Trishakti Locket Benefits | त्रिशक्ति लॉकेट के लाभ
Trishakti Locket Benefits (त्रिशक्ति लॉकेट के लाभ): Every person on the earth wants to be financially prosperous, so he keeps striving continuously for his progress.
If any person is not getting success even after making full efforts, then that person must wear a Trishakti locket (Trishakti Locket Benefits), wearing a Trishakti locket which brings life wealth, and honor, because this locket is called Tridevi Mahakali. , Mahasaraswati, abides by Mahalakshmi, according to astrological texts Italian coral, African rubies and Ceylon topaz gems are placed in this Trishakti Locket (Trishakti Locket Benefits).
Italian Coral: In the scriptures, coral is considered to be the gem of Mars, Mars is a symbol of strength, courage and success, according to astrology text, wearing coral gem increases confidence, and focuses the mind and leads to success in work. .
Africa ruby: Ruby is also known as Ruby, it is the gem of the sun planet. If a person is ill soon, lacks self-esteem or is not getting the benefits even after working hard, Must wear the ruby gem.
Ceylon Pukhraj: It is the gem of the planet Brihaspati, which has been called Dev Guru, wearing this gemstone leads to high prosperity in life, Lakshmi achieves big things and wealth from all sides. This gem is very beneficial.
Trishakti Locket Benefits:
- Wearing Trishakti Locket (Trishakti Locket Benefits) gives you health, wealth, and you get desired results.
- If you worship on Tuesday, wear this locket and chant the mantra “Oum Bhaumay Namah” 108 times for 11 days, then success is achieved in every field.
- According to the Dharma Shastra, on Thursday, Trishakti Locket (Trishakti Locket Benefits), should be hold in the morning after morning bath, etc., after sprinkling Ganga water, and chanting the mantra “Om Gun Gurve Namah” 108 times, wearing it around your neck, you get success in business.
According to the Gherand Samhita, wearing a Trishakti locket (Trishakti Locket Benefits) around the neck keeps financial prosperity in life.
According to the Damar Tantra, wearing this locket not only achieves Lakshmi, but also brings fame, happiness, health, knowledge, enemy victory and success in every task, it is said that the person holding the Trishakti Locket (Trishakti Locket Benefits) is in conflict with society Respect, popularity and prestige are attained.
त्रिशक्ति लॉकेट के लाभ | Trishakti Locket Benefits
धरती का प्रत्येक व्यक्ति आर्थिक रूप से संपन्न होना चाहता है, इसलिए वह अपनी उन्नति के लिए निरंतर प्रयास करता रहताहै।
यदि किसी भी व्यक्ति को पूर्ण प्रयास करने पर भी, सफलता नहीं मिल रही तो, उस व्यक्ति को है त्रिशक्ति लॉकेट (Trishakti Locket Benefits) अवश्य ही धारण करना चाहियें, त्रिशक्ति लॉकेट को धारण करने से जीवन धन, मान-सम्मान सफलता प्राप्त होती है, क्यूंकि इस लॉकेट को त्रिदेवी महाकाली, महासरस्वती, महालक्ष्मी का वास होता है, ज्योतिष शास्त्र अनुसार इस त्रिशक्ति लॉकेट में इटेलियन मूंगा, अफ्रीका माणिक तथा सीलोन पुखराज रत्न लगे होते है।
इटेलियन मूंगा: शास्त्रों में मूंगा को मंगल का रत्न माना जाता है, मंगल ग्रह शक्ति, साहस और सफलता का प्रतीक है, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मूंगा रत्न को धारण करने से आत्मविश्वास में वृद्धि होती है, तथा मन केन्द्रित होता है और कार्यो में सफलता मिलती है।
अफ्रीका माणिक: माणिक रत्न को रूबी के नाम से भी जाना जाता है, यह सूर्य ग्रह का रत्न होता है। यदि कोई व्यक्ति जल्द बीमार रहता हो, आत्मबल की कमी हो या परिश्रम करने के बाद भी उसको लाभ नही मिल रहा हो तो, उसे अवश्य ही माणिक रत्न को धारण चाहियें।
सीलोन पुखराज: यह रत्न बृहस्पति ग्रह का होता है, जिनको देव गुरु कहा गया है, इस रत्न को धारण जीवन में उच्च सम्पन्नता, लक्ष्मी बड़े-बड़े कार्यो की प्राप्ति होती है और चारो तरफ से धन की प्राप्ति होती है। विद्यार्थियों और व्यापारी के लिए यह रत्न बहुत ही लाभकारी है।
त्रिशक्ति लॉकेट के लाभ:
- त्रिशक्ति लॉकेट (Trishakti Locket Benefits)को धारण करने से स्वास्थ्य, धन, यश तथा सम्पत्ति की प्राप्ति होती है, तथा मनोवांछित फल की प्राप्ति होती हैं।
- यदि को मंगलवार के दिन पूजा करके, इस लॉकेट को धारण करे और पूर्व “ॐ भौमाय नमः” मंत्र का 108 बार, 11 दिन तक जाप करे तो प्रत्येक कार्यक्षेत्र में सफलता प्राप्त होती है।
- धर्म शास्त्र अनुसार गुरुवार के दिन त्रिशक्ति लॉकेट को सुबह स्नान आदि, के बाद गंगाजल से इस लॉकेट का “ॐ गुं गुरवे नमः” मंत्र का 108 बार जप करके, गले में धारण करने से व्यापार में आपार सफलता की प्राप्ति होती है।
घेरंड संहिता के अनुसार त्रिशक्ति लॉकेट को गले में धारण करने से जीवन में आर्थिक सम्पन्नता बनी रहती है।
डामर तन्त्र अनुसार इस लॉकेट धारण करने से न सिर्फ लक्ष्मी की प्राप्ति होती है, बल्कि यश, सुख,स्वास्थ्य, विद्या, शत्रु विजय एवं हर कार्य में सफलता भी मिलती है,कहा जाता है की त्रिशक्ति लॉकेट को धारण करने वाले व्यक्ति को समाज में आपार सम्मान, लोकप्रियता और प्रतिष्ठा प्राप्त होती है।