Shakun Apshakun 4 | शकुन अपशकुन
Shakun Apshakun 4/शकुन अपशकुन Glutton: In Canada there is an old notion that if the index finger and thumb can be bent up to the wrist. You are not a glutton and if not you are a glutton.
Shakun Apshakun 4: Fortune Symbol:
All over the world there are ten symbols of fortune which are usually engraved in the magical implements which people hold for fortune and happiness. The implements are Dice game, interlocked hand fingers, grass with three leaves in one stem, shoes, the third phase of moon, fish, dog, wheel, cactus and famous three monkeys.
Shakun Apshakun 4: Grave:
It is an ancient say that if a dead body is buried first time in a graveyard. The soul of the dead is taken by the devils. It is also said that the land which was being used as graveyard, should not be ploughed. Since the seeds will not germinate there. It is also said that if a person commits suicide or a still baby born, they bury in the north side. While digging grave, it is to see that the dead body must be laid east-west position. The head should be towards the west, so that on the dooms day when he will be called, he can go eastward.
In many countries of Europe, it is believed that if any one cross over a grave. It is ominous, particularly the grave of a still born child, the last rites of which not done in the church. Digging grave is also having an ancient history. Now a day it is said that touching the grave or trying to re digging is inauspicious. This indicates that you are releasing an evil soul. It is also said that while constructing a new house, no material of the graveyard should be used. Otherwise the building may fall down.
Shakun Apshakun 4: Hat:
While wearing hats one should concentrate about the pattern and system of wearing it. Otherwise he or she may face the bad luck. To save from this, one should use a new hat. If per chance a girl wears boy’s hat by mistake, the girl must then love him.
Shakun Apshakun 4: Home:
If you are entering in a new home, for the good luck, all the members of the family should keep a bread (Chapatti) and salt in a platter and visit all the rooms and nook and corner of the house. It indicates that if there is any evil spirit is in the house, you are not going to harm him and hence t will not harm you.
If some plants are grown on the roof, there is some concept behind it. Like some plants are providential but the grass and coach grass must be removed. In a part of England people believe that, the plants protect the house from diseases. But in other part it is believed that the grass and coach grass will cause the fall of lightening in the house.
In America it is a belief that the door one used to enter must come out from the same. If not done so he will fetch the luck of the house owner and which will be the most ominous for him. If in any house the door opens automatically. It shows that unwanted guests are coming to you.
If one forgets the keys of the house, he has to adopt a method to save him from bad luck. If through window one enters, he has to open the front door and open it and thereafter, he should be back through window only. The villagers there adopt this method only.
Shakun Apshakun 4: Hospital:
All over the world in the hospitals doctors and nurses believe that the bouquets of red and white flowers are inauspicious. They are the symbol of death. Hence those bouquets must be sent to the church as a remedy. If any nurse is collided with a chair, it is believed that a new patient is coming.
If the aprons of the nurse get trucked while wearing. It indicates that she will be posted somewhere else. If by chance the quilt of the bed is kept by the nurse on a chair, it seems that someone in the family is going to die. This concept probably arose when dead body is wrapped into a woollen quilt at the time of burial. The colour of pills and tablets are also having some typical concepts. The red and pink tablets are said to be providential because it carries the colour of blood.
Black pills are considered as bad omen because the black colour is the colour of death and hence these coloured medicines were not kept in the hospitals. It was also a concept that the patients were not relieved from hospital on Saturdays. If given, the patient will come back again to the hospital.
Shakun Apshakun 4: Sick Man:
After recovering from the illness, a man is ready to go out, he should make round of his house facing sun. It is also said that the man should not go on the opposite way otherwise he will fall sick again.
Shakun Apshakun 4: Jewellery:
In Britain it is said that if old jewellery is melted and redesigned, it is ominous.
Shakun Apshakun 4: Jockey:
Among the sportsmen following the orthodox is a common. Some of the Jockeys like to see the greeneries after the beginning of the race. Some feel that if something fallen on the hand from the trees, it is ominous. Prior to the beginning of the race, no Jockey will like that his pair of shoes are lying on the floor. The shoes should be always inside the cupboard otherwise while climbing on the horse back, he may fall victim of bad luck. The Jockeys also do not like that they are being called as Jockey, but they like to be called by their own name otherwise he may loss the race.
Shakun Apshakun 4: Travel:
Most of the people like to say bye to others looking backwards. It is wrong because while going on a trip one should not look back, it is ominous. And this may happen that while looking back, he may remember something which he did not take for the tree and he will be back. This coming back is not good. If it is so urgent, one should sit for sometimes in the house then start again. It is also said to be ominous that the person going off is watched by the family members as long as he is not going out of sight. It indicates that he will not come back again.
शकुन अपशकुन | Shakun Apshakun 4
पेटू (ज्यादा खाने वाला) शकुन अपशकुन: कनाडा में यह एक बहुत पुरानी धारणा है, जो अभी भी प्रचलित है कि यदि आपकी कलाई पर आपकी पहली अंगुली और अंगूठे के किनारे मिल जाएं तो आप पेटू नहीं हैं और यदि नहीं मिलते तो आप निश्चित रूप से पेटू हैं।
शकुन अपशकुन सौभाग्य प्रतीक:
सारी दुनिया में प्रचारित सर्वश्रेष्ठ दस सौभाग्य प्रतीक ऐसे हैं, जो अधिकांश कंगनों में या जादुई चीजों में खुदे होते हैं, जिन्हें लोग सौभाग्य और प्रसन्नता के लिए पहनते है। ये हैं — चौपड़, हाथों की एक-दूसरे में फंसी अंगुलियां, तिपतिया घास जूता, तीज का चांद, मछली, कुत्ता, पहिया, कुकुरमुत्ता और प्रसिद्ध तीन बन्दर जो कहते हैं कि न बुरा सुनो, न बुरा देखो, न बुरा बोलो।
शकुन अपशकुन कब्रिस्तान:
प्राचीन काल से ऐसी धारणा है कि किसी भी नए कब्रिस्तान में जो पहला मुर्दा दफन किया जाता है, उसकी आत्मा को शैतान ले जाता है। ऐसा भी माना जाता है कि जिस धरती में कोई मुर्दा गाड़ा गया हो, उसे खेती के लिए खोदना नहीं चाहिए, क्योंकि वहां पर कोई भी पौधा पनपता नहीं है। लेकिन जो लोग आत्महत्या करते हैं या जिनके यहां मृत बच्चे पैदा होते हैं, वे उत्तर दिशा में अपने मुर्दों को दफन करते हैं। कब्र खोदते हुए यह ध्यान रखना चाहिए कि वे पूर्व से पश्चिम की तरफ जाते हैं यानि पैर पूर्व की तरफ और सिर पश्चिम की तरफ, ताकि कयामत के दिन जब उनको पुकारा जाए तो वे पूर्व की तरफ उठकर जा सकें।
यूरोप के अनेक देशों में किसी भी कब्र को लांघना दुर्भाग्य का सूचक माना जाता है और खासतौर से उस बच्चे की कब्र को जो मृत पैदा हुआ हो या जिसका चर्च में संस्कार न हुआ हो। कब्रों को खोदने का भी एक बहुत पुराना इतिहास है। लेकिन आज भी ये प्रचार किया जाता है कि किसी कब्र को छूना या उसको खोदने की कोशिश करना बहुत ही दुर्भाग्य की बात है। इससे आप एक प्रेत को कैद से मुक्त करते हैं। ऐसा भी माना जाता है कि कब्र का पत्थर या कब्रिस्तान की कोई भी चीज, बनती हुई नई बिल्डिंग में नहीं लगानी चाहिए, ऐसा करने से माना जाता है कि ये बिल्डिंग बनते ही गिर जाएगी।
शकुन अपशकुन टोपा:
हैट पहनते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आपने हैट किस तरह पहना है, नहीं तो आप दुर्भाग्य के शिकार हो जाएंगे। इस दुर्भाग्य से बचने के लिए एक महंगा तरीका है कि आप एक नया हैट खरीदें। यदि कोई स्त्री किसी आदमी का हैट गलती से पहन ले तो इसका अर्थ यह लगाया जाता है कि वह चाहती है कि वह व्यक्ति उससे प्रेम करे।
शकुन अपशकुन मकान:
यदि आप किसी नए मकान में जा रहे हैं तो अच्छे भाग्य के लिए आपको और आपके परिवार को एक प्लेट में रोटी और नमक रखकर सभी कमरों में घूमाना चाहिए, इससे यदि कोई प्रेत आत्मा वहां होगी तो उसे एहसास होगा कि आप उसका कोई नुकसान करना नहीं चाहते और वह आपको परेशान नहीं करेगी। घर की छत पर यदि कुछ पौधे उगे हुए हैं तो उनके विषय में भी कुछ धारणायें प्रचलित हैं। जैसे कि कुछ फूल के पौधे अच्छे भाग्य के सूचक होते हैं, लेकिन घास-फूंस को दुर्भाग्य से बचने के लिए जल्दी ही काट देना चाहिए। इंग्लैंड के एक हिस्से में यह माना जाता है कि यदि छत पर घास-फूंस और फूल-पौधे हों तो वे परिवार की बिमारियों से बचाव करते हैं, लेकिन दूसरे क्षेत्रों में यह माना जाता है कि इस घास-फूंस के कारण ही घर पर बिजली गिर सकती है।
एक अमेरिकी धारणा के अनुसार जिस घर में आप गए हैं उसी दरवाजे से बाहर आना चाहिए जिससे आप घुसे हैं, नहीं तो मकान के मालिक का भाग्य आप बाहर ले आएंगे और ये आपके लिए दुर्भाग्य का कारण बनेगा। यदि किसी मकान में कोई दरवाजा खुद-ब-खुद खुलता हो तो यह मानना चाहिए कि कोई अवांछित मेहमान आने वाला है।
अंत में यदि आप अपनी चाबियां भूल आएं और अपने आपको बन्द घर के बाहर पाएं तो दुर्भाग्य से बचने के लिए एक निश्चित तरीका अपनाना चाहिए। यदि आप बन्द घर में खिड़की के रास्ते से अन्दर घुसें तो आपको सामने के दरवाजे पर पहुंचना चाहिए और उसे खेलना चाहिए। इसके बाद वापस खिड़की पर पहुंचकर, उस पर चढ़कर बाहर निकलना चाहिए और सामने का दरवाजा रोज की तरह खोलना चाहिए। यह प्रक्रिया बिना मकसद उलझी हुई लगेगी लेकिन इन क्षेत्रों के बहुत से ग्रामीण लोग इसके सिवाय कोई भी रास्ता अपनाना पसंद नहीं करते।
शकुन अपशकुन अस्पताल:
दुनिया भर में सभी अस्पतालों के डॉक्टर और नर्सें विश्वास करती हैं कि लाल और सफेद फूलों के गुलदस्ते अत्यन्त दुर्भाग्यशाली होते हैं। वे मृत्यु के प्रतीक होते हैं, इसलिए उन्हें तत्काल चर्च में भेज देना चाहिए। यदि कोई नर्स अपनी ड्यूटी के समय किसी कुर्सी से टकरा जाए तो मानना चाहिए कि एक नया मरीज आने वाला है।
यदि किसी नर्स का एप्रन पहनते समय कहीं अटक जाए तो यह मानना चाहिए कि वह जल्दी ही किसी और जगह ड्यूटी पर जाएगी। कुछ ऐसी बातें भी हैं, जिन्हें बताना कष्टकारक होता है-जैसे कोई नर्स लापरवाही में लिहाफ कुर्सी पर रख देती है तो माना जाता है कि उस घर में कोई मृत्यु होने वाली है। इस धारणा का कारण शायद यह है कि पहले ताबूत में लिटाने से पहले मुर्दे को ऊन के लिहाफ में लपेटा जाता था। दवा की गोलियों का रंग भी अनेक धारणाओं का शिकार है। लाल और गुलाबी रंग की गोलियां अच्छी मानी जाती हैं, क्योंकि उनका रंग खून और स्वस्थ खाल का रंग होता है।
काली गोली को बुरा मानते हैं, क्योंकि यह रंग मृत्यु का रंग है और इसे अस्पतालों में रखने की मनाही है। कुछ अस्पतालों में यह भी माना जाता है कि किसी मरीज को शनिवार के दिन छुट्टी नहीं देनी चाहिए। यदि ऐसा होता है तो वह मरीज जल्दी ही अस्पताल में वापस लौटकर आता है।
शकुन अपशकुन बिमार आदमी:
बिमारी के बाद जब कोई पहली बार घर से बाहर निकले तो उसे पहला चक्कर घर के चारों तरफ काटना चाहिए और उसका मुंह सूरज की तरफ रहना चाहिए, इससे वह जल्दी ठीक हो जाएगा। एक धारणा के अनुसार यदि वह उल्टी दिशा में चलेगा तो वह दुबारा बिमार पड़ सकता है।
शकुन अपशकुन गहने:
अमेरिका में ऐसा माना जाता है कि यदि कोई अपने गहनों को पुराने डिजाइन की नकल किए बिना, दोबारा ढलवाएं तो अपशकुन होता है।
शकुन अपशकुन जॅाकी:
खिलाड़ियों के ग्रुप में जॅाकी के विषय में अनेक शकुन या अपशकुन पाए जाते हैं। इनमें से कुछ रेस शुरू होने के बाद अलग तरह की हरियाली या हरे पौधे देखना पसन्द करते हैं। कुछ का मानना है कि इन पौधों में से कोई उनके हाथ से गिर जाए तो बुरा शकुन होता है। रेस शुरू होने से पहले कोई भी जॅाकी यह पसंद नहीं करता कि उसके जूते फर्श पर पड़े हो। उन्हें हमेशा अलमारी में होना चाहिए, नहीं तो घोड़े पर चढ़ते समय वह किसी दुर्भाग्य का शिकार हो सकता है। इस पेशे में जो लोग हैं उनमें से कोई जॅाकी कहलवाना पसंद नहीं करता, उस समय से पहले जब वह घोड़े पर चढ़ जाता है। उसकी जिद होती है कि वह असली नाम से पुकारा जाए, नहीं तो इसमें वह हार जाएगा।
शकुन अपशकुन यात्रा:
यात्रा पर जाते समय सभी लोग पीछे की तरफ मुंह करके हाथ हिलाना पसंद करते हैं, जबकि एक धारणा के अनुसार घर छोड़ने के बाद यात्रा पर जाते समय घर की तरफ मुड़कर देखना दुर्भाग्य का कारण हो सकता। इसके सिवाय यात्रा पर निकल रहे व्यक्ति को यह अहसास होना चाहिए कि वह पीछे कुछ छोड़ आया है। इसी तरह निकलने के बाद वापस घर की तरफ जाना भी आपके काम को खटाई में डाल सकता है। यदि जाना ही हो तो वापस जाकर कुछ देर बैठ लेना चाहिए और दस तक गिनती गिनकर दोबारा चलना चाहिए। ऐसा भी बुरा माना जाता है कि यात्रा पर जाने वाले व्यक्ति को तब तक देखते रहा जाए, तब तक वह आंखों से ओझल न हो जाए। उसका अर्थ यह निकलता है कि आप उस व्यक्ति को दोबारा नहीं देखेंगे।