Trishakti Sign | त्रिशक्ति चिन्ह
Trishakti Sign (त्रिशक्ति चिन्ह): In our society, the providential symbols have got much importance. Like Trishakti Sign, Trident, Swastika, Oum. If all these symbols remain together, it is too providential. This tripower can remove the Vaastu Dosha and keep the house away from inauspicious acts.
Combination of these three symbols is a miracle which save us from accidents, problems etc. This Trishakti Sign can be kept anywhere in the house or outside of the house. For the protection of the house, it can be fixed on the both sides of the main door.
It can also be used a stickers for personal security and can be used in the books. This symbol is too auspicious if given as a present.
त्रिशक्ति चिन्ह | Trishakti Sign
त्रिशक्ति चिन्ह (Trishakti Sign): हमारे समाज में मांगलिक चिन्हों का बहुत अधिक महत्व है। जैसे स्वास्तिक, ॐ, त्रिशूल, गणपति इत्यादि। इन त्रिशक्तियों का एक साथ एक ही जगह पर होना अत्यधिक शुभ माना जाता है। इन त्रिशक्ति के माध्यम से हम वास्तु दोषों से मुक्त हो सकते है, और घर में मंगल दायक स्थिति स्थापित कर सकते है।
इन तीनो मांगलिक चिन्हों का संयोग ही एक आलौकिक एवं दिव्य वस्तु है जिसका प्रयोग करके हम अनेक प्रकार की मुसीबतों से बच सकते है। वाहन पर यह चिन्ह लगाने से वाहन दुर्घटना से बचा जा सकता है।
इस चिन्ह को अपने घर के अन्दर बाहर कहीं भी लगा सकते है। घर की सुरक्षा के लिए आप इस चिन्ह को घर के बाहर दोनों साइड लगा सकते है, तथा व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए और सौभाग्य के लिए स्टीकर के रूप में इसे आप अपनी डायरी अथवा किताब में रख सकते है। यह चिन्ह किसी को उपहार में देने के लिए भी सर्वोत्तम एवं शुभकारी है।