Taurus, वृष राशिफल

Taurus Zodiac Sign 2025

In Taurus Zodiac Sign 2025 (वृषभ राशिफल 2025), the complete prediction of the coming year will be given for the people of Taurus zodiac. Along with this, we will know how this year will bring changes in your Job, Business, Career and Financial life, so read this article completely.Read..

Taurus | वृष राशिफल (EE, OO, A, O, Ba Baa, Boo, Way, WO)

Taurus means Bull. In the sky if we give a look towards the Taurus region, we can see a shape of Bull, which is strong and stout. It remains on the face from 30 ͦ to 60 ° and influence the face till then. This is of 4 Ghatis and 45 moments. It is an even zodiac sign. The ruler of this zodiac is Venus. Moon is high on this zodiac and remains in a triangle from 4 ͦ to 30 °.

The Sun remains here for 31 days 24 Ghatis and 56 moments. It is a feminine zodiac, stable with element earth, ruler of South direction, and grace less, Vaishya Verna and timid by nature. The people of this zodiac sign are very much expert in domestic work. Their face can be read.

Quality of Taurus Sign:

The characteristics of Taurus are solidity, practicality, extreme determination and strength of will – no one will ever drive them, but they will willingly and loyally follow a leader they trust. They are stable, balanced, conservative good, law-abiding citizens and lovers of peace, possessing all the best qualities of the bourgeoisie. As they have a sense of material values and physical possessions, respect for property and a horror of falling into debt, they will do everything in their power to maintain the security of the status quo and be somewhat hostile to change.

Mentally, the characteristics of Taurus are keen-witted and practical more often than intellectual. But apt to become fixed in their opinions through their preference for following accepted and reliable patterns of experience. Taurus character is generally dependable, steadfast, prudent, just, firm and unshaken in the face of difficulties. Their vices arise from their virtues, going to extremes on occasion. Such as sometimes being too slavish to the conventions they admire.

On rare occasions a Taurus may be obstinately and exasperatingly self-righteous, unoriginal, rigid, ultraconservative, argumentative, querulous bores, stuck in a self-centered rut. They may develop a brooding resentment through nursing a series of injuries received and, whether their characters are positive or negative, they need someone to stroke their egos with a frequent, “Well Done!” Most Taurus people are not this extreme though.

They are faithful and generous friends with a great capacity for affection, but rarely make friends with anyone outside their social rank, to which they are ordinarily excessively faithful. In the main, they are gentle, even tempered, good natured and modest and slow to anger, disliking quarreling and avoiding ill-feeling. If they are provoked, however, they can explode into violent outbursts of ferocious anger in which they seem to lose all self-control. Equally unexpected are their occasional sallies into humor and exhibitions of fun.

Although their physical appearance may belie it, they have a strong aesthetic taste, enjoying art, for which they may have a talent, beauty and music. They may have a strong, sometimes unconventional, religious faith. Allied to their taste for all things beautiful is a love for the good things of life pleasure, comfort, luxury and good food and wine and they may have to resist the temptation to over indulgence, leading to drunkenness, gross sensuality, and covetousness.

In their work, Taurus are industrious and good craftspeople, and are not afraid of getting their hands dirty. They are reliable, practical, methodical and ambitious, within a framework of obedience to superiors. They are at their best in routine positions of trust and responsibility, where there is little need of urgency and even less risk of change, and a pension at the end. Yet they are creative and good founders of enterprises where the rewards of their productiveness come from their own work and not that of others.

They can flourish in many different trades and professions: banking, architecture, building, almost any form of bureaucracy, auctioneering, farming, medicine, chemistry, industry Taurus make good managers and foremen surveying, insurance, education and, perhaps surprisingly, music and sculpture. They make an ideal trustee or guardian, and can attain eminence as a chef. Some Taurus is gifted enough in singing to become opera stars or to excel in more popular types of music.

Suitable Business for Taurus Sign:

Music, Media, Beautician, e commerce,  Advertisement, Cloth business, Banking etc.

Diseases of Taurus Sign:

Pyorrhea, Diphtheria problems, constipation etc. are general ailments of them. During the 8th to 16th year and 36th year to 47th year traumatic. During this year’s they should be careful.

Providential Years of Taurus Sign:

7, 16, 22, 32, 45 and 59th years are auspicious.

Ominous Years Taurus Sign:

1, 2, 8, 33, 44, 61st years are ominous.

Providential Dates of Taurus Sign:

65, 15 and 24th of the month.

Auspicious Days of Taurus Sign:

Wednesday, Saturday and Friday

Auspicious Directions:

North-West, South-East and West

Friendly Zodiac of Taurus Sign:

Virgo, Gemini, Libra and Capricorn

Enemy of Taurus Sign :

Leo, Sagittarius, Aries and Scorpio.

Element of Taurus:

Earth

Horoscope Circle:

Anahat Circle

Lent of Taurus:

When being worried and facing obstacles, he should observe lent of Friday or observe the lent of Friday and visit Santoshi Mata Temple.

Spell of Taurus Sign:

If possible 20,000 of the following spell get chanted by the worthy Brahmins.

Mantra of Taurus Sign:

॥ ॐ हृीं श्रीं शुक्राय नम: ॥
॥ Om Hreem Shreem Shukraya Namah॥

Bounty of Taurus Sign:

White dress, Honey Perfume, Crops and Jiggery.

Taurus, वृष राशिफल

वृषभ राशिफल 2025

2025 में वृषभ राशि वालों के लिए आने वाले साल की पूरी भविष्यवाणी दी जाएगी। इसके साथ ही जानेंगे कि यह साल आपके नौकरी, व्यवसाय, करियर और आर्थिक जीवन में कैसे बदलाव लाएगा, इसलिए यह आर्टिकल पूरा पढ़ें।Read…

वृष राशिफल | Taurus [इ उ ए ओ ब बा बु वे वो]

वृष राशि या वृषभ राशि का सीधा सादा तात्पर्य “बैल” से है। आकाश मण्डल में जो वृष का क्षेत्र है, उस पर ध्यानपूर्वक यदि हम दृष्टि डालें, तो ऐसा ज्ञात होगा, मानो निहारिका पुंज ने वृषभ का स्वरुप धारण कर लिया हो। जैसे यह हट्टा- कट्टा उन्नत स्तम्भ और पठ्ठों वाला बैल है। यह राशि डिग्री 30° से 60° तक चेहरे पर रहती है तथा उतनी ही डिग्री तक चेहरे पर प्रभाव डालती है। अंग्रेजी में इसे ‘Taurus’ कहते है

यह राशि चार घड़ी, पैंतालीस पल की होती है। यह समराशि कहलाती है और इसका स्वामी “शुक्र” है। चन्द्रमा इस राशि पर उच्च होता है तथा 4° से 30° अंश तक चन्द्रमा मूल त्रिकोण में कहा जाता है। इस पर सूर्य 31 दिन 24 घड़ी और 56 पल तक रहता है। यह स्त्री राशि, स्थिर संज्ञक, भूमि तत्व, दक्षिण दिशा की स्वामिनी, कान्तिहीन, रात्रिबली, श्वेतवर्ण, मध्यम सन्तति, वैश्य वर्ण और शिथिल स्वभाव की है। यह राशि स्वार्थी, सांसारिक कार्यो में दक्ष और विचारपूर्वक कार्य करने वाली है। इससे मुखमंडल का अध्ययन किया जा सकता है।

वृष राशिफल के गुण:

वृष राशिफल के व्यक्ति स्वस्थ, ह्रष्ट-पुष्ट, डील-डौल, सबल, कर्मठ और आकर्षक चुम्बकीय व्यक्तित्व लिए  हुए होते है, जो आसानी से लोगों के प्रिय पात्र बन जाते है।

ऐसे व्यक्ति अधिक लम्बे नहीं होते, फिर भी नाटे भी नहीं कहे जा सकते। मध्यम कद, सुडौल व्यक्तित्व, मोटे होंठ, कम उठी नाक और उन्मुक्त हास्य इनके व्यक्तित्व की विशेषता कही जा सकती है। उन्नत ललाट और खुलता हुआ गेहुआं रंग भी इन्हें प्रक्रति से प्राप्त होता है। आँखों में हल्की सी ललाई और लकीर और पैनी आँखों वाले ऐसे व्यक्ति से प्रत्येक प्रभावित हो जाते है, फलस्वरूप जीवन में मित्रों की कमी नहीं रहती।

इन व्यक्तियों में अधिकतर घमंड देखा गया है, इन्हें यह भ्रम बना रहता है कि मेरे चतुर्दिक वातावरण में जिन लोगों से मेरा सम्पर्क है, उनसे मैं कहीं अधिक सुंदर, स्वस्थ, सबल और बुद्धिमान हूँ, यही नहीं अपितु बात बात में वे इस प्रकार का आभास भी दे देते है। इनके मन में स्वयं के प्रति हीनता की भी भावना छुपी रहती है, जो समय समय पर इन्हें कुरेदती रहती है।

यह व्यवहारिक होते है, परन्तु कभी-कभी ये आपे से बाहर होकर असामाजिकता का भी परिचय दे देते है, फलस्वरूप इनके सम्मान को क्षति पहुँचती है। पूर्वाग्रहों से घिरे रहने के कारण भी मित्रों में हंसी के शिकार बन जाते है।

बिना इच्छा के ये किसी की भी बात नहीं सुनते। इनके जीवन के स्वयं निर्मित कुछ सिद्धांत होते है और उन सिद्धांतों या नियमों का दृढ़ता से पालन करते है। इनमें गजब का आत्मविश्वास होता है, अपने आप पर नियन्त्रण रखने की शक्ति और विपरीत परिस्थितियों में भी दृढ़तापूर्वक अग्रसर होते रहने की भावना विद्यमान होती है, जिसके फलस्वरूप ये वर्तमान को अपने अनुकूल बना लेते है।

धार्मिक क्षेत्र में ये व्यक्ति रूढ़ियो के दास न होते हुए भी धर्मभीरु होते हैं। मन में अपने इष्टदेव के प्रति श्रद्धा रखते हैं तथा कोई भी शुभ कार्य अथवा महत्वपूर्ण कार्य प्रारम्भ करने से पूर्व उनकी पूजा अर्चना करना अपना ध्येय समझते हैं। इनकी संतान में भी धार्मिक श्रद्धा घर के वातावरण से स्वत: ही बनी होती है।

ये केवल कल्पना में ही जीवित नहीं रहते, अपितु इनके पांव व्यवहारिकता की ठोस शिला का आधार लिए हुए होते है। बहुत सोचने विचारने के बाद ये अपनी योजना बनाते है, और जब एक बार योजना बना लेते है, तो फिर उसका दृढ़ता से पालन करते है। मन और मस्तिष्क दोनों पर सफल नियन्त्रण होने से ये शीघ्र ही उन्नति कर लेते है तथा सर्वदा उन्नति के पथ पर अग्रसर रहना ही इनके जीवन का ध्येय बन जाता है।

ऐसे व्यक्ति नाच गाने के शौक़ीन होते हैं, तथा ऐसा प्रत्येक प्रोग्राम जो मनोरंजन देने वाला होता है उसको देखते है परन्तु मनोरंजन इनके जीवन ध्येय पर हावी नहीं होता। जीवन में मनोरंजन का उतना ही स्थान होता है, जितना अनिवार्य होता है। जिन पुरुष या स्त्रियों में वृष तत्व प्रधान है, वे नाटक ड्रामे आदि में भी भाग लेते है, जब इनका जीवन कलाकार की रेखा छूने लगता है, तब इनका स्वभाव कई बार इनके जीवन में रोड़े अटकाता देखा गया है।

इस प्रकार के व्यक्तियों का यौवन काल सुखमय बीतता है, परन्तु जीवन के 54वें वर्ष के बाद अपने आप में अकेलापन और हीनता की भावना सी पाने लगते है। सन्तान की ओर से सामान्य व्यवहार होता है, बहुत अधिक सन्तान सुख की अभिलाषा मृग-मारीचिका सी ही दिखाई पडती है। फिर भी इनका जीवन सफल एवं सुखी कहा जा सकता है।

वृष राशिफल के उपयुक्त व्यवसाय:

संगीत, मीडिया, सौंदर्य, इ-कॉमर्स, विज्ञापन, कपड़ो का काम, फैसन, बैंकिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, लैंग्वेज, वाणिज्य इत्यादि

वृष राशिफल के संभावित रोग:

पायरिया, जुकाम, टॉन्सिल, डिप्थीरिया, कब्ज। इनके जीवन में 8 से 16 और 36 से 47 वर्ष की आयु में पारिवारिक समस्याओं के कारण मानसिक कष्ट होता है। इन्हें इस समय सावधानी से काम लेना चाहिए हिम्मत नहीं हारनी चाहिए।

वृष राशिफल के सौभाग्यशाली वर्ष:

7, 16, 22, 32, 45 और 59 वां वर्ष का समय सौभाग्यशाली होता है।

वृष राशिफल के कष्टकारी वर्ष:

1, 2, 8, 33, 44 और 61 वां वर्ष का समय कष्टकारी होता है।

वृष राशिफल की शुभ तारीखें:

6, 15, और 24

वृष राशिफल के शुभ दिन:

बुधवार, शनिवार और शुक्रवार

वृष राशिफल की शुभ दिशा:

पश्चिम, अग्नि कोण, और वायव्य कोण

वृष राशिफल की मित्र राशि:

मिथुन, कन्या, तुला और मकर राशि

वृष राशिफल की शत्रु राशि:

सिंह, धनु, मेष और वृश्चिक राशि

वृष राशिफल का तत्व:

भूमि तत्व

वृष राशिफल कुंडली चक्र:

अनाहत चक्र

वृष राशिफल का व्रत:

जब समय ठीक महसूस न हो या मानसिक परेशानियाँ बढ़ी हुई प्रतीत हों, तब पुरुषों को “शुक्रवार” का व्रत करना चाहिये तथा स्त्रियों को संतोषी माता का व्रत करना चाहिए।

वृष राशिफल का मंत्र:

यदि संभव हो तो निम्न तंत्रोक्त मंत्र का 20,000 जप भी करे या योग्य ब्राह्मण से कराये —

तंत्रोक्त मंत्र –

॥ ॐ हृीं श्रीं शुक्राय नम: ॥

वृष राशिफल का दान:

श्वेत वस्त्र, शहद, इत्र, धान्य, गुड़ आदि।