Vastu Land | भूमि वास्तु
Vastu Land (भूमि वास्तु): One should know the importance of selection of land before building the house, they should know that which type of land it is, whether it is worth to build a house or not. According to Vastu Land land is of four types:
Brahmani Land
Kshatriya land
Vaishya Land
Shudra Land
According To Vastu Land Brahmani Land:
With white clay soil, there is a Brahminous land with sweet odor and a beautiful smell, it is soothing to touch the land, and this land is auspicious for the families. Having built house on this, there is heart purification, money, grains and all happiness in the family. According to Vastu Land the grace of both Saraswati and Lakshmi remains, for this type of land; a house should be constructed for a literary institution, university, school, school, temple, Dharamsala and Mangal work.
According To Vastu Land Kshatriya Land:
With red clay soil, bitter tastes have Kshatriya land with a scent and blood odor. It is hard to touch the land. This land is a state power. It is appropriate to make a house for the state office, soldiers or braves on this type of land. From this land, the power of energy is achieved automatically and easily. It should be built on the auditorium, camp, laboratory, factory, military colony etc.
According To Vastu Land Vaishya Land:
The soil with green or yellow clay, salty and honey-like smell, is a whim. This land is best for businessmen. In this, shops, business establishments, rich people should build house, bungalow or cottage. Vaishya land is rich in wealth.
According To Vastu Land Shudra Land:
The land, with black clay bitter in the taste, is a land of acrid and wine-like odor. This land is desolate. It is very hard to touch the land. This land is only suitable for industry. For such land workers colony, leprosy ashram or crematorium etc. should be made. Colony is not eligible for the public.
According to Vastu Land High Land:
- If the land is raised in the east, the children suffer and loss of development. No such house should be constructed on such land.
- If the land is raised in the west direction, then the lineage is agglutinative.
- According to Vastu Land if the land is raised in the north, it is always pleasurable.
- If land is elevated in the south, then there is wealth and age rise factor.
- According to Vastu Land if the land is elevated in the direction of the South-East angle, then it is pleasurable and rich.
- If the land is elevated in the southwest angle, then business and wealth are the prosperity factor.
- If the land is elevated in the direction of the north-east, it is painful.
- According to Vastu Land if the land is raised in the northwest angle, then there is a negative factor.
According to Vastu Land Low Land:
If the land tilted towards the desired direction, it means that what will be the result of it.
- According to Vastu Land if the land is low in the east, then the increase is rampant.
- If the soil is lower in the direction of the South-East direction, then it is fear of fire factor.
- If the land is low in the south, then there is a chance of mournful death.
- If the land is low in the southwest, then the house and money are the causes of destruction.
- According to Vastu Land if the land is low in the west, then there is failure and son-repression factor.
- If the land is low in the northwest direction, it is stressful.
- If the land is low in the north, then there is a wealth gain factor.
- According to Vastu Land if the land is low in the direction of the north-east, then increase of knowledge, happiness-property is received.
Vastu Land According To Dimension:
On the basis of length, width, height of land, considering the quality of land, and also other welfare matters, the land should be chosen.
Vastu Land According To Gajprishtha Land:
The land which is raised in the southwest and northwestern direction is called the Gajprishtha land. On this land, if the home is constructed, it is full of longevity and money.
Vastu Land According To Kurmaprishtha Land:
According to Vastu Land the land which is advanced (high) in the middle and depressed (low) around it is called Kurmaprishtha land. Creating house on Kurmaprishtha land increases enthusiasm, wealth, success and happiness.
Vastu Land According To Daityprishtha Land:
According to Vastu Land if the land rose on east, southeast and North-east direction and low in the west direction it is called Daityaprishtha. The creation of a house on the monster house is destined to harm the animal, the son and the wealth.
Vastu Land According To Nagprishtha Land:
According to Vastu Land if the land is long east-west direction, it is called Nagprishtha, if it is low (south) in the south. The loss of money and Crops by building a house on the Nagprishtha land always leads to fear of enemy. Therefore, this land should be discarded.
How To Test The Land According To The Vastu Land:
According to Vastu Land examine the land after considering the type of land, the slopes, the auspicious time and the leaves. It should be well known that the land which is not solid is not suitable for construction of the house. In fact, the test of the land must be done before the planet is formed. By land testing, it is known that the land is not loose. Pores, loose and sandy land are inappropriate for the construction of the house. A solid foundation is prepared for the foundation of the house. Solid grounds can be well prepared only on solid ground. Now the method of land testing is explained.
Land Testing According To Vastu Land:
According to Vastu Land dig a half-foot (1.5 ‘) deep and wide pits in the angle of the north side of the plot and remove all the soil from the pit and fill the pit again with the soil removed. If the soil remains silent after filling the crater, then understand that the land is excellent. If the remainder does not save, then understand that the land is moderate. And if it falls short, then understand that the land is bad.
- According to Vastu Land the house should be built on the best land because it is suitable for the construction of the land.
- According to Vastu Land also construct houses on medium land because it is also available for planet creation.
- According to Vastu Land do not make house-building on poor land because this land is disturbed due to reducing pleasure and good luck.
भूमि वास्तु | Vastu Land
Vastu Land: घर निर्माण से पूर्व भूमि चयन के लिए उसकी महत्वता जान लेनी चाहिए, कि भूमि किस प्रकार की है, वह निर्माण के योग्य है या नहीं, भूमि वास्तु (Vastu Land) अनुसार भूमि चार प्रकार की होती है –
ब्राह्मणी भूमि
क्षत्रिया भूमि
वैश्या भूमि
शूद्रा भूमि
भूमि वास्तु अनुसार “ब्राह्मणी” भूमि:
सफेद रंग की मिट्टी वाली, स्वाद में मधुरता का अनुभव कराने वाली व सुंदर गंध वाली ब्राह्मणी भूमि होती है, यह भूमि स्पर्श करने में सुखदायक होती है, यह भूमि ग्रहस्थों के लिए शुभ होती है। इस पर घर बनाकर रहने से परिवार में चित्त शुद्धि, धन धान्य एवं समस्त सुख रहते है। सरस्वती व लक्ष्मी दोनों की कृपा बनी रहती है, इस प्रकार की भूमि पर साहित्यिक संस्था, विश्वविद्यालय, स्कूल, विद्यालय, मन्दिर, धर्मशाला व मांगलिक कार्यो हेतु घर निर्माण करना चाहिए।
भूमि वास्तु अनुसार “क्षत्रिया” भूमि:
भूमि वास्तु (Vastu Land) अनुसार लाल रंग की मिट्टी वाली, स्वाद में कशैली व रक्त गंध से युक्त भूमि क्षत्रिया होती है। यह भूमि स्पर्श करने में कठोर होती है। यह भूमि राज्यप्रदा होती है। इस प्रकार की भूमि पर राजकीय कार्यालय, सैनिक या बहादुरों के लिए घर बनाना उपयुक्त है। इस भूमि से पराक्रम की ऊर्जा स्वत: व सरल रूप से मिलती है। इस पर सभागार, छावनी, शास्त्रागार, कारखाना, सैनिक कालोनी आदि बनानी चाहिए।
भूमि वास्तु अनुसार “वैश्या” भूमि :
भूमि वास्तु (Vastu Land) अनुसार हरे या पीले रंग की मिट्टी वाली, स्वाद में खट्टी व शहद सदृश गंध से युक्त भूमि वैश्या होती है। यह भूमि व्यवसायियों के लिए श्रेष्ठ है। इसमें दुकानों, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, धनिकों को घर, बंगला या कोठी निर्मित करनी चाहिए। वैश्या भूमि धनप्रदा होती है।
भूमि वास्तु अनुसार “शूद्रा” भूमि:
भूमि वास्तु (Vastu Land) अनुसार काले रंग की मिट्टी वाली, स्वाद में कडवी व मदिरा सदृश गंध से युक्त भूमि शूद्रा भूमि होती है। यह भूमि त्याज्य होती है। यह भूमि स्पर्श करने पर अति कठोर होती है। यह भूमि मात्र उद्योग-धन्धों हेतु उपयुक्त कही गयी है। ऐसी भूमि श्रमिक कालोनी, कुष्ठ आश्रम या श्मशान आदि के लिए त्याज्य होनी चाहिए। जनता के लिए कालोनी बसाने के योग्य नहीं होती है।
भूमि वास्तु अनुसार “ऊँची” भूमि:
- पूर्व दिशा में भूमि उन्नत हो तो सन्तान हानि या उनका विकास नहीं होने देती। ऐसी भूमि पर घर निर्माण नहीं करना चाहिये।
- पश्चिम दिशा में भूमि उन्नत हो तो वंश वृद्धिकारक होती है।
- उत्तर दिशा में भूमि उन्नत हो तो सदैव सुखदायक होती है।
- दक्षिण दिशा में भूमि उन्नत हो तो धन व आयु वृद्धि कारक होती है।
- आग्नेय कोण दिशा में भूमि उन्नत हो तो सुखदायी व धनदायी होती है।
- नैऋत्य कोण दिशा में भूमि उन्नत हो तो व्यवसाय व धन समृद्धि कारक होती है।
- ईशान कोण दिशा में भूमि उन्नत हो तो कष्टदायी होती है।
- वायव्य कोण दिशा में भूमि उन्नत हो तो धनहानि कारक होती है।
भूमि वास्तु अनुसार “नीची” भूमि:
- यदि अभीष्ट दिशा की ओर भूमि झुकी हुई अर्थात अवनत हो तो उसका क्या फल होगा बताते है –
- भूमि पूर्व दिशा में नीची हो तो वृद्धि कारिणी होती है।
- भूमि आग्नेय दिशा में नीची हो तो अग्निभय कारक होती है।
- भूमि दक्षिण दिशा में नीची हो तो मृत्यु शोक दायिनी होती है।
- भूमि नैऋत्य दिशा में नीची हो तो ग्रह व धन नाश कारक होती है।
- भूमि पश्चिम दिशा में नीची हो तो अपयश व पुत्रमरण कारक होती है।
- भूमि वायव्य दिशा में नीची हो तो उद्वेग करने वाली होती है।
- भूमि उत्तर दिशा में नीची हो तो धन लाभ कारक होती है।
- भूमि ईशान दिशा में नीची हो तो ज्ञान, सुख-सम्पत्तिदायी होती है।
भूमि वास्तु अनुसार “पृष्ठानुसार” भूमि:
भूमि की दिशाओं में लम्बाई, चौडाई, ऊँचाई के आधार पर भी भूमि की गुणवत्ता और शुभाशुभ का विचार करके भूमि का चयन करना चाहिए।
भूमि वास्तु अनुसार “गजपृष्ठा” भूमि:
जो भूमि नैऋत्य और वायव्य दिशा में उन्नत हो उसे गजपृष्ठा भूमि कहते है। इस भूमि पर घर निर्माता धन-धान्य से पूर्ण और दीर्घायु होता है।
भूमि वास्तु अनुसार “कूर्मपृष्ठा” भूमि:
जो भूमि मध्य में उन्नत(ऊँची) और चारों ओर से अवनत(नीची) हो तो उसे कूर्मपृष्ठा कहते है। कूर्मपृष्ठा भूमि पर घर निर्माण करने से उत्साह, धन-धान्य, यश और सुख की वृद्धि होती है।
भूमि वास्तु अनुसार “दैत्यपृष्ठा” भूमि:
जो भूमि, पूर्व, आग्नेय, ईशान दिशा में उन्नत (ऊँची हो और पश्चिम दिशा में अवनत (नीची) हो तो उसे दैत्यपृष्ठा कहते है। दैत्यपृष्ठा भूमि पर घर निर्माण करने से नित्य कलह, पशु, पुत्र तथा धनादि की हानि करने वाली होती है।
भूमि वास्तु अनुसार “नागपृष्ठा” भूमि :
जो भूमि पूर्व-पश्चिम दिशा की ओर लम्बी हो, दक्षिण उत्तर में अवनत(ऊँची) हो तो उसे नागपृष्ठा कहते है। नागपृष्ठा भूमि पर घर निर्माण करने से धन-धान्यादि की हानि, सदैव शत्रु का भय या वृद्धि होती है। अत: इस भूमि को त्याज्य देना चाहिए।
भूमि वास्तु अनुसार भूमि की परीक्षा कैसे करें?
भूमि के प्रकार, ढलान, शुभाशुभ एवं पृष्ठादि पर विचार करने के बाद भूमि की परीक्षा करें। यह भली-भांति जान लें कि जो भूमि ठोस नहीं है, वह घर निर्माण के लिए कदापि उपयुक्त नहीं है। वस्तुत: भूमि का परिक्षण ग्रह निर्माण से पूर्व अवश्य करना चाहिए। भूमि परिक्षण से यह ज्ञात हो जाता है, कि भूमि ढीली तो नहीं है। झिरझिरी, ढीली व पोली भूमि ग्रह निर्माण के लिए अनुपयुक्त होती है। घर की नींव के लिए ठोस आधार तैयार किया जाता है। ठोस आधार ठोस भूमि पर ही अच्छी तरह तैयार हो सकता है। अब भूमि परीक्षण की रीति समझाते है।
भूमि वास्तु अनुसार भूमि का परीक्षण:
भूखण्ड के उत्तर दिशा के कोण में लगभग डेढ़ फुट(1.5’) गहरा व चौड़ा गड्ढा खोदें और गड्ढे में से सारी मिट्टी निकालकर उस निकाली गयी मिट्टी से गड्ढे को पुन: भरें। यदि गड्ढा भरने पर मिट्टी शेष बचती है, तो समझ लें कि भूमि श्रेष्ठ है। यदि शेष नहीं बचती है, तो समझ लें कि भूमि मध्यम है। और अगर कम पड़ जाती है, तो यह समझ लें, कि भूमि खराब है।
- भूमि वास्तु (Vastu Land) अनुसार श्रेष्ठ भूमि पर घर निर्माण कराना चाहिए क्योंकि यह भूमि ग्रह निर्माण हेतु उपयुक्त है।
- मध्यम भूमि पर भी घर निर्माण करा सकते है क्योंकि यह भी ग्रह निर्माण हेतु उपलब्ध ही है।
- भूमि वास्तु (Vastu Land) अनुसार खराब भूमि पर घर-निर्माण नहीं कराना चाहिए क्योंकि यह भूमि अशांत होने के कारण सुख सौभाग्य को कम करके दुखों को आमंत्रित करती है।