Touch Me Not Benefits | छुईमुई के लाभ
Different Names of Touch Me Not Benefits (छुईमुई):
- Sanskrit— Lajjalu
- Marathi— Lajri
- Hindi— Lajwanti
- Gujarati— Dishamani
- Punjabi— Chuimui
- Kannad— Mudidre Murtab
- Bengali— Lajjawati Lata
Brief Description of Touch Me Not:
Dormilones, touch-me-not (Touch Me Not Benefits), or shy plant is a creeping annual or perennial herb of the pea family Fabaceae often grown for its curiosity value: the compound leaves fold inward and droop when touched or shaken, defending themselves from harm, and re-open a few minutes later. The species is native to South America and Central America, but is now a pan tropical weed. It can also be found in Asia in countries such as Bangladesh, Thailand, India, Indonesia, Malaysia, Philippines, and Japan. It grows mostly in undisturbed shady areas, under trees or shrubs.
The stem is erect in young plants, but becomes creeping or trailing with age. It can hang very low and become floppy. The stem is slender, branching, and sparsely to densely prickly, growing to a length of 1.5 m (5 ft).
The Touch Me Not (Touch Me Not Benefits) plant leaves are bipinnately compound, with one or two pinnate pairs, and 10–26 leaflets per pinna. The petioles are also prickly. Pedunculate (stalked) pale pink or purple flower heads arise from the leaf axils in midsummer with more and more flowers as the plant gets older. The globose to ovoid heads are 8–10 mm in diameter (excluding the stamens). On close examination, it is seen that the floret petals are red in their upper part and the filaments are pink to lavender. The fruit consists of clusters of 2–8 pods from 1–2 cm long each, these being prickly on the margins. The pods break into 2–5 segments and contain pale brown seeds some 2.5 mm long. The flowers are pollinated by the wind and insects. The seeds have hard seed coats which restrict germination.
The Religious Significant of Touch Me Not:
Take the juice from the leaves of Touch me not (Touch Me Not Benefits) and the root by crushing it. Use the juice as ink. Make a pen of pomegranate twig and write the following mascot on a birch bark sitting on a woollen carpet and facing east keeping on a wooden stool cover with a red cloth and chant the spell of your deity. After the mascot is complete, burn benzyl before it. Thereafter put the mascot into a talisman and hang around your neck with a black thread. This will give instant effect. It will remove all the obstacles in your life. Moreover it will keep you away from accidents.
Mascot:
Collect some leaves of Touch me not (Touch Me Not Benefits) from the ground. Remember that you are not supposed to pluck it from the plant. Dry out these leaves in the shadow. On any Saturday crush these dry leaves by your palm and keep it in a black cloth. Collect some dust in paper from the gate of your business establishment. Make three crosses with the powder of leaves before your establishment and put the rest on the paper with dust and burn it outside the gate of your establishment. Thereafter throw water on it to extinguish. Within a very short period result will be seen.
The roots of the touch me not (Touch Me Not Benefits) plants are too long. On any Sunday during Pushya Constellation, water thoroughly the roots of the plant, lit an aggarbatti, put some yellow rice and pray folded handed. After that dig the root with a wooden stick and take it out. Put that root to a sick man suffering from Hernia around his waist. The man will be alright.
Rub some leaves of this tree in your palm. Thereafter show the palm to a girl. She will be mesmerised.
Make the powder of Apamarg, Lajwanti, Bhangra and Sahadei. Put a punctum of that on your forehead. You can dominate on any one.
Astrological Significance of Touch Me Not:
For the relief from malefic effects of planets medicinal bath is too effective. Take touch me not (Touch Me Not Benefits) leaves, Koot, Maalkangani, Milo, Muster, Deodar, Turmeric, Ashvagandh, Loadh and water from any pilgrimage place and mix with the bathing water. All the planetary malefic effects will be removed. The person will be in peace and will prosper.
Take some seeds of the ripe fruit of Touch me not (Touch Me Not Benefits) on an auspicious time during Sun Pushya constellation and show the lit aggarbatti to it and keep it in a pouch and keep it in your pocket. No enemy can harm you. If along with these seeds, a seed of Aparajita is kept; not only money starts pouring but better half also will support you.
The person who mixes Sahadei, Nagarmotha and Laajwanti in his bathing water, he will be protected from all types of planetary evil effects.
Vaastu Significance: To keep this plant inside the house is not inauspicious. It can be kept on the eastern side of the house.
Medicinal Significance of Touch Me Not:
- In stone disease, drinking decoction of the root of Lajwanti (Touch Me Not Benefits) plant is beneficial. Take 10 grams of its root and boil it in 250 ml water. When three parts of water evaporates, cool it, filter it and give it to the patient to drink. Do this twice a day. In some time the stone will dissolve and come out.
- In diabetes also, giving its decoction to the patient gives sufficient relief. Prepare the decoction according to the above method. If it is followed completely, then relief from this disease is possible.
- In jaundice, consuming the juice of its leaves gives sufficient benefit. By consuming it in the morning and evening, jaundice gets cured in seven days. In this, consultation of a qualified Ayurvedic doctor will be beneficial.
- If there is swelling due to injury, then rubbing its root in water and applying its paste removes the swelling.
- In case of injury and swelling, using the proven oil of Mimosa (Touch Me Not Benefits) gives sufficient relief. For this, take some roots of Mimosa (Touch Me Not Benefits) and some fresh leaves and crush them properly. Now cook them in 100 grams of sesame oil till the water of the roots and leaves evaporates. Cool this oil, filter it and fill it in a bottle. Use of this oil on swollen and injured areas gives benefits. If the skin is cut or bleeding is taking place, do not use this oil.
- The use of its leaves is said to be very beneficial in piles. Get the leaves of Lajwanti (Touch Me Not Benefits), clean them and dry them in the shade. When they are completely dry, crush them and make powder. Consume one spoon of this powder with lukewarm milk in the morning and evening. You will soon start getting relief from piles.
- In leprosy, bathing with its decoction is beneficial.
- In case of swelling, grinding its stem in water and applying a paste on the concerned area is beneficial.
- Applying its root cooked in oil on fresh wounds and tying a bandage of cotton etc. on top is beneficial and stops bleeding.
- Grinding its leaves and coating them on old boils is beneficial.
- Taking half a teaspoon of its leaves powder with milk is beneficial in hemorrhoids. For this, get some leaves of Mimosa (Touch Me Not Benefits), wash them and clean them properly. After this, dry these leaves in the shade. When the leaves dry properly, put them in the sun for a day, grind them and make powder and consume as mentioned above.
- Licking one ratti of its root powder with honey gives immediate relief in whooping cough or whooping cough. If you also mix half a teaspoon of fresh ginger juice with honey, then you will get relief soon.
छुईमुई के लाभ | Touch Me Not Benefits
छुईमुई के अन्य नाम:
- संस्कृत— लज्जालु
- हिंदी— लाजवंती
- पंजाबी— छुईमुई
- बंगाली— लाजुक
- मराठी— लाजरी
- गुजराती— दिशामणी
- कर्नाटकी — मुदिदरे मुरटब
छुईमुई का परिचय:
लाजवंती (Touch Me Not Benefits) के पौधे दो प्रकार के होते है, एक तो बड़े तथा दूसरे छोटे होते है, जो 8 से 12 अंगुल ऊँचे होते है। ये दोनों एक ही तरह के होते है, इसकी ऊँचाई 1 से 4 हाथ तक होती है, इसके पत्ते शमी के पत्तों की तरह छोटे छोटे होते है, इसके फूल गुलाबी नील मिश्रित रंग के होते है। यह जलीय प्रदेशों में अधिक पैदा होते है, वर्षा ऋतु में यह उग जाते है तथा शीत ऋतु में इसमें पुष्प निकलते है।
इस पौधे को छू लेने से ये झुक जाते है, पत्ते सिमट जाते है। हाथ हटाते ही फिर पहले जैसा आकार प्राप्त कर लेते है। इस कारण से इसे लाजवंती अथवा छुईमुई कहते है।
छुईमुई का धार्मिक महत्व:
लाजवंती (Touch Me Not Benefits) के पत्तों तथा जड़ से प्राप्त रस से यंत्र का लेखन करके प्रयोग करने से व्यक्ति अनेक प्रकार की समस्याओं से बचा रहता है, किसी भी अनिष्ट से वह मुक्त रहता है और उसके सुख समृद्धि में वृद्धि होती है। यंत्र निर्माण के लिए शुभ मुहूर्त में प्रातः लाजवंती पौधे के पत्ते तथा जड़ को कूट पीस कर यंत्र लेखन के लिए रस प्राप्त करें, अनार वृक्ष की कलम बनाएं, साफ़ स्वच्छ भोजपत्र पर यंत्र का निर्माण करें, इसके लिए ऊनी आसन बिछाकर पूर्व दिशा की तरफ मुख कर बैठ जाएँ, अपने सामने एक बाजोट बिछाएं,बाजोट पर लाल वस्त्र बिछाकर मन ही मन अपने इष्ट का ध्यान करें, अब बाजोट पर भोजपत्र रख कर यंत्र लेखन करें। जब यंत्र पूर्ण हो जाएँ तो इसे बाजोट पर रख दें, यंत्र को कपूर अथवा गूगल की धूनी दें, इसके पश्चात अपने इष्ट के किसी भी मन्त्र की एक माला जाप करें। जाप के पश्चात यंत्र को हाथ जोड़ें फिर यंत्र को उठा लें, इसे चांदी के ताबीज में भर कर काले डोरे में पिरोकर गले में धारण करें, शीघ्र ही यंत्र के चमत्कार दिखाई देने लगेंगे, इस यंत्र का प्रयोग नजर बाधा से मुक्ति के लिए, किसी भी प्रकार के अनष्टि से बचे रहने के लिए तथा दुर्घटना आदि से मुक्त रहने के लिए विशेष रूप से किया जाता है।
यंत्र:
व्यापार में अगर अनावश्यक रूप से बाधाएं आती है, तो यह प्रयोग अवश्य करें, लाभ की प्राप्ति होगी। लाजवंती (Touch Me Not Benefits) की नीचे गिरी हुई कुछ पत्तियां प्राप्त कर लें। ध्यान रहे कि पत्ते तोड़ कर नहीं लाने है। इन पत्तों को छाया में सुखा लें। जब पत्ते सूख जाएँ तो किसी भी शनिवार को संध्या समय इन सूखे पत्तों को हाथों के द्वारा मसल कर चूरा कर लें। इसे एक काले वस्त्र में बांध लें। अपने प्रतिष्ठान के दरवाजे के पास किसी कपड़े से सफाई करके धूल मिट्टी जो भी प्राप्त होती है, उसे एकत्र कर एक कागज में रख लें। पत्तों के चूर्ण की पोटली द्वारा प्रतिष्ठान के पास तीन बार क्रास(×) के रूप में रगड़ें। फिर इसे धूल मिट्टी वाले कागज पर रख कर प्रतिष्ठान के बाहर रखकर जला दें। तत्पश्चात शीतल जल के छींटें देकर इसे शांत कर दें। कुछ समय पश्चात आपको प्रयोग का प्रभाव दिखाई देने लगेगा।
छुईमुई (Touch Me Not Benefits) की जड़ काफी लम्बी होती है, किसी भी रविवार को जब पुष्य नक्षत्र पड़े तब इसकी जड़ में पर्याप्त जलार्पित करें, अगरबत्ती लगायें और कुछ पीले चावल अर्पित करें, तत्पश्चात हाथ जोड़कर कल्याण की कामना करें, इसके पश्चात किसी भी लकड़ी के औजार से इसके आसपास खोदकर सावधानी के साथ, युक्ति पूर्वक इसकी लम्बी जड़ निकाल लें, यह जड़ एक चाबुक के समान होती है। इस जड़ को हर्निया से पीड़ित कोई भी व्यक्ति यदि कमर में बांधता है तो उसे हर्निया रोग में त्वरित लाभ प्राप्त होता है। हर्निया की प्रारम्भिक स्थिति में छल्ले की भांति इस मूल को कमर में बाँधने से रोग ठीक हो जाता है।
छुईमुई के पर्याप्त पत्तों को लेकर उन्हें दोनों हथेलियों के बीच भली प्रकार से मसलें। पत्तों को मसलकर उन हथेलियों को किसी भी स्त्री को दिखाने से उतने समय के लिए उसके नेत्र स्तम्भित हो जाते है अर्थात पलकें झपकना बंद हो जाता है।
अपामार्ग, लाजवंती, भांगरा और सहदेवी को पीस कर, इससे तिलक करने वाले व्यक्ति अपने समक्ष आने वालों को मोहित करने में सफल होते है।
छुईमुई का ज्योतिषीय महत्व:
ग्रह पीड़ा से मुक्ति तथा कृपा प्राप्त करने के लिए औषधि स्नान में लाजवंती का प्रयोग करने से वांछित लाभ की प्राप्ति होती है। लाजवंती (Touch Me Not Benefits), कूट, मालकांगनी, जौ, सरसों, देवदारु, हल्दी, अश्वगंधा, लोध तथा तीर्थ से लाया हुआ जल मिलाकर जो व्यक्ति नित्य कुछ दिनों तक स्नान करता है उसके सभी ग्रह शान्त होते है तथा उसे सुख समृद्धि प्राप्त होती है।
छुईमुई के कुछ बीजों को फल के पक जाने पर शुभ मुहूर्त में फल से निकाल लें, बीजों को निकालने हेतु गुरु पुष्य योग अथवा रवि पुष्य योग सर्वश्रेष्ठ होता है। इसके बीजों को निकालकर उन्हें अगरबत्ती की धूनी देकर एक पन्नी में रख लें। इस पन्नी को अपने शर्ट की ऊपरी जेब में रखने वाले पर शत्रु का प्रहार व्यर्थ जाता है। शत्रु उसका कुछ बिगाड़ नहीं पाते। इन बीजों को अपराजिता के बीजों के साथ रखने से धन की प्राप्ति तथा जीवनसंगिनी की अनुकूलता प्राप्त होती है।
जो व्यक्ति अपने स्नान के जल में सहदेवी, नागरमोथा तथा लाजवंती (Touch Me Not Benefits) मिलाकर उस जल से नित्य स्नान करता है, उसकी सर्वग्रह पीड़ा शांत होती है। इस प्रयोग में सहदेवी की मूल अथवा पत्तियां, लज्जालु की पत्तियां तथा नागरमोथा की गांठों का प्रयोग किया जा सकता है।
छुईमुई का वास्तु में महत्व: लाजवंती के पौधे का घर की सीमा में होना अशुभ नहीं है। इसे गमले में लगाकर घर के पूर्व क्षेत्र में अथवा घर की छत पर रखा जा सकता है।
छुईमुई का औषधीय महत्व:
- पथरी रोग में लाजवंती पौधे की जड़ का काढ़ा पीने से लाभ मिलता है। इसकी 10 ग्राम जड़ प्राप्त करके 250 मि.ली. जल में उबालें। जब तीन भाग पानी जल जाए तो ठंडा करके, छान कर रोगी को पिलाए। ऐसा दिन में दो बार करे। कुछ समय में ही पथरी गलकर बाहर निकल जाएगी।
- मधुमेह में भी इसका काढ़ा पिलाने से रोगी को पर्याप्त आराम की प्राप्ति होती है। काढ़ा उपरोक्त विधि के अनुसार ही तैयार करें। अगर पूर्ण रूप से पालन किया जाता है तो इस रोग से मुक्ति सम्भव है।
- पीलिया रोग में इसके पत्तों के रस का सेवन करने से पर्याप्त लाभ की प्राप्ति होती है। सुबह शाम सेवन करने से सात दिन में पीलिया रोग दूर हो जाता है। इसमें योग्य आयुर्वेद चिकित्सक का परामर्श लाभकारक रहेगा।
- अगर चोट लगने से सूजन आ गई है तो जल में इसकी जड़ को घिसकर उसका लेप करने से सूजन मिट जाती है।
- चोट तथा सूजन की स्थिति में छुईमुई का सिद्ध तेल प्रयोग करने से पर्याप्त आराम की प्राप्ति होती है। इसके लिए आप छुईमुई (Touch Me Not Benefits) की थोड़ी जड़ तथा कुछ ताजे पत्ते लेकर ठीक से कूट लें। अब इन्हें 100 ग्राम तिल के तेल में इतना पकाएं कि जड़ एवं पत्तों का पानी जल जाए। इस तेल को ठंडा करके, छानकर शीशी में भर लें। इस तेल का उपयोग सूजन तथा चोट लगे स्थान पर करने से लाभ की प्राप्ति होती है। अगर त्वचा कट गई हो अथवा रक्तस्त्राव हो रहा हो तो इस तेल का प्रयोग नहीं करे।
- बवासीर में इसके पत्तों के प्रयोग को अत्यंत लाभदायक बताया गया है। लाजवंती के पत्ते प्राप्त कर उन्हें स्वच्छ करें और छाया में सुखा लें। जब वे पूरी तरह से सूख जाएं तो इनको कूट पीस कर चूर्ण बना लें। इस चूर्ण का एक एक चम्मच सुबह शाम हल्के गर्म दूध के साथ सेवन करें। शीघ्र ही बवासीर रोग में लाभ प्राप्त होने लगेगा।
- कुष्ठ रोग में इसके क्वाथ से स्नान करने से लाभ होता है।
- सूजन होने पर इसके काण्ड को जल में पीसकर सम्बन्धित स्थान पर लेप लगाने से लाभ होता है।
- ताजे घाव पर इसकी मूल को तेल में पकाकर लगाने से तथा ऊपर से कपास आदि की पट्टी बाँधने से लाभ होता है तथा रक्तस्त्राव बंद हो जाता है।
- पुराने फोड़ों पर इसकी पत्तियों को पीसकर लेपित करने से लाभ होता है।
- इसके पत्तों का आधा चम्मच चूर्ण दूध के साथ लेने से अर्श रोग में लाभ होता है। इसके लिए छुईमुई (Touch Me Not Benefits) के कुछ पत्तों को प्राप्त करके धोकर ठीक से स्वच्छ कर लें। इसके बाद इन पत्तों को छाया में सुखा लें। जब पत्ते ठीक से सूख जाएँ तो इन्हें एक दिन धूप लगाकर कूट पीस कर चूर्ण बना लें और उपरोक्त अनुसार सेवन करें।
- इसके मूल के चूर्ण की एक रत्ती मात्रा शहद के साथ चाटने से काली खांसी या कुकुर खांसी में तुरंत लाभ होता है। शहद के साथ अगर ताजे अदरक का आधा चम्मच रस भी मिला लें तो लाभ शीघ्र मिलेगा।