Shakun Apshakun 6 | शकुन अपशकुन
Shakun Apshakun 6/शकुन अपशकुन Music: In America and India it is considered that if you feel that you are listening music without any musical programme, then you are the person of generous heart. In Africa it is believed that if anybody is stung by a poisonous spider, he can be recovered by listening music.
Shakun Apshakun 6: Musician:
For musicians it is believed that during their practice session, if any hindrance is faced, it is ominous. For removing that the musician should start singing another section of lyrics. This is also believed that if anybody in the family is not playing violin, keeping violin in the house is ominous.
This is also believed that if a violinist is not playing violin regularly, he may lose his tune. Some particular tunes are said to be ominous. Many musicians and singers believe that if this tune is played, it will fetch bad luck. The music of the drama Macbeth is said to be ominous and also humming that tune is ominous.
Shakun Apshakun 6: Naval:
In Turkey there is a typical concept about the naval. They say that in hurry after spitting this extra piece of flesh is cut so that the profanity in the body should not spread out.
Shakun Apshakun 6: Neck:
If the bone of the neck becomes rigid of a person, the man may be hanged sooner or later.
Shakun Apshakun 6: Incubus:
If anyone is having regular nightmare, a pair of stocking is to be hanged on the side of the bed with the help of a pin. In Yorkshire it is described in a folk song that if the pair of stocking is kept on the pile of coal, nightmare will be eradicated. Nightmare happens when any huge evil soul influences on a sleeping person. One can also get relief if a knife is placed on the side of the bed because the carrier of the darkness is afraid of iron and steel.
Shakun Apshakun 6: A special type of Conch:
In America it is said that if a piece of small conch is kept in the pocket it is too providential. And it is also said that if anybody eats a snail on 5th August, he will never remain hungry.
Shakun Apshakun 6: Pancake Day:
In villages the Pancake Day is Tuesday. In ancient time taking pancake on Tuesday had many concepts, but at present in Britain it is believed that taking Pancake on Tuesday is providential for the whole year. Doing this a person will never have the shortage of food in whole life. It is also said that this Pancake must be eaten before 8 pm otherwise it may give adverse result. This practise is too old practice and also it is said that on this day people admit their sins and get relief from that. There are some cruel practises also observed in this day. On this day prostitutes were thrown out of their houses and dead chickens were thrown at them. This system is restricted now days and banned by the government.
Shakun Apshakun 6: Scorpion Herbals:
It is a say that if one has to complete a work, he should stuck to it like scorpion herbal. This idiom is made on the event that if a man fall sick and his relatives go for the scorpion herbals and pronounce his name before the herbs, the man will be recovered. It is also said that if a piece of this herb you keep in your pocket, you will never be affected by lightening.
Shakun Apshakun 6: Hair Part:
If a woman changes her hair part from one position to another, it is said that she will be widow very soon.
Shakun Apshakun 6: Hot iron rod:
In many countries it is practised that the red hot iron rod and tongs should not be kept together near the kiln. It will cause fight between husband and wife. It is also said that if the kiln is not hot, the rod should be kept crossed on the net of the kiln.
Shakun Apshakun 6: Portrait:
Regarding mirror a concept is prevalent that if any portrait or photo falls down automatically without any cause, the man in the picture will die. The people of Holland believe that if the picture of the girl friend of a man is collided with the dash board of the car, the driver will escape from a big accident.
Shakun Apshakun 6: Railway:
In England it is a concept that while passing below a railway bridge, talking to another person is ominous. This also includes that you are sitting on the train and passing under a bridge. The origin of this myth is magic. It is said that you may be inside the house closed from all the side but magic works on you.
Shakun Apshakun 6: Regal issues:
In ancient days the King and Queen were considered as gods and hence different concepts and myths were born. Like when a king dies, it is stated that climate will be worseand there will be storm which is known as regal storm.
Shakun Apshakun 6: Ocean:
Regarding oceans there are different concepts. It is said that if a person is standing on the coast and getting a sound from the west, it shows that climate will be alright and for few days there will be no emergency. The sea birds are stated to be ominous. It is said that the soul of dead sailors are with them. If three sea birds fly over a person, it is considered that he or she will die soon.
If a single sea bird flies over the seal of the window, it is considered that if any one from that house went to sea. It is a danger for him. If the sea birds are seen flying above the land, it shows that there is a chance of heavy storm. In sea albatross is considered as providential bird but it also indicates about the storm. If any sailor kills it, it is ominous for him. Some sailors treat this bird as metereometre.
शकुन अपशकुन | Shakun Apshakun 6
शकुन अपशकुन संगीत: अमरीकी व भारतीयों में यह माना जाता है कि यदि आप यह कल्पना कर सकते हैं कि आप संगीत सुन रहे हैं, बिना किसी संगीत के कार्यक्रम के तो यह मानना चाहिए कि आपके अन्दर किसी उदार आत्मा का निवास है।अफ्रीकी कबीले में भी विश्वास करते हैं कि यदि किसी व्यक्ति को विषैली मकड़ी काट ले तो वह सुखद संगीत सुनकर ठीक हो सकता है।
शकुन अपशकुन संगीतकार:
संगीतकारों में सामान्य तौर पर यह विश्वास किया जाता है। कि यदि कोई संगीतकार रियाज कर रहा हो और उसे बीच में बाधा पहुंचा दी जाये तो उसके लिए यह अपशकुन होता है। जाहिर है उसे संगीत का कोई दूसरा टुकड़ा रियाज के लिए उठाना पड़ता है और उसे वापस पहले टुकड़े पर पहुंचने में देर लगती है।
यह भी माना जाता है कि यदि किसी परिवार में कोई भी व्यक्ति वॅायलिन न बजाता हो तो वॅायलिन को घर में रखना एक अपशकुन है। यह भी मानते हैं कि अगर किसी वॅायलिन को बराबर बजाते न रहा जाये तो वह अपने स्वर खो देता है। कुछ विशेष ‘ट्यून’ अपशकुनी मानी जाती हैं। अनेक संगीतकार और गायक यह मानते हैं कि यदि उन ‘ट्यूनस’ को बजाया जाये तो अपशकुन होता है। मैकबेथ’ नाटक का संगीत भी अपशकुनी माना जाता है और नाटक के अभ्यास के समय उसे गुनगुनाना भी।
शकुन अपशकुन सूंडी:
तुर्की लोगों में सूंडी को लेकर एक अजीब सी धारणा है। कि उनका कहना थूक दिया लेकिन अल्लाह ने जल्दी से मांस के उस टुकड़े को काट दिया, जिससे कि शरीर में अपवित्रता न फैले और इस तरह सूंडी का अस्तित्व बना।
शकुन अपशकुन गर्दन:
यदि किसी की गर्दन की हड्डी में सख्ती आ जाये तो ऐसा माना जाता है कि देर-सवेर इस आदमी को फांसी पर लटकना पड़ेगा।
शकुन अपशकुन दुख:स्वप्न:
दुखस्वप्न को यहाँ बताना युक्ति संगत नहीं है, लेकिन एक मजेदार धारणा ऐसी है जो इस विषय को भी इस दायरे में ले आता है। माना जाता है कि यदि किसी को रात में दुस्वप्न आते हों तो उसके पलंग के एक किनारे जुराबों को पिन से लटका देना चाहिए। यार्कशायर में एक लोकगीत में कहा गया है कि कोयले पर भी जुराबों को रखने से दुस्वप्नों से मुक्ति मिल सकती है। दुस्वप्न के विषय में यह माना जाता है कि वह तभी आता है जब सोए हुए व्यक्ति पर किसी विशाल प्रेत आत्मा का प्रभाव हो जाये। यूरोप में इनको रोकने का एक तरीका यह बताया जाता है कि बिस्तर के एक किनारे यदि चाकू रख दिया जाये तो दुस्वप्नों से छुटकारा मिल जाता है, क्योंकि अंधकार के वाहक लोहे और स्टील से डरते है ।
शकुन अपशकुन शंखिनी:
अमेरिका के पूर्वी समुद्र के किनारे के क्षेत्रों में माना जाता है यदि आप अपनी जेब में या बटुए में एक शंखिनी का टुकड़ा रखते हैं, तो आपके लिए भाग्यशाली सिद्ध होगा और ऐसा भी माना जाता है कि यदि 5 अगस्त को कोई घोंघे को खाता है तो वह कभी भूखा नहीं रहता।
शकुन अपशकुन मालपुआ दिवस:
ग़ाव में मालपुआ का दिन दरअसल मंगलवार होता है। पहले तो मंगल के दिन मालपुआ खाने के विषय में अनेक धारणायें थी, पर आज ब्रिटेन में व्यापक रूप से यह माना जाता है कि इस दिन मालपुआ खाना साल भर के लिए अच्छे भाग्य का संकेत होता है। ऐसा करने से आपको न खाने की कमी रहेगी न पैसे की। इस प्रथा के साथ यह नियम भी जुड़ा हुआ है कि मालपुए को रात के आठ बजे से पहले खाना चाहिए, नहीं तो इसका असर उल्टा भी हो सकता है।
ये प्रथा सदियों पुरानी है और इस उत्सव पर यह भी माना जाता है कि जो व्यक्ति इस दिन अपने पापों को स्वीकार करता है, वह उनके प्रभाव से मुक्त हो जाता है। लेकिन दुर्भाग्य से इस दिन के साथ कुछ निर्मम प्रथाएं भी जुड़ी हुई हैं, जैसे वेश्याओं का अपने घरों से बाहर निकालना और उन पर मरे हुए मुर्गे फेंकना। लेकिन अब अधिकारियों ने इन प्रथाओं को बन्द कर दिया है।
शकुन अपशकुन बिच्छू-बूटी:
यदि किसी मुश्किल समस्या को हल करना हो तो कहा जाता है कि इसे बिच्छू बूटी की तरह जकड़ लेना चाहिए। यह मुहावरा इस धारणा का कारण बना है कि यदि कोई बिमार हो और उसका कोई रिश्तेदार बिच्छू-बूटी को पकड़ कर लाये और पकड़ते समय बिमार आदमी का नाम दोहराए तो बिमार ठीक हो जाता है। ऐसा भी माना जाता रहा है कि यदि बिच्छू बूटी का एक टुकड़ा जेब में हो तो आप पर बिजली नहीं गिर सकती।
शकुन अपशकुन मांग निकालना:
यदि कोई स्त्री दूसरे स्थान पर मांग निकाले जहां स्वाभाविक रूप से मांग नहीं निकाली जाती तो यूरोप के धारणा के अनुसार वह शीघ्र ही विधवा हो जायेगी।
शकुन अपशकुन गर्म सलाख:
बहुत से देशों में यह माना जाता है कि गर्म सलाख और संडासी को भट्टी के पास इकट्ठा नहीं न रखना चाहिए, नहीं तो पति और पत्नी में झगड़ा हो जाता है। यह भी एक पुराना विश्वास है कि जो आग सुलग न रही हो तो लोहे की सलाख को जाली के समाने कैंची बनाते हुए सीधा खड़ा कर देना चाहिए और यदि सलाख को आग में डाल दिया जाये और तब इसे जाली के सामने खड़ा कर दिया जाये तो चिमनी में से हवा खिंचकर आयेगी और आग को सुलगा देगी।
शकुन अपशकुन पोट्रेट:
दर्पण के विषय में धारणा प्रचलित हैं उसी तरह यदि किसी व्यक्ति का पोट्रेट या तस्वीर अलमारी से गिर जाये या वह दीवार से लटकी हो और बिना किसी कारण के गिर कर टूट जाये तो यह माना जायेगा कि वह व्यक्ति जल्दी ही मृत्यु को प्राप्त हो जायेगा। हालैंड के लोग मानते हैं कि यदि किसी व्यक्ति की प्रेमिका की तस्वीर कार के डैश बोर्ड से टकरा जाये तो उसका ड्राईवर किसी बड़ी दुर्घटना से बच जायेगा।
शकुन अपशकुन रेलवे:
इंग्लैंड के अनेक हिस्सों में यह माना जाता है कि रेल के पुल के नीचे से गुजरते हुए आपस में बात करना दुर्भाग्य को आमन्त्रित करता है। इसमें यह भी शामिल है कि यदि आप रेल में है और पुल के नीचे से निकल रहे हैं। इस धारणा के मूल में जादूगरी का भ्रम होता है और यह विश्वास कि जब आप घर के सिवाय चारों तरफ से बन्द होते हैं तो आप पर जादूगरनियों का हमला अधिक आसानी से हो सकता है।
शकुन अपशकुन राजशाही:
एक जमाना था जब राजा और रानियों को देवता माना जाता था, इसलिए राजा के विषय में अनेक धारणा पैदा हुई जिनमें से एक या दो आज भी दोहराएं जाती हैं। जैसे जब कोई राजा मरता है तो माना जाता है कि मौसम बुरा रहेगा यानि आंधी आयेगी और इस आंधी को ‘शाही आंधी’ कहकर पुकारा जाता है।
शकुन अपशकुन समुद्र:
यद्दपि समुद्र से संबंधित सभी धारणा और शकुन अलग-अलग है, लेकिन सम्पूर्ण समुद्र से संबंधित धारणा यह भी है, कि यदि जमीन पर खड़े होकर समुद्र की आवाज पश्चिम से आती सुनाई दे तो समझना चाहिए कि मौसम अच्छा रहेगा और अगले कुछ दिनों तक शान्ति रहेगी। समुद्र पर उड़ने वाले समुद्री पंछी अशुभ माने जाते हैं। ऐसा विश्वास किया जाता है कि ये दरअसल मरे हुए नाविकों की आत्माएं हैं। यदि तीन समुद्री पक्षी सिर के ऊपर से गुट बनाकर उड़ते दिखाई दें तो मानना चाहिए कि ये मृत्यु का संकेत है। यदि एक समुद्री पक्षी मकान की खिड़की पर उड़ता हुआ आए तो मानना चाहिए कि परिवार का जो सदस्य समुद्र की तरफ गया है, उसका जीवन खतरे में है।
ऐसा भी माना जाता है कि ये समुद्री पक्षी समुद्र के दायरे को छोड़कर मैदान पर उड़ते हुए दिखाई दें तो समुद्र पर खराब मौसम का आंतक होगा। समुद्री तूफान की पक्षी संबंधी भविष्यवाणी में ‘एलबेक्ट्रोस’ शुभ मानी जाती है, लेकिन इसका दिखना जबरदस्त हवाओं का संकेत होता है। लेकिन यदि कोई नाविक इसे मार दे तो यह नाविकों के लिए अत्यन्त अशुभ सिद्ध होती है। अनेक देशों के नाविक इसे मौसम का बैरोमीटर मानते हैं। यदि इनका एक समूह समुद्र पर दिखाई दे तो मानना चाहिए कि भयानक तूफान आ रहा है, पर यदि तूफान के समय में आती हुई दिखाई दें तो मानना चाहिए कि तूफान का अंत होने वाला है।