Vishnu Aarti, विष्णु आरती

Vishnu Aarti | विष्णु आरती

Vishnu Aarti (विष्णु आरती): Lord Vishnu is one of the important deities. Lord Vishnu is called the protector of the Universe. Recitation of Vishnu Aarti brings wealth, happiness and prosperity and the financial position of the seeker becomes stronger. If the seeker wears Vishnu Rosary while reciting Vishnu Aarti, happiness remains in the house of the seeker.

If worshiping Vishnu Idol along with reciting Vishnu Aarti keeps peace and harmony in the house. The negativity around you starts going away. Vishnu Yantra is also considered extremely beneficial. If Vishnu Aarti is recited keeping Vishnu Yantra in front, then the anger of the seeker starts going away. And there is a possibility of marriage happening soon.

विष्णु आरती | Vishnu Aarti

ॐ जय जगदीश हरे, स्वामी जय जगदीश हरे ।

भक्त जनों के संकट, दास जनों के संकट क्षण में दूर करे ।।

ॐ जय जगदीश हरे…

जो ध्यावे फल पावे, दु:ख बिनसे मन का,स्वामी दुख बिनसे मन का ।

सुख सम्पति घर आवे, सुख सम्पति घर आवे,कष्ट मिटे तन का ।।

ॐ जय जगदीश हरे…

मात पिता तुम मेरे, शरण गहूं मैं किसकी,स्वामी शरण गहूं मैं किसकी ।

तुम बिन और न दूजा, तुम बिन और न दूजा,आस करूं मैं जिसकी ।।

ॐ जय जगदीश हरे…

तुम पूरण परमात्मा, तुम अंतरयामी,स्वामी तुम अंतरयामी ।

पारब्रह्म परमेश्वर, पारब्रह्म परमेश्वर,तुम सब के स्वामी ।।

ॐ जय जगदीश हरे…

तुम करुणा के सागर, तुम पालनकर्ता,स्वामी तुम पालनकर्ता ।

मैं मूरख खल कामी, मैं सेवक तुम स्वामी,कृपा करो भर्ता ।।

ॐ जय जगदीश हरे…

तुम हो एक अगोचर, सबके प्राणपति,स्वामी सबके प्राणपति ।

किस विधि मिलूं दयामय, किस विधि मिलूं दयामय,तुमको मैं कुमति ।।

ॐ जय जगदीश हरे…

दीनबंधु दुखहर्ता, ठाकुर तुम मेरे,स्वामी ठाकुर तुम मेरे ।

अपने हाथ उठाओ, अपने शरण लगाओ,द्वार पड़ा तेरे ।।

ॐ जय जगदीश हरे…

विषय विकार मिटाओ, पाप हरो देवा,स्वमी पाप हरो देवा ।

श्रद्धा भक्ति बढ़ाओ, श्रद्धा भक्ति बढ़ाओ,संतन की सेवा ।।

ॐ जय जगदीश हरे…

ॐ जय जगदीश हरे, स्वामी जय जगदीश हरे

भक्त जनों के संकट, दास जनों के संकट,क्षण में दूर करे

ॐ जय जगदीश हरे…

विष्णु आरती के लाभ:

भगवान विष्णु महत्वपूर्ण देवताओं में से एक हैं। भगवान विष्णु ब्रह्माण्ड के संरक्षक कहलाते हैं। विष्णु आरती का पाठ करने से धन, सुख और समृद्धि प्राप्त होती हैं तथा साधक की आर्थिक स्थिति मजबूत होने लगती हैं। विष्णु आरती का पाठ करने के साथ यदि साधक विष्णु माला धारण करता हैं तो साधक के घर में खुशियों का वास होने लगता हैं तथा उसे कभी भी कोई नुकसान नही होता है विष्णु आरती का पाठ करने के साथ यदि विष्णु प्रतिमा की पूजा करने से घर में शांति और सद्भाव बना रहता हैं तथा आपके आस-पास की नकारात्मकता दूर होने लगती हैं। विष्णु यंत्र भी अत्यंत लाभकारी माना जाता हैं। विष्णु आरती का पाठ यदि विष्णु यंत्र को सामने रख कर किया जाए, तो साधक का क्रोध दूर होने लगता हैं तथा विवाह शीघ्र होने की सम्भावना बनी रहती हैं।