Shakun Apshakun 5 | शकुन अपशकुन
Shakun Apshakun 5/शकुन अपशकुन Knocking the Door: In Ireland, it is considered that if continually three mid nights. The main door is knocked, is a symbol of death of any of the family member. And in Scotland the door is knocked three times in a certain interval, it is also a signal of death.
On the head side of any sick man if the door is knocked, in complete British island it is considered as a symbol of death. In America, if anyone knocks the door, and no response is given to him. It shows the symbol of death of someone. It may be possible that no one is inside the house.
Shakun Apshakun 5: Ladders:
There is a concept that if the ladder is kept with the support of the wall, no one should pass through the space covered by the ladder. Very few people know that this act is devils act and hence it will cause bad luck. In ancient period, it was believed that the ladder forms a triangular area and this area is considered as providential. So to pass through this area is a challenge to the devil. If anyone does so unknowingly, he should clutch his fingers tightly and release only when he sees a dog.
There is another system too. The person should spit on his shoes and only move when the spat materials dried completely. It is also said that if you are unmarried and did this act, you should not marry for one year from the day of that act. This concept is prevailing in Non Christian countries too. For example the Japanese are afraid of telephone wires running pillar to pillar. They think that the devil will enter their body if they walk or drive below the running wire.
In many countries of Europe, It is believed that to pass out through the wooden steps are ominous. The people of Holland believe that doing this act may cause hang.
In America it is believed that if a black cat passes under the stares and thereafter when a person climbs the stares he or she will have a bad luck. If the strung are odd in number it is dangerous to climb up through this ladder. The person climbing may meet an accident and break his limbs.
Shakun Apshakun 5: Lamp:
The villagers in America consider that the oil lamp should never be brought over a lying person. If did so he or she may die. In Europe burning lamps are kept away from the baby and mother. In Greece, wobbling flame of the lamp is considered as ominous.
Shakun Apshakun 5: Laugh:
In many countries, too much laughing is considered ominous. It is said that the person laughs too much, his souls is under the control of the devil. He cannot survive for a long. In Britain it is said that the person, who laughs before breakfast, has to weep before going to bed at night.
Shakun Apshakun 5: Lefty:
In Europe, it is considered that if you meet a lefty on Tuesday morning, it is ominous. Whereas, meeting on any other day is auspicious. The origin of this story perhaps concerned with the god of battle who was called by name ‘Tiv’ and Tuesday name is derived from Tiv. Hence meeting a lefty on this day is inauspicious.
Shakun Apshakun 5: Madness:
The concepts which were followed previously, now a day is not observed. For example the countries around Pacific Ocean and in Britain people believe that the house having one mad man is always auspicious to live.
Japanese still believe that if the hair of a person is burnt, he or she will get mad.
In the village areas of Europe people believe that if a person is bitten by a dog, one has to shave the hair of the dog and burn out. For this the dog has to be captured and killed first.
Shakun Apshakun 5: Motor Car:
Though the concepts of car are recent, but various orthodox run through it. It is said that before sitting on the steering. The driver should never pronounce the word accident nor he should have anything as such in mind. It is also said that if a new car is purchased, all the fortune symbols and products should be transferred to the new car from the old one including the statue of Christopher. The luck will be with new car also.
Some people believe that some cars are really having bad omen. It always meets small accidents and remains under repair. It is felt that if any particular model of car is kept for a long period and it did not create any trouble, while purchasing a new one, the same model is advised to purchase. Some people purchase old cars which are clear and had not met any accident.
Car race is also treated as a sport and hence there are many concepts about that. For example if any pipe or supply line was mended before the race, people avoid to aboard from that side. Previously there was an orthodox that taking photographs of the car and signature of the driver was inauspicious.
Shakun Apshakun 5: Murder:
It is a say that to see a person being murdered or a dead body lying on the ground is ominous. In Germany people believe that the soul of the murdered person wander around still the murderer is not being punished.
शकुन अपशकुन | Shakun Apshakun 5
शकुन अपशकुन दरवाजा खटखटाना: आयरलैंड में यदि लगातार तीन रातों तक दरवाजा खटखटाने की आवाज सुनाई दे या आधी रात को ऐसा लगे की कोई दरवाजा खटखटा रहा है तो घर के किसी सदस्य के लिए इसे मृत्यु का संकेत मानना चाहिए। इसी तरह स्काटलैंड में यदि कोई बार-बार बराबर समय छोड़कर तीन दफा दरवाजा खटखटाए तो इसका अर्थ भी वही होता है।
बिमार के सिरहाने लगातार किवाड़ खटखटाने का शोर सारे ब्रिटिश द्वीप समूह में मृत्यु का संकेत माना जाता है। अमेरिका में यदि कोई घर के दरवाजे पर खटखटाने की आवाज करे और अन्दर से कोई जवाब न मिले तो इसे भी मृत्यु का संकेत मानना चाहिए। यह भी संभव है कि घर के अन्दर कोई हो ही नहीं।
शकुन अपशकुन सीढ़ी:
ऐसी धारणा है कि यदि कोई सीढ़ी दीवार के सहारे खड़ी हो तो उसके नीचे चलना दुर्भाग्य को आमंत्रित करना है, यद्दपि सभी लोग इस तरह चलते हैं। लेकिन यह कम ही लोग जानते हैं कि इस धारणा का संबंध शैतान से है। प्राचीन काल से यह माना जाता है कि दीवार से लगी सीढ़ी एक स्वाभाविक त्रिकोण बनाती है और यह त्रिकोण बाईबिल के अनुसार पवित्र माना जाता है। इसलिए इसमें से गुजरना एक तरह से शैतान देवता का अपमान है। यदि ऐसा कोई बिना सोचे समझे भी करे तो धारणा के अनुसार उसे तत्काल अपनी अंगुलियों को आपस में जोड़ देना चाहिए और तब तक जुड़े रहना चाहिए जब तक कि वह एक कुत्ता न देखे।
इसके अतिरिक्त एक और तरीका भी है कि आप अपने जूते पर थूकें और उसके सूखने का इंतजार करें। ऐसा भी माना जाता है कि यदि आप अविवाहित हैं और आपसे यह अपराध हो गया है तो कम से कम एक साल तक आप शादी नहीं कर पाएंगे। यह धारणा गैर ईसाई देशों में भी पाया जाती है। मिसाल के तौर पर कुछ जापानी टेलीफोन के तारों से डरते हैं और मानते हैं कि वह उनके नीचे चलेंगे तो कोई शैतान उनके शरीर में प्रवेश कर जाएगा।
यूरोप के अनेक देशों में यह भी माना जाता है कि सीढ़ी के डंडों के बीच से निकलना अशुभ होता है। हालैंड के कुछ लोग तो यहां तक मानते हैं कि यदि कोई सीढ़ी के नीचे से चलेगा तो निश्चित रूप से वह फांसी पर चढ़ाया जाएगा।
अमेरिका में ऐसा विश्वास किया जाता है कि कोई काली बिल्ली सीढ़ी के नीचे से गुजरे और उसके बाद जो भी सीढ़ी पर चढ़ेगा उसका भाग्य खराब हो जाएगा। यदि किसी सीढ़ी में विषम संख्या के डंडे हों तो उस पर चढ़ना जीवन के लिए खतरनाक होता है। जीवन न सही उस पर चढ़ने से या तो धन की हानि होती है या हाथ पैर टूटते हैं।
शकुन अपशकुन लैम्प:
अमेरिका के ग्रामीणों में यह माना जाता है कि तेल का लैम्प कभी भी सोते हुए आदमियों के ऊपर नहीं लाना चाहिए, नहीं तो उनकी मृत्यु हो जाएगी। यूरोप में जलता हुआ लैम्प बुरी आत्मा को नवजात शिशु और उसकी माता से दूर रखता है और ग्रीस में भड़भड़ाता हुआ लैम्प दुर्भाग्य का द्दोतक होता है।
शकुन अपशकुन हंसी:
बहुत देशों में अधिक हंसना आज भी बुरा शकुन माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि जो व्यक्ति बिना जरूरत हंसता है, उसकी आत्मा किसी प्रेत के कब्जे में होती है और वह अधिक दिन जीवित नहीं रह सकता। ब्रिटेन में ऐसा भी माना जाता है कि जो सुबह के नाश्ते से पहले हसंता है, वह रात को सोने से पहले रोता है ।
शकुन अपशकुन खब्बू:
यूरोप में यह धारणा है कि मंगल की सुबह किसी खब्बू से मिलना अशुभ है, जबकि वह सप्ताह के किसी और दिन मिले तो अच्छा शकुन माना जाता है। इसका मूल शायद युद्ध के देवता से संबंधित है, जिसका नाम ‘टीव’ था और उसी के नाम पर ‘ट्यूजडे’ पड़ा है। इसलिए इस दिन किसी भी खब्बू से मिलना अशुभ माना जाता है।
शकुन अपशकुन पागलपन:
जिस तरह की धारणा पहले कही-सुनी जाती थी, वे अब चर्चा का विषय नहीं हैं। जैसे प्रशान्त महासागर के आस-पास के देशों और ब्रिटेन में यह माना जाता था कि जिस घर में कोई पागल हो, उस घर में रहना भाग्यशाली होता है।
जापानियों में आज भी यह विश्वास है कि यदि आपके बालों को जला दिया जाए तो आप पागल हो जाएंगे।
यूरोप के बहुत से ग्रामीण क्षेत्रों में यह माना जाता है कि यदि पागल कुत्ता काट ले तो उस कुत्ते के बालों को काटकर जला देना चाहिए। पर इसके लिए उस कुत्ते को पकड़ना और उसे मारना पड़ेगा। इसे मारकर उसके लीवर को एक दम आग में काला कर देना चाहिए और उसे डबल रोटी और मक्खन की भांति सैंडविच में डालकर खाना चाहिए। इससे यह गारन्टी तो नहीं है कि मरीज का पागलपन दूर हो जाएगा, पर यह प्रचलित धारणा है।
शकुन अपशकुन मोटरकार:
यद्दपि कार हाल ही में प्रचार में आई है, फिर भी इसके विषय में अनेक धारणायें प्रचलित हो गयी हैं और ऐसा लगता है कि जैसे-जैसे साल गुजरेंगे धारणा बढ़ती जाएंगी। मिसाल के तौर पर सिर्फ मुर्ख मोटर चालक ही मोटर पर चलने से पहले दुर्घनाओं का जिक्र करेंगे या यह बताने की कोशिश करेंगे कि उनसे कभी कोई दुर्घटना नहीं हुई। ऐसा भी माना जाता है कि नई कार लेने पर पुरानी कार से किसी भाग्यशाली सिक्के या ‘क्रिस्टोफर’ की मूर्ति को नई कार में ले जाया जाए। इस तरह अच्छा भाग्य नई कार के साथ आ जाएगा।
कुछ लोगों का मानना है कि कुछ कारें निश्चित रूप से अपशकुनी होती हैं। आप कुछ भी करें उनमें कभी कोई टूट-फूट हो जाती है और कभी एक दुर्घटना होती है तो कभी दुसरी। यह भी माना जाता है कि इन अपशकुनी होना स्वभाविक है। ऐसा महसूस किया जाता है कि यदि किसी मॅाडल की कार आपके पास लम्बे अर्से तक रही हो और उससे कोई परेशानी न हुई हो तो दोबारा भी उसी मॅाडल की कार खरीदनी चाहिए। रईस लोग ऐसी पुरानी कारों को भी खरीद लेते हैं, जिनसे कभी कोई दुर्घटना न हुई हो।
कार रेस कारों की दौड़ भी एक स्पॉट ही माना जाता है, इसलिए इसके साथ भी अनेक धारणा जुडी हैं। जैसे की यही कि रेस के पहले यदि आपकी कार का कोई पाईप खराब हो तो उस तरफ से कार में नहीं चढ़ना चाहिए। टेलीविजन के आविष्कार से पहले भी यह माना जाता था कि कार की तस्वीर लेना या ड्राइवरों से आटोग्राफ लेना अपशकुन होता है।
शकुन अपशकुन हत्या:
यह कोई नई बात नहीं है कि कोई हत्या होते हुए देखना या जमीन पर पड़े किसी मुर्दे को देखना एक अपशकुन माना जाता है। लेकिन जर्मनी में यह विश्वास किया जाता है कि मृत व्यक्ति की आत्मा तब तक वहीँ घुमती रहती है, जब तक हत्यारे को सजा नहीं दे दी जाए।