Weekly Muhurta | सप्तवार मुहूर्त
Sunday Weekly Muhurat/सप्तवार मुहूर्त: The following things are not meant for any auspicious moment. To start those on Sundays is providential. They are Learning music and musical instruments, to gain health, purchasing vehicles or sit on that, to start service, purchasing cattle, performing Yajnaz, performing rites, education, initiation, taking medicines, purchasing weapons, sale and purchase of metals and dresses, work for the welfare of the people, to involve in debates, opening ceremony of any school or University, to make a plan for any work, consult about the court cases, to get a new post etc. Sunday is called the providential result giving day.
Monday Weekly Muhurat:
The following things are not meant for any auspicious moment. To start those on Monday is providential. They are Plantation, purchasing agricultural equipment and using those, manufacturing medicines, making sales and purchase of the things, construction work, travelling, doing art work, painting, foreign tour, wearing gems, starting snack shop, to go to the temple, to fill the form for joining Air force, to do peace related works, discussing about the upliftment of the women, take interest in new work, milk related business, start singing or playing instruments, livestock, purchase and shell of ornaments etc. Monday is considered the auspicious day.
Tuesday Weekly Muhurat:
Following things are said to be auspicious to do on Tuesdays, though those are not required for a special Muhurat. They are Land related work, spying, taking information, analyse about the war strategy, to do untruthful work, give loans, give witness, enquiring about the thievery, using poison for the right work, to do fire related work, to fill the form for joining army, to start brickfield, painting the house, to work on copper related things, do farming, to organise the army, debate, to take decision, to work related to bravery. To take lone on Tuesday is said to be inauspicious.
Wednesday Weekly Muhurat:
Although to start the following works there is no need of any special Muhurat but doing those on Wednesday is said to be providential. They are to have education, to fill the form for higher studies, to open a new bank account, to learn any language, to learn computer, to fill form for the government job, to get admission for service, to analyse the accounts book, to do artistic work, to start the business of lentil and pulses, construction work, to purchase metals, to start business of rubbers, to send notice, to enter the new house, to start snack shop, to analyse politics, to work logically etc.
Thursday Weekly Muhurat:
The following works are said to be auspicious if started on Thursday. Although to start the following works there is no need of any special Muhurat. To go for a preceptor, to get knowledge about science and fictions, to do religious work, to construct temple, discuss about the justice, to take medicines, to do welfare work, to start any event, to study Veda, to do Planetary worships, to accept new post, to wear new dress, to accept ornaments, to start for the trip, to meet any officer, to take suggestion, to invest in business, to manufacture medicine, to start taking medicines, to fill the form for higher post etc.
Friday Weekly Muhurat:
For doing the following works no special Muhurat is need but Friday is the most auspicious day to start the under mentioned work. To work on music, to do lavishness, to meet lovers, to behave with love, to purchase dresses, to make friendship, to wear gems, to enjoy a picnic, to manufacture dresses, to take out the extract, to start dancing, to do photography, to feed people, to start agriculture, to start drama, to give bounty, to sow paddy, to learn Ayurveda, to start studying etc.
Saturday Weekly Muhurat:
Although no need of special Muhurat for the following works but Saturday is the most auspicious day for them. The works are to keep servant, to start with iron and machinery , to start business of oil, to work for gases, to do business with accessories, to give witness, to go for debate, to work for internet and website, to give alms to poor, to extract perfume, to do business of vehicles, to do business of addiction etc., to do any secret rites, to construct houses, to sell and purchase vehicles, to preach, to give services, to clean the house etc. It may also please be noted that these above work should be done by those who has favourable Saturn.
सप्तवार मुहूर्त | Weekly Muhurat
रविवार सप्तवार मुहूर्त/Weekly Muhurat: संगीत वाधादि की शिक्षा लेना, स्वास्थ्य लाभ प्रयोग, मोटर यान आदि खरीदना या उसमें बैठना, नौकरी प्रारम्भ करना, पशु खरीदना, हवन मन्त्र कर्मकाण्ड करना, उपदेश, शिक्षा दीक्षा देना, दवा सेवन करना, शस्त्र खरीदना, वस्त्र, धातु आदि का क्रय विक्रय करना, जनहित के लिए उपयोग होने वाले कार्य करना, वाद विवाद में जाना, किसी स्कुल या विश्वविद्यालय का उद्घाटन करना, कार्य की भूमिका बनाना, न्यायालय विषयक सलाह करना और नवीन पद ग्रहण आदि कार्य कार्यो को करने के लिए किसी विशेष मुहूर्त की आवशयकता नही होती यह कार्य रविवार को करने शुभ माने गये है। रविवार को करना शुभ सफलतादायक माना गया है।
सोमवार सप्तवार मुहूर्त:
वृक्ष लगाना, कृषि के यंत्र खरीदना व उसका उपयोग करना, खेत या प्लांट में बीज बोना, रत्न आभूषण धारण करना, औषधी बनाना, क्रय विक्रय करना, निर्माण करना, भ्रमण पर निकलना, यात्रा करना, कलाप्रिय कृत्य करना, चित्रकारी करना, विदेश यात्रा करना, रत्न पहनना, जलपान की दुकान खोलना, मंदिर जाना, वायु सेना में जाने के लिए फॉर्म भरना, शांति कार्य करना, स्त्री प्रसंग करना, नवीन कार्य रूचि लेना, दूध आदि का व्यापार करना, गायन-वादन आदि प्रारंभ करना, पाशु पालन करना और वस्त्र भूषणादि क्रय विक्रय आदि कार्यो को करने के लिए किसी विशेष मुहूर्त की आवशयकता नही होती यह कार्य सोमवार को करने शुभ माने गये है।
मंगलवार सप्तवार मुहूर्त:
भूमि सबंधित कार्य करना, जासूसी कार्य करना, भेद लेना, युद्ध नीति पर विचार करना, असत्य के कार्य करना, ऋण देना या देना, गवाही देना, चोरी की जाँच करना, विष का सही कार्य के लिए उपयोग करना, अग्नि विषयक कार्य करना, सेना में जाने के लिए फॉर्म भरना, भूमि का निर्माण करना, ईट भट्टे के कार्य करना, घर में पेंट करवाना या करना, ताम्बे के कार्य करना, खेती करना, सैन्य सन्गठन बनाना, वाद विवाद करना, निर्णय करना, साहस से सम्बन्धित आदि कार्यो को करने के लिए किसी विशेष मुहूर्त की आवशयकता नही होती यह कार्य मंगलवार को करने शुभ माने गये है। कार्य शुभ है, पर मंगलवार को ऋण लेना अशुभफलदायक है।
बुधवार सप्तवार मुहूर्त:
शिक्षा-दीक्षा प्राप्त करना, उच्च शिक्षा के लिए फॉर्म भरना, बैंक में खाता खुलवाना, ऋण देने का कार्य करना, अहितकर कार्य, अध्ययन प्राम्भ करना, बोलने [Language] सीखना, कंप्यूटर सीखना, सरकारी नौकरी के लिए फॉर्म भरना, सेवा वृत्ति के लिए भर्ती होना, बही खाता, किताब का विचार, शिल्प कार्य करना, दालों का व्यापार करना, किसी वस्तु का निर्माण करना, धातु खरीदना, रबर का व्यापार करना, नोटिस भेजना, ग्रह प्रवेश करना, जलपान के कार्य प्रारम्भ करना, राजनितिक विचार करना, युक्ति से काम लेना, शालागमन आदि कार्यो को करने के लिए किसी विशेष मुहूर्त की आवशयकता नही होती यह कार्य बुधवार को करने शुभ माने गये है। सप्तवार मुहूर्त
गुरूवार सप्तवार मुहूर्त:
गुरु के पास जाना, ज्ञान विज्ञान की शिक्षा प्राप्त करना, धर्म के कार्य करना, मंदिर बनवाना, न्याय विषय पर बात करना, दवाई ग्रहण करना, मांगलिक कार्य करना, अनुष्ठान का आरम्भ करना, वेदाभ्यास करना, ग्रह शान्ति करवना, नवीन पद ग्रहण करना, वस्त्र धारण करना, आभूषण ग्रहण, यात्रारम्भ करना, किसी अधिकारी से मिलना. सलाह लेना, ट्रक एवं मोटर चालने को देना, व्यापार में पैसा लगाना, औषधी का निर्माण करना तथा दवाई लेना प्रारम्भ करना, उच्च पद के लिए फॉर्म भरना आदि कार्यो को करने के लिए किसी विशेष मुहूर्त की आवशयकता नही होती यह कार्य गुरुवार को करने शुभ माने गये है।
शुक्रवार सप्तवार मुहूर्त:
संगीत के कार्य करना, भोग विलास के कार्य करना, सांसर्गिक कृत्य करना, प्रेमिका–प्रेमी से मिलना या सम्बन्ध स्थापित करना, प्रेम व्यवहार करना, वस्त्र खरीदना, मित्रता करना, मणि रत्न धारण पहनना, पिकनिक पर जाना, वस्त्र निर्माण करना, इत्र लगाना, अर्क आदि निकालना, कपड़े का व्यापार करना, नृत्य प्रारम्भ करना, फोटोग्राफी करना, नाटक करना, दान देना, भण्डारा भरना, कृषि का कार्य करना, हल प्रवाह करना, धान्य रोपण करना, आयुर्वेद शिक्षा लेना, विद्याभ्यास करना आदि कार्यो को करने के लिए किसी विशेष मुहूर्त की आवशयकता नही होती यह कार्य शुक्रवार को करने शुभ माने गये है।
शनिवार सप्तवार मुहूर्त:
घर में नौकर चाकर रखना, ग्रह में प्रवेश, धातु लौह मशीनरी का कार्य करना, तेल का व्यापार करना, गैस का काम करना, कल पुर्जो का व्यापार करना, गवाही देना, वाद विवाद जाना, इन्टरनेट या वेबसाइट का काम करना, गरीब को दान देना, इत्र निकालना, नौकर रखना, वाहन का व्यापार करना, नशे संबंधित दुकान या व्यापार करना, कोई गुप्त कर्मकांड करना, ग्रह निर्माण करना, दुष्ट कृत्य करना, वाहनादि खरीदना या बेचना, उपदेश देना, सेवा करना, घर की सफाई करना, कृत्य प्रारम्भ करना आदि कार्यो को करने के लिए किसी विशेष मुहूर्त की आवशयकता नही होती यह कार्य शनिवार को करने शुभ माने गये है।