Study Room Vastu, स्टडी रूम वास्तु

Study Room Vastu | स्टडी रूम वास्तु

Study Room Vastu (स्टडी रूम वास्तु): It is auspicious to make the study room at home in the northwest, southwest directions and west direction. According to Study Room Vastu the room should never be constructed in the Ishan (North East), southeast and south western directions. It is best to create a study room along the worship room on the east side in the north-east corner.

Take Care Of Certain Things In The Study Room Vastu:

  • According to Study Room Vastu the face or main entrance of the study room should be in the north east or north direction.
  • Hang or Paste a picture of Goddess of learning Saraswati and deity, in the study room. It is good to paint pictures of inspiring great men in pictures.
  • According to Study Room Vastu always put books in the study room on the southwest direction in book shelves.
  • Do not place the mirror near or near the study table, this creates a Vastu defect.
  • If you cannot keep books in the southwest direction then keep it in the book shelf in south or west direction according to Study Room Vastu.
  • According to Study Room Vastu it must be read by facing to north, east or north direction.
  • Keep a plant in the north of the study room.
  • To increase the energy of this chamber according to Study Room Vastu rules, keep pyramid to the study room.
  • According to Study Room Vastu rules always use light colours in the study room according to Vastu. Like – light yellow, pink, sky, light green
  • It is auspicious to keep drinking water, temple, clock towards north or east in the study room according to Study Room Vastu.
  • According to Study Room Vastu the study table should never be touched with the doors or walls, it is necessary to keep gap between the wall and the table, this will increase the interest in the child’s memory and studies.
  • Unnecessary books should not be placed on top of the study table, according to Study Room Vastu, keeping the lamp in the southern corner of the table is considered auspicious.
  • To increase the memory power, keep the table in the south direction and thus studying the north or east direction according to Study Room Vastu, the concentration will remain.
  • Keep the middle part of the study room (centre part) always clean and empty, this will keep the energy going.
  • If the child’s mind does not seem to be studying, then in the study room, keep the statues of heron on the east side.

According To Study Room Vastu Special:

According to Study Room Vastu if students studying higher education such as IAS, B.Ed, Administrative Services, Railways, etc. should have a special study room on the east side. Because the Sun is the responsible for the government and the high post job, he is also the owner of the east direction.

Studies of the students in the fields of medicine, journalism, etc. have been considered as auspicious in the South direction according to Study Room Vastu rules; their study tables should be in the south east direction, as the education of this area is considered to be under the influence of Mars, it is the owner of the south direction.

The study room of students preparing for accountant, music, singing, MBA, astrology and bank etc. should be in the middle direction of North West, because the planet of this region is Mercury.

Students studying PhD, research and serious subjects should be in the western direction, because Saturn is an investigative and serious planet because the lord of the west direction is Saturn.

Study Room Vastu Precautions:

  • According to Study Room Vastu the study room should not be near toilet.
  • According to the Study Room Vastu rules, do not enter with shoes and slippers in the study room.
  • According to Study Room Vastu do not keep TV, magazines, pornography, old stuff, iron, CD player, video games, junk papers, unused stuff in this room.
  • Never sleep in the study room; according to Study Room Vastu it gives birth to a large Vastu defect.
  • In the study room, there should not be the statues or pictures of war, fight-fighting, violent animals and statues of idols.
  • In the study room, only meditation, discussion and study should be done. Talk about gossip, enjoyment of luxury and obscene acts should not be done in this room, this creates a Vastu defect.

Study Room Vastu, स्टडी रूम वास्तु

स्टडी रूम वास्तु | Study Room Vastu

स्टडी रूम वास्तु (Study Room Vastu): स्टडी रूम घर में वायव्य, नैऋत्य कोण और पश्चिम दिशा के मध्य में बनाना शुभ होता है। स्टडी रूम वास्तु अनुसार ईशान, आग्नेय और नैऋत्य कोण में अध्ययन कक्ष कभी नहीं बनाना चाहिए। ईशान कोण में पूर्व दिशा में पूजा घर के साथ अध्ययन कक्ष बनाना सर्वोत्तम है।

स्टडी रूम वास्तु में कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें:

  • स्टडी रूम वास्तु अनुसार रूम का मुख या मुख्य द्वार उत्तर पूर्व या ईशान कोण में ही हो।
  • अध्ययन कक्ष में विद्या की देवी सरस्वती और इष्टदेव का चित्र अवश्य लगाएं। चित्रों में प्रेरक महापुरुषों के भी चित्र लगाना उत्तम है।
  • अध्ययन कक्ष में पुस्तकें सदैव नैऋत्य दिशा में बुक सेल्फ में रखें।
  • स्टडी टेबल के समीप या सामने दर्पण कदापि न लगाएं, स्टडी रूम वास्तु अनुसार इससे वास्तु दोष बनता है।
  • स्टडी टेबल चकोर होनी चाहिए, जो अध्ययन शक्ति और एकाग्रता को बढ़ाती है।
  • यदि नैऋत्य दिशा में पुस्तके नहीं रख सकते है तो दक्षिण या पश्चिम दिशा में बुक सेल्फ में रखें।
  • स्टडी रूम वास्तु अनुसार उत्तर, पूर्व या ईशान दिशा की ओर मुख करके पढना चाहिए।
  • अध्ययन कक्ष में उत्तर दिशा में कोई पौधा अवश्य ही रखें।
  • स्टडी रूम वास्तु नियम अनुसार इस कक्ष की ऊर्जा को बढ़ाने के लिए अध्ययन कक्ष में पिरामिड लगाये।
  • स्टडी रूम वास्तु अनुसार अध्ययन कक्ष में हमेशा हल्के रंगों का प्रयोग करें। जैसे- हल्का पीला, गुलाबी, आसमानी, हल्का हरा ।
  • स्टडी रूम वास्तु अनुसार अध्ययन कक्ष में पेयजल, मंदिर, घड़ी उत्तर या पूर्व दिशा में रखना शुभ है।
  • कभी भी स्टडी टेबल को दरवाजे या दीवार से एकदम चिपकाकर नहीं रखना चाहिए, दीवार और टेबल के बीच गैप होना बहुत आवश्यक है, इससे बच्चे की याददाश्त और पढ़ाई में रुचि बढ़ेगी।
  • स्टडी टेबल के ऊपर अनावश्यक किताबें नहीं रखनी चाहिए, वास्तु अनुसार लैंप को मेज के दक्षिणी कोने में रखेंगे तो शुभ माना गया है।
  • स्मरण शक्ति बढ़ाने के लिए दक्षिण दिशा में टेबल रखें इस तरह उत्तर या पूर्व दिशा की ओर मुंह करके अध्ययन करेंगे तो,एकाग्रता बनी रहेगी।
  • अध्ययन कक्ष के मध्य भाग(बीच का भाग) को हमेशा साफ और खाली रखें, इससे ऊर्जा का संचार होता रहेगा।
  • यदि बच्चे का मन पढ़ाई में नहीं लगता हो, तो स्टडी रूम में पूर्व की तरफ बगुले लगायें।

स्टडी रूम वास्तु अनुसार विशेष अध्ययन कक्ष:

उच्च शिक्षा जैसे, आईएस, बीएड, प्रशासनिक सेवा, रेलवे, आदि की तैयारी करने वाले छात्रो का अध्ययन कक्ष पूर्व दिशा में ही होना चाहिए। स्टडी रूम वास्तु (Study Room Vastu) अनुसार सूर्य सरकार व उच्च पद का कारक है, यह पूर्व दिशा का स्वामी भी है।

डाक्टरी, बीटेक,लॉ, एमसीए, बीसीए, पुलिस, सेना विभाग, पत्रकारिता, आदि की शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रो का अध्ययन कक्ष दक्षिण दिशा में शुभ माना गया है, इनकी स्टडी टेबल आग्नेय कोण में होनी चाहिये, क्योंकि इस क्षेत्र की शिक्षा का घर मंगल माना गया है, यह दक्षिण दिशा का स्वामी है।

एकाउन्ट, संगीत, गायन, एमबीए, ज्योतिष और बैंक आदि की तैयारी करने वाले छात्रों का अध्ययन कक्ष वायव्य कोण उत्तर-पश्चिम की बीच की दिशा में होना चाहिए क्योंकि इस क्षेत्र का ग्रह बुध होता है।

पीएचडी, रिसर्च तथा गंभीर विषयों का अध्ययन करने वाले छात्रों का अध्ययन कक्ष पश्चिम दिशा में ही होना चाहिए, क्योंकि शनि एक खोजी एंव गंभीर ग्रह है क्योंकि पश्चिम दिशा का स्वामी शनि होता है।

स्टडी रूम वास्तु के लिए सावधानियां:

  • ध्यान दें अध्ययन कक्ष शौचालय के निकट न हो।
  • स्टडी रूम वास्तु (Study Room Vastu) नियम अनुसार अध्ययन कक्ष में जूते-चप्पल, मोजे पहनकर प्रवेश नहीं करना चाहिए।
  • इस कक्ष में टीवी, मैगजीन, अश्लील साहित्य, पुराना सामान, लोहा, सीडी प्लेयर, वीडियो गेम, रद्दी अखबार, अनुपयोगी सामान न रखें।
  • भूलकर भी अध्ययन कक्ष में शयन(सोये) नहीं, यह एक बड़े वास्तु दोष को जन्म देता है।
  • अध्ययन कक्ष में गलती से भी युद्ध, लड़ाई-झगड़े, हिंसक पशु-पक्षियों के चित्र व मूर्तियां नहीं रखनी चाहिए।
  • अध्ययन कक्ष में केवल ध्यान, चर्चा एवं अध्ययन ही करना चाहिए। गपशप, भोग-विलास की चर्चा एवं अश्लील हरकतें इस कक्ष में नहीं करनी चाहिए, इससे वास्तु दोष बनता है।