Shop Vastu, शॉप वास्तु

Shop Vastu | शॉप वास्तु

Shop Vastu (शॉप वास्तु): With the help of Vastu (Shop Vastu), one can earn good money from his/her shop; many times in daily life it has come to be known that there is a lot of work in the main market, but the sale in the shop is not as high as it should be, the main reason is the shop has Vastu Dosh.

Important Tips for Shop Vastu:

  • According to Shop Vastu, if the size of the shop is square or rectangular, then there is economic growth.
  • According to Astrology Shop Vastu the Tiger faced or Lion faced Shops, means that the posterior portion of the shop is narrow and the front part is wide, the shop is called lion faced, this type of shop (Shop Vastu) is considered very beneficial.
  • According to Shop Vastu if the shop is a south facing, then the statue of Ganesh should be placed to the outside of the main door.
  • According to Shop Vastu the Gomukh shop i.e. the front part of the shop which is less wide and the rear part is wider, it is called Gomukh, this shop/Shop Vastu is not considered good.
  • According to the Shop Vastu rules, the slope of the shop should not be towards the entrance gate.
  • The arrangement of drinking water should be in the north, north-east or east, doing so Lakshmi benefits in the shop (Shop Vastu) and there is monetary beneficial.
  • Shop selling items should not be kept in the north-east or south-east of the shop.
  • According to Shop Vastu keep the electric device such as meters, switch boards, inverters, etc. in the south east; if they keep in the other direction, then there may be problems like arsons.
  • According to Shop Vastu there should not be a lumber, tree or staircase in front of the shop, if there is any, economic losses will be there, to avoid any uncalled for situation, put a pakua set for it.
  • According to Shop Vastu do not keep any heavy items in the North-East direction, the place should be kept blank or keep materials as light as possible.
  • According to the Shop Vastu rules, place the shelves, show-case, furniture etc. in the southwest or southwest to keep the inside of the shop uniform.
  • In the shop (Shop Vastu), it is considered auspicious to keep the vault along the west or south wall, so that its face can be opened north or east direction.
  • Make the temple inside the shop in the north east, north or east.
  • According to Shop Vastu the owner of the store or showroom should sit in the west direction; doing so, his income increases day by day.
  • According to the Shop Vastu rules, there should be no beam, iron, and sand near the seat of the owner or manager and place of the vault; it is harmful for the growth of the business.
  • Shopkeepers and employees in the shop keep in mind that if they are sitting in the shop (Shop Vastu), their face is in the east or north direction, sitting in this direction earns money. This happens because of the good relationship between the customer’s shopkeeper and the employees.
  • According to Shop Vastu want to keep a TV or computer in the shop, the south east direction is considered the most auspicious.

Shop Vastu Precautions:

  • Do not make frames on the entrance of the shop.
  • Do not eat or sleep on the cushion of the shop by Shop Vastu rules.
  • Keep a Kuber Yantra in safe or cash box for money gains; keep in mind that it should never be empty.
  • According to the Shop Vastu never sit by keeping feet on the table or safe.
  • Whenever the owner or employee of the shop donates to anybody, do not give donations facing towards the south and west direction and do so, doing so leads to loss of money.
  • Do not donate any time during opening the shop or after switching on electricity in the evening; donations should never be donated by throwing the material, as well as never donate looking towards the soil or sky.

Vastu Remedies for the Shop Vastu:

  • If there is a hindrance in your business or the money is stuck, then read Lakshmi Suktas every day and you will get benefits soon.
  • If you are being harassed unnecessarily by the government officials, then hang energized Sun Yantra at the main gate of the shop, by doing so, the problem is resolved.
  • If an enemy is disturbing the shop and the owner, then feed the dog regularly in the evening.
  • To get rid of an evil look at the shop, and to relieve the constraints of the shop/Shop Vastu, a Fetkarini Gutika should be tied on the main gate of the shop/Shop Vastu, so that the shop will be completely safe.
  • For the special grace of Lakshmi, lay the red cloth in the cash box and place a glass on the four edges inside the cash box, then set the Lakshmi Gutika on the rice pile.

Shop Vastu, शॉप वास्तु

शॉप वास्तु | Shop Vastu

शॉप वास्तु (Shop Vastu): वास्तु के उपाय से आप अपनी दुकान से अच्छे पैसे कमा सकते है, दैनिक जीवन में कई बार यह देखने में आया है, कि मुख्य बाज़ार में काम बहुत है, पर दूकान में बिक्री उतनी नहीं हो पाती, जितनी होनी चाहिए, इसका मुख्य कारण है, की आपकी दूकान में वास्तुदोष बना हुआ है।

शॉप वास्तु के महत्वपूर्ण टिप्स:

  • वास्तु अनुसार दुकान यदि दूकान का आकार वर्गाकार अथवा आयताकार हो तो आर्थिक वृद्धि होती रहेती है।
  • ज्योतिष वास्तु अनुसार बाघमुखी अथवा सिंहमुखी शॉप अर्थात जिस दूकान के पीछे का भाग संकरा तथा आगे का भाग चौड़ा हो वह शॉप सिंहमुखी कहलाती है,इस तरह की दूकान बहुत ही लाभकारी मानी गयी है।
  • यदि शॉप दक्षिण मुखी है, तो गणेश जी की मूर्ति केवल मुख्य दरवाजे के बाहर की ओर ही लगाना चाहिए।
  • वास्तु अनुसार गोमुखी दुकान अर्थात जिस दूकान के आगे का भाग कम चौड़ा हो तथा पीछे का भाग अधिक चौड़ा हो ये गोमुखी कहलाती है,यह दुकान अच्छी नही मानी गयी।
  • वास्तु नियमों अनुसार दूकान का ढलान प्रवेश द्वार की ओर नहीं होना चाहिए।
  • पीने के पानी की व्यवस्था उत्तर, ईशान कोण या पूर्व में होनी चाहियें, ऐसा करने से दुकान में लक्ष्मी का लाभ होता है और धन लाभ होता है।
  • शॉप के ईशान कोण या आग्नेय कोण (उत्तरपूर्व या दक्षिणपूर्व) में दुकान की बिक्री का समान नहीं रखना चाहिए।
  • बिजली उपकरण जैसे– मीटर, स्विच बोर्ड, इनवर्टर इत्यादि आग्नेय कोण South-East में ही रखें, यदि अन्य दिशा में रखते है, तो आगजनी जैसे परेशानी का शिकार हो सकते है।
  • शॉप (Shop Vastu) के ठीक सामने कोई बिजली या फोन का खंबा,पेड़ अथवा सीढ़ी नहीं होना चाहिए यदि है, तो आर्थिक नुकसान होगा, इसके लिए पाकुआ सेट लगायें।
  • ध्यान दे शॉप का ईशान कोण North-East Direction में कोई भाड़ी वस्तु न रखें, इस स्थान को खाली रखें या जितना हो सके हल्का और स्वच्छ रखना चाहिए।
  • वास्तु नियमों के अनुसार शॉप के अंदर समान रखने के लिए आलमारी, शो-केस, फर्नीचर आदि दक्षिण-पश्चिम या नैऋत्य में लगाएं।
  • शॉप में तिजोरी को पश्चिम या दक्षिण दीवार के सहारे रखना शुभ माना गया है, जिससे उसका मुख उत्तर या पूर्व दिशा की ओर खुले।
  • शॉप के अंदर मंदिर ईशान, उत्तर या पूर्व में ही बनाएं।
  • ध्यान दे दुकान या शोरूम के मालिक को पश्चिम दिशा में ही बैठना चाहिए, ऐसा करने से उसकी आय में दिन प्रतिदिन आय में वृद्धि होती है।
  • वास्तु नियम अनुसार मालिक या मैनेजर तथा तिजोरी की जगह के ऊपर कोई बीम, लोहा, तांड नहीं होना चाहिए, यह व्यवसाय के वृद्धि के लिए नुकसानदायक होता है।
  • शॉप (Shop Vastu) में दुकानदार और कर्मचारी इस बात का ध्यान रखें, की वह शॉप में बैठे तब उनका मुख पूर्व अथवा उत्तर दिशा में हो इस दिशा में मुख करके बैठने से धन लाभ होता है। ऐसा होने से ग्राहक का दुकानदार और कर्मचारियों के बीच बेहतर सम्बन्ध बना रहता है।
  • शॉप में दूकानदार एवं कर्मचारी पश्चिम या दक्षिण की ओर मुख करके बैठते है, तो उन्हें धन व्यय और कष्ट होता रहेगा, इसके उपाय के लिए पश्चिम दिशा को लाल कर दे।
  • वास्तु अनुसार शॉप में टीवी या कंप्यूटर रखना चाहते हैं, तो दक्षिणपूर्व दिशा सबसे शुभ माना गया है।

सावधानियां शॉप वास्तु के लिए:

  • शॉप के प्रवेश द्वार पर चौखट न बनाए।
  • वास्तु नियमों से शॉप की गद्दी पर बैठकर न तो भोजन करें, न ही सोये।
  • धन लाभ के लिए तिजोरीया कैश बॉक्स में कुबेर यंत्र अवश्य रखें, ध्यान रखें यह कभी खाली न रहे।
  • वास्तु अनुसार (Shop Vastu) तिजोरी या मेज पर पैर रखकर कभी भी नहीं बैठें।
  • शॉप के मालिक या कर्मचारी जब भी किसी को दान दें, तो दक्षिण तथा पश्चिम दिशा की ओर मुंह करके दान नहीं दे, ऐसा करने से धन की हानि होती रहती है।
  • शॉप खोलते समय या शाम को बिजली जलाने के बाद कभी भी दान नही देना चाहिए, दान देते समय दान कभी भी दान फेंककर नहीं देना चाहियें, साथ ही दान देते समय, धरती या आसमान की ओर नहीं देखना चाहिए।

शॉप के लिए वास्तु के उपाय:

  • यदि आपके व्यवसाय में कोई बाधा आ रही हो या धन फँस रहा हो, तो प्रतिदिन श्री लक्ष्मी सूक्त का पाठ करें शीघ्र ही लाभ मिलेगा।
  • यदि सरकार के अधिकारियों के द्वारा आपको बेवजह परेशान किया जा रहा हो, तो प्राण-प्रतिष्ठित सूर्य यंत्र शॉप के मुख्य गेट पर बांधें,ऐसा करने से समस्याएं दूर हो जाती है।
  • दुकान को लेकर कोई शत्रु परेशान कर रहा है, तो नित्य शाम को कुत्ते को खाना खिलाएं।
  • शॉप (Shop Vastu) को बुरी नज़र, और तन्त्र बाधा से मुक्ति के लिए, फेत्कारिणी गुटिका शॉपके मुख्य गेट पर बांधे, ऐसा करने दुकान पूरी तरह से सुरक्षित रहेगी।
  • लक्ष्मी की विशेष कृपा के लिए कैश बॉक्स में लाल कपड़ा बिछाएं और कैश बॉक्स के अन्दर चारों किनारों पर शीशा लगा दे, फिर इसमें लक्ष्मी गुटिका को चावल के ढेरी पर स्थापित कर दें।

TEAM CONSULTATION