What is Indian Astrology, भारतीय ज्योतिष

Indian Astrology | भारतीय ज्योतिष

Indian astrology/भारतीय ज्योतिष: Indian astrology is in itself an important and most ancient science. In the beginning of creation, when the Indian Mahrshis (Hermits) looked on the vision of heaven and the moon, stars and planets, etc., they began to examine microscopically and became so frightened, that they compared them the as gods. In many places in the Vedas, planets, moon and the sun were shaped as gods and many of them have also been praised and worshipped, but as the vision of Hermits grew sharper, they felt that they must study diligently, because their study of human origins and main mysteries of creation will be understood. They gradually realized that these constellations and planets have a direct impact on human life and their effects operate the human life. (भारतीय ज्योतिष)

Not only this, but also felt the effect of these planets on the human in person and to the public, so the human pleasures, sufferings, loss – profit, progress-deterioration and the effect of these planets were fixed . Similarly, the cause of earthquake, volcanic eruption, and epidemic are due to the movement of planet, and constellation, whose mutual relationships are the cause of such natural disturbance. (भारतीय ज्योतिष)

Mahrshis, who in one hand, the study of the stars began, on the other hand, they began analyzing the impact of these planets and constellation. Thus the study of the planets ‘math side’ and their consequent impact ‘result side ‘ was described. Mahrshis thus proved that the utility of astrology in human life and the great work behind the smallest of these are due to the asterism. Since then, for the upliftment and regeneration of mankind astrology(What is Indian Astrology) worked tirelessly. Today, man is standing at the peak of the development, wherein he can very well study and understand the location and effects of the planet. At the same time today human, through astrology(What is Indian Astrology), has found those secrets too, which were disappeared and were yet unknown to him.

According to the rules of astrology, astrology(What is Indian Astrology/भारतीय ज्योतिष) is considered in five- part. Theory, hora, codes, FAQs and prognostic scriptures. If these five organs are analyzed, it becomes clear that all the elements in today’s science are included under these five organs.

Initially, the study of astrology was only stars, but as the time passed, it is believed that the new theories and facts were included. Today astrology itself is a complete science, under which psychology, biology, materials science, chemistry and medical science etc. have occurred. (भारतीय ज्योतिष)

Theory of What is Indian Astrology:

The rules of mathematics and calculations of time, speed of sun and moon and also the subtle representation of planetary motions, and latitude-longitude position of planets-stars, based on correct locations to determine the status of the planets and stars has been named ‘theory’. Under it, it was mainly to study the right type of planetary motion and the situation of them. Slowly subtle and proper investigation of planetary motion became possible. (भारतीय ज्योतिष)

Hora of What is Indian Astrology?

Scholars name it as Jatakshastra. In astrology, the word is ‘Ahoratra’, from which, when from the left ‘A’ is removed and “tra”is removed from the last letters ‘Hora’ remains and so it named. “Ahoratra’ means day and night, so little in terms of day to night’ Hora ‘word came to be known. Twelfth position in the horoscope of Jataka, interconnected vision of the planets in it and those planets’ analysis are under the same scripture.

From the beginning itself, on the basis of the planetary movements, the human life future was being detected , but slowly the subtlety added, because the gyration of the twelve zodiac signs, the planets move, depending on the zodiac signs and the signs related planets. But later it was observed that the creation of any zodiac sign is made by quarter past two stars. If the study of the planets is done by the method of constellation pattern, there may be finer result. By this way in later period the more accurate sidereal astrology grew and the predictions were becoming more correct.

On this scripture, many texts were composed of. Famous scholars of the scriptures were Varahamihira, Narchandra, and Siddhsen- Dundiraj etc. They understood and analyzed the Scriptures extremely microscopically and they formed the principles which are still valid under Horashastra. Hora scriptural developed a new method in the eleventh century, under which planet force, planet class and Vinshottri condition etc were clear and he turned out to be more authentic and true. Since then till today, the predictions are being made on these principles by which authenticity of astrology became clearer.

Code of What is Indian Astrology:

Major part of astrology is Code also. Under this, ground – laundering, house- beginning, house- entry, and reservoir – building, well- building, etc. are discussed for auspicious moment of work schedule.

Around the ninth century under this part, ritual has been integrated into it, through which the sacrifices were held. Then, this has been demonstrated by the fact that was authentic through sacrifices one will be able to overcome the negative effects and can achieve success in those tasks by rituals, which are difficult or impossible to do in our lives. Around fourteenth century these parts were so developed that the life of the part related to the inclusion of all the subjects began to be useful.

Question Scripture:

The question scripture is the main part of astrology because it can predict immediately. Through astrology if a person wants to predict, horoscope of the person is required. But many times it is seen that the individual’s date of birth, time and knowledge of the situation is zero, then there will not be possible to build a horoscope.

Without horoscope prediction is possible only through the question scripture. It is made under the horoscope of the moment – specific, the moment in which the question is specific. By that time, through the individual’s horoscope starts responding to the question. This prediction holding itself completely, so this part is the most important and significant.

Question Scripture has three parts of which Prasnaskshar- theory, theory and sound knowledge, theory key question is ascendant. The tone in the scriptures has written extensively on the theory of knowledge. It will question the wisdom Choodaamani, Chndraonmiln question, texts etc. Ayagyantilak are prime.

Further Varahamihira’s son Prithuyasha had progressed the science and the created several books on Scripture and made it clear that the question of individual predictions can be explained, which is clear and completely authentic. During post medieval period a lot of research works were done in the sciences and the scholars reached to perfection

Prognostic Scripture:

Prognostic scripture is the fifth organ of astrology and also named as Nimit scriptures. In this scripture the language of the animals and birds are studied and it is seen that when the person moves, the location of any animal or bird are in which direction and how they speak and what they speak. These have impacts in the life of that person.

Omen/What is Indian Astrology (भारतीय ज्योतिष) Scriptures grew more to an advanced stage and hence by studying it one could determine that when it will rain, what type of bird’s twittering will cause the deficit of rainfall or earthquake or epidemic which is clarified at the same scripture. Vasantrajsakun, Adbhutsagar, Sakunshastra etc. are considered as authentic texts of the scripture which have been analyzed in detail in this scripture. It can be rightly said that astrology is the oldest science of Indian life through which human beings achieve success in reaching their goal.

What is Indian Astrology, भारतीय ज्योतिष

भारतीय ज्योतिष | What is Indian Astrology

भारतीय ज्योतिष अपने आप में एक अत्यंत महत्त्वपूर्ण एवं सर्वाधिक प्राचीन विज्ञान है। सृष्टि के प्रारम्भ में जब भारतीय महर्षियों की दृष्टि आकाश मण्डल पर पड़ी और उन्होंने चन्द्रमा, तारों व ग्रह आदि को सूक्ष्मतापूर्वक परखना प्रारम्भ किया, तो भयभीत होकर उन्होंने इन्हें देवताओं का रूप दे दिया। वेदों में कई स्थानों पर ग्रहों को तथा चन्द्र सूर्य को देवता का रूप दिया गया है और कई प्रकार से इनकी स्तुति भी की गयी है, परन्तु ज्यों-ज्यों महर्षियों की दृष्टि स्पष्ट होती गयी, उन्हें लगा कि इनका भली भांति अध्ययन करना आवश्यक है, क्योंकि इनके अध्ययन से ही मानव के और सृष्टि के मूल रहस्यों को समझा जा सकेगा। धीरे धीरे उन्होंने अनुभव किया कि इन नक्षत्रों और ग्रहों का सीधा प्रभाव मानव पर पड़ता है और इनके प्रभाव के अनुकूल ही मानव जीवन संचालित होता है। यही नहीं, अपितु यह भी अनुभव किया कि मानव पर इन ग्रहों का प्रभाव व्यक्तिगत रूप से और सार्वजनिक रूप से भी पड़ता है, इसलिए मानव के सुख दुःख, हानि-लाभ, उन्नति-अवनति आदि पर इन ग्रहों का प्रभाव निश्चित हुआ। इसी प्रकार भूकम्प, ज्वालामुखी, महामारी आदि के कारण भी ग्रह-नक्षत्र ही है, जिनके परस्पर सम्बन्धों से इस प्रकार के प्राक्रतिक उपद्रव होते है।

महर्षियों ने जहां एक ओर नक्षत्रों का अध्ययन प्रारम्भ किया, वहीं दूसरी ओर उन्होंने इन ग्रह नक्षत्रों के प्रभाव का भी विवेचन करना शुरू किया। इस प्रकार ग्रहों के अध्ययन को ‘गणित पक्ष’ और इनके फलस्वरूप होने वाले प्रभाव को ‘फलित पक्ष’ की संज्ञा दी गयी। इस प्रकार महर्षियों ने ज्योतिष की उपादेयता सिद्ध कर दी कि मनुष्य के जीवन में छोटे से छोटे और बड़े से बड़े कार्य के पीछे इन ग्रह नक्षत्रों का ही हाथ होता है। तब से लगाकर आज तक मानव जाति के उत्थान में ज्योतिष का सहयोग रहा है।

आज मनुष्य उन्नति के उस स्थान पर जा खड़ा हुआ है, जहाँ से वह नक्षत्रों और ग्रहों की स्थिति को भली प्रकार से अध्ययन करने में समर्थ है। इसके साथ ही आज के मानव ने ज्योतिष के माध्यम से उन रहस्यों को भी खोज निकाला है, जो अभी तक उसके लिए अज्ञात व लुप्त हो गये थे। ज्योतिष नियमों के अनुसार ज्योतिष(What is Indian Astrology) के पांच अंग माने गये है। सिद्धांत, होरा, संहिता, प्रश्न और शकुन शास्त्र। यदि इन पांचों अंगों के विश्लेषण किया जाए, तो यह स्पष्ट हो जाता है कि आज के विज्ञान में जितने भी तत्व है, उन सभी का समावेश इन पांच अंगों के अंतर्गत ही हुआ है।

प्रारम्भ में ज्योतिष(What is Indian Astrology) का उपयोग केवल नक्षत्रों का अध्ययन मात्र ही था, परन्तु जैसे-जैसे समय व्यतीत होता गया, वैसे-वैसे इसमें नए नए सिद्धांत और तथ्यों का समावेश होता गया। आज ज्योतिष अपने आप में एक सम्पूर्ण विज्ञान है। जिसके अंतर्गत मनोविज्ञान, जीव-विज्ञान, पदार्थ-विज्ञान, रसायन-विज्ञान और चिकित्सा-विज्ञान आदि भी आते है।

सिद्धांत:

गणित के नियम तथा कालगणना, सूर्य व चन्द्रमा की गति और इसके अतिरिक्त ग्रह-गतियों का सूक्ष्म रूप से निरूपण, ग्रह-नक्षत्र की स्थिति तथा अक्षांश-रेखांश के आधार पर उनकी सही स्थिति ज्ञात करने को ‘सिद्धांत’ का नाम दिया गया। इसके अंतर्गत मुख्य रूप से ग्रहों का सही प्रकार से अध्ययन करना और उनकी गति को तथा स्थिति को स्पष्ट करना ही रहा। धीरे धीरे इसमें सूक्ष्मता आती गयी और ग्रहों की गति सही प्रकार से निरूपण करना सम्भव हो सका।

होरा:

विद्वान इसे जातक शास्त्र भी कहते है। ज्योतिष में मुख्य शब्द ‘अहोरात्र’ है, जिसका प्रथम और अंतिम अक्षर हटा देने से ‘होरा’ शब्द का नामकरण हुआ। ‘अहोरात्र’ का अर्थ रात दिन है, अत: रात दिन को छोटे शब्दों में स्पष्ट करने को ‘होरा’ शब्द के नाम से जाना जाता है। जातक की जन्मकुंडली के द्वादश भाव, उनमें स्थित ग्रह तथा उन ग्रहों की परस्पर दृष्टि आदि का विवेचन इसी शास्त्र के अंतर्गत किया जाता है। प्रारम्भ से ग्रहों के आधार पर ही मानव जीवन के भविष्य को स्पष्ट किया जाता था, परन्तु धीरे धीरे इसमें सूक्ष्मता आती गयी, क्योंकि द्वादश राशियों के अंतर्गत ही ग्रहों का परिचालन होता है, अत: पहले राशियों के आधार पर और राशियों से सम्बन्धित ग्रहों के प्रभाव को लेकर ही फल स्पष्ट किया जाता था। परन्तु बाद में यह देखा गया कि किसी भी राशि का निर्माण सवा दो नक्षत्र से होता है, यदि ग्रहों का अध्ययन नक्षत्र पद्धति द्वारा किया जाए, तो अधिक सूक्ष्मता आ सकती है। इस प्रकार आगे चलकर नक्षत्र ज्योतिष का विकास हुआ और इससे फलकथन अधिक सटीक हुआ।

इस शास्त्र पर कई ग्रन्थों की रचना की गयी है और इस शास्त्र के प्रसिद्ध विद्वानों में वराहमिहिर, नारचन्द्र, सिद्धसेन-ढुंढीराज आदि प्रमुख है। उन्होंने इस शास्त्र को अत्यंत सूक्ष्मतापूर्वक देखा समझा और उन्होंने जिन सिद्धान्तो की रचना की, वे आज भी होराशास्त्र के अंतर्गत मान्य है। ग्यारहवीं शताब्दी में होरा शास्त्रकारों ने एक नई पद्धति विकसित की, जिसके अंतर्गत ग्रह बल, ग्रह वर्ग तथा विंशोत्तरी दशा आदि के माध्यम से फलकथन स्पष्ट किया गया और वह अधिक प्रमाणिक व सत्य सिद्ध हुआ। तब से लगाकर आज तक इन्ही सिद्धान्तो के आधार पर फलकथन किया जा रहा है, जिससे ज्योतिष(What is Indian Astrology) की प्रमाणिकता स्पष्ट हुई है।

संहिता:

ज्योतिष का एक प्रमुख अंग संहिता भी है। इसके अंतर्गत भूमि-शोधन, ग्रह-प्रारम्भ, ग्रह-प्रवेश, जलाशय-निर्माण, कूप-निर्माण, मांगलिक कार्यो के मुहूर्त आदि का विवेचन किया जाता है।

नौवीं शताब्दी के आसपास इस अंग के अंतर्गत कर्मकाण्ड को भी इसमें सम्मिलित कर लिया गया, जिसके माध्यम से यज्ञों आदि का आयोजन किया जाने लगा। तब इस तथ्य को प्रमाणिक रूप से स्पष्ट किया गया कि यज्ञों के माध्यम से हम अनिष्ट प्रभाव को दूर करने में समर्थ हो सकते है और कर्मकाण्ड के द्वारा उन कार्यो में सफलता प्राप्त कर सकते है, जो हमारे जीवन में कठिन या असम्भव होते है। चौदहवीं शताब्दी के आस पास इस अंग का इतना अधिक विकास हो गया कि जीवन से सम्बन्धित सभी उपयोगी विषयों का समावेश इसी के अंतर्गत किया जाने लगा।

प्रश्न शास्त्र:

ज्योतिष का यह मुख्य अंग है, क्योंकि इसके द्वारा तुरंत फलकथन कर लिया जाता है। ज्योतिष के माध्यम से फलकथन करने के लिए व्यक्ति/जातक की जन्मकुंडली की आवश्यकता होती है, परन्तु कई बार ऐसा भी देखा गया है कि व्यक्ति को अपनी जन्म तारीख, समय आदि का ज्ञान नहीं होता, ऐसी स्थिति में जन्मकुंडली का निर्माण सम्भव नहीं हो पाता।

जन्मकुंडली के बिना फलकथन प्रश्न शास्त्र के माध्यम से ही सम्भव है। इसके अतर्गत उस क्षण-विशेष की जन्मकुंडली बना ली जाती है, जिस क्षण-विशेष में प्रश्न किया जाता है। उस समय की कुंडली बनाकर उसके माध्यम से व्यक्ति के प्रश्न का उत्तर दे दिया जाता है। यह फलकथन अपने आप में पूर्णतया लिए हुए होता है, इसलिए इस अंग को सर्वाधिक महत्त्व दिया गया है।

प्रश्न शास्त्र के तीन भाग है, जिनमें प्रश्नाक्षर-सिद्धांत, प्रश्न लग्न सिद्धांत और स्वर ज्ञान सिद्धांत प्रमुख है। जिन शास्त्रों में स्वर ज्ञान सिद्धांत पर काफी कुछ लिखा जा चुका है। इसके अंतर्गत ज्ञान प्रश्न चूडामणि, चन्द्रोन्मिलन प्रश्न, आयज्ञानतिलक आदि ग्रन्थ प्रमुख है।

आगे वराहमिहिर के पुत्र पृथुयशा ने इस विज्ञान को आगे बढाया और इसके अंतर्गत कई ग्रंथो की रचना की तथा यह स्पष्ट किया कि प्रश्न शास्त्र के आधार पर भी व्यक्ति का भविष्यफल स्पष्ट किया जा सकता है, जो अपने आप में स्पष्ट व पूर्णत: प्रमाणिक होता है। मध्यकाल के बाद इस विज्ञान में काफी शोध हुआ और इसे विद्वानों ने पूर्णता तक पहुंचाया।

शकुन शास्त्र:

शकुन शास्त्र ज्योतिष(What is Indian Astrology) का पांचवा अंग है और इसे निमित शास्त्र भी कहते है। इस शास्त्र से पशु पक्षियों की भाषा का अध्ययन किया जाता है और यह देखा जाता है कि व्यक्ति के जाते समय कोई पशु या पक्षी किस दिशा की ओर है अथवा वह किस प्रकार से बोलता है। उससे उस व्यक्ति के जीवन में क्या प्रभाव पड़ता है।

शगुन शास्त्र का बहुत अधिक विकास हुआ और इसके द्वारा वर्षा कब होगी, चिड़ियों के किस प्रकार बोलने से वर्षा की कमी रहेगी या भूकम्प आएगा अथवा महामारी की सम्भावना आदि का अध्ययन भी इसी शास्त्र से स्पष्ट किया जाता है। वसंतराजशकुन, अद्भुतसागर, शकुनशास्त्र आदि इस शास्त्र के प्रमाणिक ग्रन्थ माने जाते है, जिनमें इस शास्त्र का विस्तार से विश्लेषण किया गया है। यदि सही रूप में देखा जाए, तो ज्योतिष भारतीय जीवन का प्राचीनतम विज्ञान है, जिसके माध्यम से मनुष्य ने अपने लक्ष्य तक पहुँचने में सफलता प्राप्त की है।