Vavili Tree Benefits | निर्गुण्डी के लाभ
Different Names of Vavili Tree Benefits (निर्गुण्डी वृक्ष):
- Sanskrit— Sindoorwa, Shwet Pushp, Sindook
- Kannad— Karyallo
- Hindi— Nirgundi, Mere, Senduwari,
- Telugu— Telawabili
- Bengali— Nishinda, Neel Nishinda
- Marathi— Nirgundi, Padhri Nirgundi
- Gujarati— Dhola phoolwali
- Parsee— Phanjgastu Phanjangast Avi
- Arabian— Athlaf
- Latin— Vitex negundo
Brief Description of Vavili Tree:
Nirgundi (Vavili Tree Benefits) is an herb, having quite similar look as Basil. It is an Ayurvedic herb with numerous health benefits in it. Many of us are still unaware of it. Vitex negundo is an erect shrub or small tree growing from 2 to 8 m (6.6 to 26.2 ft) in height. The bark is reddish brown. Its leaves are digitate, with five lancelet leaflets, sometimes three. Each leaflet is around 4 to 10 cm (1.6 to 3.9 in) in length, with the central leaflet being the largest and possessing a stalk. The leaf edges are toothed or serrated and the bottom surface is covered in hair.
The numerous flowers are borne in panicles 10 to 20 cm (3.9 to 7.9 in) in length. Each is around 6 to 7 cm (2.4 to 2.8 in) long and is white to blue in color. The petals are of different lengths, with the middle lower lobe being the longest. Both the corolla and calyx are covered in dense hairs. The fruit is a succulent drupe, 4 mm (0.16 in) in diameter, rounded to egg-shaped. It is black or purple when ripe.
Religious Significance of Vavili Tree:
Planting this tree in the house is auspicious. The impact of obstacles reduces.
The person keeps the root of Nirgundi (Vavili Tree Benefits) in his pocket collecting it in an auspicious time, his respect and position in the society enhances. He is protected from accidents and untimely death. It is a miraculous root. If it is used with trust, it benefits the person.
Collect the roots of Nirgundi (Vavili Tree Benefits) systematically. After that with that root visit a Lord Hanuman temple wherein chant Hanuman Chalisa five times. If this is not feasible then do it in the house. Clean the place and on a wooden stool covered with red cloth and put a photograph of Lord Hanuman and sitting on a woollen blanket chant Hanuman Chalisa 5 times.
Then after the salutation take the root and hang it on the main door with a black thread. All the members of the family will be protected from any evil effect. This can be done on any Tuesday. Change the black thread time to time.
If you are worried due to known or unknown enemy, who is creating unnecessarily problems for you, to overcome that situation do the following.
Sit down on a woollen mat facing south. Take a pen of bamboo, red ink and on a white paper write the following mascot. Write the name of the person wherein अमुक is written. Make four folds of the mascot and bury it under a Nirgundi (Vavili Tree Benefits) tree. Remember that the tree should be away from your house. Your enemy will stop you worrying.
Astrological Significance of Vavili Tree:
The person who takes bath with the water mixed with cow urine under a Nirgundi (Vavili Tree Benefits), all the malefic effects incurred on him will be removed. Moreover the person who waters the plant daily, the malefic actions of Rahu ends.
On Sunday on the Pushya constellation collect the root of the Nirgundi (Vavili Tree Benefits) tree with the help of a wooden stick. Keeping silence, bring it in the house. Keep one piece of it in the purse and another one in chest. It enhances the income. A part of the root is taken and by showing incense stick hang the same on the main door. This will keep you safe from evil sight. The person if waters the Nirgundi (Vavili Tree Benefits) plant daily, mentally he will be too strong and balanced.
Vaastu Significance of Vavili Tree:
Nirgundi (Vavili Tree Benefits) is also called Sambhalu. Therefore it removes all the faults of Vaastu. The family remains united which enhances respect in the society. It can be planted in any direction of house. However planting on east direction or west gives more positive energy.
Medicinal Significance of Vavili Tree:
Treats mental Disorders: Give 2-4 gm powder of its fruits, 2-3 times a day. It cures disorders of nasal passages and mind.
Helpful in Throat Ache: Use the decoction of Nirgundi (Vavili Tree Benefits) for gargles. It cures the entire throat and mouth related disorders. In case of sourness and swelling of throat, mix its oil in slightly warm water and add some salt to it. Use this water for gargle. It cures the throat problems.
For Ear problems: In case of pus in ear, put 1-2 drops of Nirgundi (Vavili Tree Benefits) medicated oil, mixed with honey in ears. It treats very soon and effectively.
Cures Chronic Rhinitis: Boil its 10 gm leaves in 100 ml water and give it to the patient, every morning and evening. It cures fever and chronic rhinitis effectively.
Treats Liver Disorders: In liver enlargement, give 2 gm powder of Nirgundi (Vavili Tree Benefits) with 1 gm black myrobalan and 10 mg cow’s urine. Or, give 2 gm Nirgundi (Vavili Tree Benefits) powder with 500 mg black kutki and 500 mg rasot, twice a day.
Cures Headache: Grind its leaves and prepare cake of the paste and tie it on ear lobes. It cures headache.
Enhance Digestion Power: Give 10 ml juice of its leaves with 2 black peppers and Ajwowan, twice a day. It enhances the digestion power and relieves stomach pain. It is also good for swelling in stomach caused by indigestion or accumulation of wind and stomach pain.
For Eased Delivery: Grind its leaves and apply the paste on stomach, abdomen and vaginal area. It results in easy delivery.
Regains Good Health: Give 10-20 gm of ghee medicated by the juice of its root, fruits and leaves regularly. It helps to regain good health and also increases appetite.
Increases Sexual Vigour: Grind 40 gm each of root of Nirgundi (Vavili Tree Benefits) and dry ginger powder. Prepare 8 doses of it. Give 1 dose daily with milk. It improves the sexual potency of the person.
For Long life/Enhanced Immunity: Cook 1 litter of Nirgundi (Vavili Tree Benefits) juice in low heat, till it becomes thick like jiggery syrup. Store it in air tight container and give this regularly 2 teaspoon, for 3 months. Within 3 months of usage, the patient regains youthfulness and long life. It also cleanses asthma, tuberculosis and other respiratory diseases.
Aids in Slipped Discs: Give 5 gm powder of its bark or give 20 gm decoction of its leaves. You can prepare the decoction by cooking the leaves, on low flame thrice a day.
Treatment for Fever: In case of fever due to severe cold and pneumonia, massage its oil. You can make the oil more effective by mixing ajowain and 1-2 garlic buds in it. Warm the oil slightly and use.
Helpful in General Weakness: Massage of its oil is very beneficial in general weakness and problem of legs.
Helpful in Filariasis: Grind thorn apple, castor oil plant’s root, spreading hogweed, bark of drumstick plant and mustard. Form a paste of it and apply on the affected area. It cures even the chronic elephantiasis and Filariasis.
Useful in Goitre: Grind its leaves to form juice. Give 10-20 gm of this juice every morning and evening. Also give warmth with its leaves. It is beneficial in curing goitre.
Relieves Tumour: Heat its leaves and tie on the tumour. It dissolves the tumour.
Treats Wounds: Apply the medicated oil of its root and leaves. It cures ulcers, scabies, itching and all kinds of wounds.
For Flaky Dry Skin: During winters, our skin gets flaky and dry. In this one can use the oil. On a daily basis, apply this oil on the overall body and face. It makes your skin soft and youthful.
Aids in Tetanus: Give 3-5 gm of its juice with honey, thrice a day. It cures tetanus effectively.
निर्गुण्डी वृक्ष के लाभ | Vavili Tree Benefits
निर्गुण्डी वृक्ष के विभिन्न नाम:
- संस्कृत में— सिन्दुरवा, श्वेतपुष्प, सिन्दुक, सिन्दुवारक— ये श्वेतपुष्प वाले सम्हालू के नाम हैं। नीलपुष्पी, निर्गुण्डी, शेफाली, सुवहा— ये नीलपुष्प सम्हालू के नाम है।
- हिन्दी में— निर्गुण्डी, सम्हालू, मेउड़ी, नील सम्हालू, सेन्दुवारि,
- बंगाली में— निशिन्दा, नीलनिशिन्दा,
- मराठी में— निर्गुण्डी, पाढ़री निर्गुण्डी, काली निर्गुण्डी
- गुजराती में—धोला फूल वाली, नगोड़,
- काला अरबी में— अथलफ,
- फारसी में— फंजगस्तु फांजनगस्त आवी, फलवाली नगोड़,
- कन्नड़ में— करीयल्लो,
- तेलगु में— तेलावाबिली,
- अंग्रेजी में— Five Leaved Chaste Tree (फाइव लीव्ड चेस्ट ट्री)
- लेटिन में— वाइटक्स निर्गुण्डी (Vitex negundo)
निर्गुण्डी वृक्ष का संक्षिप्त परिचय:
यह निर्गुण्डी वृक्ष (Vavili Tree Benefits) का वृक्ष झाड़ीदार होता है, यह मनुष्यों के उरु समान स्थूल होता है। इसके पत्ते कहीं तीन और कहीं पाँच तक पाये जाते हैं। यह सर्वत्र सुलभ है, इसके पत्ते अरहर की तरह ऊपर श्वेत रंग के रहते हैं, पत्रों के सामने वाला भाग पृष्ठ की तुलना में अधिक गहरा हरा होता है। शीत ऋतु के अन्त में तथा वसंत में वृक्ष से अधिकांशत: पत्ते झड़ जाते हैं, 2-4 दिन में ही पुन: निकल आते हैं। इसके पत्तों से एक उग्र गंध निकलती है।
निर्गुण्डी वृक्ष का धार्मिक महत्व:
निर्गुण्डी का पौधा घर में लगाने से शुभत्व की प्राप्ति होती हैं। प्राय: आने वाली बाधायें कम होती हैं अथवा उनका प्रभाव कम आता है।
जिस घर में निर्गुण्डी वृक्ष (Vavili Tree Benefits) का पौधा होता है, वहां अनायास रूप से समस्यायें नहीं आती हैं। अगर किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न भी होती है तो उसका समाधान शीघ्र ही प्राप्त हो जाता है। घर के सदस्यों को अधिक परेशान होना नहीं पड़ता है।
जो व्यक्ति शुभ मुहूर्त में निर्गुण्डी की जड़ प्राप्त करके अपनी जेब में रखता है उसकी प्रतिष्ठा बढ़ती है, दुर्घटना से बचाव होता है और अकाल मृत्यु नहीं होती हैं। यह एक चमत्कारिक जड़ है, जिसका जितना विश्वास के साथ प्रयोग किया जायेगा, उतना ही अधिक लाभ प्राप्त होगा।
निर्गुण्डी (Vavili Tree Benefits) की जड़ को विधि-विधान से निकाल कर स्वच्छ कर लें। इसके पश्चात् अगर सम्भव हो तो किसी भी श्रीहनुमान मन्दिर में अपने सामने इस जड़ को रखकर, पांच पाठ श्रीहनुमान चालीसा के करें। अगर मंदिर में ऐसा करना सम्भव नहीं हैं, तो घर में ही किसी एकांत स्थान में शुद्धि करके बाजोट बिछायें उसके ऊपर लाल वस्त्र बिछायें। इस पर श्रीहनुमान की तस्वीर को स्थान दें। अब पूर्व अथवा उत्तर दिशा की तरफ मुंह करके सूती अथवा ऊनी आसन पर बैठ कर पाँच पाठ हनुमान चालीसा के करें। फिर प्रणाम करके जड़ को उठा लें। इसे काले धागे में बांध कर घर के द्वार पर लटका दें।
आपका घर एवं घर के सभी सदस्य नजर दोष एवं किसी भी ऊपरी समस्या से बचे रहेंगे। यह उपाय आप किसी भी मंगलवार को कर सकते हैं। बाद में अपनी सुविधानुसार काला धागा बदलते रहें।
अगर आप अपने किसी ज्ञात-अज्ञात शत्रुओं से परेशान हैं, कुछ व्यक्ति आपके मार्ग में अनावश्यक रूप से समस्यायें उत्पन्न कर रहे हैं तो आप उनसे मुक्ति पाने के लिये यह प्रयोग अवश्य करें। इसके लिये सूती अथवा ऊनी आसन पर दक्षिण की तरफ मुख करके बैठ जायें। लाल स्याही से बांस की कलम से सफेद कागज पर अग्रांकित यंत्र का निर्माण कर लें। अगर आप अपने शत्रु को जानते हैं तो अमुक के स्थान पर उसका नाम लिखें अगर नहीं जानते हैं तो अमुक के स्थान पर अज्ञात लिख दें। यंत्र का निर्माण करके इसकी चार तह करके निर्गुण्डी (Vavili Tree Benefits) के पौधे के पास ही गाड़ दें।
ध्यान रखें कि यह पौधा आपके घर में लगा हुआ नहीं हो। इसलिए पहले कहीं पर लगे हुये निर्गुण्डी (Vavili Tree Benefits) के पौधे की तलाश कर लें। ऐसा करने के पश्चात् शीघ्र ही आपके शत्रु शांत हो जायेंगे और आपको परेशान करना बंद कर देंगे।
यंत्र :
निर्गुण्डी वृक्ष का ज्योतिषीय महत्व:
किसी भी मन्दिर में लगे हुये निर्गुण्डी (Vavili Tree Benefits) के पौधे के नीचे गोमूत्र युक्त जल से स्नान करने वाले जातक की सर्वग्रह पीड़ा शांत होती है। जो व्यक्ति नित्य निर्गुण्डी के वृक्ष को जल अर्पित करता है, उसकी राहु की पीड़ा समाप्त होती है।
रविवार को पुष्य नक्षत्र में (पूर्व निमन्त्रण देकर) निर्गुण्डी की जड़ को सुबह सवेरे किसी लकड़ी से खोदकर निकाल लें। इसे मौन रहते हुए घर ले आयें। इसके एक टुकड़े को अपने पर्स में तथा दूसरे को तिजोरी में रखें। इसके चमत्कार से धनागम में वृद्धि होती है। रुका पैसा प्राप्त होता है। विधि अनुसार निकाली गई जड़ को अगरबत्ती का धुआं देकर किसी काले रंग के कपड़े में लपेटकर घर के मुख्यद्वार की चौखट पर लटकाने से उस घर पर किसी की नजर नहीं लगती है तथा उस घर पर किसी भी प्रकार के तांत्रिक प्रयोगों का प्रभाव नहीं पड़ता है। निर्गुण्डी के पौधे को नित्य जल अर्पित करने वाला मानसिक रूप से काफी संयत रहता है। उसका रक्तचाप नियंत्रित रहता है।
निर्गुण्डी वृक्ष का वास्तु में महत्व:
सामान्य भाषा में निर्गुण्डी (Vavili Tree Benefits) को सम्भालू कहते हैं, अत: जिस घर में निर्गुण्डी का पौधा लगा होता है, वहाँ के वास्तुदोष स्वत: समाप्त हो जाते हैं। जहां यह पौष पनपता है वहाँ सुख-शांति बनी रहती है, विघटन नहीं होता है, परिवार में प्रेम बना रहता है तथा उस घर में रहने वालों की सामाजिक प्रतिष्ठा में पर्याप्त वृद्धि होती है। इस पौधे को यूं तो घर में किसी भी दिशा में लगाया जा सकता है, फिर भी पूर्व तथा पश्चिम में इस पौधे के होने पर पर्याप्त सकरात्मक परिणाम मिलते होते हैं।
निर्गुण्डी वृक्ष का औषधीय महत्व:
निर्गुण्डी (Vavili Tree Benefits) को शरीर के रोगों से रक्षा करने वाला वृक्ष माना गया है। इसके बारे में कहा जाता है, कि निर्गुण्डी शरीर रक्षति रोगेभ्य: तस्माद निगुण्डी अर्थात जो शरीर की रोगों से रक्षा करे, वह निर्गुण्डी कहलाती है। निर्गुण्डी वात व्याधियों के लिए अत्यंत उपयोगी एवं विख्यात औषधि है।
पैरों में दर्द हो अथवा सामान्य दुर्बलता की स्थिति हो, ऐसी किसी भी स्थिति में निर्गुण्डी के तेल की मालिश अत्यंत लाभदायक रहती है। निर्गुण्डी का तेल आयुर्वेद की औषधियों की दुकानों पर उपलब्ध हो जाता है।
पाचन से सम्बन्धित समस्याओं में भी निर्गुण्डी का प्रयोग करना अत्यंत ही लाभदायक रहता है। उदरशूल एवं अफारा की स्थिति में इसके पत्तों के स्वरस की 10 ग्राम की मात्रा को दो नग काली मिर्च और थोड़ी अजवायन के साथ सेवन करने से लाभ मिलता है। इसका सेवन सुबह शाम दोनों समय करना चाहिए। इससे पाचन शक्ति ठीक हो जाती है तथा वायु सम्बन्धी समस्या भी मिट जाती है।
गले की खराबी, गला पक जाना तथा गले की सूजन की स्थिति में उत्पन्न होने वाली समस्याओं से भी निर्गुण्डी प्रयोग द्वारा मुक्ति प्राप्त की जा सकती है। इसके लिए गिलास में गुनगुना जल लें, इसमें आधा चम्मच निर्गुण्डी (Vavili Tree Benefits) का तेल तथा चुटकी भर नमक मिलाकर गरारे करें। यह आप दिन भर में 3-4 बार कर सकते है। इससे उपरोक्त समस्याओं में शीघ्र ही लाभ की प्राप्ति होती है।
मुंह में छाले होने अथवा मुखपाक की स्थिति में निर्गुण्डी के तेल का उपयोग करना अत्यंत उपयोगी रहता है। इसके लिए आधा गिलास हल्का गर्म जल एक गिलास में लें। इसमें एक चम्मच निर्गुण्डी का तेल मिलाकर अच्छी प्रकार से हिला लें। अब इस जल को पूरी तरह से अपने मुंह में भरकर धीरे धीरे मुंह में रोक कर हिलाएं। जब रोके रखना कठिन हो जाए, तब मुंह के जल को बाहर निकाल दें। ऐसा एक बार में 2-3 बार करें। दिन में यह प्रयोग सुबह शाम दोपहर, जब भी समय लगे, तब अवश्य करें। शीघ्र ही समस्या से मुक्ति प्राप्त होगी।
कान मे अगर मवाद पड़ गई हो तो इसके सिद्ध तेल के प्रयोग से लाभ लिया जा सकता है। निर्गुण्डी (Vavili Tree Benefits) के 3-4 पत्तों को कूट लें। इसे थोडे तिल के तेल में गर्म करे। जब यह पत्ते जल जाए तो तेल को आँच से हटा दे। ठण्डा होने पर इसे छान ले। इसकी 2-3 बूंद कान मे डालने से आराम मिलता है।
ज्वर की स्थिति में निर्गुण्डी (Vavili Tree Benefits) का काढ़ा पीने से लाभ मिलता है। 250 मि.ली. के लगभग जल में 10-12 ग्राम निर्गुण्डी के स्वच्छ पत्तों को कूट कर डालें और उबलने दें। जब यह जल तीन भाग के लगभग जल जाए तब इसे आंच से हटा दे। थोडा ठंडा कर छान कर रोगी को 15-20 मि.ली. की मात्रा में सेवन कराएं। लाभ की प्राप्ति होगी।
ज्वर में निर्गुण्डी (Vavili Tree Benefits) के पत्तों का बफारा बहुत लाभ करता है। इसका प्रयोग आप इस प्रकार कर सकते है – 50 ग्राम के लगभग निर्गुण्डी के पत्तों को लेकर एक चौड़े पात्र में जल भरकर उसमें डालकर इतना गर्म कर लें कि उसमें से अच्छी मात्रा में भाप निकलने लगे। तब पात्र को उठा कर फर्श पर रख लें। स्वयं इस प्रकार बैठें कि मुंह गर्म जल के पात्र के ऊपर रहे। अब परिवार का सदस्य एक चादर अथवा कम्बल आपके ऊपर इस प्रकार से डाले कि जल की भाप अंदर ही रहे। जब तक सहन कर सकें, आप इस भाप को चेहरे पर लेते रहें। पसीना आता है तो आने दो। बाद में कपड़ा हटा कर चेहरे को पौंछ कर आराम करें। शीघ्र ही ज्वर में आराम मिलेगा।
बदन में दर्द होने पर निर्गुण्डी (Vavili Tree Benefits) के पत्तों को जल में उबालकर उस जल से स्नान करने से त्वरित लाभ होता है।
जोड़ों के दर्द में इसके पत्तों को भली प्रकार से कूट पीस कर सरसों के तेल में इतना पकाएं कि पत्तों का सम्पूर्ण जल तत्व जल जाए। इस तेल को जोड़ों के दर्द में लगाने पर तुरंत आराम होता है।
इसके पत्तों को पीसकर माथे पर अच्छी प्रकार से लेपित करने से शिरोपीड़ा में आराम प्राप्त होता है।
किताबों के बीच में इसके कुछ पत्तों को रख देने से वहां कीड़े दीमक आदि नहीं लगते है।