Today Birthday

Maharshi Dayanand Saraswati

Maharshi Dayanand Saraswati Facts, महर्षि दयानंद सरस्वती, Maharshi Dayanand Saraswati Biography

Maharshi Dayanand Saraswati Biography(महर्षि दयानंद सरस्वती): Dayanand Saraswati pronunciation (help. info) (12 February 1824 – 30 October 1883) was an Indian religious leader and founder of the Arya Samaj, a Hindu reform movements of the Vedic dharma. He was also a renowned scholar of the Vedic lore and Sanskrit language. Swami Dayanad (Maharshi Dayanand Saraswati Biography) was born in Tankara, a rich family of Brahmins in Gujarat. Originally he was named as Mool Shankar and was initiated with the sacred thread ceremony at the age of eight. As a young lad, he was taught Vedas and religious texts and was trained to lead an austere life.

Dayanand Saraswati(Maharshi Dayanand Saraswati Biography), a prominent Hindu religious leader and a Vedic scholar was the first Indian to voice his right for freedom of India from British rule in 1876. A highly intelligent and rational personality, he was way ahead of his times. He was a staunch believer in the Vedic tradition and denounced idol worship and the rituals that were very wide spread during him time. A scholar in Vedic lore and Sanskrit he aspired to wean the Indians away from meaningless rituals and guided them towards true Vedic ideologies.

Even as a young boy he was inclined towards asceticism and ran away from home when his parents tried to arrange his marriage with a girl of their choice. He(Maharshi Dayanand Saraswati Biography) was deeply devoted to God and translated the Vedas from Vedic Sanskrit to Sanskrit and Hindi so that the common man could also read them. A visionary, he called for the equality of rights of all human beings irrespective of gender, religion or social standing. Among his biggest contributions to mankind was the founding of the Arya Samaj.

A socio-cultural movement that promoted true Vedic learning and worked for the upliftment of the society. Once on a Shivrathri day(Maharshi Dayanand Saraswati Biography), the boy joined his father and a group of devotees engaging in Shivapuja and keeping vigil throughout the night. During night, the fourteen year boy observed a rat entering the sanctum sanctorum and nibbling the offerings kept for Lord Shiva and also jumping on the Shivaling. This incident provoked a strange thought in him and he wondered if the idol of Shivaling could not save itself from the menace credited by the rat, how it could save the devotees.

At once, he lost all interest in idol worship and refused to worship idols any longer. At the age of nineteen, Mool Shankar was forced to marry a girl, which made him flee from the house. He was caught and kept locked inside the house only to flee once again in 1845. Over the next fifteen years, Mool Shankar wandered all over the country in search of a suitable Guru till he found the renowned and blind Guru Swami Virjanand Saraswati in Mathura. After imparting a fund of wisdom to Mool Shankar, the master renamed him as Swami Dayanand Saraswati(Maharshi Dayanand Saraswati Biography).

As Guru Dakshina (fee for the teacher), the Guru commanded him that he must dedicate his life to revive Hinduism. Dayanad Saraswati’s (Maharshi Dayanand Saraswati Biography) radical thoughts had earned him a lot of enemies. On the day of Diwali in 1883, Dayanand accepted the hospitality rendered by the King of Jodhpur. The good advice given by Dayanand to the king infuriated one of his concubines namely Ninhi Jan who poisoned the meal served to Dayanand(Maharshi Dayanand Saraswati Biography) which caused his death. The great one breathed his last chanting ‘Om’.

Maharshi Dayanand Saraswati Biography, महर्षि दयानंद सरस्वती

महर्षि दयानंद सरस्वती जीवन परिचय | Maharshi Dayanand Saraswati Biography

स्वामी दयानंद सरस्वती जी एक समाज सुधारक और व्यावहारिकता में विश्वास रखने वाले व्यक्ति थे|आप सभी जानते है उन्होंने हिन्दू धर्म के कई अनुष्ठानो के खिलाफ प्रचार किया| उन अनुष्ठानो के खिलाफ प्रचार करने के कुछ मुख्य कारण थे मूर्ति पूजा, जाति भेदभाव, पशु बलि, और महिलाओं को वेदों को पढने की अनुमति ना देना|इस तरह आपने बहुत से सराहनीय काम किये और देश को ऊँचा उठाया|वो ना सिर्फ एक महान विद्वान और दार्शनिक थे बल्कि वो एक महान समाज सुधारक और राजनीतिक विचार धरा के व्यक्ति थे| महर्षि दयानंद सरस्वती जी(Maharshi Dayanand Saraswati Biography) के उच्च विचारों और कोशिश के कारण ही भारतीय शिक्षा प्रणाली का पुनरुद्धार हुआ जिसमें एक ही छत के नीचे विभिन्न स्तर और जाति के छात्रों को लाया गया जिसे आज हम कक्षा के नाम से जानते हैं|अब आइये जानते है सरस्वती जी का जीवन परिचय|

दोस्तों स्वामी दयानंद सरस्वती(Maharshi Dayanand Saraswati Biography) का जन्म 12 फ़रवरी सन् 1824 में गुजरात में हुआ था|उनके पिता का नाम करशनजी लालजी तिवारी और माँ का नाम यशोदाबाई था| उनके पिता एक कर-कलेक्टर होने के साथ ब्राह्मण परिवार के एक अमीर, समृद्ध और प्रभावशाली व्यक्ति थे| महर्षि दयानंद सरस्वती का असली नाम मूलशंकर था और उनका प्रारम्भिक जीवन बहुत आराम से बीता| आगे चलकर एक पण्डित बनने के लिए वे संस्कृत, वेद, शास्त्रों व अन्य धार्मिक पुस्तकों के अध्ययन में लग गए|उनके पिता शिव जी के बहुत बड़े भक्त थे और उनके पिता ने महर्षि दयानंद सरस्वती(Maharshi Dayanand Saraswati Biography) को यह भी बताया था की उपवास रखने के फायदे क्या हैं इसलिए दयानंद जी सभी शिवरात्रि को उपवास रखते थे और पूरी रात शिव पूजा में सम्मिलित रहते थे|

आपको बताये 1846 में सरस्वती जी अपने घर से भाग गए ताकि उनका विवाह बली काल में ना कराया जा सके और उन्होंने अपना जीवन कई साल तक तपस्वी के रूप में धर्म के सत्य को ढूंढते हुए भटकते रहे, 22 अक्टूबर 1869 को वाराणसी, में स्वामी दयान्द जी ने  27 विद्वानो और 12 पंडित विशेषज्ञों के खिलाफ एक बहस में जीत हासिल किया, इस बहस को देखने 50,000 से भी ज्यादा लोग देखने आये थे, महर्षि दयानंद सरस्वती (Maharshi Dayanand Saraswati Biography) के हृदय में आदर्शवाद की उच्च भावना, यथार्थवादी मार्ग अपनाने की सहज प्रवृत्ति, मातृभूमि की नियति को नई दिशा देने का अदम्य उत्साह, धार्मिक-सामाजिक-आर्थिक व राजनैतिक दृष्टि से युगानुकूल चिन्तन करने की तीव्र इच्छा तथा आर्यावर्तीय (भारतीय) जनता में गौरवमय अतीत के प्रति निष्ठा जगाने की भावना थी| उन्होंने किसी के विरोध तथा निन्दा करने की परवाह किये बिना आर्यावर्त (भारत) के हिन्दू समाज का कायाकल्प करना अपना ध्येय बना लिया था|

बहुत से स्थानों में भ्रमण करते हुए इन्होंने कतिपय आचार्यों से शिक्षा प्राप्त की। वे सर्वप्रथम वेदांत के प्रभाव में आये तथा आत्मा एवं ब्रह्म की एकता को स्वीकार किया| ये अद्व्येत मत में दीक्षित हुए एवं इनका नाम ‘शुद्ध चैतन्य” पड़ा|तद पश्चात ये सन्न्यासियों की चतुर्थ श्रेणी में दीक्षित हुए एवं यहाँ इनकी प्रचलित उपाधि दयानन्द सरस्वती हुईफिर इन्होंने योग को अपनाते हुए वेदान्त के सभी सिद्धान्तों को छोड़ दिया|इनके जीवन एक नया मोड़ आया और वे घर से निकल पड़े और यात्रा करते हुए वह गुरु विरजानन्दके पास पहुंचे| गुरुजी ने उन्हें पाणिनि व्याकरण, पातंजल योगसूत्र तथा वेद वेदांग का अध्ययन कराया|

गुरु दक्षिणा में उन्होंने मांगा विद्या को सफल कर दिखाओ, परोपकार करो, सत्य शास्त्रों का उद्धार करो, मत मतांतरों की अविद्या को मिटाओ, वेद के प्रकाश से इस अज्ञान रूपी अंधकार को दूर करो, वैदिक धर्म का आलोक सर्वत्र विकीर्ण करो| यही तुम्हारी गुरुदक्षिणा है| उन्होंने आशीर्वाद दिया कि ईश्वर उनके पुरुषार्थ को सफल करे| उन्होंने अंतिम शिक्षा दी मनुष्यकृत ग्रंथों में ईश्वर और ऋषियों की निंदा है, ऋषिकृत ग्रंथों में नहीं|आप सभी को बताना चाहूगा की इसका वेद प्रमाण हैं| इस कसौटी को हाथ से न छोड़ना|वर्तमान में केवल पांडुरंग शास्त्री उनमें से एक है जो आर्य समाज की तरह काम कर रही है|

उन्होंने (Maharshi Dayanand Saraswati Biography) वेदों के प्रचार का बीड़ा उठाया और इस काम को पूरा करने के लिए 7 या 10 अप्रैल 1875 ई. को ‘आर्य समाज’ नामक संस्था की स्थापना की|बहुत जल्द इसकी शाखाएं देश-भर में फैल गई| देश के सांस्कृतिक और राष्ट्रीय नवजागरण में आर्य समाज की बहुत बड़ी देन रही है| हिन्दू समाज को इससे नई चेतना मिली और अनेक संस्कारगत कुरीतियों से छुटकारा मिला| महर्षि दयानंद सरस्वती ने बाल विवाह का विरोध किया और नारी शिक्षा तथा विधवा विवाह प्रोत्साहित किया| उनका कहना था कि किसी भी हिन्दू को हिन्दू धर्म में लिया जा सकता है इससे हिंदुओं का धर्म परिवर्तन रूक गया|आज भी लोग इनके कामो का गुणगान करते है|

View All: Biography

Leave a Reply