expect from him.
सरस्वती आरती | Saraswati Aarti
कज्जल पुरित लोचन भारे स्तन युग शोभित मुक्त हारे ।
वीणा पुस्तक रंजित हस्ते भगवती भारती देवी नमस्ते ॥
जय सरस्वती माता जय जय हे सरस्वती माता ।
सदगुण वैभव शालिनी त्रिभुवन विख्याता ॥
जय सरस्वती माता…
चंद्रवदनि पदमासिनी घुति मंगलकारी ।
सोहें शुभ हंस सवारी अतुल तेजधारी ॥
जय सरस्वती माता…
बायेँ कर में वीणा दायें कर में माला ।
शीश मुकुट मणी सोहें गल मोतियन माला ॥
जय सरस्वती माता…
देवी शरण जो आयें उनका उद्धार किया ।
पैठी मंथरा दासी रावण संहार किया ॥
जय सरस्वती माता…
विद्या ज्ञान प्रदायिनी ज्ञान प्रकाश भरो ।
मोह और अज्ञान तिमिर का जग से नाश करो ॥
जय सरस्वती माता…
धुप दिप फल मेवा माँ स्वीकार करो ।
ज्ञानचक्षु दे माता भव से उद्धार करो ॥
जय सरस्वती माता…
माँ सरस्वती जी की आरती जो कोई नर गावें ।
हितकारी सुखकारी ग्यान भक्ती पावें ॥
जय सरस्वती माता…
जय सरस्वती माता जय जय हे सरस्वती माता,
सदगुण वैभव शालिनी त्रिभुवन विख्याता॥
जय सरस्वती माता…
सरस्वती आरती के लाभ:
माँ सरस्वती को ज्ञान और कला की देवी माना जाता हैं। माँ सरस्वती आरती का पाठ करने से साधक के ज्ञान और बुद्धि के क्षेत्र में बढ़ोतरी होने लगती हैं। साथ ही, पढ़ाई में मदद मिलती हैं तथा साधक शीघ्र ही सफलता की ओर बढ़ने लगता हैं। विद्या प्राप्ति यंत्र को सामने रख कर यदि सरस्वती आरती का पाठ किया जाए तो साधक की एकाग्रता शक्ति बढ़ने लग जाती हैं। यह यंत्र पढ़ाई में मन न लगना, याद्दाश का कमजोर होना, एकाग्रता की कमी होना, परीक्षा का भय बना रहना आदि समस्याओं का निवारण करने के लिए उपयुक्त हैं।
इस यंत्र की नियमित रूप से पूजा करने से साधक परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने लग जाता हैं। इसी के साथ, सरस्वती प्रतिमा घर में रखने और उसकी पूजा करने से जीवन में शीघ्र सफलता और तरक्की मिलने लगती हैं तथा घर का वातावरण सकारात्मक बना रहता हैं। सरस्वती माला को धारण करना भी अत्यंत लाभकारी माना जाता हैं। इस माला को धारण करने से विद्यार्थी का मन पढ़ाई में लगने लगता हैं तथा उसे जीवन में सभी प्रकार के सुख मिलने लगते हैं जिसकी माता पिता उससे आशा करते हैं।