Vastu Bhavan Nirman, वास्तु भवन निर्माण

Vastu Bhavan Nirman | वास्तु भवन निर्माण

In Vastu Bhavan Nirman significance of Bath Room (वास्तु भवन निर्माण): The location of bathroom is best at, the southwest direction and south central direction and south-west direction, and can also be made in the east, but try to keep the water flowing in the northeast. The exhaust fan should be placed on the north or eastern wall of the bathroom. Geyser should be located in the southeast, since its relation is with fire. Never make a bath room in the north-east and south western direction.

In Vastu Bhavan Nirman Significance of Pooja Room:

Pooja Room is the main part of the building. Pooja, hymn, kirtan, study-teaching should always be in the northeast direction. Wisdom is purified from the place of worship and the pure Sanskar effect on the mind. The person’s face should be towards the east. The face of God’s idol should be towards east, west and south. The face of Brahma, Vishnu, Shiva, Indra, Sun, and Kartikeya should be east or west. The face of Ganesh, Kuber, Durga, Bhairav, and Shodash Mother should always be towards the south side.

The face of Hanuman ji should be towards southwest direction. It is not appropriate to make the place of worship in any other angle. To attain knowledge, it should be worshiped keeping north in front and it is best to worship in keeping face east ward for getting wealth.

In Vastu Bhavan Nirman Significance of Reception Room:

The reception room has the highest importance in any building. In ancient times it was known as meeting. Boister and pillows or furniture should be placed in the reception hall towards south and west. As far as possible in the reception or meeting, the open space should be kept in the north and east. The reception should be made in the middle of the northwest and east and North-east direction (Vastu Bhavan Nirman) of the building.

20

In Vastu Bhavan Nirman Significance of Balcony:

The importance of balcony in the residential buildings for the beauty, for the air and Sun light is of paramount importance. The balcony is also considered as an open space in a building. From the balcony, the sunlight and the natural wind are received. Balconies can be made in accordance with Vastu Bhavan Nirman or Vastu Bhavan Nirman principles.

  • If there is an east side frontal plot then the balcony should be made north-east on north side. Balcony should not be made in the north-west on the north side.
  • If the west-facing plot is to be made, then the balcony should be made in the North West towards the west.
  • If north-facing plot is to be made, then the balcony should be constructed north-east towards the north.
  • If there is a south-facing land area, then make the balcony in the south-east in the south direction.
  • The location of the balcony depends on the face of the plot. But the effort should be that the entry of morning sunlight and natural air remains in the building.

In Vastu Bhavan Nirman Significance of Toilet:

Toilets should always be made between southwest angle (Vastu Bhavan Nirman) and south direction or southwest angle and west direction. The exhaust fan should be fixed in the toilet on the northern or eastern wall. Keep the water flow towards north-east. Your face should be south or west direction while defecating in the toilet. You should place the toilet seat in such a way that while you are sitting on it your mouth will be towards south or west. Try different toilets and bathrobes. Do not make toilets with north and east walls.

In Vastu Bhavan Nirman Significance of Cattle Ranch:

Nowadays man does not have a place of living, then where are cattle or cow buffalo breeding is possible? Rearing cow is the science. It also has many benefits. If rearing Cow is possible, then cow should be groomed. The Cow shed or other animal shed must be in the North West direction.

In Vastu Bhavan Nirman Significance of Kitchen and Store room:

Kitchen is required to make food in the building. The building should be made in the middle or east of the kitchen southeast angle or east and southeast angle. The South-West direction (Vastu Bhavan Nirman) is the best. Place the oven or stove or gas in the kitchen on South-West side. The Fresh Air Fan is to be installed in the north or east direction. The grocer items should be kept in southeast angle of the kitchen supported on the Middle Eastern wall.

In Vastu Bhavan Nirman Significance of Dining room:

In ancient times food was eaten only in the kitchen. Nowadays, the dining room has become a part of the drawing room or is also made separately. The dining table should be placed in the southeast of the drawing room or should be placed in the dining room in the southeast. The restaurant or dining room should be made in the building on the west or east side.

In Vastu Bhavan Nirman Significance of Garage:

Garage is required to park the vehicle. In the flat, bungalow or large house (which is more in place), the garage should be made in the south-east or north-west direction. Just keep in mind that weight should be reduced on the North and East (Vastu Bhavan Nirman) walls in the garage. However, due to the tightness of the place nowadays, mostly there is no garage in the building. Only those who have more space can make it. The location of the garage remains best near the Servant Quarter.

If the plot is facing north then make the garage in the south west direction (Vastu Bhavan Nirman), if the plot is east facing then garage should be towards south-east direction, if the plot is west-facing, then south-west direction, if the plot is south-facing then the garage should be made in south-west direction.

In Vastu Bhavan Nirman significance of Stairs:

Stairs should be constructed in accordance with the architectural rules. It is auspicious to be in the east or south direction of the stairs. It is better to be on the right side of southern and western sides in the stairs. If the stairs are to be curved then their rotation should always be south, south to west, west to north and north to east. To say this is that while climbing the stairs should always turn from left to right. No matter how many turns it is.

Stairs should always be made in odd numbers. The number of stairs is such that if they divide it by 3 then 2 remaining, such as the number 5, 11, 17, 23, 29 etc. Keep the door above and below the stairs. The lower part of the door above the lower door should be low. On building stairs in an old house, make it in the north-east direction (Vastu Bhavan Nirman), then to make a room in the southwest direction to eliminate its architectural defects.

Vastu Bhavan Nirman, वास्तु भवन निर्माण

वास्तु घर निर्माण | Vastu Bhavan Nirman

वास्तु भवन निर्माण में “स्नान घर”: स्नान घर, नैऋत्य (पश्चिम दक्षिण) कोण एवं दक्षिण दिशा के मध्य या नैऋत्य कोण व पश्चिम दिशा के मध्य में होना सर्वोत्तम है और मतान्तर से पूर्व में भी बना सकते है पर पानी का बहाव उत्तर पूर्व में रखें। स्नानघर की उत्तरी या पूर्वी दीवार पर एग्जास्ट फैन (Exhaust Fan) लगाना चाहिए। गीजर आग्नेय(दक्षिण पूर्व) कोण में लगाना चाहिए। क्योंकि इसका सम्बन्ध अग्नि से है। ईशान व नैऋत्य कोण में स्नान घर कभी न बनवाएं।

वास्तु भवन निर्माण में “पूजा घर”:

पूजा कक्ष भवन का मुख्य अंग होता है। पूजन, भजन, कीर्तन, अध्ययन-अध्यापन सदैव ईशान कोण (Vastu Bhavan Nirman) में होना चाहिए। पूजा स्थल से बुद्धि शुद्ध होती है और मन पर शुद्ध संस्कार प्रभाव डालते है। पूजा करते समय व्यक्ति का मुख पूर्व में होना चाहिए। ईश्वर की मूर्ति का मुख पूर्व, पश्चिम व दक्षिण की ओर होना चाहिए। ब्रह्मा, विष्णु, शिव, इंद्र, सूर्य, कार्तिकेय का मुख पूर्व या पश्चिम की ओर होना चाहिए। गणेश, कुबेर, दुर्गा, भैरव, षोडश मातृका का मुख सदैव दक्षिण दिशा की ओर होना चाहिए। हनुमान जी का मुख नैऋत्य कोण की ओर होना चाहिए। पूजा स्थल अन्य किसी कोण में बनाना उचित नहीं है। ज्ञान प्राप्ति के लिए पूजाग्रह में उत्तर की ओर मुख करके पूजा करनी चाहिए और धन प्राप्ति के लिए पूर्व दिशा में पूर्व की ओर मुख करके पूजा करना उत्तम है।

वास्तु भवन निर्माण में “स्वागत कक्ष”:

किसी भी भवन में स्वागत कक्ष का महत्व सर्वाधिक है। प्राचीनकाल में इसे बैठक के नाम से जाना जाता था। स्वागत कक्ष में मसनद व तकिए या फर्नीचर दक्षिण और पश्चिम दिशाओं (Vastu Bhavan Nirman) की ओर रखना चाहिए। स्वागत कक्ष या बैठक की जहां तक सम्भव हो उत्तर और पूर्व की ओर खुली जगह अधिक रखनी चाहिए। स्वागत कक्ष भवन में वायव्य एवं ईशान और पूर्व दिशा के मध्य में बनाना चाहिए।

20

वास्तु भवन निर्माण में आंगन का महत्व:

भूखंड में आंगन की महत्वता को भुलाया नहीं किया जा सकता है। प्राचीन समय में तो भवन बिना आंगन के तो बनता ही नहीं था। आंगन का प्रयोजन भवन को हवादार एवं सूर्य प्रकाश से युक्त बनाना है। इसके द्वारा भवन को संतुलित भी रखा जा सकता है। वर्तमान में भूमि की कमी के कारण भवनों में आंगन मध्य में तो विलुप्त होते जा रहे है। भवन का प्रारूप इस प्रकार बनाना चाहिए कि आंगन मध्य में हो या जगह कम हो तो भवन में खुला क्षेत्र इस प्रकार उत्तर या पूर्व (Vastu Bhavan Nirman) की ओर रखें जिससे सूर्य का प्रकाश व ताप भवन में अधिकाधिक प्रवेश करे। ऐसा करने पर भवन में रहने वाले स्वस्थ व प्रसन्न रहते है।

वास्तु भवन निर्माण में “बालकनी”:

हवा, सूर्य प्रकाश एवं भवन के सौन्दर्य हेतु आवासीय भवनों में बालकनी का महत्व सर्वोपरि है। बालकनी भी एक प्रकार से भवन में खुले स्थान के रूप में मानी जाती है। बालकनी से प्रातःकालीन सूर्य रश्मियों एवं प्राक्रतिक हवा की प्राप्ति होती है। वास्तु सिद्धांतों के अनुरूप बालकनी बनाई जा सकती है।

  • यदि पूर्वोन्मुख भूखण्ड है तो बालकनी उत्तर-पूर्व में उत्तर की ओर बनानी चाहिए। बालकनी उत्तर पश्चिम में उत्तर की ओर कदापि नहीं बनानी चाहिए।
  • यदि पश्चिमोन्मुख भूखण्ड है तो बालकनी उत्तर पश्चिम में पश्चिम की ओर बनानी चाहिए।
  • यदि उत्तरोन्मुख भूखण्ड है तो बालकनी उत्तर पूर्व में उत्तर की ओर बनानी चाहिए।
  • यदि दक्षिणोन्मुख भूखण्ड है तो बालकनी दक्षिण पूर्व में दक्षिण दिशा में बनाएं।
  • बालकनी का स्थान भूखण्ड के मुख पर निर्भर है। लेकिन प्रयास यह होना चाहिए कि प्रातः कालीन सूर्य प्रकाश एवं प्राक्रतिक हवा का प्रवेश भवन में होता रहे।

वास्तु भवन निर्माण में “शौचालय”:

शौचालय सदैव नैऋत्य कोण व दक्षिण दिशा के मध्य या नैऋत्य कोण व पश्चिम दिशा के मध्य बनाना चाहिए। शौचालय में एग्जास्ट फैन (Exhaust Fan) की स्थिति उत्तरी या पूर्वी दीवार पर लगाएं। पानी का बहाव (Water Flow) उत्तर-पूर्वी में रखें। शौचालय में शौच करते समय आपका मुख दक्षिण या पश्चिम दिशा की ओर होना चाहिए। आप शौचालय की सीट इस प्रकार लगाएं कि उस पर बैठते समय आपका मुख दक्षिण या पश्चिम (Vastu Bhavan Nirman) की ओर हो। प्रयास करें शौचालय एवं स्नान ग्रह अलग-अलग बनाएं। उत्तरी व पूर्वी दीवार के साथ शौचालय न बनाएं।

वास्तु भवन निर्माण में “पशुशाला”:

आजकल मनुष्य हेतु रहने की जगह नहीं मिल पाती तो पशु या गाय भैंस पालना कहां सम्भव है? गौ पालन शास्त्र सम्मत है। इससे कई लाभ भी है। यदि गौ पालना सम्भव हो, तो गौ पालन करना चाहिए। गौशाला या पशुशाला भवन में उत्तर पश्चिम (वायव्य कोण) में होनी चाहिए।

वास्तु भवन निर्माण में “रसोई घर एवं भण्डार”:

भवन में भोजन बनाने के लिए रसोई की आवश्यकता होती है। भवन में रसोईघर आग्नेय कोण या पूर्व व आग्नेय कोण के मध्य या पूर्व में बनाना चाहिए। आग्नेय कोण सर्वश्रेष्ठ है। रसोई घर में चूल्हा या गैस आग्नेय कोण में रखें। ताज़ी हवा का पंखा(Fresh Air Fan) उत्तर और पूर्व दिशा में लगाएं। खाद्यान रसोईघर के ईशान और आग्नेय कोण के मध्य पूर्वी दीवार के सहारे होना चाहिए।

वास्तु भवन निर्माण में “भोजन कक्ष”:

प्राचीनकाल में भोजन रसोईघर में ही खाया जाता था। आजकल भोजन कक्ष (Vastu Bhavan Nirman) ड्राइंगरूम का ही एक भाग बन गया है या अलग भी बनाया जाता है। डाइनिंग टेबल ड्राइंगरूम के दक्षिण-पूर्व में रखनी चाहिए अथवा भोजन कक्ष में भी दक्षिण-पूर्व में रखनी चाहिए। भोजनालय या भोजन कक्ष भवन में पश्चिम या पूर्व दिशा में बनाना चाहिए।

वास्तु भवन निर्माण में “वाहन गैराज”:

वाहन खड़ा करने के लिए गैराज की आवश्यकता होती है। फ्लैट, बंगला या बड़े घर(जिनके पास जगह अधिक है) में गैराज दक्षिण पूर्व या उत्तर पश्चिम दिशा में बनाना चाहिए। बस इस बात को ध्यान में रखें कि गैराज में उत्तर और पूर्व की दीवार पर वजन कम होना चाहिए। वैसे तो आजकल जगह की तंगी होने के कारण भवन में गैराज होता ही नहीं है। ज्यादा जगह वाले ही इसे बना सकते है। गैराज का स्थान सर्वेंट क्वार्टर के समीप उत्तम रहता है। यदि भूखण्ड पूर्वान्मुख है तो दक्षिण पूर्व दिशा में पूर्व की ओर, यदि भूखण्ड उत्तरोन्मुख है तो उत्तर-पश्चिम दिशा (Vastu Bhavan Nirman) में उत्तर की ओर, यदि भूखण्ड पश्चिमोन्मुख है तो दक्षिण-पश्चिम दिशा में पश्चिम की ओर यदि भूखण्ड दक्षिणोन्मुख हो तो दक्षिण-पश्चिम दिशा में पश्चिम की ओर गैराज बनाना चाहिए।

वास्तु भवन निर्माण में “घर की सीढी”:

भवन में सीढियां वास्तु नियमों के अनुरूप बनानी चाहिए। सीढियों का द्वार पूर्व या दक्षिण दिशा में होना शुभफलप्रद होता है। सीढियां भवन में पाश्र्व में दक्षिणी व पश्चिमी भाग के दायीं ओर हो तो उत्तम है। यदि सीढियां घुमावदार बनानी हों तो उनका घुमाव सदैव पूर्व से दक्षिण, दक्षिण से पश्चिम, पश्चिम से उत्तर और उत्तर से पूर्व (Vastu Bhavan Nirman) की ओर होनी चाहिए। कहने का तात्पर्य यह है कि चढ़ते समय सीढियां हमेशा बाएं से दायीं ओर मुडनी चाहिए। अब चाहे घुमाव कितने भी हों। सीढियां हमेशा विषम संख्या में बनानी चाहिए।

सीढियों की संख्या ऐसी हो कि उसे 3 से भाग दें तो 2 शेष रहे, जैसे 5, 11, 17, 23, 29 आदि की संख्या। सीढियों के नीचे एवं ऊपर द्वार रखने चाहिए। नीचे के दरवाजे से ऊपर के दरवाजे का बाहरी भाग कम होना चाहिए। यदि किसी पुराने घर में सीढियां उत्तर पूर्व दिशा में बनी हों तो उसके वास्तु दोष को समाप्त करने के लिए दक्षिण पश्चिम दिशा में एक कमरा बनाना चाहिए।

Team Consultation