Vastu Tips | वास्तु टिप्स
Vastu Tips (वास्तु टिप्स): There are several types of remedies in Vedic texts for redressing the Vastu defect, but according to Vastu Tips, any remedy should be done only when the solution is examined, the following all Vastu Tips have been tested and examined.
- Whether the house is habitable or commercially, it should be adaptable to the owner and if the landlord becomes happy after visiting the land or business place. Such a place is auspicious.
- According to the Vastu Tips, the square or rectangular plot or house is best. Avoid buying plots of triangular or other irregulars.
- According to Vastu Tips do not buy houses at the last end of any street. Also, if there is a big tree, electric poles in front of the house, then the land or house should not be purchased.
- The slope of the land is auspicious in the north-east direction, the sloping land in the south-west direction should not be purchased.
- The house should be considered as auspicious facing in all directions provided. Nevertheless, the North East faced land or house is considered to be the best, it is an important Vastu Tips formula.
- According to Vastu Tips, in front of the main entrance of the house, there should not be a part of the back of a house.
- According to Vastu Tips rules underground tank or well is good in the north-east direction. The overhead tank is auspicious in the southwest angle.
- If there is any type of Vastu Tips fault in the land or plot, then around 5-6 feet of the entire plot should be dug, new soil should be filled, it eliminates any surgical defect.
- According to Vastu Tips the central location of the plot is the Brahman space, so it should be kept blank or it should be done lightly as far as possible.
- If the width of the plot is higher in North-East, North or East direction then it is auspicious, if it is higher in southeast, south or southwest direction it is inauspicious.
- Doors, windows should be more in the north east direction of the house according to Vastu Tips. The total number of windows and doors should not be even, and it remains auspicious if it does not have 10, 20, 30 or 40 numbers.
- According to the Vastu Tips, when creating a house, more openness and balcony should be kept in the north-east direction.
- The thickness of the walls of southwest direction should be more than the northeast according to Vastu Tips. If this is not possible then the thickness of the four walls of the house can bemade accordingly.
- According to Vastu Tips rules puja room, study room, remains auspicious in the north. The person’s face should be in the east or north direction.
- According to Vastu Tips, relatively heavy and high construction work should be done in the southwest direction.
- It is auspicious for the house owner’s bedroom to be in southwest direction. All members of the family will follow the order of the house owner.
- According to Vastu Tips rules sleeping is the best by keeping the head in the south or east direction at bedtime. A person may be suffering from insomnia if head is towards the North.
- The newly married couple’s bedroom is auspicious in north or east direction according the rule of Vastu Tips.
- If the marriage of a matured girl is delayed, then it is possible to get married early if slept in the bedroom at Northwestern direction.
- It is auspicious to make kitchen as possible in the southeast direction. If this is not possible, then it can also be made from northwestern direction to north direction.
- North direction is best for keeping safe, money, ornaments etc. in the house.
- According to the Vastu Tips, the storage room can be made between north and north east direction.
- Basement should be made in the north-east direction, if necessary, but should not have a basement under the total area of the house.
- Stairs must be on the south side. It is auspicious to make them in the west or the south direction. The number of stairs must be odd.
- According to the Vastu Tips, the position of the main gate should be such that if you have to go to the right to enter the house then it is auspicious.
- The main gate should not be in the center or right corner of the width of the plot. For the right position, the width should be divided into nine parts. It is best to leave the part 5 on the right side and 3 parts on the left and the door in the fourth part is best.
- According to Vastu Tips, kitchen and toilet should not be accompanied.
- It is auspicious to keep the children’s bed and study room in the east direction of the joint chamber.
- If there is beam in the bedroom, bed position should not be below beam.
- If there is a high hill in the north east of the house then such a house is not good.
- According to Vastu Tips, avoid kitchen and toilet under stairs should be avoided.
- The northeast of the house should be neat and as clean as possible.
- Furniture or sofa set etc. in drawing or living room should be kept in the south or west direction of the room.
- Almirah or vault etc. should be placed in the room facing north. The above items should be kept in the southwest angle of the room.
- Bed should be placed in bedroom or other room in such a way that the head should remain in the south-east or west direction during bedtime.
- The slope of the house should be such that the flow of rain water should be from the west to the east and south to north and joint development in the north-east direction.
- According to Vastu Tips, entrance of two separate houses should not be properly on the just opposite side.
According To Vastu Tips Business Architectural Formula:
- The table should be kept in the western or southern direction in the office. So that the seater’s face should remain in the east or in the north. Sitting in this way increases concentration.
- According to Vastu Tips, the item which is to be sold in the commercial center should be kept in the Northwest direction.
- According to Vastu Tips the position of sitting of the owner of a business center is such that his face remains towards north or east.
- The condition of the blackboard in the school, the college d be in the north and east direction, as it is auspicious to stay in North or East direction while studying the face of the students.
- According to the Vastu Tips, it is auspicious to keep the idol of Mangal as Swastika or Ganesh ji at the entrance to the home or business center.
- In the business center office, accounting department, reception room cash transaction room is auspicious to keep them oriented or north-facing. If this is not possible then they should be made in the east or north direction.
- Playground in the north, guest room should be made in northwestern direction, restaurant or canteen in the southeast direction or in the west direction. The furnaces should be kept in the South-west to make food.
- Raw material for new production should be deposited from South-east direction and stored in southwest angle. The heavy machines used in the manufacture of the product should be kept in the west and the finished products in the northwestern angle.
- According to the Vastu Tips formula, it is auspicious to send the ready made product to the North east or North direction located in the exit gate.
- Boring should be excavated leaving the north direction and central, only in the north-east direction according Vastu Tips rules.
- Laboratory, Chemistry in the east, and in southeast and south direction gives success according to Vastu Tips.
- According to the Vastu Tips formula, the vehicle parking should be made in the north-west.
- The reading room, library is auspicious in the west direction.
- According to Vastu Tips formulas the Puja Ghar, clinic should be made in the north-east or east direction.
- The staff accommodation should be made in the southern part of the premises.
- It is auspicious to make the accommodation north for the officer class.
- For sale in small or medium-sized business centers, the converse should be such that the owner’s face is in the north or east direction while talking to the customer.
- According to the Vastu Tips formula, the cash box should be placed on the right side of the sitting area.
- Quickly spoiled items or accessories that are not sold should be kept in the northwest direction. By doing so, the sale of the above mentioned goods will be expeditious.
वास्तु टिप्स | Vastu Tips
वास्तु दोष निवारण के लिए वैदिक ग्रन्थों में कई प्रकार के उपाय बताएं हुए है, पर वास्तु टिप्स (Vastu Tips) अनुसार कोई भी उपाय तब ही करना चाहियें, जब उस उपाय को परखा हुआ हो, निम्नलिखित सभी वास्तु टिप्स जांचे और परखें हुए है। घर चाहे आवास योग्य हो या व्यावसायिक उपयोग हेतु हो, वह ग्रह्स्वामी के अनुकूल होना चाहिए एवं भूमि या व्यावसायिक स्थान को देखते ही यदि भूस्वामी का मन प्रसन्न हो जाए। ऐसा स्थान शुभ होता है।
- वास्तु टिप्स अनुसार भूखण्ड या घर वर्गाकार या आयताकार आक्रति का श्रेष्ठ होता है। त्रिभुजाकार या अन्य अनियमित आक्रति के भूखण्ड खरीदने से बचना चाहिए।
- किसी भी गली के अंतिम छोर पर मकान नहीं खरीदना चाहिए। साथ ही मकान के सामने यदि बड़ा पेड़ बिजली का खम्बा इत्यादि हो तो भूखण्ड या मकान नहीं खरीदना चाहिए।
- वास्तु टिप्स अनुसार भूमि का ढलान उत्तर-पूर्व दिशा में शुभ होता है, पश्चिम दक्षिण दिशा में ढलान वाली भूमि छोड़ देनी चाहिए।
- प्रक्रृति प्रदत्त सभी दिशाओं में ग्रह मुख शुभ मानने चाहिए फिर भी उत्तर पूर्वी मुखी भूखण्ड या घर श्रेष्ठ माने जाते है, यह एक महत्वपूर्ण वास्तु टिप्स (Vastu Tips) है।
- वास्तु टिप्स अनुसार घर के मुख्य द्वार के सामने किसी मकान का पीछे का भाग नहीं होना चाहिए।
- भूमिगत टंकी या कुआं ईशान कोण में शुभ होता है। ओवर हेड टैंक नैऋत्य कोण में शुभ होता है।
- यदि भूखण्ड की भूमि में किसी भी प्रकार का वास्तु दोष अनुभव हो, तो पूरे भूखण्ड की लगभग 5-6 फीट मिट्टी खोदकर, नई मिट्टी भर देनी चाहिए, इससे किसी भी प्रकार का शल्य दोष समाप्त हो जाता है।
- भूखण्ड का मध्य स्थान ब्रह्म स्थान होता है अत: यथा सम्भव इसे खाली रखना चाहिए या फिर हल्का निर्माण कार्य करना चाहिए।
- वास्तु टिप्स अनुसार भूखण्ड की चौडाई यदि ईशान, उत्तर या पूर्व दिशा में अधिक हो तो शुभ एवं आग्नेय, दक्षिण या नैऋत्य दिशा में अधिक हो तो अशुभ होता है।
- घर के उत्तर पूर्व दिशा में दरवाजे, खिडकियों की संख्या अधिक होनी चाहिए। खिडकियों एवं दरवाजों की कुल संख्या सम नहीं होनी चाहिए एवं यह अंक 10, 20, 30 अथवा 40 न हो तो शुभ रहता है।
- वास्तु टिप्स अनुसार घर बनाते समय उत्तर पूर्व दिशा में अधिक खुलापन एवं बालकनी रखनी चाहिए।
- दक्षिण पश्चिम दिशा की दीवारों की मोटाई, उत्तर पूर्व की अपेक्षा अधिक रखनी चाहिए। यदि ऐसा सम्भव न हो तो घर की चार दीवारी की मोटाई उपरोक्तानुसार रखी जा सकती है।
- पूजा ग्रह, अध्ययन कक्ष, ईशान कोण में शुभ रहता है। वास्तु टिप्स अनुसार व्यक्ति का मुंह पूजा करते समय पूर्व या उत्तर दिशा में हो।
- वास्तु टिप्स अनुसार दक्षिण पश्चिम दिशा में अपेक्षाकृत भारी एवं ऊँचे निर्माण कार्य करवाने चाहिए।
- ग्रह स्वामी का शयन कक्ष नैऋत्य कोण में होना शुभ रहता है। इससे परिवार के सभी सदस्य ग्रहस्वामी की आज्ञा का पालन करते है।
- वास्तु टिप्स (Vastu Tips) अनुसार शयन के समय सिर को दक्षिण या पूर्व दिशा में रखकर सोना श्रेष्ठ होता है। उत्तर में सिर रखकर सोने से व्यक्ति अनिद्रा रोग से पीड़ित हो सकता है।
- नव विवाहित दम्पत्ति का शयन कक्ष उत्तर या पूर्व दिशा में शुभ होता है।
- विवाह योग्य कन्या के विवाह में यदि विलम्ब हो रहा हो तो, उसे वायव्य कोण स्थित शयन कक्ष में सुलाने से शीघ्र शादी की सम्भावना बढ़ जाती है।
- रसोई को यथा सम्भव आग्नेय कोण में बनवाना शुभ होता है। वास्तु टिप्स नियमों अनुसार यदि ऐसा सम्भव न हो तो इसे वायव्य कोण से उत्तर दिशा की ओर भी बनवा सकते है।
- घर में तिजोरी, धन, आभूषण इत्यादि रखने के लिए उत्तर दिशा श्रेष्ठ होती है।
- वास्तु टिप्स अनुसार भण्डार कक्ष उत्तर एवं ईशान कोण के मध्य बनवा सकते है।
- तलघर (बेसमेंट) यदि आवश्यक हो, तो उत्तर पूर्व दिशाओं में बनाना चाहिए, परन्तु सारे घर के नीचे तलघर नहीं बनाना चाहिए।
- सीढियां दक्षिणावर्त होनी चाहिए। इन्हें पश्चिम या दक्षिण दिशा में बनाना शुभ होता है। सीढियों की संख्या विषम होनी चाहिए।
- वास्तु टिप्स अनुसार मुख्य द्वार की स्थिति इस प्रकार हो कि घर में प्रवेश के लिए दायीं तरफ घूमकर जाना पड़े तो शुभ होता है।
- मुख्य द्वार भूखण्ड की चौडाई के एकदम मध्य या कोने में नहीं होना चाहिए। सही स्थिति के लिए चौडाई को 9 भागों में विभक्त कर देना चाहिए। इसके दायीं तरफ 5 भाग एवं बाईं तरफ 3 भाग छोड़कर चौथे भाग में द्वार बनाना श्रेष्ठ होता है।
- वास्तु टिप्स (Vastu Tips) अनुसार रसोई घर एवं शौचालय साथ साथ नहीं होने चाहिए।
- बच्चों का शयन एवं अध्ययन कक्ष संयुक्त कक्ष से पूर्व दिशा में रखना शुभ होता है।
- वास्तु टिप्स अनुसार शयन कक्ष में यदि बीम इत्यादि हो तो पलंग की स्थिति बीम के नीचे नहीं होनी चाहिए।
- घर के उत्तर पूर्व दिशा में यदि कोई ऊँची पहाड़ी हो, तो ऐसे घर ठीक नहीं है।
- वास्तु टिप्स अनुसार रसोई घर एवं शौचालय सीढियों के नीचे रखने से बचना चाहिए।
- घर के उत्तर पूर्व अर्थात् ईशान कोण को यथा सम्भव स्वच्छ एवं खुला रखना चाहिए।
- वास्तु टिप्स अनुसार ड्राइंग या लिविंग रूम में फर्नीचर या सोफासेट इत्यादि को कमरे के दक्षिण या पश्चिम दिशा में रखना चाहिए।
- अलमीरा या तिजोरी इत्यादि को उत्तर की ओर वाले कमरे में रखना चाहिए। उपरोक्त वस्तुओं को कमरे के नैऋत्य कोण में रखना चाहिए।
- वास्तु टिप्स (Vastu Tips) अनुसार शयन कक्ष या अन्य कक्ष में पलंग इस तरह बिछाना चाहिए कि शयन के समय सिर दक्षिण पूर्व या पश्चिम दिशा में रहे।
- घर का ढलान इस प्रकार होना चाहिए कि बरसात आदि के पानी का प्रवाह पश्चिम से पूर्व एवं दक्षिण से उत्तर की ओर एवं संयुक्त विकास ईशान कोण में होना चाहिए।
- वास्तु टिप्स अनुसार दो अलग-अलग मकानों के प्रवेश द्वार ठीक आमने सामने नहीं होने चाहिए।
वास्तु टिप्स अनुसार अनुभूत व्यावसायिक:
- कार्यालय में मेज पश्चिमी या दक्षिणी दिशा में रखी जानी चाहिए। ताकि बैठने वाले का मुख पूर्व में या उत्तर दिशा में रहे। इस तरह बैठने से एकाग्रता में वृद्धि होती है।
- वास्तु टिप्सअनुसार व्यवसायिक केंद्र में जिस वस्तु को शीघ्र बेचना हो उसे वायव्य कोण में रखना चाहिए।
- व्यावसायिक केंद्र के स्वामी के बैठने की स्थिति इस प्रकार हो कि उसका मुंह उत्तर या पूर्व दिशा में रहे।
- वास्तु तपस अनुसार विद्यालय, महाविद्यालय में श्याम पट्ट की स्थिति उत्तर एवं पूर्व दिशा में हो क्योंकि विद्यार्थियों का मुंह पढ़ते समय उत्तर या पूर्व दिशा में रहना शुभ होता है।
- वास्तु टिप्स (Vastu Tips) अनुसार घर या व्यवसायिक केंद्र के प्रवेश द्वार पर मंगल चिन्ह यथा स्वास्तिक, या गणेश जी की मूर्ति लगाना शुभ होता है।
- व्यापारिक केंद्र में कार्यालय, लेखा विभाग, स्वागत कक्ष नकद लेन देन कक्ष इनको पूर्वाभिमुख या उत्तराभिमुख रखना शुभ होता है। यदि ऐसा सम्भव न हो तो इन्हें पूर्व या उत्तर दिशा में बनवाना चाहिए।
- क्रीडास्थल उत्तर, अतिथि ग्रह वायव्य कोण में, भोजनालय या केंटिन आग्नेय कोण में या पश्चिम दिशा में बनाना चाहिए। वास्तु टिप्स अनुसार भोजन बनाने के लिए केन्टीन की भट्टी आग्नेय कोण में रखनी चाहिए।
- नये उत्पादन हेतु कच्चा माल आग्नेय कोण से प्रवेश कर नैऋत्य कोण में भण्डार करना चाहिए। उत्पाद निर्माण में प्रयुक्त भारी मशीने पश्चिम दिशा में एवं तैयार उत्पाद वायव्य कोण में रखने चाहिए।
- वास्तु टिप्स अनुसार यथा सम्भव निर्मित उत्पाद ईशान या उत्तर दिशा में स्थित निकास द्वार से विक्रय के लिए भेजना शुभ रहता है।
- वास्तु टिप्स अनुसार बोरिंग, जलकूप परिसर के मध्य एवं दक्षिण दिशा छोड़कर ईशान दिशा में खोदना चाहिए।
- प्रयोगशाला, रसायन शाला पूर्व, आग्नेय एवं दक्षिण दिशा में सफलतादायक रहती है।
- वास्तु टिप्स अनुसार वाहन स्टैंड वायव्य कोण में बनाना चाहिए।
- वाचनालय, पुस्तकालय पश्चिम दिशा में शुभ रहते है।
- वास्तु टिप्स (Vastu Tips) अनुसार पूजा घर, चिकित्सालय ईशान या पूर्व दिशा में बनाना चाहिए।
- कर्मचारियों के लिए आवास परिसर के दक्षिणी भाग में बनाना चाहिए।
- वास्तु टिप्स अनुसार अधिकारी वर्ग के लिए आवास उत्तर दिशा में बनाना शुभ रहता है।
- छोटे या मध्यम दर्जे के व्यावसायिक केन्द्रों में विक्रय हेतु कांउटर इस प्रकार हो कि ग्राहक से बात करते समय स्वामी का मुख उत्तर या पूर्व दिशा में रहे।
- वास्तु टिप्स अनुसार गल्ले को बैठने के स्थान के दायीं तरफ रखना चाहिए।
- शीघ्र खराब होने वाली वस्तुएं या ऐसा सामान जो नहीं बिक रहा हो, को वायव्य कोण में रखना चाहिए। ऐसा करने से उपरोक्त सामान का विक्रय शीघ्र हो जाएगा।