Shakun Apshakun 7, शकुन अपशकुन

Shakun Apshakun 7 | शकुन अपशकुन

Shakun Apshakun 7/शकुन अपशकुन: Sun: Since ancient times, Sun was being worshipped hence anything defaming towards Sun will bring bad luck like showing fingers to Sun. There is a proverb that Sun gives light to only good people. The bride on which Sun shines; she will remain happy life long. And the person, to whom Sun hides himself after seeing him, is most unfortunate person and his trouble increases.

These things happen during solar eclipse. But it is not that after the solar eclipse there is trouble with Sun. All over the world it is said that the baby born in the wee hours is always intelligent and the baby born during the night is always dull.

Shakun Apshakun 7: Touch Wood:

While discussing when we talk about the happiness and prosperity, we pronounce touch wood after touching the wood by right hand. This becomes a habit to the people which says that he is not praising a person out of jealousy but wishing his prosperity. We say that our friends should be away from evil sight.

Actually, wood has got the priority in auspiciousness because Jesus was crucified on a wood cross. Henceforth wood became too pious. In Europe it is said that while talking across the table, one should touch the wood of the table so that the discussion remains providential.

Shakun Apshakun 7: Fire:

While working one finds fire with flame, his work will be successful. But the fire should not emit smoke. To see fire is having many benefits. In ancient time, fire was considered as the blessings of god hence no one was allowed to scratch the fire because it is considered to attempt to defame the fire. It is also considered that fire will never burn on direct sun rays. It means that the fire was burnt stealthily from Sun. Hence it is said that the Sun never tolerates the fire to lit which actually burnt stealthily. If there is a high flame in the fire, it is considered that some guests are coming and if the fire has the sound, it is considered that storm will approach.

Shakun Apshakun 7: Tree:

Since ancient period, trees had a significant role in human life. There are many sayings regarding trees because it is considered as the abode of soul. There was a time when people were having capital punishment if a tree was cut. Till date some trees are having same mandates. It was also considered that the person who will cut the tree will lose his limb or his limb may be dried like dried tree. Some of the prevailing concepts regarding the tree is given below.

Regarding the Apple tree there are many omen and bad omen are observed. It is said during the winter if the apples remain in the tree not plucked, a member of the family of the tree owner will die. It is also said that if the bud and ripened fruit remains in the tree together, one member of the family will die. If on Christmas day the Sun shines on a tree, it means that the crops that year will be more than enough.

The local people for a good crop, satisfies the souls and circumbulate a tree and humming a folk song. This time they consume alcohol too. If an apple tree is falling on a well and gives a lot of fruits, it means that there will be a lot of marriages in that area and of course there will be a lot of kids.

It is also said that the first man on the earth was made of the woods and branches of a tree. The burnt ash of that tree is now a day’s used as alternate medicine. It is also said that if the seed of that tree is not found the king of that area will die.

The seeds of that tree are used to develop love between the people. There are many folk songs made on the seeds. The leaf of that tree is very difficult to get, it is said to be too fortunate. If found, it has to be picked or plucked very carefully and hold it around the neck with a thread. This will keep away the bad luck. This leaf helps in mutual love if the prevalent songs are sung.

Shakun Apshakun 7: Plants:

In some village areas it is considered that the death news of any person is to be given to the plants. This should be given by whispering only. If he is dear to the plant the plant will die. This is also said that to save the plant a black thread is to be tied around the plant.

Shakun Apshakun 7: Flower beds:

It is said that if there is flower bed in front of the main door or sides, it is providential.

Shakun Apshakun 7: Life period:

It is known to everyone that hiding actual age is common. It is said that the women hide their age due to the mirror. In some village areas, it is ominous if any one tells his actual age. It is believed that if anyone tells his age, devils will find it easy to find him. To know actual age of a woman take a hair of her and tie it with a gold ring. Hang it on a glass net and wait for the ring to swing as pendulum. The number of strike on the net by the ring is actual age of the lady.

Shakun Apshakun 7: Bad Omen of death:

If a sick man is lying inside the room and suddenly the door is knocked three times, it is considered that the angel has come to take the soul of the sick person. If a white bird is seen near the room of the sick person, it also symbols death. He dogs are first to inform about the death. If the dog cries before a house, it means someone is going to die.

Shakun Apshakun 7: Forecast about death:

Among Jews there is a tradition that between husband and wife who will die first, they calculate through the numbers of alphabets. If it is even, husband will die fast, otherwise wife.

Team Consultation

Shakun Apshakun 7, शकुन अपशकुन

शकुन अपशकुन | Shakun Apshakun 7

शकुन अपशकुन: सूर्य: प्राचीन काल से सूर्य की पूजा होती रही है, इसलिए सूर्य की ओर अपमान जनक इशारा दुर्भाग्य लाने वाला माना जाता है— जैसे उसकी तरह अंगुली उठाकर संकेत करना। ऐसी कहावत है कि सूर्य केवल अच्छे आदमियों को रोशनी देता है और ऐसा माना जाता है, कि जिस नववधु पर सूर्य चमकता है, वह हमेशा खुश रहती है और जिनको देखकर सूर्य मुंह छुपा लेता है, वे अभागे होते हैं और संकट उनकी तरफ बढ़ रहा होता है

इस प्रकार की घटनाएं सूर्यग्रहण के समय होती हैं, लेकिन आवश्यक नहीं है कि सूर्यग्रहण के बाद सूर्य पर संकट गहराये। लगभग सभी देशों में ये माना जाता है कि सुबह के समय पैदा होने वाला बच्चा बुद्धिमान होता है और रात के समय होने वाला बालक सुस्त और मन्दबुद्धि होगा।

शकुन अपशकुन टचवुड:

आपस में बात करते हुए जब हम किसी की समृद्धि या खुशहाली की बात करते हैं तो दाएं हाथ से किसी लकड़ी को छूकर ‘टचवुड’ बोलते हैं। ऐसी कुछ लोगों की आदत बन चुकी होती है। जिसका अर्थ होता है कि यह लकड़ी साक्षी है कि हम किसी ईर्ष्यावश प्रशंसा नहीं कर रहे, बल्कि कहते हैं कि मित्र की समृद्धि और बढ़े। हम कहते हैं कि हमारे मित्र को हमारी नजर न लगे।

दरअसल लकड़ी को इतना सम्मान जनक स्थान मिला की लकड़ी का ही क्रॅास बना था, जिस पर ईसा को लटकाया गया था। इसलिए इस लकड़ी का भी स्थान पवित्र हो गया। यूरोप में माना जाता है कि आपस में बात करते समय मेज के नीचे का सिरा छूकर रखना चाहिए, जिससे बातचीत का कोई बुरा असर सामने वाले पर न पड़े।

शकुन अपशकुन आग:

ऐसा माना जाता है, कि किसी व्यक्ति को किसी कार्य करने को जाते समय यदि आग दिखाई दे जाए तो उसका कार्य पूरा हो सकता है, लेकिन ध्यान देने की बात यह है, कि आग धुंआ न देकर जल रही हो। आग का जलना कई लाभ दर्शाता है। पुराने जमाने में आग को देवताओं का आशीर्वाद माना जाता था, इसलिए घर के किसी मित्र या परिवार के सदस्य के सिवाय किसी को यह अनुमति नहीं होती थी कि वह अंगीठी को कुरेदे। क्योंकि यह अग्नि का अपमान माना जाता है।

यह भी विश्वास किया जाता है कि अग्नि सूरज की सीधी रोशनी में नहीं जलती। इसका यही अर्थ होता है कि अग्नि सूरज से चुराकर सबसे पहले जलाई गई थी, इसलिए सूर्य यह बर्दाश्त नहीं करता कि चोरी की गई अग्नि का उसके सामने प्रदर्शन हो। यदि अग्नि में बहुत अधिक लहक या लपक उठती है तो माना जाता है कि घर में अंवाछित मेहमान आने वाले हैं। एक तरफ यदि अग्नि बहुत शोर मचाती हुई जलती है तो कहा जाता है कि तूफान आने वाला है।

शकुन अपशकुन पेड़:

प्राचीन काल से आदमी की जिन्दगी में पेड़ों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। पेड़ों के विषय में अनेक धारणा बनी रही है, क्योंकि ये आत्माओं का घर माने जाते थे। एक समय था जब पेड़ को काटने वाले को मृत्युदंड दिया जाता था। कुछ विशेष पेड़ों के संदर्भ में ये कानून आज भी है। कुछ आदिमकाल के समाजों में ये माना जाता था कि जो पेड़ काटेगा, उसके शरीर के अंग कटकर गिर पड़ेंगे या सूख जायेंगे। नीचे कुछ प्रसिद्ध पेड़ों के विषय में प्रचलित धारणायें दी जा रही हैं।

सेब के पेड़ के विषय में कई शकुन या अपशकुन माने जाते हैं। ऐसा कहा जाता है कि यदि कोई सेब सर्दी के मौसम में पेड़ पर लगा रहे तो उस परिवार का एक व्यक्ति मर जाता है, जिसका वह पेड़ है क्योंकि वसंत के मौसम में सेब पेड़ पर से गिर जाते हैं। ऐसा भी माना जाता है कि यदि किसी पेड़ पर एक ही समय पर पका फल भी हो और पेड़ की कपोलें भी, तब भी परिवार का एक सदस्य मर जाता है। यदि क्रिसमिस के दिन सूरज पेड़ पर चमकता है तो माना जाता है कि अच्छी फसल होगी।

स्थानीय व्यक्ति अच्छी फसल बोने के समय आत्माओं को संतुष्ट करने के लिए पेड़ों के चारों तरफ घूम-घूमकर लोक गीत गाते हैं। इस समय वे शराब भी पीते हैं। सेब का ऐसा पेड़ जो कुएं के ऊपर लटका होता है यदि बिना मौसम के फल दे तो माना जाता है कि उस इलाके में अधिक शादियां होंगी और अधिक बच्चे पैदा होंगे तथा मौतें कम होंगी। कुछ राष्ट्रों का दावा है कि पृथ्वी पर पहला आदमी ओश पेड़ से बनाया गया था, इसलिए अनेक बिमारियों का इलाज इस पेड़ की राख से आज भी होता है। ‘ओश’ के पंख वाले बीज यदि दिखाई नहीं देते तो ऐसा माना जाता है कि उस देश का राजा मर जायेगा।

इन बीजों का इस्तेमाल प्रेम को विकिसत करने के लिए भी होता है। जिसके विषय में इंग्लैंड में अनेक गीत बनाए गए हैं। ओश का ऐसा पत्ता मिलना मुश्किल होता है, जिसमें दोनों तरफ बराबर के विभाजन हों। यह पत्ता बहुत भाग्यशाली माना जाता है। यदि किसी को मिल जाए तो उसे बहुत सतर्कता से उठाना चाहिए और या तो इसे धागे में बांधकर गले में डाल लेना चाहिए या जेब में रख लेना चाहिए इससे दुर्भाग्य दूर रहता है। यह पत्ता प्रेम संबंधो में मदद करेगा। यदि प्रचलित लोक गीतों को गाते हुए चलें।

शकुन अपशकुन पौधे:

कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसा माना जाता है, कि किसी व्यक्ति के मरने की खबर पौधों को दी जानी चाहिए। यह खबर बहुत धीमी आवाज में देनी चाहिए, यह पौधे बस मरने वालों के प्रिय नहीं तो, वे पौधे शीघ्र ही मुरझा सकते हैं। ऐसा भी माना जाता है कि पौधों के स्वास्थ्य के लिए कुछ दिनों के लिए कोई काला धागा बांधा जाना चाहिए, जिससे वे मुरझाने से बच सकें।

शकुन अपशकुन क्यारियां:

ऐसा माना जाता है कि जिस घर के दरवाजे के सामने या अगल-बगल क्यारियां लगी हों और वह खूब फले-फूलें तो उस घर में सुख-समृद्धि बढ़ती है।

शकुन अपशकुन आयु:

यह सब जानते हैं कि अपनी असली आयु छिपाना एक सामान्य बात है। यह माना जाता है कि महिलाएं आयु दर्पण के कारण छुपाती हैं, लेकिन संभवतः इसके मूल में एक धारणा यह भी है। कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में असली उम्र बताना अशुभ माना जाता है। कारण यह है कि यदि उम्र की संख्या बता दी जाए तो दुरात्माओं को उसे खोजने में आसानी होती है। क्योंकि असली आयु पता करने के और भी तरीके हैं, जैसे किसी महिला के सिर का बाल प्राप्त कर लीजिए और उसे एक सोने की अंगूठी पर बांध दीजिए। इस अंगूठी को एक शीशे के जाल में लटका दीजिए और इन्तजार कीजिए की यह पेंडुलम की तरह हिलना शुरू कर दे। अंगूठी जितनी बार जाल की दीवार से टकराएगी, उस महिला की उम्र उतनी ही होगी।

शकुन अपशकुन मृत्यु के अपशकुन:

जिस कमरे में कोई बिमार आदमी पड़ा हो और उसे दरवाजे पर तीन दफा खटखटाहट सुनाई दे, तो माना जाता है कि देवदूत उसकी आत्मा लेने आ पहुंचे हैं और उसकी मृत्यु होने वाली है। किसी बिमार के कमरे के पास यदि सफेद रंग की चिड़िया दिखाई दे, तो इसका अर्थ भी यही निकलता है। मृत्यु की घोषणा सबसे पहले करने वालों में कुत्ता सर्वोपरि है। यह यदि किसी घर के आगे रोता है, तो मानना चाहिए की उस घर में किसी व्यक्ति की मृत्यु होने वाली है।

शकुन अपशकुन मृत्यु की भविष्यवाणी:

यहूदियों में एक प्रथा है। वे पति और पत्नी में से कौन पहले मरेगा यह नामों के नम्बर से निकाल लेते हैं— जैसे ए-1, बी-2 इत्यादि। यदि इसी प्रकार दोनों नाम के सारे अक्षरों का तोड़ अगर सम नम्बर है तो आदमी पहले मरेगा और अगर विषय नम्बर है, तो औरत पहले मरेगी।