Venus Mantra, शुक्र ग्रह मन्त्र

Venus Mantra Sadhana | शुक्र ग्रह मन्त्र

Venus Mantra (शुक्र ग्रह मन्त्र): Venus is a heavenly body that signifies joy, success and pleasures and that banishes boredom and ugliness and herald’s beauty and creative energy. If the planet is strong and benefice in one’s natal chart then sure -enough a person takes to a field that involves creativity and imagination. And through such work the person surely attains to success and fame.  But even if Venus is not benefice one could make it so by powerful Venus Sadhana (Venus Mantra). There have been so many people especially from the movie world who have had the sadhana of Venus and as a result they reached the pinnacle of success in the same.

The brightest and sparkling celestial body as visible from earth is Venus No wonder then it signifies beauty, magnetism, fame, music fine arts and all good things in life. Astrological texts specify that a benefice Venus (Venus Mantra) in the natal chart makes one a public figure of great fame and mass appeal. Generally the Dasha of this planet assures all round success in life and helps one fulfil most of one’s wishes. In fields like music, acting, arts, fashion, interior designing this planet has the most say. Strong Venus in one’s horoscope can bring amazing level of fame and completely change one’s life. The Mahadasha of Venus is said to of 20 years. The man who has this Mahadasha with him, he gets all the luxuries of life.

Who has to Perform Venus Mantra Sadhana?

If there may be something lacking in any of those in an individual’s life he or she ought to go in for Sadhana of Venus (Venus Mantra). Profitable accomplishment of this unique Sadhana could imply wonderful stage of success in the following areas – advertising/modelling, motion pictures, acting, drugs, Ayurveda, business related to toys, cosmetics, beauty parlours, vogue designing, foreign travels, export-import, pictures, high-quality arts, music , lodge business, interior designing, farming, gardening, sports, painting sculpting, proficiency in Paarad Vigyan (preparing gold), and Apsara Sadhana. If you want for fulfillment in any of those fields then it could be in your interests to do this  Venus Mantra Sadhana. The perfect period of Sadhana is when Venus shall be in Pisces – its sign of exaltation. Otherwise one can do the Sadhana on any Friday.

If you are affected by Venus, it will give you above problems(Venus Mantra). There are many remedies out of which Mantra Sadhana is called the best one and instant effective. There is no side effect of this and it can save you completely from the malefic effects. If you are unable to perform the Sadhana, chant the Tantrokta spell 5 rosaries daily by White Hakik rosary. The malefic effects of Venus start reducing but after the completion if it starts again, go for the Sadhana. You can hire a trustworthy Pundit to perform this Venus Mantra.

Gems of Venus:

According to gemology the gem for Venus is Diamond and sub gem is Opal. On Friday during the sunset, a diamond of 1 and quarter whit or an Opal of 7 whit on gold or silver ring hold on right hand little finger.

Method for Venus Mantra Sadhana:

Early morning by 4.24 am to 6.00 am or evening 6.12 pm to 8.30 pm have a shower and sit on white mat going through the East. On the ground draw the following determine with sandalwood paste. Spread a white material over a wooden stool. On it place the image of the Guru or Lord Shiva and pray for the success of the Sadhana (Venus Mantra). Light a lamp of coconut or sesame oil. Add some sandalwood to the oil. Place a plate over the cloth. On it draw a star with rice grains. On this star place a sainted Shukra Yantra chanting thus after taking water on right palm for appropriation.

Appropriation of Venus Mantra:

ॐ अस्य शुक्र मन्त्रस्य, ब्रह्मा ऋषि:, विराट् छन्द:, दैत्यपूज्य: शुक्रो देवता, ॐ बीजम् स्वाहा शक्ति:, ममाभीष्ट सिद्धयर्थे जपे विनियोगः ।

After appropriation meditate for Guru.

ॐ श्वेत: श्वेताम्बरधरा: किरीट श्र्व चतुर्भज:।
दैत्यगुरु:   प्रशान्तश्च  साक्षसूत्र कमणडलु: ॥

After the meditation once again worship the Shukra Yantra. Then with a white Hakik Rosary chant Shukra Gayatri Mantra and Shukra Sattvic Mantra each rosary.

Shukra Gayatri Mantra:

॥ ॐ भृगुजाय विद्महे दिव्य देहाय धीमहि तन्नो शुक्र: प्रचोदयात् ॥

Shukra Sattvic Mantra:

॥ ॐ शुं शुक्राय नम: ॥

Thereafter chant Shukra Tantrokta Mantra for 23 rosaries for 11days

Shukra Tantrokta Mantra:

॥ ॐ द्रां द्रीं द्रौं स: शुक्राये नम: ॥

Shukra Stotra

After chanting the spell, recite Shukra Stotra in Hindi or Sanskrit.

नमस्ते भार्गवश्रेष्ठदेव दानवपूजित ।
वृष्टिरोधप्रकर्त्रे च वृष्टिकर्त्रे नमोनम: ॥1॥
देवयानीपितस्तुभ्यं वेदवेदाङगपारग: ।
परेण तपसा शुद्र शङकरम् ॥2॥
प्राप्तो विद्यां जीवनख्यां तस्मैशुक्रात्मने नम: ।
नमस्तस्मै भगवते भृगुपुत्राय वेधसे ॥3॥
तारामण्डलमध्यस्थ स्वभासा भासिताम्बर ।
यस्योदये जगत्सर्वं मङगलार्ह भवेदिह ॥4॥
अस्तं याते हरिष्टं स्यात्तस्मै मङगलरूपिणे ।
त्रिपुरावासिनो देत्यान् शिवबाणप्रपीडितान् ॥5॥
विद्दया जीवयच्छुको नमस्ते भृगुनन्दन ।
ययातिगुरवे तुभ्यं नमस्ते कविनन्दन ॥6॥
वलिराज्यप्रदोजीवस्तस्मै जीवात्मने नम: ।
भार्गवाय नम: तुभ्यं पूर्व गौर्वाणवन्दित॥7॥
जीवपुत्राय यो विद्यां प्रादात्तस्मै नमोनमः  ।
नम:शुक्राय काव्याय भृगुपुत्राय धीमहि ॥8॥
नम: कारणरूपाय नमस्ते कारणात्मने ।
स्तवराजमिदं पुण्यं भार्गवस्य महात्मन: ॥9॥
य: पठेच्छृणुयाद्वापि लभते वास्छितं फलम् ।
पुत्रकामो लभेत्पुत्रान् श्रीकामो लभते श्रियम् ॥10॥
राज्यकामो लभेद्राज्यं स्त्रीकाम: स्त्रियमुत्तमाम् ।
भृगुवारे प्रयत्नेन पठितव्यं समाहिते ॥11॥
अन्यवारे तु होरायांपूजयेद् भृगुनन्दनम ।
रोगार्तो मुच्यते रोगाद्रयार्तो मुच्यते भयात् ॥12॥
यद्दत्प्रार्थयते वस्तु तत्तप्राप्नोति सर्वदा ।
प्रातः काले प्रकर्तव्या भृगुपूजा प्रयत्नत: ॥13॥
सर्वपापविनिर्मुक्त प्राप्नुयाच्छिवसन्निधौ ॥14॥

Meaning of Venus Mantra Stotra:

  • Worshiped by gods, the greatest Bhagarva, protector of heavy rain, and the rain god for required rain, I salute you.॥1॥
  • Scholar of Veda and Vedanta, Saviour of demons, sanctified by deep austerity, I salute you.॥2॥
  • The logist of the skill to make a dead alive, son of Bhrigu, scrumptious like Brahma, Lord Venus, I salute you. ॥3॥
  • In the centre of constellations, duly enlighten, with shinning dresses, which when rises, the world becomes enlightened, I salute him.॥4॥
  • When you set, world becomes in trouble. Such form of welfare, targeted by Lord Shiva’s arrow, protectors from demon, I salute you. ॥5॥
  • By your own skill, you have given rebirth to the demons, worshipped by gods, the preceptor of Yayati cult, I salute you.॥6॥
  • Giving life and kingdom to King Bali, worshipped by gods, Lord Shukracharya, I salute you.॥7॥
  • Giver of knowledge of Nectar, son of Bhrigu, I pray you.॥8॥
  • The cause of every happening, doer of everything, the great soul Bhargava, by reciting this sanctified Stotra, I bow to you.॥9॥
  • The devotee who recites daily, listens, he gets the required wish. The demand of son by any person gets son and the person requires money, gets money.॥10॥
  • The king gets the kingdom, the man in need of beautiful wife, gets beautiful wife by reciting this Stotra.॥11॥
  • The person, who worships daily to Venus, he becomes free from illness and becomes fearless.॥12॥
  • The Sadhak who perform Sadhana correctly and devotedly, he gets his desired wish. ॥13॥
  • By this way the devotee gets the blessings.॥14॥

End of  Venus Mantra Sadhana:

Venus Mantra is an accomplishment of 11 days. During the span of the accomplishment follow the rules of accomplishment thoroughly. Fearlessly with full trust chant the Mantra for 11 days. Prior to the chanting a brief worship is to be done. Keep this Venus Mantra performance secret. For 11 days the number of spell you have recited, 10% of that number should be chanted while performing Yajna with pepper, five dry fruits, and pure ghee. After the Yajna Circumbulate the Mascot anti clock wise around your head and keep it under any Peepal tree which is in isolation. This Venus Mantra will be treated as a complete accomplishment. This will fulfil your desire very soon. Dosha will be removed completely.

Venus Mantra, शुक्र ग्रह मन्त्र

शुक्र ग्रह मन्त्र | Venus Mantra</strong>

शुक्र ग्रह मन्त्र (Venus Mantra): शुक्र ग्रह दैत्य गुरु माना जाता है। यह सौरमंडल का सबसे चमकीला ग्रह है। यह आग्नेय कोण (दक्षिण और पूर्व के बीच की दिशा) का स्वामी है। शुक्र स्त्री जाति और श्याम गौर वर्ण ग्रह है। इसके प्रभाव से जातक का रंग गेंहुआ होता है। अंग्रेजी में इसे ‘वीनस’ कहा गया है। शुक्र व्यक्ति के जीवन में सांसारिक भोग विलास की स्थितियाँ लाता है। यह कामना प्रधान ग्रह है। इसी कारण इस ग्रह से विवाह, भोग, विलास, प्रेम-सम्बन्ध, संगीत, चित्रकला, जुआ, विदेश गमन के साथ शारीरिक सुन्दरता तेजस्विता, सौन्दर्य में कोमलता इत्यादि का अध्ययन किया जाता है। शुक्र ग्रह मन्त्र (Venus Mantra) के प्रधान व्यक्ति जीवन में हर समय मौज मस्ती करते देखे गये है। यह आकर्षक शक्ति का ग्रह है। इसी ग्रह के कारण स्त्री पुरुष में आकर्षक शक्ति बनती है।

शुक्र ग्रह मनुष्य के चेहरे पर विशेष प्रभाव डालता है। यह वृष और तुला का स्वामी है। मीन राशि में उच्च का तथा कन्या राशि में नीच का होता है। शुक्र का शुक्र के साथ सात्विक व्यवहार, शनि, राहु के साथ तामसिक व्यवहार तथा चन्द्र, सूर्य और मंगल के साथ शत्रुवत व्यवहार रहता है। यह अपने स्थान से सातवें भाव को पूर्ण दृष्टी से देखता है। विंशोत्तरी महादशा में शुक्र की महादशा 20 वर्ष की मानी गई है। जिस जातक के जीवन में शुक्र ग्रह मन्त्र (Venus Mantra) की महादशा आती है और यदि उसकी कुंडली में शुक्र उच्च राशि का राजयोग बना रहा है, तो उस समय वह व्यक्ति सारे भोग विलास प्राप्त करता है।

शुक्र साधना कौन करे?

शुक्र मौज मस्ती और भोग विलास का ग्रह है। इस ग्रह (Venus Mantra) के विपरीत प्रभाव से व्यापार में धन हानि, धन का नुकसान, व्यापार न चलना, काम में मन न लगना, स्त्री से कष्ट, प्रेम विवाह न होना, स्त्री के प्रति कम रूचि, समय पर शादी न होना, स्त्री से नुकसान उठाना, पुत्र की प्राप्ति न होना, मानसिक कष्ट, कर्जा चढ़ना, नशा करना, अपमान, घर में क्लेश बना रहना, रिश्ते ख़राब होना, रिश्ते टूटना, तनाव, आर्थिक तंगी, गरीबी, किसी भी कार्य में सफल न होना, भाग्य साथ न देना, चेहरे पर दाने होना, स्किन के रोग, सुन्दरता में कमी, सम्भोग में कमजोरी, हृदय रोग, कमज़ोरी, कफ बनना, नसों की समस्या, बीमारियों पर पैसा खर्चा होना, जीवन में असफलता आदि सब शुक्र की महादशा, अंतर दशा, गोचर, या शुक्र के अनिष्ट योग होने पर होता है।

यदि आपके जीवन में इस तरह की कोई समस्या आ रही है तो कहीं न कहीं शुक्र ग्रह आपको अशुभ फल दे रहा है। शुक्र ग्रह के अशुभ फल से बचने के लिए अन्य बहुत से उपाय है पर सभी उपायों में मन्त्र का उपाय (Venus Mantra) सबसे अच्छा माना जाता है। इन मंत्रों का कोई नुकसान नहीं होता और इसके माध्यम से शुक्र ग्रह के अनिष्ट प्रभाव से पूर्णता बचा जा सकता है। इसका प्रभाव शीघ्र ही देखने को मिलता है।

किसी कारण वश आप यदि साधना न कर सके तो शुक्र तांत्रोक्त मन्त्र की नित्य 5 माला सफ़ेद आसन पर बैठकर सफ़ेद हकीक माला से जाप करें। तब भी शुक्र ग्रह का विपरीत प्रभाव शीघ्र समाप्त होने लग जाता है पर ऐसा देखा गया है कि मंत्र जाप छोड़ने के बाद फिर पुन: आपको शुक्र ग्रह के अनिष्ट प्रभाव देखने को मिल सकते है, इसलिए साधना करने का निश्चय करें तो ही अधिक अच्छा रहेगा। अगर आप साधना नहीं कर सकते तो किसी योग्य पंडित से भी करवा सकते है।

शुक्र का रत्न:

रत्न विज्ञान के अनुसार शुक्र ग्रह (Venus Mantra) का रत्न हीरा है और इसका उपरत्न ओपल है। शुक्रवार के दिन शाम को सूर्यास्त के समय सवा 1 रत्ती का हीरा या सवा 7 रत्ती का ओपल रत्न दाहिने हाथ की अनामिका (रिंग फिंगर) अंगुली में सफ़ेद सोने या चांदी की अंगूठी में बनवाकर धारण करना चाहिये।

साधना विधान:

शुक्र साधना (Venus Mantra) को गुरु पुष्य योग या किसी भी शुक्रवार से प्रारम्भ कर सकते है। यह साधना प्रातः ब्रह्म मुहूर्त (4:24 से 6:00 बजे तक)या शाम को (6:12 से 8:30 के बीच) कर सकते है। इस साधना को करने के लिए साधक स्नान आदि से पवित्र होकर सफ़ेद रंग के वस्त्र धारण कर लें। पश्चिम दिशा की ओर मुख कर बैठ जायें और अपने सामने लकड़ी की चौकी पर सफ़ेद रंग का कपड़ा बिछा दें। चौकी पर शिव (गुरु चित्र) चित्र या मूर्ति स्थापित कर मन ही मन शिव जी से साधना में सफलता हेतु आशीर्वाद प्राप्त करें। शिव चित्र के सामने एक थाली रखें उस थाली के बीच सफ़ेद चंदन से स्टार बनाये, उस स्टार में उड़द बिना छिलके वाली दाल भर दें फिर उसके ऊपर प्राण प्रतिष्ठा युक्त “शुक्र यंत्र’ स्थापित कर दें। यंत्र के सामने दीपक शुद्ध घी का जलाये फिर संक्षिप्त पूजन कर दाहिने हाथ में पवित्र जल लेकर विनियोग करें –

विनियोग:

ॐ अस्य शुक्र मन्त्रस्य, ब्रह्मा ऋषि:, विराट् छन्द:, दैत्यपूज्य: शुक्रो देवता, ॐ बीजम् स्वाहा शक्ति:, ममाभीष्ट सिद्धयर्थे जपे विनियोगः ।

विनियोग के पश्चात् गुरु का ध्यान करें —

ॐ श्वेत: श्वेताम्बरधरा: किरीट श्र्व चतुर्भज:।

दैत्यगुरु:   प्रशान्तश्च  साक्षसूत्र कमणडलु: ॥

ध्यान के पश्चात् साधक एक बार पुन: ‘शुक्र यंत्र’ का पूजन कर, पूर्ण आस्था के साथ ‘सफ़ेद हकीक माला’ से शुक्र सात्विक और गायत्री मंत्र की एक-एक माला मंत्र जप करें –

शुक्र गायत्री मंत्र:    

॥ ॐ भृगुजाय विद्महे दिव्य देहाय धीमहि तन्नो शुक्र: प्रचोदयात् ॥

शुक्र सात्विक मन्त्र:  

॥ ॐ शुं शुक्राय नम: ॥

इसके बाद साधक शुक्र तांत्रोक मंत्र की नित्य 23 माला 11 दिन तक जाप करे।

शुक्र तांत्रोक्त मंत्र :   

॥ ॐ द्रां द्रीं द्रौं स: शुक्राये नम:॥

शुक्र स्तोत्र

नित्य मन्त्र जाप के बाद शुक्र स्तोत्र का पाठ हिन्दी या संस्कृत में अवश्य करें-

नमस्ते भार्गवश्रेष्ठदेव दानवपूजित ।

वृष्टिरोधप्रकर्त्रे च वृष्टिकर्त्रे नमोनम: ॥1॥

देवयानीपितस्तुभ्यं वेदवेदाङगपारग: ।

परेण तपसा शुद्र शङकरम् ॥2॥

प्राप्तो विद्यां जीवनख्यां तस्मैशुक्रात्मने नम: ।

नमस्तस्मै भगवते भृगुपुत्राय वेधसे ॥3॥

तारामण्डलमध्यस्थ स्वभासा भासिताम्बर ।

यस्योदये जगत्सर्वं मङगलार्ह भवेदिह ॥4॥

अस्तं याते हरिष्टं स्यात्तस्मै मङगलरूपिणे ।

त्रिपुरावासिनो देत्यान् शिवबाणप्रपीडितान् ॥5॥

विद्दया जीवयच्छुको नमस्ते भृगुनन्दन ।

ययातिगुरवे तुभ्यं नमस्ते कविनन्दन ॥6॥

वलिराज्यप्रदोजीवस्तस्मै जीवात्मने नम: ।

भार्गवाय नम: तुभ्यं पूर्व गौर्वाणवन्दित॥7॥

जीवपुत्राय यो विद्यां प्रादात्तस्मै नमोनमः  ।

नम:शुक्राय काव्याय भृगुपुत्राय धीमहि ॥8॥

नम: कारणरूपाय नमस्ते कारणात्मने ।

स्तवराजमिदं पुण्यं भार्गवस्य महात्मन: ॥9॥

य: पठेच्छृणुयाद्वापि लभते वास्छितं फलम् ।

पुत्रकामो लभेत्पुत्रान् श्रीकामो लभते श्रियम् ॥10॥

राज्यकामो लभेद्राज्यं स्त्रीकाम: स्त्रियमुत्तमाम् ।

भृगुवारे प्रयत्नेन पठितव्यं समाहिते ॥11॥

अन्यवारे तु होरायांपूजयेद् भृगुनन्दनम ।

रोगार्तो मुच्यते रोगाद्रयार्तो मुच्यते भयात् ॥12॥

यद्दत्प्रार्थयते वस्तु तत्तप्राप्नोति सर्वदा ।

प्रातः काले प्रकर्तव्या भृगुपूजा प्रयत्नत: ॥13॥

सर्वपापविनिर्मुक्त प्राप्नुयाच्छिवसन्निधौ ॥14॥

शुक्र स्तोत्र का भावार्थ:

  • देवों द्वारा पूजित हे भार्गव श्रेष्ठ, आप अतिवृष्टि को रोकने वाले तथा उपयुक्त वृष्टि करने वाले हैं आपको नमन हो।॥1॥
  • देव वेदान्त को जानने वाले, असुरों के रक्षक, उग्र तप से पवित्रतम लोक कल्याण कर्ता आप को नमन हो।॥2॥
  • मृत संजीवनी विद्या के ज्ञाता, भृगुपुत्र, ब्रह्मा के समान तेजस्वी, भगवान् शुक्र को नमन करता हूं।॥3॥
  • नक्षत्रों के मध्य स्थित, प्रकाश भासित, चमकीले वस्त्र धारण किये हुए, जिनके उदित होते समस्त संसार मंगलमय होता है उन्हें नमस्कार।॥4॥
  • जिनके अस्त होने पर संसार में अनिष्ट होता है। ऐसे मंगलस्वरूप, शिव के बाण से पीड़ित, त्रिपुरा पर घिरे हुए असुरों से रक्षा करने वाले आपको नमन करता हूं।॥5॥
  • अपनी विद्या से असुरों को जीवित करने वाले भृगुनन्दन, कविराज, ययाति कुल के गुरु आप को नमन हो।॥6॥
  • राजा बलि को उसका राज्य तथा उसके प्राण को देने वाले, देवों द्वारा पूजित भगवान् शुक्राचार्य को नमन करता हूँ।॥7॥
  • प्राणियों को अमृतत्व का ज्ञान देने वाले भृगुपुत्र का मैं ध्यान करता हूँ।॥8॥
  • समस्त संसार के कारण स्वरुप, कार्य को सम्पन्न करने वाले, महात्मा भार्गव इस पवित्र स्तोत्र का पाठ करता हुआ नमन करता हूँ।॥9॥
  • जो साधक प्रतिदिन पाठ करता है, सुनता है, वह वांछित फल को प्राप्त करता है। पुत्रार्थी पुत्र को तथा धनार्थी धन को प्राप्त करता है।॥10॥
  • राज्यार्थी राज्य को, स्त्री का इच्छुक सुन्दर पत्नी को प्राप्त करता है। अत: शुक्रवार को ध्यान पूर्वक इस स्तोत्र को पाठ करना चाहिए।॥11॥
  • अन्य दिनों में भी एक घड़ी जो साधक भगवान शुक्र की पूजा करता है, वह रोग से मुक्त होकर भय रहित हो जाता है।॥12॥
  • जो साधक श्रद्धा पूर्वक प्रार्थना करता है उसे वह प्राप्त करता है, प्रात: इस पूजा को सम्पन्न करना चाहिए।॥13॥
  • इस प्रकार सभी पापों से मुक्त होकर साधक शिव साम्राज्य को प्राप्त करता है।॥14॥

शुक्र मंत्र साधना का समापन:

शुक्र साधना (Venus Mantra) ग्यारह दिन की है। साधना के बीच साधना नियम का पालन करें। भय रहित होकर पूर्ण आस्था के साथ ग्यारह दिन मंत्र जप करें। नित्य जाप करने से पहले संक्षिप्त पूजन अवश्य करें। साधना के बारे में जानकारी गुप्त रखें। ग्यारह दिन तक शुक्र ग्रह मन्त्र का जाप करने के बाद मंत्र का दशांश (10%) या संक्षिप्त हवन करें। हवन के पश्चात् यंत्र को अपने सिर से उल्टा सात बार घुमाकर दक्षिण दिशा में किसी निर्जन स्थान या पीपल के नीचे रख दें। इस तरह से यह साधना पूर्ण मानी जाती है। धीरे-धीरे शुक्र अपना अनिष्ट प्रभाव देना कम कर देता है, शुक्र से संबंधित दोष आपके जीवन से समाप्त हो जाते है।

Shukra Grah Vedic Mantra | शुक्र ग्रह वैदिक मंत्र