Victory Pennant Benefits/विजय ध्वज के लाभ
Victory Pennant Benefits (विजय ध्वज): Victory Pennant is the symbol of the victory of virtue over sin. If the virtue would not be more powerful than sin, the sin would have become a hindrance in all the auspicious work. Mahatma Buddha had also made the propaganda about the victory over sins.
The pennant symbolize the removal of sins from mind, work and speech. The human being are always inspired by these sins, it provides the control over that. This (Victory Pennant Benefits) symbol also indicates about reaching to providential goal through auspicious work.
विजय ध्वज के लाभ/Victory Pennant Benefits
विजय ध्वज के लाभ (Victory Pennant Benefits): विजय ध्वज पाप पर पुण्य की जीत का प्रतीक है। पुण्य यदि बलशाली होकर पाप को खत्म नहीं करता तो पाप उच्च उदेश्यों की प्राप्ति में निश्चित ही बाधक होता, महात्मा बुद्ध ने अधर्म पर धर्म की जीत का ही परचार किया था।
मन, वचन और कर्म से होने वाले पापों पर विजय प्राप्त करना ही इस ध्वज का मुख्य सन्देश है संसार का मनुष्य अकसर ही मन, वचन, कर्म द्वारा पाप करने के लिए प्रेरित रहता है और इसी पर उसे नियंत्रण पाना है। जिसके पक्ष में दुनिया के सभी धर्मो के उपदेश मिलते है अच्छे और शुभ कर्मो से लक्ष्य तक पंहुचा जा सकता है यही इस ध्वज का प्रमुख सन्देश है।