Vastu Shastra Plants | वास्तु शास्त्र प्लान्ट्स
Vastu Shastra Plants Effects (वास्तु शास्त्र प्लान्ट्स): Since ancient times, the rishis have described the importance of trees as useful, and in the Matsya Purana, the use of the auspicious and architectural remedies of trees has been described in detail. Which plants (Vastu Shastra Plants) should or should not be planted in the house. At present, the blind cutting of trees has brought the world to the state of environmental imbalance. This is why due to lack of rainfall, increase in temperature, etc. has started to take effect.
The ratio of nitrogen, oxygen and other gases in the environment is 78%, 21% and 1%, respectively. The level of air pollution continues to increase due to the smoke left by the vehicles and industrial establishments, which is causing the outbreak of diseases such as asthma which is increasingly growing.
Increasing pollution and the amount of rising gases have started to destroy the very important ozone layer, which is extremely harmful. Ozone layer prevents dangerous radiations coming from the sun, including ultra violet rays, which are extremely fatal for our skin.
Vastu Shastra Plants Importance:
According to the law of the Vastu Shastra Plants, it is considered prohibition to plant large trees in the east or north direction so that the rays of the Sun can come in no time without any obstruction during the morning. Chlorophyll occurs in the leaves of trees. With the process of photosynthesis in the presence of carbon dioxide and water with sunlight, trees create water carbohydrates for themselves.
Oxygen is evolved in this activity. Vastu Shastra Plants is essential for all creatures. If trees are planted in the south or west direction, the people living in it get relief from the sun’s rays, oxygen and sunlight after noon.
Along with the construction of the new house, to protect the atmosphere around us and to control the air pollution, the tree which is already planted, should be protected and protect new trees, according to the Vastu Shastra Plants Neem, Peepal or Banyan leave so much oxygen in one night, which is enough for the respiratory function of approximately 25 persons.
Yo vaatikaan raajapath: sameepe svishtaan tatha koopasamanvitaanch.
swarg ch vaasan labhate manushyashrachaturyugan sarvasookhairoopet: .
That is, the people who build the highway, the house, the tree near the house, the well, they live in the blessed paradise for four ages.
The situation of the tree (Vastu Shastra Plants) near the house should be such that there is no interruption in direct sunlight falling into the house, because the sunlight of the day ends, the humidity in the house is eliminated, so that the environment of germs cannot grow.
According to Vastu Shastra Plants, importance of various trees & plants in house:
According to the Vastu Shastra Plants, the Amla in the North East, the tamarind in the Southwest, the pomegranate in the south east, the bell tree in the northwest, should be planted. Pakad in North (North), Banyan in the East, Gular in the South (South) and Peepal tree in the West (West) is auspicious.
- According to Vastu Shastra Plants if there are milk trees adjacent to the house, they destroy wealth, they are destructive, the thorny tree the fear of enemy and the fruit trees causes problems to the off springs, and even wood of these trees is not useful.
- Milk-tree-banyan, Peepal, gulmohar, thorn trees, salmon, fennel, lemon, acacia, well trees are always annoying in the South East. These are also painful and deathful. Punnag, fruit trees, Neem, Pomegranate, Ashok, Nagakeshar, Gudhal, Chandelan Bell, Mango, Cinnamon, coconut trees are auspicious in any direction. The house where Peepal, kadamb, berry, banana, pomegranate and lemon grow, there is no progress in the house.
- According to the rules of the Vastu Shastra Plants, if there are ominous trees adjacent to the house, then the effect of ominous trees becomes impaired by applying auspicious tree.
- Tulsi must be put inside the house. Tulsi is the welfare of Kalyankari, wealth, son. According to Vastu Shastra Plants tulsi has the unique ability of environmental purification. It cleans the atmosphere up to a distance of 100 meters. Tulsi is particularly effective in fever and diseases.
- According Vastu Shastra Plants basil should not be planted in the South (South) direction of the house or else the basil is not auspicious in this direction. Tulsi’s (Vastu Shastra Plants) touch and infection on Sunday also have been considered as taboo.
- According to Vastu Shastra Plants it is the best to plant the trees in Hasta, Pushya, Ashwini, Uttara Bhadrapaksha, Uttara Phalguni, Uttrashada, Rohini, Vishakha constellations, if the moon is in the zodiac jalchar or any auspicious day planting trees will be providential.
- In addition to the courtyard of the house, place a beautiful flower of fragrance such as rose, marigold, night queen, bella in the lawn. Champa, jasmine, Ketaki, banana, dadim saffron, coconut, bill, mango, sandal, ashok, grapes etc are considered to be auspicious.
- The trees (Vastu Shastra Plants) used for wood used in home construction should not be taken from the temple, crematorium, or garden. Wooden timber can be used in the construction of the house, including sagwan, shisham veil, neem, mango and year.
- According to the rules of the Vastu Shastra Plants do not take the tree of the Peepal and Banyan trees in the residential house as cutting these trees enforce a sin of Brahma Hatya .To avoid this flaw, donate five Peepal or banyan plants in a temple in auspicious time.
- Money Plant in the house should be set in the east, north or north-east direction, hence the house has prosperity. Now Bonsai has more circulation. Bonsai trees are given essential minerals, fertilizers and water in very controlled quantities, so that the development of that tree is blocked and one normal plant becomes converted into bonsai. Therefore, such plants should never be kept in the house because they are developed against the laws of nature. If needed, keep it in the Southwest.
- If there is quarrel in the house, according to the rules of the Vastu Shastra Plants, plant the basil on the right side of the entrance and plant Banana plant in the left side, and for a quashing in the house, aquatic plant in the north-east.
वास्तु शास्त्र प्लान्ट्स | Vastu Shastra Plants
वास्तु शास्त्र प्लान्ट्स का प्रभाव: प्राचीन काल से ऋषियों ने वृक्षों के महत्व को जीवन उपयोगी बताया है, मत्स्य पुराण में वृक्षों के शुभ अशुभ व वास्तुदोष निवारण के प्रयोग का विस्तृत वर्णन किया गया है। घर में कौन से पौधे लगाने चाहिए या नहीं लगाने चाहिए। वर्तमान में वृक्षों की अँधा धुंध कटाई ने विश्व को पर्यावरण असंतुलन की स्थिति में पहुँचा दिया है। जिसके कारण ही वर्षा की कमी, तापमान में वृद्धि आदि प्रभाव होने लगे है।
वातावरण में नाइट्रोजन, आक्सीजन एवं अन्य गैसों का अनुपात क्रमशः 78%, 21% व 1% है। वाहनों एवं औधोगिक प्रतिष्ठानों द्वारा छोड़े गए धुएं से वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसके कारण अस्थमा जैसी बिमारियों का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है।
बढ़ते हुए प्रदूषण और बढती हुई गैसों की मात्रा ने अति महत्वपूर्ण ओजोन परत को नष्ट करना प्रारम्भ कर दिया है, जोकि अत्यंत नुकसानदायक है। ओजोन परत सूर्य से आने वाले खतरनाक विकिरणों को रोकती है, जिसमें अल्ट्रा वायलेट किरणें भी शामिल है, जोकि हमारी त्वचा के लिए अत्यंत घातक है।
वास्तु शास्त्र प्लान्ट्स का महत्व:
वास्तु शास्त्र प्लान्ट्स (Vastu Shastra Plants) के नियम अनुसार बड़े पेड़ों को पूर्व या उत्तर दिशा में लगाना निषेध माना गया है। जिससे कि प्रात: काल के समय सूर्य की किरणें बिना किसी बाधा के आ सके। पेड़ों की पत्तियों में क्लोरोफिल होता है। सूर्य के प्रकाश के साथ कार्बनडाई आक्साइड व पानी की उपस्थिति में प्रकाश संश्लेषण क्रिया द्वारा पेड़ अपने लिए भोजन पानी कार्बोहाइड्रेट्स बनाते है।
इस क्रिया में आक्सीजन विसर्जित होती है। जोकि सभी प्राणियों के लिए अत्यावश्यक होती है। वास्तु शास्त्र प्लान्ट्स (Vastu Shastra Plants) अनुसार यदि वृक्षों को दक्षिण या पश्चिम दिशा में लगाया जाए तो उसमें रहने वालों को सूर्य की प्रात: कालीन किरणें, आक्सीजन व दोपहर के बाद धूप से राहत मिलती है।
नये घर के निर्माण के साथ ही, हमें हमारे आस पास के वातावरण संतुलन एवं वायु प्रदूषण को नियंत्रित रखने के लिए, जो वृक्ष पहले से लगे हुए है उनकी सुरक्षा एवं नये वृक्षों का रोपण करना चाहिए, वास्तु शास्त्र प्लान्ट्स (Vastu Shastra Plants) के अनुसार नीम, पीपल या बरगद का वृक्ष एक दिन रात में इतनी आक्सीजन छोड़ता है, जो कि लगभग 25 व्यक्तियों की श्वसन क्रिया के लिए पर्याप्त होती है।
यो वाटिकां राजपथ: समीपे स्विष्टां तथा कूपसमन्वितांच।
स्वर्ग च वासं लभते मनुष्यश्रचतुर्युगं सर्वसूखैरूपेत: ॥
अर्थात जो मनुष्य राजमार्ग, घर के समीप वाटिका, वृक्ष लगाते है, कूप निर्माण करते है, वे चार युगों तक सर्वसुख सम्पन्न स्वर्ग में निवास करते है।
घर के समीप पेड़ की स्थिति ऐसी होनी चाहिए कि दिन में सीधी धूप को मकान पर पड़ने में रूकावट उत्पन्न न हो, क्योंकि दिन की धूप घर पर पड़ने से मकान में नमी समाप्त हो जाती है, जिससे कीटाणुओं को पनपने का वातावरण नहीं मिलता है।
वास्तु शास्त्र प्लान्ट्स के अनुसार घर में विभिन्न वृक्षों और पौधों का महत्व:
वास्तु शास्त्र प्लान्ट्स के हिसाब से, ईशान कोण (North East) में आंवला, नैऋत्य कोण (Southwest) में इमली, अग्निकोण (South East) में अनार, वायव्य कोण (North West) में बेल के वृक्ष लगाने चाहिए। उत्तर (North) में पाकड़, पूर्व में बरगद, दक्षिण (South) में गूलर, पश्चिम (West) में पीपल का वृक्ष लगाना शुभ होता है।
- यदि घर के समीप दूध वाले वृक्ष हों तो, धन का नाश करते है, कांटे वाले वृक्ष से शत्रु से भय व फल वाले वृक्ष संतान को नुकसान पहुँचाने वाले होते है, इन पेड़ों की तो लकड़ी भी उपयोगी नहीं होती।
- वास्तु शास्त्र प्लान्ट्स (Vastu Shastra Plants) अनुसार दूध वाले वृक्ष-बरगद, पीपल, गुलमोहर, कांटे वाले वृक्ष सेमल, पाकड़, नींबू, बबूल, खैर के वृक्ष, अग्नि कोण (South East) में सदैव कष्टप्रद होते है। ये पीड़ा तथा मृत्युकारक भी होते है। पुन्नाग, फल वाले वृक्ष, नीम, अनार, अशोक, नागकेशर, गुडहल, चन्दन बेल, आम, दालचीनी, नारियल के वृक्ष किसी भी दिशा में शुभ होते है। पीपल, कदम्ब, बेर, केला, अनार व नींबू जिस घर में उगते है, उस घर में वृद्धि नहीं होती है।
- वास्तु शास्त्र प्लान्ट् के नियम अनुसार यदि घर के समीप अशुभ वृक्ष लगे हों, तो उनके पास शुभ वृक्ष लगाने से अशुभ वृक्षों का प्रभाव शीघ्र ही क्षीण हो जाता है।
- घर के भीतर तुलसी अवश्य लगानी चाहिए। तुलसी कल्याणकारिणी, धन, पुत्र देने वाली होती है। तुलसी में पर्यावरण शुद्धिकरण की विलक्षण क्षमता होती है। यह 100 मीटर की दूरी तक वातावरण को शुद्ध करती है। तुलसी ज्वरादि रोगों में विशेष प्रभावी होती है।
- तुलसी घर की दक्षिण (South) दिशा में नहीं लगानी चाहिए अन्यथा इस दिशा में तुलसी शुभ नहीं होती। रविवार को तुलसी का स्पर्श व संसर्ग भी निषेध माना गया है।
- हस्त, पुष्य, अश्विनी, उत्तरा भाद्रपक्ष, उत्तरा फाल्गुनी, उत्तराषाढा, रोहिणी, विशाखा, मृगशिरा, मूल, शतभिषा नक्षत्रों में या गुरु केंद्र में हो, शुक्र उत्तम स्थान में हो, चन्द्रमा जलचर राशि में हो अथवा शुभवार में वृक्ष (Vastu Shastra Plants) आदि लगाना उत्तम होता है।
- वास्तु शास्त्र प्लान्ट्स के नियम अनुसार घर के आंगन के अलावा लॉन में गुलाब, गेंदा, रात की रानी, बेला जैसे खुशबू वाले सुन्दर फूल लगाएं। चम्पा, चमेली, केतकी, केला, दाड़िम केसर, नारियल, बिल, आम, चन्दन, अशोक अंगूर आदि लगाना शुभ माना गया है।
- घर निर्माण में प्रयुक्त लकड़ी के लिए जिन वृक्षों को प्रयुक्त किया जाता है, वे मंदिर, श्मशान, बगीचे से नहीं लिए जाने चाहिए। घर निर्माण में सागवान, शीशम श्रपर्णी, नीम, आम, साल आदि वृक्षों की लकड़ी प्रयुक्त की जा सकती है।
- वास्तु शास्त्र प्लान्ट्स के नियम अनुसार पीपल व बरगद के वृक्ष आवासीय मकान में कदापि न लगाएं क्योंकि इसे काटने से ब्रह्महत्या का दोष लगता है। इस दोष से बचने के लिए शुभ मुहूर्त में 5 पीपल या बरगद के पौधे किसी मंदिर में दान करें।
- वास्तु शास्त्र प्लान्ट्स (Vastu Shastra Plants) के हिसाब से घर में मनी प्लांट आदि को पूर्व, उत्तर या ईशान दिशा में लगाना चाहिए इससे घर में समृद्धि होती है। आजकल बोनसाई का ज्यादा प्रचलन है। बोनसाई के पेड़ को आवश्यक खनिज, खाद व पानी बहुत ही नियंत्रित मात्रा में दिए जाते है जिससे उस वृक्ष का विकास अवरुद्ध हो जाता है एवं एक सामान्य पौधा बोनसाई में परिवर्तित हो जाता है। अत: ऐसे पौधों को घर में कभी भी नहीं रखना चाहिए क्योंकि इन्हें प्रकृति के नियमों के विरुद्ध विकसित किया जाता है। यदि आवश्यक हो तो नैऋत्य (Southwest) में रख सकते है।
- घर में यदि कलह रहता है, तो वास्तु शास्त्र प्लान्ट्स के नियम अनुसार प्रवेश द्वार के दाईं तरफ तुलसी व बाईं ओर केले का पौधा गमले में लगाए, व घर में सर्वसमृद्धि हेतु ईशान कोण में जलीय पौधा लगाएं।