Thorn Apple Benefits/काला धतूरा के लाभ
Different Names of Thorn Apple (Thorn Apple Benefits/काला धतूरा):
Hindi— Dhatura, Dhattura
Kannad— Madkunjike
Sanskrit: Dhatur, Dhurt, Dhustur, Unmat, Kanak, Devtakitav, Turi, Mahamohi, Madan
Bengali— Dhutura
Telugu— Nallaummite,
Marathi— Dhotra
Tamil— Umattai
Gujarati— Dhaturo
Assamese— Jojamalil
Latin— Datura stramonium
Brief Information about Thorn Apple (Thorn Apple Benefits):
It is available everywhere. The white one is available easily. The flower of this plant is totally white and looks like a bell. From inside its colour is yellow and from outside a little purple shade are there. The leaves are like beetle, conical and too soft. The fruits are round in shape with soft thorn all over. There are four kinds of this fruits.
White thorn apple
Green thorn apple
Yellow thorn apple and
Black thorn apple.
This fruit is for curing many diseases like boils, acne, tapeworm and skin diseases. It is poisonous and toxic. It effects on brain directly. Over consumption may lead to death.
Religious Significance of Thorn Apple (Thorn Apple Benefits):
The use of thorn apple is being carried out since ancient time. This fruit and flower both are beloved to Lord Shiva. So it is believed that Lord Shiva is having a blessing on these. Therefore, using it in any form, by human being provides the blessings of Lord Shiva.
The roots of black thorn apple if kept in the house, the house prospers and opportunities come time and again for the progress. On Tuesday morning watering the black thorn apple (Thorn Apple Benefits) plant and showing aroma sticks etc. if the roots are taken out by facing north and bringing that in the house by continuous chanting of “Om Nama Shivaya” and kept in the chest after wrapping it in a red piece of cloth, the home will be prosperous.
On an auspicious period get the roots of black thorn apple (Thorn Apple Benefits), put it into a silver talisman, and tie it around the neck with a black thread, no evil sight can harm you.
Collect the roots of black thorn apple (Thorn Apple Benefits) in an auspicious moment. Similarly collect the roots of black board tree. Put both the roots into a silver talisman and hold it around the neck with a black thread, all the problems of life will be solved and there will be no financial problem in future. The business will start making unexpected profits.
The Juice of black thorn apple (Thorn Apple Benefits) is also having a miraculous effect on human beings. For this collect a birch bark. Put out juice from the leaves of the black thorn apple and keep it in a small bowl. Make a pen out of the twig of pomegranate tree. Now put a small table and cover it with a red cloth. Sit on a woollen mat facing east and with the help of the juice and pen make the mascot as follow. After making this light the aroma sticks and chants the spell of your deity at least for five rosaries. Thereafter laminate it and keep it in your pocket. This will protect you from the enemies.
The person who keeps black thorn (Thorn Apple Benefits) in the house and water the same and on every May-June the fruit is offered to Lord Shiva, he and his family is protected from untimely death.
On retention of the roots of black thorn apple (Thorn Apple Benefits), evil sights are eradicated.
Significance of Black Thorn Apple in Astrology:
In astrology, this black thorn apple (Thorn Apple Benefits) is used to protect a person from malefic effects of planets. For medicinal baths this black thorn apple shows miraculous effects. During the auspicious moment of the day collect the roots of black thorn apple plants. Make a bundle of roots by threads. Every day before taking bath, soak these roots for 5 minutes and keep it in a safe place. Then take bath with that water. Do it for 40 days and thereafter leave the roots under a Peepal tree. This will save from malefic effects of planets.
The total plant of this black thorn (Thorn Apple Benefits) apple is divine. It is the replica of Lord Shiva. If this plant is implanted with basil plant and milked daily, it will bring welfare to the family. Black thorn apple is the replica of Lord Shiva, basil is the replica of Lord Vishnu and abode is the replica of Lord Brahma, so all the three gods are worshipped at a time.
Similarly the person who according to the system takes out the roots of black thorn apple on Tuesday and keeps it in chest, prosperity will be enhanced in his home.
For getting the buried property collect the roots of black thorn tree (Thorn Apple Benefits) and black board tree. Take out the bark of these. Spill your hair and put those barks in a talisman and keep it in your mouth on a black night, you will find the buried treasure.
To overcome from the fear of enemy following mascot is to be made with the juice of black thorn apple (Thorn Apple Benefits) juice and tie around the neck. The fear of enemy will be removed.
To overcome wet dreams take a 110 gm piece of root of black thorn (Thorn Apple Benefits) apple on Sun Pushya constellation and put it into a talisman and tie around the waste.
To avoid miscarriage, take threads duly spun by a unmarried girl of the length of the pregnant woman. Cut it in 41 pieces. Tie 41 pieces of the roots of black thorn apple tree with these pieces of thread and tie it around the waist of the pregnant lady. Miscarriage will be stopped.
The Significance of Black Thorn Apple in Vaastu:
The black thorn apple (Thorn Apple Benefits) trees around the boundary of the house are too auspicious. But if it is on the North West direction it is more beneficial. Planting black thorn apple plant with basil plant in a single pot is also very much virtuous. Offer the fruit to Lord Shiva. Remember that the plant of black thorn apple (Thorn Apple Benefits) is never to be kept on the roof.
Medicinal Significance of Thorn Apple:
In the rheumatism sanctified oil of black thorn (Thorn Apple Benefits) apple gives relief in pains. To make this take a fruit, crush it and boil it with the oil of sesame. When it is burnt cool the oil and fill in a glass bottle after sieving. Massage the oil in the affected area and thereafter tie a leaf of the plant little heated on the place of massage. It can be made in either way also. Take a fruit, twig, leaf, root and flower and crush it in mortar and pistil. In an oak boil the crushed material in one kilo of sesame oil.
Thereafter sieve it and to be kept in a bottle. Remember that it should not be used in an injury wherein blood is oozing or bleeding. For the joint pain or knee pain heat a leaf duly poured in a little sesame oil and tie it on the knee and give dry hot fomentation. It will give relief.
काला धतूरा के लाभ/Thorn Apple Benefits
काला धतूरा के विभिन्न नाम (Thorn Apple Benefits):
हिन्दी में— धत्तूरा, धतूरा,
संस्कृत में— धतुर, धूर्त, धुस्तूर, उन्मत, कनक, देवताकितव, तूरी, महामोही, शिवप्रिय, मातुल, मदन,
बंगाली में— धुतुरा,
मराठी में— धोत्रा, धोतरा,
गुजराती में— धतुरो,
कन्नड़ में— मद कुंजीके,
तेलगु में— नाल्लाउम्मीते,
तामिल में— उमतताई,
असमी में— जोजामालील,
अंग्रेजी में— Thorn Apple (थार्न एपल),
लेटिन में— डाटुरा स्ट्रमोनियम (Datura Stramonium)
काला धतूरा का संक्षिप परिचय (Thorn Apple Benefits):
धतूरे (Thorn Apple Benefits) के पौधे प्राय: सब जगह पाये जाते हैं, जिनमें श्वेत धतूरा सभी स्थानों पर पाया जाता है। इसके पुष्प बिल्कुल सफेद रंग के होते हैं तथा इनकी आकृति घण्टे की तरह होती है। पुष्प के आगे के भाग में भीतर की तरफ गंधक रंग की रेखा और बाहर की तरफ मामूली बैंगनी रंग के चिह्न होते हैं। फूल एक ही होता हैं। पत्ते पान के आकार के नोकदार बड़े कोमल होते हैं। फल गोल सेब की तरह होते हैं, किन्तु ऊपर छोटे-छोटे कोमल कांटे होते हैं। धतूरा चार प्रकार का होता है —
श्वेत धतूरा
हरा धतूरा
पीला धतूरा
काला धतूरा
धतूरे (Thorn Apple Benefits) से अनेक रोगों का उपचार किया जाता है, जैसे – फोड़ा, फुंसी, क्रमि और चमड़ी के रोग आदि। धतूरा विषैला होता है, जो मादकता देता है और दिमाग को सुन्न करता है, इसके अधिक सेवन से मृत्यु भी सम्भव है, इसका गुण गर्म खुश्क है।
काला धतूरा (Thorn Apple Benefits) का धार्मिक महत्व:
इस धतूरे (Thorn Apple Benefits) का प्रयोग धार्मिक प्राचीनकाल से ही रहा है। इसके फल एवं फूल भगवान शिव को अत्यधिक पसंद हैं, इस कारण यह भी माना जाता है कि इस पौधे पर भगवान शिव की विशेष कृपा है। इसलिये इसकी जड़ आदि के प्रयोग करने पर अप्रत्यक्ष रूप से साधक पर भगवान शिव की कृपा हो जाती है।
काला धतूरा (Thorn Apple Benefits) की जड़ को अपने निवास में स्थान देने से सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है और आगे बढ़ने के अवसर निर्मित होने लगते हैं। मंगलवार के दिन प्रात: काले धतूरे (Thorn Apple Benefits) के पौधे को जलार्पित कर अगरबत्ती लगाकर, कल्याण की कामना करते हुए, सूर्योदय काल में इसकी कद किसी लकड़ी के बने औजार द्वारा उत्तराभिमुख होकर खोद लें। इसे मौन रहते हुये घर ले आयें। घर आकर इस जड़ को अगर सम्भव हो तो गंगाजल से ठीक से धो लें। अब घर के पूजा स्थल में इस जड़ को रखकर अपने इष्ट के किसी भी मंत्र का 108 बार जाप करें किन्तु यदि आप ॐ नम: शिवाय मंत्र का जाप करते हैं तो अधिक उत्तम रहेगा।
इसके पश्चात् इस जड़ को लाल वस्त्र में लपेट कर अपने धन रखने के स्थान, तिजोरी आदि में रख दें। इसके पश्चात् परिवार में सुख-शांति एवं समृद्धि के अवसर निर्मित होने लगते हैं, धन की वृद्धि बनी रहती है।
सिद्ध मुहूर्त में निमंत्रण देकर काले धतूरे (Thorn Apple Benefits) की जड़ प्राप्त कर स्वच्छ करके चाँदी के ताबीज में डालकर काले धागे में पिरोकर गले में धारण कर लें। ऐसा करने के पश्चात् भगवान शिव की कृपा से वह ऊपरी बाधा अथवा नजर लगने की समस्याओं से व्यक्ति मुक्त रहता है।
शुभ मुहूर्त में काले धतूरे (Thorn Apple Benefits) की जड़ विधि अनुसार प्राप्त कर लें। इसी प्रकार छितवन नामक वृक्ष की मूल भी विधि अनुसार शुभ मुहूर्त में ले आयें। छितवन को सप्तपर्णी भी कहते हैं। इन दोनों प्रकार की जड़ों के एक-एक टुकड़े को ताबीज में भरकर काले धागे में पिरोकर गले अथवा बांह में धारण कर लें। ऐसा करने से धनागमन के अवसर अनायास रूप से निर्मित होने लगते हैं। अगर आप व्यापार करते हैं तो आपका रुका हुआ धन शीघ्र प्राप्त होने के अवसर बनने लगते हैं। व्यापार तेजी से प्रगति करता है।
काला धतूरा (Thorn Apple Benefits) के रस से निर्मित यंत्र भी बहुत चमत्कारिक प्रभाव देता है। इसके लिये एक स्वच्छ भोजपत्र प्राप्त कर लें। धतूरे के पत्तों को स्वच्छ जल से धोकर पीस लें। फिर इसका रस एक कटोरी में निकाल लें। यंत्र लेखन के लिये अनार की टहनी से कलम का निर्माण कर लें। अनार की टहनी उपलब्ध न होने पर पीपल वृक्ष की टहनी भी काम में लाई जा सकती है। अब बाजोट बिछा कर उसके ऊपर लाल वस्त्र बिछायें। बाजोट के सामने ऊनी आसन बिछाकर पूर्व दिशा की ओर मुख करके बैठ जायें और भोजपत्र पर आग्रंकित यंत्र का निर्माण करें। यंत्र निर्माण के पश्चात् यंत्र को बाजोट पर रखें और धूप-अगरबत्ती दिखायें।
इसके पश्चात् अपने इष्ट के किसी भी मंत्र का एक, तीन अथवा पांच माला जाप करें। अब इस यंत्र को उठा कर लेमिनेट करवाकर जेब में रख लें। ऐसा करने से आपको किसी प्रकार का शत्रु भय नहीं रहेगा और आपके विरोधी आपका किसी प्रकार का अनिष्ट नहीं कर पायेंगे।
जो व्यक्ति काला धतूरा (Thorn Apple Benefits) के पौधे को घर में पालता है, नित्य उस पर जलार्पित करता है तथा श्रावण मास में इसके फलों को एक या एकाधिकार बार भगवान शिव को अर्पित करता है, उसे अकाल मृत्यु का सामना नहीं करना पड़ता है। उसके परिवार में भी किसी सदस्य की अकाल मृत्यु नहीं होती है।
काला धतूरा (Thorn Apple Benefits) की जड़ को धारण करने से ऊपरी हवा अथवा बाधाओं से मुक्ति प्राप्त होती है। इसके लिये रविवार को निकाली गई काले धतूरे (Thorn Apple Benefits) की जड़ को चाँदी के ताबीज में डालकर काले डोरे से भुजा में बांधने से प्रेत बाधा दूर होती हैं।
काले धतूरे का ज्योतिष में महत्व (Thorn Apple Benefits):
ज्योतिष शास्त्र के द्वारा विभिन्न प्रकार की ग्रह पीड़ा को शांत करने के लिये औषधीय स्नान एक उपयोगी उपाय है। औषधीय स्नान के लिये काले धतूरे (Thorn Apple Benefits) की जड़ चमत्कारिक प्रभाव दिखाती है। शुभ मुहूर्त में काले धतूरे की जड़ को प्राप्त कर लें। इसके टुकड़ों को (यदि एकाधिक हों तो) सिलाई करने वाले धागे से भली प्रकार से लपेटकर गड्डी बना लें। रोज स्नान के जल में इस गड्डी को 5 मिनट तक रखकर निकाल लें और उसे किसी सुरक्षित स्थान पर रख दें। फिर उस जल से स्नान करें। ऐसा 40 दिनों तक करें। इसके पश्चात् गड्डी को बहते जल में प्रवाहित कर दें अथवा पीपल वृक्ष के नीचे छोड़ दें। इस प्रकार का स्नान करने से सर्वग्रह पीड़ा शांत होती हैं।
काला धतूरा (Thorn Apple Benefits) का सम्पूर्ण पौधा ही दिव्य होता है। यह साक्षात शिवरूप होता है। इसकी दिव्यता का लाभ लेने हेतु इसके पौधे को श्याम तुलसी के पौधे के साथ एक ही गमले में लगाने तथा पालने से तथा उनमें नित्य दूध मिश्रित जल चढाने से परम कल्याण होता है। काला धतूरा (Thorn Apple Benefits) भगवान शिवजी का रूप है तथा तुलसी विष्णुप्रिया होने के कारण साक्षात भगवान विष्णु का रूप है तथा इन दोनों की मूल के संयुक्त रूप में सृष्टिकर्ता ब्रम्हाजी का निवास माना गया है। अत: इस प्रकार से त्रिदेव का पूजन हो जाता है।
इसी प्रकार जो व्यक्ति विधि अनुसार काले धतूरे (Thorn Apple Benefits) की मूल को मंगलवार को निकाल कर घर में तिजोरी में रखता है उसकी सुख समृद्धि में वृद्धि होती है तथा घर में सम्पूर्ण रूप से शान्ति रहती है।
पृथ्वी में छिपा धन देखने के लिए काले धतूरे (Thorn Apple Benefits) की जड़ व छितवन की जड़ प्राप्त करें, सिर के बाल बिखेर के घर में लाकर इनकी छाल लेकर ताबीज में डालकर मुख में रख लें। इस तरह प्रयोग करने से आपको पृथ्वी में छिपा धन दिखाई देगा। यह प्रयोग कालरात्रि को ही करें।
शत्रु का भय दूर करने के लिए इस यंत्र को काले धतूरे (Thorn Apple Benefits) के रस से लिखकर गले में बांधे तो शत्रु का भय दूर होगा।
स्वप्नदोष दूर करने के लिए रवि पुष्य नक्षत्र में काले धतूरे (Thorn Apple Benefits) की जड़ 11 तोले का टुकड़ा लेकर ताबीज में भरकर कमर पर बाँधने से असमय में स्वप्न दोष नहीं होता।
गर्भ रक्षक के लिए कुमारी कन्या के हाथ से काते गए सूत से सिर से पैर तक नापकर, बराबर के 41 टुकड़े कर लें, उन्हें भली प्रकार बांटकर मजबूत कर दें, उसी सूत में काले धतूरे (Thorn Apple Benefits) की जड़ के 41 टुकड़ों को बांधकर महिला अपनी कमर में प्रसव होने तक धारण करें तो गर्भपात होने का भय नहीं रहेगा, तथा समय पर ही शिशु का जन्म होगा।
काले धतूरे का वास्तु में महत्व (Thorn Apple Benefits):
इस काले धतूरे (Thorn Apple Benefits) का पौधा घर की सीमा में परम शुभ होता है। इसे घर के ईशान कोण पर अथवा ईशान क्षेत्र में रखें। एक ही गमले में काले धतूरे के साथ तुलसी का पौधा होना अत्यधिक शुभ है। काले धतूरे के फल प्राप्त कर शिवजी को अर्पित करें। इस पौधे को घर की छत पर न रखें।
काले धतूरे का औषधीय महत्व (Thorn Apple Benefits):
गठिया के रोगों में धतूरा (Thorn Apple Benefits) का सिद्ध किया तेल प्रयोग करने से आशातीत लाभ की प्राप्ति होती है। इसके लिए धतूरा के पंचांग का रस निकाल कर तिल के तेल में पकाएं। जब रस पूरी तरह से जल जाएँ तो तेल को नीचे उतार कर ठंडा होने दें। तत्पश्चात इसे छान कर शीशी में भर लें। जिस स्थान पर गठिया का दर्द हो, वहां पहले सिद्ध तेल की मालिश करें और फिर धतूरा के पत्तों को हल्का गर्म करके बांध दें। दर्द से मुक्ति मिलेगी। इस तेल को आप अन्य प्रकार से भी सिद्ध कर सकते है।
धतूरा की जड़, शाखा, पत्ते, फूल तथा फल समान मात्रा में लेकर ठीक से कूट लें। अब एक किलो तिल का तेल लेकर गर्म करें और उसमें धतूरा के पंचांग का कूटा मिश्रण डाल दें। धीरे धीरे तेल गर्म होने से पंचांग जलने लगेगा। जब यह पूरी तरह से जल जाए तो नीचे उतार कर ठंडा होने दें और फिर छान लें। इस तेल का उपयोग दर्द वाले स्थान पर किया जा सकता है। किसी प्रकार की चोट लगने से अगर रक्त स्त्राव हो रहा हो वहां इस तेल का प्रयोग बिल्कुल नहीं करे।
जोड़ों के दर्द में, विशेष रूप से घुटनों के दर्द में इसके पत्तों पर हल्का सा तिल का तेल चुपड़कर गर्म करें और घुटनों पर बांध दें। इसके बाद इस पर कुछ समय तक सेक करें। इससे दर्द में बहुत शीघ्र आराम मिलता है।