Shodashi Mahavidya | षोडशी महाविद्या
Shodashi Mahavidya (षोडशी महाविद्या): Goddess Ma Tripur Sundari also known as Sodhashi or Sri Vidya maintains the third significant position among all the ten Dus Mahavidya’s. She is the one having extreme beauty and possessing power of delighting the senses. Exciting intellectual and emotional admiration in the three worlds of Akash, Patal and Dharti.
बिंदु त्रिकोणव सुकोण दशारयुग्म् मन्वस्त्रनागदल संयुत षोडशारम्।
वृत्तत्रयं च धरणी सदनत्रयं च श्री चक्रमेत दुदितं पर देवताया: ।।
She always remain sixteen years old making herself attractive or lovable and to be called by the name Sodhashi. Goddess Tripur Sundari is also called Sodhashi (Shodashi Mahavidya) because she posses all the sixteen supernatural powers. She is the Supreme Deity of the Srikula tantric lineage(Shodashi Mahavidya). She is the most adorable “Tantric Parvati” or the “Moksha Mukuta” by the tantra Sadhak.
In tantra Sadhna of Dus Mahavidya Sadhak consider ma Tripur Sundari to give immediate results to obtain a beauty, good fortune, wealth, pleasure and salvation. The aspirant Sadhak, having perfected this Sadhna get all Ashtsidhis. This Sadhna evokes innumerable advantages for all round financial prosperity and stability. Expansion of business, name and fame, blesses with long and prosperous married life (Shodashi Mahavidya). The results are realised instantly after the accomplishment of the Sadhna.
Yoni Pith Kamakhya:
As the yielder of all desires and the giver of salvation. An ancient work in Sanskrit on Devi Shakti describes The Kamakhya Temple in Assam is one of the most important. Famous and lively Shakti shrines in India and is regarded as one of the most famous 51 Shakti Pith. Holy Pith Kamakhya is located on Neelachal Parvat i.e. Nilachal Hill or Kamagiri near the city of Guwahati in Assam. Devi Shakti, residing on the Kamagiri hill is known as Devi Kamakhya, who fulfils your desires. The reproductive organ of Sati is believed to have fallen on the Neelachal Hill of ancient Assam named Kamrup.
After falling, this Yoni on the Hill, it transformed into a stone for the benefit of human being but it is said that still secretion of blood prevails periodically as if Goddess menstruates. The temple was constructed by the king of Cooch Bihar. Since ancient period this place is famous for secret accomplishments which were used by gods, human beings and Gandharv. During the Treta and Dwapar era Narakasur was performing the adoration.
Besides above Tripura Sundari is being worshipped in different parts of the country in different names. Some where she is worshipped as Raj Rajeshwari, somewhere as Meenakshi somewhere as Hanseswari.
Shiva and Kartikeya:
On Kailas Parvat Lord Shiva was sitting under the desire tree holding the crescent moon on the head, Trident and Damaru on the hand, oxen as conveyance (Shodashi Mahavidya). His son Kartikeya asked him;
Oh Lord, the master of universe. You are the eternal. You are the lord of all the animals and all the realms, you are the base of the universe and worshipped by all, without you I am no one. Please tell me such yoga which can give salvation and paradise (Shodashi Mahavidya). You are the only theologian who can give me the complete knowledge in this regard.
Lord Shiva said, Kartikeya you have asked a question of Mystry and I will reply it out of affection. Whatever have evolved, those are out of nature and that is the power of Maha Tripur Sundari. She gives birth to everything; she grooms and as well destroys (Shodashi Mahavidya). That is the power which is wish, wisdom and working power and in the form of Brahma, Vishnu and Shiva (Shodashi Mahavidya). She is the in the form of Tri power of evolution, grooming and destruction. Total universe is changing under her power and destroys in cataclysm and again get rebirth (Shodashi Mahavidya). By accomplishment of her I got this place and hence adoration of her is the best one.
Sodhashi Maha Tripur Sundari:
The above one is not a story but a legend and a fact because the person blessed by Sodhashi Tripur Sundari, he becomes the regal person. He achieves everything due to his wisdom, wish and workmanship.
It is mostly found that wisdom and wealth do not stay together. But Sadhana of Tripur Sundari gives both and also removes disease and other ailments. He never goes under poverty and becomes fearless (Shodashi Mahavidya). He enjoys all the worldly happiness and gets salvation.
Devi is the aspect of Brahma, while creating Universe, aspect of Vishnu while sustaining Sthiti, aspect of Rudra during dissolution Samhar. These five entities (Brahma, Vishnu, Rudra, Isvara and SadaShiva) are known as “pancha-brahma”. Lalita has designated the five functions to these Brahman. Sometimes, Devi will take away the life from these five Brahman and make them inactive, performing all the five tasks herself (Shodashi Mahavidya). At that time they will be called “pancha pretam” that is lifeless bodies. The first three slokas are: Srimata (great mother) – Universe. Sri Maharani (great ruler) – Sthiti. Srimat Simhasaneswari (one who sits on the lion throne) – samharam. The rest of the slokas cover thirodhanam and Anugraha.
Sadhana Muhurat:
The person who does this Sadhana becomes like Cupid (Shodashi Mahavidya). He is converted into a wealthy, popular among women and blessed with son. He gets the quality of hypnotism and achieves the self power. As the camphor is burnt into the fire instantly, the sins made by the person become free from those. There is no any as such need to find an auspicious time to start the accomplishment. But following periods are said to be special for this.
- Sankranti: Every month when the Sun changes its position
- No Moon Day: No moon day of every month is said to be the best Muhurat.
- Day: On any month, eighth day of the fortnight, full moon day and ninth day of the fortnight are said to be good days. Fridays also are equally good days.
The form of Tripur Sundari is enigmatic. The way, she is sitting on the lotus coming out from the naval of Lord Shiva. That posture shows the finery of her art. On the 16 petals lotus, Sodhashi, who is the form of mother is sitting with folded legs (Padmasana) removes all the sins. And fulfils all the wishes with her 16 types of arts.
The anchor on the right hand shows that the person is worried with his Convalescence. If made the Sadhana, gets the self confidence and all the hindrances and obstacles are removed and all the ailments are removed the symbol which is Bow and arrow in her hand.
षोडशी महाविद्या | Shodashi Mahavidya
षोडशी महाविद्या: त्रिपुरसुंदरी दस महाविद्याओं में तीसरे स्थान पर विराजमान है। ये चिर यौवन, तीनों लोकों में सर्व गुण सम्पन्न, पूर्णतः का प्रतीक एवं सम्पूर्ण कामनाओं को पूर्ण करने वाली 16 वर्षीय युवती है। इसलिए इन्हें “षोडशी” (षोडशी महाविद्या) भी कहा जाता है।
बिंदु त्रिकोणव सुकोण दशारयुग्म् मन्वस्त्रनागदल संयुत षोडशारम्।
वृत्तत्रयं च धरणी सदनत्रयं च श्री चक्रमेत दुदितं पर देवताया: ।।
यह देवी अत्यंत सुन्दर रूप वाली सोलह वर्षीय युवती के रूप में विद्यमान हैं। जो तीनों लोकों (स्वर्ग, पाताल तथा पृथ्वी) में सर्वाधिक सुन्दर, मनोहर, चिर यौवन वाली हैं। जो आज भी यौवनावस्था धारण किये हुए है, तथा सोलह कला से पूर्ण सम्पन्न है। सोलह अंक जोकि पूर्णतः का प्रतीक है। सोलह की संख्या में प्रत्येक तत्व पूर्ण माना जाता हैं।
षोडशी महाविद्या प्रत्येक प्रकार की मनोकामनाओं को पूर्ण करने में समर्थ हैं। मुख्यतः सुंदरता तथा यौवन से घनिष्ठ सम्बन्ध होने के परिणामस्वरूप मोहित कार्य और यौवन स्थाई रखने हेतु इनकी साधना अति उत्तम मानी जाती हैं। त्रिपुर सुंदरी महाविद्या संपत्ति, समृद्धि दात्री, “श्री शक्ति” के नाम से भी जानी जाती है। इन्हीं देवी की आराधना कर कमला नाम से विख्यात दसवीं महाविद्या धन, सुख तथा समृद्धि की देवी महालक्ष्मी है। षोडशी देवी का घनिष्ठ सम्बन्ध अलौकिक शक्तियों से हैं जोकि समस्त प्रकार की दिव्य, अलौकिक तंत्र तथा मंत्र शक्तियों की देवी अधिष्ठात्री मानी जाती हैं। तंत्रो में उल्लेखित मारण, मोहन, वशीकरण, उच्चाटन, स्तम्भन इत्यादि जादुई शक्ति षोडशी देवी की कृपा के बिना पूर्ण नहीं होती हैं।- षोडशी महाविद्या
योनि पीठ ‘कामाख्या‘:
कामदेव द्वारा सर्वप्रथम पूजित सती योनि “कामाख्या पीठ” नाम से विख्यात हैं। इस स्थान पर समस्त देवताओं ने देवी की आराधना की हैं। यहाँ शिव पत्नी सती की योनि गिरी थी। यह आदिकाल से ही परम सिद्धि दायक शक्तिपीठ रहा हैं। यह पीठ असम के गोहाटी शहर में नीलांचल पर्वत के ऊपर विद्यमान हैं। इस प्रान्त को आदि काल में “प्रागज्योतिषपुर” के नाम से जाना जाता है। आज यहाँ देवी का एक भव्य मंदिर विद्यमान है जिसका कूच बिहार के राजवंश ने जीर्णोधार करवाया था। आदिकाल से ही यह पीठ समस्त प्रकार के आगमोक्त तांत्रिक, गुप्त साधनाओं हेतु श्रेष्ठ माना जाता हैं जो मनुष्य, दानव, मुनि, सिद्ध, गन्धर्वों, देवताओं द्वारा उपयोग किया जाता हैं। त्रेता तथा द्वापर युग में इस पीठ पर देवी की आराधना “नरकासुर” करते थे। इस प्रान्त के विभिन्न स्थानों का उल्लेख महाभारत ग्रन्थ से प्राप्त होता हैं।
इसके अलावा त्रिपुरसुंदरी देवी अपने नाना रूपों में भारत के विभिन्न प्रान्तों में पूजी जाती हैं। वाराणसी में राज-राजेश्वरी मंदिर विद्यमान हैं, जहाँ देवी राज राजेश्वरी(तीनों लोकों की रानी) के रूप में पूजी जाती हैं। कामाक्षी स्वरूप में देवी तमिलनाडु के कांचीपुरम में पूजी जाती हैं। मीनाक्षी स्वरूप में देवी का विशाल भव्य मंदिर तमिलनाडु के मदुरै में हैं। बंगाल के हुगली जिले में बाँसबेरिया नामक स्थान में देवी हंशेश्वरी षोडशी (षोडशी महाविद्या) नाम से पूजित हैं।
शिव और कार्तिकेय:
कैलाश पर्वत पर नाना रत्नों से शोभित कल्पवृक्ष के नीचे पुष्पों से शोभित, मुनि, गन्धर्व इत्यादि से सेवित, मणियों से मण्डित के मध्य सुखासन में बैठे जगदगुरु भगवान शिव जो चन्द्रमा के अर्ध भाग को शेखर के रूप में धारण किये, हाथ में त्रिशूल और डमरू लिये वृषभ वाहन, जटाधारी, कण्ठ में वासुकी नाथ को लपेटे हुए, शरीर में विभूति लगाये हुए देव नीलकण्ठ त्रिलोचन गजचर्म पहने हुए, शुद्ध स्फटिक के समान, हजारों सूर्यों के समान, गिरजा के अर्द्धांग भूषण, संसार के कारण विश्वरूपी शिव को अपने पूर्ण भक्ति भाव से साष्टांग प्रणाम करते हुए उनके पुत्र मयूर वाहन कार्तिकेय ने पूछा —
‘हे देव। जगन्नाथ। सृष्टि, स्थिति, प्रलय के स्वामी। आप परमात्मा हैं। सभी प्राणियों की गति हैं, आप ही सभी लोकों की गति हैं, जगत् के आधार हैं, विश्व के करण हैं, सर्वपूज्य हैं, आपके बिना मेरी कोई गति नहीं है। संसार में परम गुह्रा क्या वास्तु है? ऐसी कौन सी क्रिया है, जो सभी सिद्धियों को देने वाली है? ऐसी कौन सी क्रिया है, जो परम श्रेष्ठ है? ऐसा कौन सा योग जो स्वर्ग और मोक्ष को देने वाला? ऐसा कौन सा उपाय है जिसके द्वारा साधारण मानव बिना तीर्थ, दान, यज्ञ और ध्यान के पूर्ण सिद्धि प्राप्त कर सकता है?
इस सृष्टि का आधारभूत क्या है और किसमें इसका लय होता है? किस उपाय से यह सामान्य मानव इस संसार रूपी सागर में अपनी इच्छाओं को कामनाओं को पूर्ण कर सकता है? केवल आप ही वह महाज्ञानी हैं जो इस सम्बन्ध में मुझे पूर्ण ज्ञान दे सकते है।’ षोडशी महाविद्या
भगवान् शिव ने कहा — ‘कार्तिकेय। तुमने एक अत्यन्त रहस्य का प्रश्न पूछा है और मैं प्रेम वश तुम्हें यह अवश्य ही बताऊंगा। जो सत् रज एवं तम, भूत-प्रेत, मनुष्य, प्राणी हैं, वे सब इस प्रकृति से उत्पन्न हुए हैं। वही पराशक्ति “महात्रिपुर सुन्दरी” है, वही सारे चराचर संसार को उत्पन्न करती है, पालती है और नाश करती है, वही शक्ति इच्छा ज्ञान, क्रिया शक्ति और ब्रह्मा, विष्णु, शिव रूप वाली है, वही त्रिशक्ति के रूप में सृष्टि, स्थिति और विनाशिनी है, ब्रह्मा रूप में वह इस चराचर जगत की सृष्टि करती है।
विष्णु रूप में वह इस संसार का पालन करती है तथा वही शिव रूप में विनाश करती है, जिसकी योनि में आज भी यह सारा संसार परिवर्तित हो रहा है, महाप्रलय के समय यह संसार जिसमें लीन हो जाता है और जहां से पुन: उत्पन्न होता है, उसी महात्रिपुर सुन्दरी की आराधना कर मैंने भी इन तीनों लोकों में उत्तम स्थान पाया है, उसकी साधना ही जीवन में सर्वश्रेष्ठ साधना है।
षोडशी महात्रिपुर सुन्दरी:
यह उपरोक्त कथा केवल एक कथा ही नहीं है, जीवन का श्रेष्ठतम सत्य है, क्योंकि जिस व्यक्ति पर षोडशी महात्रिपुर सुन्दरी की कृपा हो जाती है, जो व्यक्ति जीवन में पूर्ण सिद्धि प्राप्त करने में समर्थ हो जाता है, क्योंकि यह शक्ति शिव की शक्ति है, यह शक्ति इच्छा, ज्ञान, क्रिया — तीनों स्वरूपों को पूर्णत: प्रदान करने वाली है।
ऐसा अधिकतर पाया गया है, ज्ञान और लक्ष्मी का मेल नहीं होता है। व्यक्ति ज्ञान प्राप्त कर लेता है, तो वह लक्ष्मी की पूर्ण कृपा प्राप्त नहीं कर सकता है और जहां लक्ष्मी का विशेष आवागमन रहता है, वहां व्यक्ति पूर्ण ज्ञान से वंचित रहता है। लेकिन त्रिपुर सुन्दरी की साधना जोकि श्री विद्या की भी साधना कही जाती है, इसके बारे में लिखा गया है कि जो व्यक्ति पूर्ण एकाग्रचित्त होकर यह साधना सम्पन्न कर लेता है उसे शारीरिक रोग, मानसिक रोग और कहीं पर भी भय नहीं प्राप्त होता है। वह दरिद्रता के अथवा मृत्यु के वश में नहीं जाता है। वह व्यक्ति जीवन में पूर्ण रूप से धन, यश, आयु, भोग और मोक्ष को प्राप्त करता है।
यह शक्ति वास्तव में त्रिशक्ति स्वरूपा है। षोडशी त्रिपुर सुन्दरी साधना कितनी महान साधना है। इसके बारे में ‘वामकेश्वर तंत्र’ में लिखा है जो व्यक्ति यह साधना जिस मनोभाव से करता है, उसका वह मनोभाव पूर्ण होता है। काम की इच्छा रखने वाला व्यक्ति पूर्ण शक्ति प्राप्त करता है, धन की इच्छा रखने वाला पूर्ण धन प्राप्त करता है, विद्या की इच्छा रखने वाला विद्या प्राप्त करता है, यश की इच्छा रखने वाला यश प्राप्त करता है, पुत्र की इच्छा रखने वाला पुत्र प्राप्त करता है, कन्या श्रेष्ठ पति को प्राप्त करती है, इसकी साधना से मूर्ख भी ज्ञान प्राप्त करता है, हीन भी गति प्राप्त करता है।
साधना मुहूर्त:
यह साधना करने वाला व्यक्ति स्वयं कामदेव के समान हो जाता है और वह साधारण व्यक्ति न रहकर लक्ष्मीवान्, पुत्रवान व स्त्रीप्रिय होता है। उसे वशीकरण की विशेष शक्ति प्राप्त होती है, उसके अंदर एक विशेष आत्मशक्ति का विकास होता है और उसके जीवन के पाप शान्त होते है। जिस प्रकार अग्नि में कपूर तत्काल भस्म हो जाता है, उसी प्रकार महात्रिपुर सुन्दरी की साधना करने से व्यक्ति के पापों का क्षय हो जाता है, वाणी की सिद्धि प्राप्त होती है और उसे समस्त शक्तियों के स्वामी की स्थिति प्राप्त होती है और व्यक्ति इस जीवन में ही मनुष्यत्व से देवत्व की ओर परिवर्तित होने की प्रक्रिया प्रारम्भ कर लेता है।
वास्तव में यह साधना जीवन की एक ऐसी अनोखी साधना है, जिसे व्यक्ति को निरन्तर, बार-बार सम्पन्न करना चाहिए और इसको सम्पन्न करने के लिए वैसे तो किसी विशेष मुहूर्त की आवश्यकता नहीं है फिर भी पांच दिवस इस साधना के लिए विशेष बताये गये हैं—
- संक्रान्ति — प्रति मास जब सूर्य एक संक्रान्ति से दूसरी संक्रान्ति में परिवर्तित होता है, वह मुहूर्त श्रेष्ठ है।
- अमावस्या — प्रत्येक मास की अमावस्या इस साधना को करने के लिए श्रेष्ठ उत्तम मुहूर्त है।
- तिथि — किसी भी मास की अष्टमी, पूर्णिमा और नवमी का दिवस भी इसके लिए श्रेष्ठ कहा गया है जो व्यक्ति इन दिनों में भी इस साधना को सम्पन्न नहीं कर सके, वह व्यक्ति किसी भी शुक्रवार को यह साधना सम्पन्न कर सकते है।
षोडशी महात्रिपुर सुन्दरी का जो स्वरूप है, वह अत्यन्त ही गूढ़मय है। जिस महामुद्रा में भगवान शिव की नाभि से निकले कमल दल पर विराजमान हैं, वे मुद्राएं उनकी कलाओं को प्रदर्शित करती हैं और जिससे उनके कार्यों की और उनकी अपने भक्तों के प्रति जो भावना है, उसका सूक्ष्म विवेचन स्पष्ट होता है।
सोलह पंखड़ियों के कमल दल पर पद्दासन मुद्रा में बैठी विराजमान षोडशी महात्रिपुर सुन्दरी मातृ स्वरूपा है तथा सभी पापों और दोषों से मुक्त करती हुई अपने भक्तों तथा साधकों को सोलह कलाओं से पूर्ण करती है, उन्हें पूर्ण सेवा प्रदान करती है। उनके हाथ में माला, अंकुश, धनुष और बाण साधकों को जीवन में सफलता और श्रेष्ठता प्रदान करते हैं। दायें हाथ में अंकुश इस बात को दर्शाता है कि जो व्यक्ति अपने कर्मदोषों से परेशान है, उन सभी कर्मों पर वह पूर्ण नियंत्रण प्राप्त कर उन्नति के पथ पर गतिशील हो और उसे जीवन में श्रेष्ठता, भव्यता, आत्मविश्वास प्राप्त हो। इसके आतिरिक्त शिष्य के जीवन में आने वाली प्रत्येक बाधा, शत्रु, बीमारी, गरीबी, अशक्ता सभी को दूर करने का प्रतीक उनके हाथ में धनुष-बाण है। वास्तव में मां देवी त्रिपुर सुन्दरी साधना पूर्णता प्राप्त करने की साधना है।