Three Legs Frog, तीन तांग का मेंडक

Three Legs Frog | तीन तांग का मेंडक

Three Legs Frog (तीन तांग का मेंडक): In general frogs have four legs but Fengshui frogs three legs. Wealth and prosperity are two main parts of life and to get that keeping three legs frog in house is most providential. This type of frog sits on a golden coin and hold a coin in its mouth.

While keeping it inside the house remember that the mouth of the frog should be towards the innerside of the room. For the service holders it provides the chance for promotion. It should not be kept in the kitchen and toilets. To keep it in the drawing room is auspicious. The face of the frog must be inside of the house.

Three Legs Frog, तीन तांग का मेंडक

तीन टांगो वाला मेंढ़क | Three Legs Frog

तीन टांगो वाला मेंढ़क: सामान्य तौर पर मेंढ़क की चार टांगे होती है, परन्तु फेंगशुई के मेंढ़क की तीन टांगे (Three Legs Frog) होती है। संपत्ति और सदभाग्य सुखी जीवन के दो महत्वपूर्ण अंग है उनको स्थिर करने के लिए तीन टांगों वाला मेंढ़क घर में रखना शुभ माना जाता है। इस प्रकार का मेंढ़क सोने के सिक्को पर बैठा हुआ तथा मुंह में सिक्का लिए होता है।

इसको घर में रखते समय ध्यान रखना चाहिए कि इसका मुंह भीतर की ओर हो जिसका अर्थ होता है यह पैसा घर में ला रहा है। नौकरीशुदा लोगों के लिए यह तरक्की के अवसर प्रदान करता है। इसको शौचालय या रसोई घर में नहीं रखा जाता। बैठक में रखना शुभ माना जाता है। इस मेंढ़क को घर के मुख्य द्वार से बाहर जाने की तरफ कभी नहीं रखना चाहिये। इससे घर का धन बाहर जाता है।