Vastu Fengshui Tips, वास्तु फेंगशुई टिप्स

Vastu Fengshui Tips | वास्तु फेंगशुई टिप्स

Do not dry clothes outside the house according to Vastu Fengshui Tips (वास्तु फेंगशुई टिप्स):

Feng-Shui experts say that when we dry out the clothes in the night, then we can absorb the energy clothes of the spirits traveling in the night and when we wear those clothes then the bad or negative energy of those souls become unfortunate for us.

Anyway, more “Yin Energy” is generated at night, therefore, according to Vastu Fengshui Tips; we should always wash the clothes in the open and in the sun’s sun, because they absorb enough energy from the sun, which is for our body and good fortune. It is best. On the contrary, by drying clothes out in the night, they receive such energy, which is unlucky for our health and destiny.

According to Vastu Fengshui Tips, keep the broom hidden:

To clean the house, courtyard, office etc., we use brooms every day, these things have also been regarded as a symbol of cleaning dirt and negative energy, according to Vastu Fengshui Tips, keep them hidden in house, office and shop. It is assumed as for the welfare of the house.

Because if we keep the broom in the open space after taking it in the open, then it will also eliminate the auspicious and beneficial energy of the house, according to Vastu Fengshui Tips, never keep the broom in the kitchen otherwise economic crisis can happen in the life of the owner.

According to Vastu Fengshui Tips, keep the shelves always close:

In home and office the shelves without door and shelves in which important books and files are kept etc. According to Vastu Fengshui Tips, a kind of negative energy produces, which is inauspicious for the owner of these offices and rooms.

In such a situation, the person living in the house can become sick and the cost of medicine can increase, therefore, according to the Vastu Fengshui Tips, the door containing shelves should be used and should be installed immediately in place of open shelves, doing so will reduce their bad effects automatically. .

According to Vastu Fengshui Tips, do not collect unnecessary things:

According to Vastu Fengshui Tips, do not keep broken, unnecessary, rotten goods in your homes and offices, such as,

  • Old clothing that are not wearable, or which you get bored, does not fit you or is not according to the current fashion, but because of being precious or having an attachment, you keep them.
  • Stopped and defective clocks and electrical equipment that are not working.
  • Iron junk, old coolers, fridge etc.
  • Broken furniture materials.
  • Old books, newsletters and books which are kept in mind that it will work, but you do not have time to look at them.
  • Things that came in the pictures and old gifts, which are now in a dilapidated state and you have no time and place to see, handle and keep them.
  • An unuseful and broken thing, according to Vastu Fengshui Tips, block your destiny and mind, break the system of the house and makes the house junkyard, then sell these items to a trash trader or give it to a needy person. Then see, your home will also look settled; Lakshmi is always residing in such clean houses.

According to Vastu Fengshui Tips, the Beryl of Guggal should be burnt at home:

Every day in the morning or evening on a pudding of metal or clay burn wood and put a Guggal on it and circumbulated the Beryl smoke around the whole house. By doing so, the house will be filled with positive energy; the house will be filled with excitement and bad powers from home will immediately run away.

According to Vastu Fengshui Tips, use of color in the house:

According to Vastu Fengshui Tips, color the bedroom pink, light yellow, or light green color consoles which are considered auspicious in the bedroom and red and yellow color increases the fortune in office and shops.

According to Vastu Fengshui Tips, wearing light blue dress adds confidence, while on the way to the interview wearing a light blue shirt is considered best.

Vastu Fengshui Tips to Prevent Unwanted Persons:

According to the Vastu Fengshui Tips, unwanted people can be kept away from home, this is an easy solution, for this, reverse a stick broom and keep it out of the main door, by doing so, thieves and swindlers start hating the house, According to Vastu Fengshui Tips, keep the broom out only in the night and keep it hidden in the day.

According to Vastu Fengshui Tips, use of stairs:

According to the Vastu Fengshui Tips, the stairs and curved elevations are considered good; the flow of Chi is very fast on the straight uphill. To reduce it, one wind chime with six hollow rods should be hung. If there is a door in the front of the stove and sink in the kitchen, then the wind chime should be installed there too, it informs visitors of the entrance and warns the house owner.

Do not fix violent images according to Vastu Fengshui Tips:

According to the Vastu Fengshui Tips in homes, the pictures of violence should never be used, especially in the southwest corner of the house or office, there is a bad effect on the relations of the family of the house, according to Vastu Fengshui Tips, this relates to the angle relationships.

Therefore, images like Mahabharata war, fighting, killing, war, etc. should not be fixed in the house, it has a bad effect on our mind.

According to Vastu Fengshui Tips remedies for Kalsarp Dosha:

According to the Vastu Fengshui Tips the remedy from this is, a picture of the Garuda bird, the snake wrapped in its claw must be kept in his house; Lord Vishnu and Lakshmi ji sit on the eagle bird; Give and burn incense or beryl every day, whenever you go out of the house, be sure to look at this picture, this will solve the Kalsarp defect and accidentally untimely death.

According to Vastu Fengshui Tips, do not insult the fire god:

Fire is considered a deity in the Indian tradition, it places a place above all the gods, and therefore we should never insult it, some people quench the burning cigarette and match with the feet on it, it is unknowingly But, in the form of a fire, there is an insult, according to Vastu Fengshui tips, it is like calling misfortune at home turf.

According to Vastu Fengshui Tips, do not do auspicious work at Rahu Kaal:

According to Vastu Fengshui Tips, any type of work should not be started in the Rahu period, especially traveling, any deal, and transaction, avoiding the Rahu period for the demanding work is always beneficial, according to Vastu Fengshui Tips, and Rahu-Kaal time is as follows:

Days Time Rahu-Kaal time
Sunday Evening 04.30 to 06.30
Monday Morning 07.30 to 09.00
Tuesday Noon 03.00 to 04.30
Wednesday Noon 12.00 to 01.30
Thursday Noon 01.30 to 03.00
Friday Morning 09.00 to 10.30
Saturday Morning 09.00 to 10.00

Vastu Fengshui Tips, वास्तु फेंगशुई टिप्स

Buy Pyramid Product

Vastu Fengshui Tips | वास्तु फेंगशुई टिप्स

वास्तु फेंगशुई टिप्स (Vastu Fengshui Tips) अनुसार, रात में कपड़े घर के बाहर न सुखाएं:

फेंग-शुई विशेषज्ञों का कहना है, कि जब हम रात्री में कपड़े बाहर सुखाते है, तो रात्री में भ्रमण करती हुए आत्माओं की ऊर्जा कपडे सोख लेते है तथा जब हम उन कपड़ों को पहनते है तब उन आत्माओं की दूषित या नकारात्मक ऊर्जा हमारे लिए दुर्भाग्य लेकर आती है।

वैसे भी रात्री में अधिक “यिन ऊर्जा” उत्पन्न होती है, इसलिए वास्तु फेंगशुई टिप्स अनुसार हमें सदैव खुले में व सूर्य की धूप में ही कपड़े सुखाने चाहिए, क्योंकि वे धूप से पर्याप्त यांग ऊर्जा ग्रहण करते है, जो हमारे शरीर व सौभाग्य के लिए उत्तम होती है। इसके विपरीत, रात्रि में कपड़े बाहर सुखाने से वे ऐसी ऊर्जा प्राप्त करते है, जो हमारे स्वास्थ्य व भाग्य के लिए अशुभकारी होती है।

वास्तु फेंगशुई टिप्स (Vastu Fengshui Tips) अनुसार, झाडू छिपाकर रखें:

घर, आंगन, ऑफिस आदि की सफाई करने के लिए हम झाड़ू या बुहारी का प्रतिदिन उपयोग करते है, ये चीजे गंदगी और नकारात्मक ऊर्जा को साफ़ करने की प्रतीक भी मानी गयी है, वास्तु फेंगशुई टिप्स अनुसारइन्हें घर, ऑफिस और दूकान में छिपाकर रखना मंगलकारी माना गया है।

क्यूंकि हम झाड़ू को उपयोग में लेने के बाद यदि खुले स्थान पर रख देंगे, तो ये घर की शुभ व लाभकारी ऊर्जा को भी समाप्त कर देंगी, वास्तु फेंगशुई टिप्स अनुसारझाड़ू को भूलकर भी रसोई घर में न रखें, अन्यथा घर में मालिक के जीवन में आर्थिक संकट आ सकता है।

वास्तु फेंगशुई टिप्स (Vastu Fengshui Tips) अनुसार, अलमारियों को सदा बंद रखें:

घर व ऑफिस में बिना दरवाजें की अलमारिया व सेल्फ, जिनमें महत्वपूर्ण किताबें व फाइलें आदि रखी जाती है, वह वास्तु फेंगशुई टिप्स अनुसारएक प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न करती रहती है, जो इन ऑफिसो व कमरों के मालिक के लिए अशुभ होती है।

ऐसा होने से घर में रहने वाला व्यक्ति बिमार पड़ सकता है, दवाई खर्च बढ़ सकता है, इसलिए वास्तु फेंगशुई टिप्स अनुसारदरवाजे वाली अलमारियां ही प्रयोग में लाई जाएं और खुली अलमारियों में तुरंत पल्ले लगवाएं, ऐसा करने से उनका बुरा प्रभाव स्वत: कम हो जाएगा।

वास्तु फेंगशुई टिप्स (Vastu Fengshui Tips) अनुसार, अनावश्यक वस्तुएं एकत्र न करें:

वास्तु फेंगशुई टिप्सके अनुसार अपने घरों व कार्यालयों में टूटी-फूटी, बेकार, अनावश्यक, सड़ी-गली चीजें एकत्रित करके नहीं रखनी चाहिए जैसे–

  • पुराने कपड़े, जो पहनने लायक नहीं है, या जिनसे आप ऊब गए है, आपको फिट नहीं आते या वर्तमान फैशन के अनुसार नहीं है, परन्तु कीमती होने या लगाव होने की वजह से आप उन्हें सम्भाल कर रखते है।
  • बंद व खराब घड़ियाँ व बिजली के उपकरण जो काम के नहीं रहे है।
  • लोहे का कबाड़, पुराना कूलर, फ़िर्ज आदि।
  • टूटा हुआ फर्नीचर का समान।
  • पुरानी किताबें, समाचार पत्र व पुस्तकें जो यह सोचकर रखी गयी है, कि कभी काम आएँगी परन्तु आपके पास उन्हें देखने तक का वक्त नहीं।
  • तस्वीरों व पुरानी गिफ्ट में आई हुई चीजें, जो अब जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है और आपको उन्हें देखने, सम्भालने व रखने का वक्त व जगह नहीं है।
  • अनावश्यक एवं टूटी-फूटी ये वस्तुएं वास्तु फेंगशुई टिप्स अनुसारआपके भाग्य व मस्तिष्क को अवरुद्ध करती है, घर की व्यवस्था को भंग करती है व घर कबाड़ खाना दिखाई देता है, तो इन वस्तुओं को किसी कबाड़ी व्यापारी को बेचकर या किसी जरूरतमंद व्यक्ति को दे दे, फिर देखिए, आपका घर भी व्यवस्थित दिखाई देगा, ऐसे साफ़ स्वच्छ घरों में ही लक्ष्मी का सदैव निवास रहता है।

वास्तु फेंगशुई टिप्स (Vastu Fengshui Tips) अनुसार, घर में गुग्गल की धूप अवश्य जलाएं:

नित्य घर में प्रतिदिन सायंकाल में धातु या मिटटी के बने धूपदान में कंडे या लकड़ी के कोयले जलाकर उस पर गुग्गल डालकर पूरे घर के चारों ओर धूप दीजिए,ऐसा करने से घर सकारात्मक ऊर्जा से भर जाएगा, पूरा घर महक उठेगा और घर से बुरी शक्तियाँ तुरंत भाग खड़ी होंगी।

वास्तु फेंगशुई टिप्स (Vastu Fengshui Tips) अनुसार, घर में रंग का उपयोग:

वास्तु फेंगशुई टिप्स अनुसारघर में शयन कक्ष में गुलाबी, हल्का पीला, या हल्का हरा रंग शान्ति प्रदायक माना गया है औरऑफिस तथा दुकानों में लाल तथा पीला रंग सौभाग्य बढाता है।

वास्तु फेंगशुई टिप्स अनुसारहल्के नील रंग के कपड़े पहनने से आत्मविश्वास बढ़ता है, इंटरव्यू में जाते समय हल्के नील रंग की कमीज अवश्य ही पहननी चाहिए।

वास्तु फेंगशुई टिप्स (Vastu Fengshui Tips) अनुसार, अनचाहे व्यक्तियों से बचाव:

वास्तु फेंगशुई टिप्स अनुसारअनचाहे व्यक्तियों को घर से दूर रखा जा सकता है,इसका आसान उपाय है, इसके लिए एक सींक वाली झाड़ू को उल्टा करके मुख्य द्वार के दाई ओर बाहर रखें, ऐसा करने से चोर और झगडालू लोग घर से घृणा करने लगते है,वास्तु फेंगशुई टिप्स अनुसारझाड़ू को केवल रात में ही बाहर रखें दिन में उठाकर छिपा दें।

वास्तु फेंगशुई टिप्स (Vastu Fengshui Tips) अनुसार, सीढियों का उपयोग:

सीढियों को वास्तु फेंगशुई टिप्स अनुसार तिरछा व घुमावदार चढाव अच्छा माना गया है, सीधे चढाव पर चीका प्रवाह एकदम तेज होता है। इसे कम करने के लिए चढाव के नीचे छह खोखली राड वाली एक पवन घण्टी (विंड चाइम) लटका देना चाहिए। यदि रसोई घर में स्टोव व सिंक के सामने दरवाजा हो, तो वहां पर भी विंड चाइम लगाना चाहिए, यह आगंतुकों के प्रवेश की सूचना देती है तथा ग्रह स्वामी को उनके प्रति सचेत करती है।

वास्तु फेंगशुई टिप्स (Vastu Fengshui Tips) अनुसार, हिंसात्मक चित्र न लगाएं:

घरों में वास्तु फेंगशुई टिप्स अनुसारमार काट व हिंसा वाले चित्रों को कभी नही लगाना चाहिए, विशेष रूप से घर या ऑफिस के दक्षिण-पश्चिम कोने में, घर परिवार के सम्बन्धों पर बुरा प्रभाव पड़ता है, वास्तु फेंगशुई टिप्स अनुसारयह कोना रिश्तों से सम्बन्ध रखता है।

इसलिए महाभारत, लड़ाई, जीव हत्या, युद्ध, जैसे चित्रों को घर में नही लगना चाहियें, यह हमारे मन मष्तिष्क पर बुरा प्रभाव डालते है।

वास्तु फेंगशुई टिप्स (Vastu Fengshui Tips) अनुसार, कालसर्प दोष का उपाय:

कालसर्प दोष निवारण के लिए, वास्तु फेंगशुई टिप्स अनुसार गरुड पक्षी का चित्र, जिसके पंजों में नाग लिपटा हो, अपने घर में अवश्य रखना चाहिए, गरुड़ पक्षी पर भगवान विष्णु व लक्ष्मीजी विराजमान हो, इस चित्र के पीछे या ऊपर मोर का एक पंख लगा दें,और प्रतिदिन इसके सामने अगरबत्ती या धुप जलाएं, जब भी घर से बाहर जाएं, तो इस चित्र का दर्शन अवश्य करें, इससे कालसर्प दोष का निवारण होगा और दुर्घटनावश अकाल मृत्यु से रक्षा होगी।

वास्तु फेंगशुई टिप्स (Vastu Fengshui Tips) अनुसार, अग्नि देवता का अपमान न करें:

भारतीय परम्परा में अग्नि को देवता माना गया है, यह समस्त देवताओं से ऊपर स्थान रखता है, अत:एव हमें कभी भी इसका अपमान नहीं करना चाहिए, कुछ लोग जलती सिगरेट व माचिस की तीली को उस पर पैर रखकर बुझाते है, यह अनजाने में, किन्तु प्रत्यक्ष रूप में अग्नि का अपमान है, वास्तु फेंगशुई टिप्स अनुसारयह दुर्भाग्य घरबुलाने जैसा है।

वास्तु फेंगशुई टिप्स(Vastu Fengshui Tips) अनुसार, राहु-काल शुभ कार्य न करें:

वास्तु फेंगशुई टिप्स अनुसारराहु-काल में किसी भी प्रकार का कार्य प्रारम्भ नहीं करना चाहिए, खास कर यात्रा, किसी भी सौदे, लेन-देन करने, मांगलिक कार्य के लिए राहु काल को टालना सदैव हितकर होता है, वास्तु फेंगशुई टिप्स अनुसार राहु-काल समय इस प्रकार है-

वार समय राहु-काल समय
रविवार सायंकाल 04:30 से 06:00 बजे तक
सोमवार प्रात: काल 07:30 से 09:00 बजे तक
मंगलवार दोपहर तक 03:00 से 04:30 बजे
बुधवार दोपहर तक 12:00 से 01:30 बजे
गुरूवार दोपहर तक 01:30 से 03:00 बजे
शुक्रवार प्रातः काल 10:30 से 12:00 बजे तक
शनिवार प्रात: काल 09:00 से 10:30 बजे तक