Scorpio Zodiac Sign 2025
Scorpio Zodiac Sign 2025 (वृश्चिक राशिफल 2025) is based on Vedic Astrology and is prepared for those who are born in Scorpio sign. It will predict how the year 2025 will be for you. You will get information about what kind of year the coming year will be for you. You will also get information about what kind of results you will get in which field. So read the Scorpio Zodiac Sign 2025 now.Read..
Scorpio | वृश्चिक राशि (To, Ne, Ni, Noo, Na, No, Ya, yi, yu)
Scorpio is meant scorpion. If we see carefully in the sky, the sign comes as scorpion which has a rear sting above the back and proceeding ahead. Scorpio is nothing, if not fierce! The 8th Sign of the Zodiac, the Scorpio loves a good fight and can give ‘intensity’ a run for its money (worth). Well, to put it simply, the Scorpions are strong, commanding, intense, passionate and zealous. Driven, dedicated and loyal, they also are ambitious and security-loving.
This Scorpio zodiac starts at 210ͦ ͦ to 240 ͦ and gives effect. This has 5 Ghatis and 15 moments. It is an even zodiac. The ruler of this Scorpio zodiac is Mars. Moon becomes mean in this zodiac. The Sun remains here for 29 days 27 Ghatis and 29 moments. It is white in color, feminine stable; nature oriented, many off springs, Brahmin in Verna and mainly with element water. The natural character of this zodiac sign is candidness, proud, stubborn and immaculacy. By this genital organs are analyzed.
Qualities of Scorpio:
One of the major strengths they have is their ability to focus. If a Scorpio-born has decided on something, it’s almost impossible to divert them from their path. The Scorpio-born will never lose their sleep over disruptive times and failures. The Scorpio will take it head on regardless how difficult the situation may seem. The Scorpio-born are jovial and passionate, but not immature and careless. They are quite mature and balanced, and you will prefer to remain in the company of a Scorpio as they are interesting personalities. The Scorpio-born are trustworthy and faithful. It’s great to have a faithful Scorpio around. He will always stand by you if he has promised he would.
Power, position and money are the key motivators for a Scorpio. The Scorpio is an ambitious lot. They will aim for the stars and will ensure that they reach there. The Scorpio-born are lead by their instincts and they take the right decisions at an opportune time. They are so intuitive that they can easily read the mind of other people.
The Scorpio tends to be extremely possessive and jealous. And the jealousy more often than not disturbs their relationships and affects their peace of mind. They find it extremely difficult to trust people and are therefore very secretive. The Scorpio will not let people easily know what’s going on in their mind or life. The Scorpio is very sensitive and can get hurt easily by negative treatment and comments. So, they will try to get even with those who dared to insult or harm them.
Although they are sensitive and considerate, they can become extremely ruthless especially when they are supposed to take tough/ firm decisions, and so no emotions can hinder them. Jupiter, the signification of basic education for your Sign, is posited in Libra, the Sign ruled by Venus, during most of part of the year. Students pursuing basic education may get busier but not with studies. They will find themselves tangled in random chores and end up putting studies on the back-burner.
These people are usually opportunist. They can go to any extent if it is for his interest. But once work is done, they hoot them out who helped him. They give entry to their life to any person after a thorough analysis. But once he is mingled with him, he will help him to go ahead.
They live in imaginary life, they make forts on air. They can finish their work smoothly. Initially they show enthusiasm but slowly they lose the interest. The Scorpio personality is a complex one as many Scorpios come across as aloof, even though, buried deep inside; there is usually a smoldering cauldron of intensity. Scorpios hate to show their hand, so they often give off a cool and detached persona, but don’t be fooled! Never doubt for one second that behind those shrugged shoulders and cool veneer lays a mass of seething emotion.
The suitable professional industries for them include diplomacy, defense, medicine, research, cereal trade, docks, stores, court, steel and iron, nuclear weapon designs, submarines, arms and ammunitions, cooking oils, beverages, petroleum, and industrial gases. They can excel as doctor, scientist, detective, lawyer, chemist, surgeons, pathologist, psychologist, hypnotherapist, investigator, gynecologist, law enforcement officer, policemen/women, investment brokers, biochemist, business managers, psychologists, consultant, and industrialists, uncover agents, armed forces personnel. But after the age of 45 they can go for religious activities. In a nutshell he is called a successful man.
Suitable Business for Scorpio:
Army, Security, Doctor, Telecommunication, Insurance, Mechanical and Machinery etc.
Diseases of Scorpio:
Semen problems, Kidney problems, Gall bladder problems, Ear problems, Scabies etc. are general ailments of them.
Providential Years of Scorpio:
9, 20, 29, 34, 45, 52nd years are auspicious.
Ominous Years:
11, 23, 28, 38, 52, 63rd years are ominous.
Providential Dates:
9, 18, 27, 28th of the month.
Auspicious Days:
Tuesday, Sunday and Thursday
Auspicious Directions:
North-East, East and North.
Friendly Zodiac signs:
Cancer, Leo, Sagittarius, Pieces and Aries
Enemy Zodiac signs:
Capricorn, Aquarius, Taurus, Gemini and Libra.
Element of Scorpio:
Water
Horoscope Circle:
Manipur Circle
Lent of Scorpio:
When being worried and facing obstacles, he should observe lent of Friday or observe the lent of Tuesday and visit daily the Hanuman Temple. If possible on Mondays accomplish Rudrabhishek. Offer wood apple leaves and visit Lord Shiva.
Spell of Scorpio:
If possible 10,000 of the following spell get chanted by the worthy Brahmins.
Spell:
॥ ॐ हूँ श्री मंगलाय नम: ॥
॥ Om Hoom Shree Mangalaya Namah ॥
Bounty of Scorpio:
Coral Gemstone, Copper, Red Sandalwood, Gold, one copper pitcher Ghee, Red Clothes and Jiggery.
वृश्चिक राशिफल 2025
2025 में वृश्चिक राशिफल वैदिक ज्योतिष पर आधारित है और यह उन लोगों के लिए तैयार किया गया है जो वृश्चिक राशि में जन्मे हैं। यह भविष्यवाणी देगा कि वर्ष 2025 आपके लिए कैसा रहेगा। आपको जानकारी मिलेगी कि आने वाला साल आपके लिए किस प्रकार का होगा। आपको किस क्षेत्र में कैसे परिणाम मिलेंगे, उसके बारे में भी आपको जानकारी मिलेगी। तो अब ही पढ़ें वृश्चिक राशिफल 2025।Read..
वृश्चिक राशि | Scorpio (तो ने नि नु न नो या यि यु)
वृश्चिक राशि का तात्पर्य ‘बिच्छू’ से है। यदि हम गगन मण्डल में खुली आँखों से भी वृश्चिक राशि खण्ड देखें, तो वहां की निहारिका पुंज का आकार ठीक वैसा ही होगा जैसा बिच्छु का होता है। मोटा ताजा बिच्छू, जिसके आगे के दोनों पाशर्व दोनों तरफ निकले हुए एवं आगे की ओर अग्रसर होता हुआ तथा पीछे का डंक ऊपर की ओर उठा हुआ दिखाई देगा। यह राशि डिग्री 210° से 240° तक पीठ पर रहती है व प्रभाव डालती है। अंग्रेजी में इसे ‘Scorpius’ कहते है।
यह राशि 5 घड़ी और 15 पल की होती है। यह समराशि है तथा इसका स्वामी ‘मंगल’ है। चंद्रमा इस राशि में नीच का हो जाता है। इस पर सूर्य 29 दिन, 27 घड़ी और 29 पल तक रहता है। यह शुभ्र वर्ण, स्त्री जाति, स्थिर संज्ञक, रात्रिबली, प्रक्रति प्रधान, बहु सन्तति, ब्राम्हण वर्ण और जल तत्व प्रधान है। इस राशि का प्राक्रतिक गुण हठ, स्पष्टवादिता और निर्मलता है। इससे जननेन्द्रिय का विचार किया जाता है।
वृश्चिक राशि के गुण:
वृश्चिक राशि के व्यक्ति स्वभाव से सौम्य होते है। गोल चेहरा, कुछ चपटी नाक, छोटी तथा पैनी आँखें, निकला हुआ ललाट, उभरी हुई ठोड़ी एवं गंभीर आक्रति इनके व्यक्तित्व की परिचायक होती है। सर के बाल काले, छितरे हुए से दिखाई देते है। नाटा कद, स्थूलकाय एवं नीचे के अंग की अपेक्षा ऊपर का अंग ज्यादा पुष्ट एवं आकर्षक होता है।
ऐसे व्यक्तियों के पास चुम्बकीय व्यक्तित्व होता है जिससे दूसरे सहज ही आकर्षित होते है। मित्रता स्थापित करने में ये सिद्धहस्त होते है और पहली नजर में ही ये भांप लेते है कि इस व्यक्ति से कैसे काम निकाला जाए। इनके शत्रु कम से कम होते है, इसके विपरीत मित्रों की संख्या ज्यादा होती है। जहां ये मित्रों से लाभ उठाते है। वही समय पड़ने पर उसे भरपूर मदद देते भी है। ऐसे व्यक्ति सफल कहे जा सकते है। अंदर से ये साहसी होते है, ये व्यक्ति सहज ही बैर भूलते नहीं और अवसर आने पर पूरा बदला निकालते है।
शिक्षा के क्षेत्र में ये व्यक्ति सफल होते है। ऐसे व्यक्ति सफल दार्शनिक, प्रोफेसर, रीडर एवं धार्मिक होते है तथा इस क्षेत्र में ये शीघ्र ही उन्नति करते दिखाई देते है। राजनितिक क्षेत्र में भी ये जातक आसानी से सफलता प्राप्त कर लेते है, समय पड़ने पर अच्छे से अच्छा झूठ बोल लेना और काम पड़ जाए तो उस झूठ को भी सत्य सिद्ध कर दिखाना इनके बाएं हाथ का खेल होता है। ये जहां पूरी मित्रता निभाते है, वहीँ शत्रु बन जाने पर भयंकर भी सिद्ध हो सकते है।
ऐसे व्यक्ति अवसरवादी कहे जा सकते है। गरज पड़ने पर यह सामने वाले के पैर भी छू लेते है, परन्तु कार्य निबटने के बाद ठोकर मारते भी देर नहीं लगाते। बहुत सोच समझकर ही ये किसी दूसरे को अपने जीवन में स्थान देते है, पर जिसे स्थान देते है, उनके साथ पूरी सहानुभूति रखते है और उसे ऊँचा उठाने का भरसक प्रयत्न करते है। कल्पना जगत इनका विशाल होता है। हवा में किले बनाना और उनमें विचरण करना इनका स्वभाव होता है। किसी एक ही कार्य पर ये जमकर नहीं बैठ सकते। किसी भी कार्य का प्रारम्भ ये बहुत उत्साह से करते है, परन्तु शीघ्र ही उसमें शिथिलता भी आ जाती है।
व्यवहार कला में ये सिद्धहस्त होते है। कैसे जीवन में पूर्ण सुख सुविधा भोगी जाए? ऐसा इनका विचार रहता है। सुंदर स्त्रियाँ इनकी कमजोरी कहीं जा सकती है। स्त्रियों के फेर में पड़कर ये गुप्त से गुप्त राज भी बता सकते है। ऐसे व्यक्ति अत्यधिक भोगी होते है, अधिकतर ये प्रेम के क्षेत्र में असफल रहते है और जीवन में एक दो बार बदनाम भी होते है, जिससे उनकी प्रतिष्ठा में अंतर आता है।
इनका ग्रहस्थ जीवन सामान्य होता है। पति-पत्नी में विचार बहुत कम बनते है और पत्नी से राज छिपाने में माहिर होते है। सन्तान सुख भी इनका सामान्य ही कहा जा सकता है। कानों के ये कच्चे होते है, शीघ्र ही दूसरों की बातों पर विश्वास कर लेते है, जिसके फलस्वरूप इन्हें जीवन में कई बार हानि भी उठानी पडती है। ऐसे व्यक्ति सफल लेखक, कवि, नाटककार, नृत्यकार, प्रोफेसर और गायक हो सकते है। जीवन का यौवन काल श्रेष्ठ होता है, परन्तु जीवन के 45 वर्षो के बाद इनकी प्रव्रत्ति अध्यात्म की तरफ झुक जाती है। नई सूझ-बूझ के ये धनी और सफल कहे जा सकते है।
वृश्चिक राशि के उपयुक्त व्यवसाय:
सेना, रक्षा, रेलवे, दूरसंचार, नौसेना, बीमा, चिकित्सा, मैकेनिकल और मशीनरी
वृश्चिक राशि के संभाव्य रोग:
गुप्त रोग, प्रोस्टेंट ग्रंथि, पित्ताशय, कर्ण और खुजली रोग
वृश्चिक राशि के सौभाग्यशाली वर्ष:
9, 20, 29, 34, 45, 52 वर्ष का समय सौभाग्यशाली होता है।
वृश्चिक राशि के कष्टप्रद वर्ष:
11, 23, 28, 38, 52, 63, वर्ष का समय कष्टकारी होता है।
वृश्चिक राशि की शुभ तारीखें
9, 18, 27 और 28
वृश्चिक राशि के शुभ दिन:
मंगलवार, रविवार और गुरुवार
वृश्चिक राशि की शुभ दिशा:
ईशान, पूर्व और उत्तर दिशा
वृश्चिक राशि की मित्र राशि:
कर्क, सिंह, धनु, मीन और मेष राशि
वृश्चिक राशि की शत्रु राशि:
कुम्भ, तुला, वृष, मिथुन और मकर राशि
वृश्चिक राशि का तत्व:
जल तत्व
वृश्चिक राशि का कुंडली चक्र:
मणिपुर चक्र
वृश्चिक राशि का व्रत:
जब समय ठीक न हो, मानसिक परेशानियाँ बढ़ जाएँ या कार्यों में सफलता प्राप्त न हो तो उन्हें मंगलवार का व्रत करना चाहिए अथवा हनुमानजी के नित्य दर्शन करने चाहिए। यदि संभव हो तो प्रत्येक सोमवार को रुद्राभिषेक द्वारा शिवार्चन करें। बेलपत्र चढ़ावें तथा नित्य उनके दर्शन करें।
वृश्चिक राशि का मंत्र:
यदि संभव हो तो निम्न तंत्रोक्त मंत्र का 10,000 जप भी करें या योग्य ब्राह्मण से कराये —
तंत्रोक्त मंत्र —
॥ ॐ हूँ श्री मंगलाय नम: ॥
वृश्चिक राशि का दान:
मूँगा रत्न, तांबा, लाल चन्दन, स्वर्ण, गेहूँ, ताम्र-कलश घी, लाल वस्त्र, गुड आदि।