Wealth Problem Astro Remedies | धन समस्या के लिए उपाय
Wealth Problem Astro Remedies/धन समस्या उपाय: According to Wealth Problem Astro Remedies the way the luxuries are increasing in life style, monetary scarcity became a regular feature to maintain the status in the society. In some houses the lavish expenses are there or someone is sick in the family alternatively. These reasons cause the scarcity of money. According to astrology, different expenditures are related to different planets. If any planet is in malefic state, that may also cause problems.
According to this Astro Remedies for removing the malefic effects of planets in horoscope, astrologers have devised remedies in different ways. Besides these, to remove the malefic effects of all the planets accomplishment of Lord Hanuman is said to be the best Wealth Problem Astro Remedies. To get the blessings of Lord Hanuman Tuesday and Saturday are considered to be the best days.
According to Wealth Problem Astro Remedies to stop the lavish expenditure in the house and to enhance in the earning, every Tuesday and Saturdays decorate the idols of Lord Hanuman. Do this Wealth Problem Astro Remedies for every week and feed the poor and give bounties.
This Wealth Problem Astro Remedies act will reduce your expenditure and the income of the members of the family will increase. Remember that do not do any unethical or irreligious activities, otherwise you will not get the result.
For the Good Fortune:
According to Wealth Problem Astro Remedies sometimes one has to struggle in life a lot. Luck does not favor and bad luck chases round the time. To protect from such uncalled for situation, we are mentioning here under the remedy which if observed with full trust and devotion, fortune starts falling upon.
Remedy of Wealth Problem Astro Remedies: This Wealth Problem Astro Remedies remedy should be observed during the day time only. Take a chapatti. Circumbulate this chapatti, anti clock wise, around you 31 times. On each circumbulations chant the following mantra and thereafter feed the chapatti to a dog or flow it in the flowing water.
।।ॐ दुभाग्यनाशिनी दुं दुर्गाय नम:।।
।।Om Durbhagynashini Dum Durgaye Namha।।
Remedies Through Jiggery:
According to Wealth Problem Astro Remedies in present days we use sugar to sweeten anything to eat but in ancient time, jiggery was being used. Hence god was offered the sweetmeats made of jiggery and hence it is said that the gods become happy with jiggery made dainty.
According to Wealth Problem Astro Remedies it is said that gods and goddesses become happy with the jiggery made dainty and they provide the desired things to the devotee. In this era Hanumanji is the god who becomes happy very easily. He provides power, intelligence and wisdom to the devotee by which he can earn the commodities.
To satisfy Hanumanji, daily in the morning jiggery prepared dainty is to be offered to him. Thereafter reciting the Hanuman Chalisa the devotee should go for the work. This Wealth Problem Astro Remedies act will remove all the problems within a few days and a source of earning increases. Remember that you must refrain from unethical and irreligious activities and pay respect to the elders at home. Otherwise this may not work.
Remedy By Yellow Flowers For Wealth:
According to Wealth Problem Astro Remedies it is fact that in every phase of life money is a must and most essential. Money can buy all the desired things in life. Otherwise it becomes difficult for a person to live a smooth life. Many people cannot earn sufficient money in spite of hard labour. Under this situation, only the blessings of goddess Laxmi can remove this unwanted situation.
According to the scripture to accomplish goddess Laxmi, there are many ways, if adopted, it gives obvious benefits. Out of those one is to offer yellow flowers to Lord Vishnu. Lord Vishnu is the husband of goddess Laxmi. She is always busy in service of Lord Vishnu. Hence the person appeases Lord Vishnu, in other way appeasing Goddess Laxmi.
Lord Vishnu wears yellow dress. This colour is dear to him. Generally in the worship Of Lord Vishnu flowers of all the colours are offered to him. But yellow flowers appease him soon. Hence offering yellow flowers will cause the end the days of trauma and a peaceful and financially strong life is acquired. The adoration of Lord Vishnu will never keep you in financially trauma. The devotees get sufficient wealth when Lord Vishnu blesses him.
Offer Goddess Laxmi the Following Material:
According to Wealth Problem Astro Remedies increasing price rise causing a shortage of money to meet the ends and hence we have to compromise with some luxuries which is too traumatic. People try to increase their income to cover the deficit but not everyone who gets success. According to astrology, due to malefic effects of some planets people become unsuccessful.
Besides the findings of remedies of malefic effects of planets in horoscope there are other remedies also which have given proven results. According to the scripture to get the wealth adoration of goddess is the best way. To please her sweet milk, white sweetmeat, and red clothes are to be conferred. Visit any Laxmi temple, pour the sweet milk over the idol of goddess Laxmi and as dainty offer the white sweetmeat and the red cloth. Wealth Problem Astro Remedies will cause the enhancement of wealth. If you are unable to visit the temple, you can do it at your home with a brass statue of goddess Laxmi. Remember that it should be done in an auspicious time.
Earning by Travelling:
Problem: According to Wealth Problem Astro Remedies if you are always in loss in travelling profession and becoming disheartened, try the following accomplishment. Wealth Problem Astro Remedies will fetch success and beneficial to you.
Method: According to Wealth Problem Astro Remedies before you start for trip, make five packets of equal number of coins of equal value. The amount depends on your affordability. Keep in every packet vermillion, rice and a whole beetle nut. Keep all the packets before your deity and then to a sanctified place and by lighting an earthen lamp prey for the success. Thereafter any women or girl of your house after taking bath should see you off by putting punctum on your forehead.
Solution: This Wealth Problem Astro Remedies act will bring success on the trip. After coming back from the trip offer dainty to goddess Bhabani, Ganesha, Brahma, Vishnu and Mahesh and the packets are to be dropped in a river or well with a beetle.
Earthen Idol of Lord Ganesha for Profit:
Any work is started with the Puja of Lord Ganesha. Doing this fetches us success. Lord Shiva has given boon to Lord Ganesha that he will be worshipped first before any other god. Hence in every religious work or events adoration of Ganeshji is done.
Lord Ganesha is also considered as a family god. His Puja is done to eradicate the problems in the family. He is the giver of success and grace. His blessings give profit to the devotees and an auspicious time starts in the life.
According to the Astrology, if a man is suffering from the financial scarcity, it means some malefic effects of planets are affecting him. Wealth Problem Astro Remedies needs some astrological remedies. If you are facing such adversities follow the following remedy.
Get soil from the bank of a river or pond and make a statue of Lord Ganesha with that clay. After that put vermillion, cross thread, dainty and pleasance and perform the Aarati. Thereafter express your wish to the god and perform salutation. After that, immerse the idol into a well. Within a very short period you start getting the providential news and your financial crisis will permanently go away.
धन समस्या के लिए उपाय | Wealth Problem Astro Remedies
धन समस्या के लिए उपाय: धन समस्या उपाय के अनुसार जैसे-जैसे सुख-सुविधाओं के साधनों में वृद्धि हो रही है वैसे-वैसे ही अधिकांश परिवारों में आर्थिक परेशानियां बढ़ रही है। कुछ घरों में काफी अधिक फिजूल खर्च होता है या परिवार में कोई न कोई हमेशा बीमार रहता है। इसी प्रकार के खर्चों के चलते घर में पैसों की तंगी आ जाती है। ज्योतिष के अनुसार अलग-अलग ग्रह अलग-अलग खर्चों से संबंधित होते हैं। यदि कोई ग्रह अशुभ स्थिति में है तो उसकी वजह से कई परेशानियां हो सकती हैं।- धन समस्या उपाय
कुंडली के ग्रह दोषों को दूर करने के लिए ज्योतिष में अलग-अलग ग्रहों के लिए कई उपाय बताए गए हैं। इसके अलावा सभी प्रकार के ग्रह दोषों को दूर करने के लिए हनुमानजी की पूजा सर्वश्रेष्ठ उपाय है। हनुमानजी को प्रसन्न करने के लिए मंगलवार और शनिवार श्रेष्ठ दिन माने गए हैं।- धन समस्या उपाय
घर के फिजूल खर्च (Wealth Problem Astro Remedies) को रोकने और आय बढ़ाने के लिए प्रति मंगलवार या शनिवार को किसी भी हनुमान मंदिर में बजरंग बली की प्रतिमा का पूरा श्रृंगार करवाएं। ऐसा हर सप्ताह करें। इसके साथ जरूरतमंद और गरीबों को यथा शक्ति खाना खिलाएं और दान दें।- धन समस्या उपाय
इस प्रकार करने से आपके घर के फिजूल खर्चों में कमी आएगी और सभी सदस्यों की आय में बढ़ोतरी होगी। ध्यान रहे कभी भी कोई अधार्मिक कर्म नहीं करें। अन्यथा भगवान की कृपा प्राप्त नहीं होती है।
अच्छे भाग्य के लिए:
कभी-कभी न चाहते हुए भी जीवन में बहुत संघर्ष करना पड़ता है। भाग्य साथ ही नहीं देता है बल्कि दुर्भाग्य निरन्तर पीछा करता रहता है। दुर्भाग्य से बचने के लिए या दुर्भाग्य नाश के लिए हम यहां एक अनुभूत उपाय बता रहे हैं। इस उपाय (Wealth Problem Astro Remedies) को पूर्ण आस्था के साथ करने से दुर्भाग्य का नाश होकर सौभाग्य की वृद्धि और सुख समृद्धि प्राप्त होती है।
उपाय: सूर्योदय के उपरान्त और सूर्यास्त से पूर्व इस उपाय (Wealth Problem Astro Remedies) को करना चाहिए। इसके लिए एक रोटी ले लें। इस रोटी को अपने ऊपर से उल्टा 31 बार वार लें। प्रत्येक बार वारते समय इस मन्त्र का उच्चारण भी करें, इसके बाद रोटी को किसी कुत्ते को खिला दें या बहते पानी में बहा दें।
।।ॐ दुभाग्यनाशिनी दुं दुर्गाय नम:।।
धन के लिए गुड़ का उपाय:
आज खाने की चीजों को मीठा करने के लिए शक्कर का उपयोग किया जाता है लेकिन पुराने समय में गुड़ से खाने को मीठा किया जाता था। इसी वजह से भगवान को गुड़ से निर्मित चीजों का मीठा प्रसाद चढ़ाया जाता था। शास्त्रों के अनुसार सभी देवी-देवताओं को मीठा प्रसाद या भोग प्रिय बताया गया है।- धन समस्या उपाय
ऐसा माना जाता है कि देवी-देवताओं को गुड़ चढ़ाने से वे जल्द ही प्रसन्न होते हैं और श्रद्धालु को सभी इच्छित वस्तुएं प्रदान करते हैं। हनुमानजी कलयुग में सबसे जल्दी प्रसन्न होने वाले देवता माने गए हैं। बजरंगबली अपने भक्तों को बल, बुद्धि और विद्या प्रदान करते हैं जिससे वे सुख-समृद्धि की वस्तुएं अर्जित कर सकते हैं। हनुमानजी को प्रसन्न करने के लिए उन्हें प्रतिदिन सुबह-सुबह गुड़ का भोग लगाना चाहिए। इसके साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ करने के बाद ही कार्य प्रारंभ करना चाहिए। ऐसा करने पर बहुत ही कम दिनों में आपकी सभी परेशानियां स्वत: ही दूर हो जाती हैं और धन प्राप्ति के नए मार्ग खुल जाते हैं। इस उपाय के साथ ही यह भी ध्यान रखें कि किसी भी अधार्मिक कार्यो से सदैव दूर रहें और घर के वृद्धजनों का सम्मान करें। अन्यथा यह उपाय अपना पूरा प्रभाव नहीं दे पाएगा।
धन के लिए पीले फूलों का उपाय:
हमेशा से ही धन की आवश्यकता सामान्यत: सभी इंसानों को है। पैसा या धन हो तो व्यक्ति सारी सुख-सुविधाएं प्राप्त कर सकता है। अन्यथा उसे अभाव का जीवन जीना पड़ता है जोकि दुख ही देता है। कुछ लोग काफी मेहनत के बाद भी पर्याप्त धन प्राप्त नहीं कर पाते हैं। ऐसे में धन की देवी महालक्ष्मी की कृपा से ही आर्थिक तंगी को दूर किया जा सकता है।
शास्त्रों के अनुसार माता लक्ष्मी को मनाने के लिए कई उपाय (Wealth Problem Astro Remedies) बताए गए हैं जिन्हें अपनाने से निश्चित ही लाभ प्राप्त होता है। इन्हीं उपायों में से एक है भगवान विष्णु को पीले फूल अर्पित करना। भगवान श्रीहरि देवी लक्ष्मी के स्वामी या पति हैं। धन की देवी महालक्ष्मी सदैव श्रीहरि की सेवा में ही लगी रहती हैं। इसी वजह से जो भक्त भगवान विष्णु को प्रसन्न करेगा, उससे तो महादेवी लक्ष्मी भी अवश्य प्रसन्न होंगी।
भगवान विष्णु पीतांबरधारी हैं। पीला रंग उन्हें प्रिय है। सामान्यतया विष्णु पूजा में सभी रंगों के फूल अर्पित किए जाते हैं लेकिन पीतांबर प्रिय होने के कारण पीले रंग का फूल अर्पित करने से वे शीघ्र प्रसन्न होते हैं। अत: जो भक्त श्रीहरि को पीले पुष्प अर्पित करता है उसके दुख के दिन समाप्त हो जाते हैं। प्रतिदिन भगवान विष्णु की आराधना करने से महालक्ष्मी भक्त को किसी भी प्रकार से धन की कमी नहीं होने देती हैं। ऐसे श्रद्धालुओं को अपार धन प्राप्त होता है जिन पर भगवान विष्णु की कृपा हो।
महालक्ष्मी को चढ़ाएं ये चीजें:
बढ़ती महंगाई के प्रभाव से निजात पाने का एकमात्र उपाय है कि हमारी कमाई में बढ़ोतरी हो। आय बढ़ाने के लिए हम सभी कई प्रकार के प्रयास करते हैं लेकिन कुछ ही लोग उचित फल प्राप्त कर पाते हैं। ज्योतिष के अनुसार कुछ ग्रह दोषों के चलते व्यक्ति को मेहनत का उचित फल प्राप्त नहीं हो पाता है।
कुंडली के अशुभ ग्रहों का उपचार करने के अतिरिक्त कुछ अन्य उपाय भी बताए गए हैं जिन्हें अपनाने से हमारी धन संबंधी सभी परेशानियों का निवारण हो जाता है। शास्त्रों के अनुसार धन प्राप्त करने के लिए लक्ष्मीजी की आराधना ही सर्वश्रेष्ठ उपाय (Wealth Problem Astro Remedies) है। महालक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए मीठा दूध, सफेद मिठाई, लाल वस्त्र अर्पित करने चाहिए। किसी भी लक्ष्मी मंदिर जाकर मां लक्ष्मी को मीठे दूध की धारा से स्नान कराएं तथा मीठा सफेद प्रसाद, लाल वस्त्र अर्पित करें। ऐसा करने से धन में वृद्धि होती है। यदि आप लक्ष्मी मंदिर जाने में असमर्थ हैं तो घर पर देवी लक्ष्मी की पीतल की मूर्ति लेकर आएं और यह प्रयोग करें। ऐसा सभी श्रेष्ठ मुहूर्त में किया जाना चाहिए।
यात्रा में धन लाभ:
समस्या: यदि आपको धन लाभ सम्बन्धी किसी यात्रा में सदैव विफलता प्राप्त होती हो और आप निराश हो जाते हों तो निम्नवत साधना विधि का प्रयोग करके देखे। आप उसमें अवश्य सफल हो जायेंगे।
विधान: यात्रा हेतु घर से प्रस्थान करने के पूर्व किसी भी संख्या में बराबर बराबर पैसों की पांच पुडिया बनाएं। यह संख्या आपकी सामर्थ्य के अनुसार पांच पैसे भी हो सकती है और सौ रूपये भी अथवा इससे अधिक। प्रत्येक पुड़ियाँ में थोड़ी रोली, चावल तथा एक साबुत सुपारी भी रख दें।
तत्पश्चात उन पुड़ीयों को अपने इष्टदेव के आगे अथवा उनके नाम से घर में सुरक्षित तथा पवित्र स्थान पर रख दें फिर वहां एक दीपक जलाकर मन में अपनी कार्य सिद्धि हेतु प्रार्थना करें। इसके बाद घर की कोई सौभाग्यवती स्त्री अथवा कन्या नहा धोकर आपको टीका लगाकर विदा करें।
समाधान: इस साधना से निश्चय ही आपको यात्रा में धन लाभ होगा। घर लौटने पर किसी भी दिन रखे हुए पैसों से पांच देवताओं (भवानी, गणेश, ब्रह्मा, विष्णु एवं महेश) के नाम प्रसाद चढ़ा दें। सुपारी, रोली तथा चावल आदि एक साथ पान में रखकर किसी नदी, तालाब अथवा कुंए में डाल दें।
लाभकारी मिट्टी के श्री गणेशजी:
किसी भी कार्य की शुरूआत श्रीगणेश के पूजन से ही की जाती है। ऐसा करने पर हर शुभ कार्य में सफलता अवश्य प्राप्त होती है। भगवान शिव द्वारा गणेशजी को सबसे पहले पूजने का वरदान प्राप्त है। अत: सभी मांगलिक और शुभ कार्यों में गणेशजी की आराधना और उनके प्रतीक चिन्हों का पूजन किया जाता है।
गणेशजी को परिवार का देवता भी माना जाता है। इनकी पूजा से घर-परिवार की हर समस्या का निराकरण हो जाता है। गणेशजी रिद्धि और सिद्धि के दाता है, इनकी कृपा से भक्तों को लाभ प्राप्त होता है और शुभ समय का आगमन होता है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि किसी व्यक्ति को अधिकांश समय पैसे की तंगी का सामना करना पड़ता है तो इसके पीछे कुंडली में कोई अशुभ योग हो सकता है। यदि कोई ग्रह दोष है तब भी पैसों के संबंध में परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं। संबंधित ग्रह का उचित ज्योतिषीय उपचार (Wealth Problem Astro Remedies) करने से ऐसे बुरे प्रभाव समाप्त हो सकते हैं। इसके अतिरिक्त किसी शुभ मुहूर्त में या बुधवार के दिन यह उपाय करें-
किसी सरोवर, तालाब, नदी या कुंए के पास जाकर वहां की मिट्टी से श्रीगणेश की मूर्ति बनाएं। मूर्ति बनाने के बाद उस पर सिंदूर, जनेऊ, दूर्वा, प्रसाद अर्पण चढ़ाएं फिर गणेशजी की आरती करें। आरती के बाद अपनी मनोकामना बोलकर गणेशजी को प्रणाम करें। पूजन होने के बाद गणेशजी की मूर्ति को वहीं सरोवर या कुएं में विसर्जित कर दें। ऐसा करने पर कुछ ही दिनों में सकारात्मक परिणाम प्राप्त होने लगेंगे और पैसों की तंगी, घर-परिवार की समस्याएं सब समाप्त होने लगेंगी।