White Calotropis Benefits | श्वेत आर्क के लाभ
Different Names of White Calotropis Benefits (श्वेत आर्क):
- Sanskrit — Ark, Mandar, Akaua,
- Hindi— Aankda.
- Bengali— Aakando.
- Marathi— Rui
- Gujarati— Aakdo
- Kannad— Ark
- Punjabi— Aak
- Assamese— Ushar. Ushshar
- Parsee— Zahook, Darakhte
- Latin— Calotropis Gigantea.
Brief Description of White Calotropis:
Among Indian plants, Shwetark is an exceptional kind of a plant. Generally Arka plants, with purple colored flowers, are available everywhere and this kind of plant is utilized for medicinal purposes. But Shwetark (White Calotropis Benefits) plant, bearing white flowers is extremely rare. It is called white Madar (Shwetark). A person, who finds this type of Shwetark (White Calotropis Benefits), becomes the focus of adoration of Lord Shiva and Ganesh.
It is a large shrub growing to 4 m (13 ft) tall. It has clusters of waxy flowers that are either white or lavender in colour. Each flower consists of five pointed petals and a small “crown” rising from the centre which holds the stamens. The aestivation found in Calotropis is valvate i.e. sepals or petals in a whorl just touch one another at the margin, without overlapping. The plant has oval, light green leaves and milky stem. The latex of Calotropis (White Calotropis Benefits) gigantean contains cardiac glycosides, fatty acids, and calcium oxalate.
Religious Significance of White Calotropis Benefits:
Shwetark (White Calotropis Benefits) means white Sun i.e. noon Sun. It is believed that when Sun is powerful as in noon, it is called Abhijeet Muhurat and no bad happening can happen at that time. Numerous great scriptures and mythological stories speak about buried treasures definitely lying there or nearby, where the white Madar plant grows. Poverty departs from the house where its roots survive. Thus this plant ushers in affluence. It is the protector and makes Immortals have mercy upon humankind. Therefore, the first task one should perform is to discover roots of a white Shwetark (White Calotropis Benefits) plant. Lord Ganesh lives in its root. Sometimes this root is available in the form of Lord Ganesh.
Hence this root should be venerated with immense faith, assuming that it is the idol of Lord Ganesh. Vermilion should be smeared all over it. It needs to be wrapped in red cloth and set in the place where one worships other divinities. Much has been written in its praise in umpteen great books. In brief, poverty, interference in growth, squabbles; disorder, and curse, malevolent effect of evil spirits or sorcery are obliterated in the house where the Shwetark (White Calotropis Benefits) Ganapati subsists. Therefore man should worship Lord Ganesh by reciting the following Mantra “Om Gang Ganapataye Namah”. To get the natural of Shwetark Root, search a very old plant where Lord Ganesh is formed naturally. Swayambhu Shwetark Ganapati is rare.
Sanctifying this if any lady holds this on her waist, her pregnancy continues without any complications, and if a woman holds it for pregnancy, she conceives instantly.
If the wood of the tree is used as fuel in Yajna, it gives wealth.
Astrological significance of White Calotropis:
Shwetark Ganapati – Shwetark (White Calotropis Benefits) is really very much important in the puja of Lord Ganesh. Its flowers are offered to Lord Shiva. In the Tantric processes the part which is most utilized is the root of this White Madar which is known as “Shwetark root or Safed Madar ki Jard”. It is believed that in the roots of Shwetark (White Calotropis Benefits) Lord Ganapati has its presence. And if it is brought in home by proper Tantric procedure and it is worshipped daily then it blesses the family and every individual residing in the house just like Lord Ganesha himself.
In spiritual field, while pursuing any specific Sidhhi or Sadhana, the consideration of aspects like place(sthan), time (Muhurat) and related items (vidhi vidhan) is very necessary especially for any sort related processes of Tantra, Mantra, Yantra, Pooja , Havan, Vrat, Upvaas & Yajna etc. Without considering these any Sadhana is incomplete and further it cannot lead to a Sidhhi, either is will abruptly get stopped or wouldn’t give full or desired results. That is why one should consider these important points before starting any Sadhana or Special Ritual.
It is also said that where this tree is available snakes also live there and beneath the tree store of goddess Laxmi remains.
If you are already aware of the place where Shwetark (White Calotropis Benefits) plant is present, then you can yourself bring home its root with proper Tantric Ritual(White Calotropis). If someone has given you or you have bought it from some place then it is better to keep it at any isolated sacred place till the auspicious time or Muhurat. This is to be used only at Ravi Pushya Yog.
If you have to get it from the plant itself then the procedure is here under:
From the day you have to start the puja whether it is Ravi Pushya or Guru Pushya Yog or any other auspicious Muhurat. The evening before that specific day you may go to that place alone where that plant is present, without telling anyone. Take a red thread, water, benzyl aggarbatti (or incense sticks), and vermillion with you.
After reaching to that place stand in front of Shwetark (White Calotropis Benefits) plant facing north east or north direction and join your hands and pray the plant resembling Lord Ganesha. After that put some water in the roots of that plant, then lighten up the benzyl and tie the red thread on any branch of the plant. And pray as if you are praying Lord Ganapati himself and request him to come with you to your home for bringing happiness, success, peace and prosperity also safeguarding your house from any sort of evil eye or black magic attack. Words could be in any form language but the feeling should be exactly the same as above. After that return to your home, sleep alone in night.
Next day morning before the sunrise try to be ready and reach the place, with the help of wood or otherwise bare hands you need to pluck this plant from its roots. Remember conventional gardening equipments made of iron or other metal should be avoided in this process(White Calotropis). Be very careful that during this uprooting process the root of the Shwetark (White Calotropis Benefits) doesn’t get damaged. You can bring this home and after cleaning it with mud with milk you may place it at the puja Ghar or place of worship at home.
The idol of Ganapati of Madar wood is rare in the earth. It is said who has this idol in his home, the house become the abode of goddess Laxmi. Hence no enemy can hamper you. Sitting in front of this idol if the main spell of lord Ganesha is chanted, Lord Ganesha appears. This plant is treated as Lord Ganesha.
Mantra For White Calotropis Benefits :
“Om Antarikshya Swaha”
The idol of Ganapati made of wood of the Madar (White Calotropis Benefits) is to be kept at the place of worship and if chanted about one lakh twenty five thousands chant sitting on a red carpet with rosary of the root of the Madar tree, his or her all the desires are fulfilled.
Note: Beware of the milk which comes out from this tree. It is harmful for the eyes and body.
Significance of White Calotropis in Vaastu:
According to Vaastu, this tree is auspicious if grown in the boundary of the house. Even it gives white juice which is inauspicious. If it is on the north direction of the house, it is too good for the family.
श्वेत आर्क के लाभ | White Calotropis Benefits
श्वेत आर्क के विभिन्न नाम:
- संस्कृत में— अर्क, मंदार, अकौआ,
- हिन्दी में— आंकड़ा,
- बंगाली में— आकंद,
- मराठी में— रुई,
- गुजराती में— आकड़ो,
- कन्नड़ में— अर्क,
- पंजाबी में— अक,
- असमिया में— उषार, उष्षर,
- फारसी में— जहूक, दरख़्ते, जहरनाक,
- अंग्रेजी में— Madar (मदार),
- लेटिन में— केलाट्रापिस गिगेन्शिया (Calotropis gigantia)
- वानस्पतिक कुल— एस्क्लेपीडेसी
श्वेत आर्क का संक्षिप्त परिचय:
यह श्वेत आर्क (White Calotropis Benefits) के पौधे को सफेद आकड़ा और मदार के नाम से भी जाना जाता है। इसके पौधे सम्पूर्ण भारत वर्ष में पाये जाते हैं। ये पौधे 1 मीटर से लेकर लगभग 3 मीटर ऊँचाई तक के होते हैं। श्वेतार्क के कुछ पुराने पौधे कभी-कभी इससे भी अधिक ऊँचे होते हैं, इनमें दूध के समान सफेद लेटेक्स पाया जाता है, जो इनकी पत्तियों अथवा नर्म शाखाओं को तोड़ने पर दूध की भांति निकलता हुआ दिखाई देता है यह पौधा शुष्क भूमि में भली प्रकार से पनपता है।
श्वेत आर्क का धार्मिक प्रयोग:
इस श्वेत आर्क (White Calotropis Benefits) का धार्मिक महत्त्व बहुत अधिक है। किसी-किसी श्वेतार्क के पौधे की जड़ में प्राकृतिक रूप से भगवान गणपति की आकृति बनी हुई मिलती है। इसे श्वेतार्क गणपति के रूप में पूजा जाता है। ऐसी धार्मिक मान्यता है कि जहाँ श्वेतार्क गणपति स्थापित होते हैं, वहाँ कभी किसी प्रकार की भारी विपत्ति नहीं आती है। अगर कोई समस्या आती है तो वह श्वेतार्क गणपति की कृपा से शीघ्र ही दूर हो जाती है। इस कारण श्वेतार्क की जड़ द्वारा निर्मित गणपति की बहुत अधिक मान्यता है। इसके सम्पूर्ण महत्व एवं प्रयोगों के बारे में लिखना सम्भव नहीं है, फिर भी यहाँ इसके कुछ विशेष उपायों के बारे में बताया जा रहा है:—
श्वेत आर्क पौधे की जड़ को विधि-विधान, श्रद्धा एवं आस्था से प्राप्त कर इसका प्रयोग किया जाता है तो व्यक्ति को अनेक प्रकार के लाभ होते हैं। इसके लिये अपनी सुविधानुसार शुभ मुहूर्त अथवा जिस दिन रविवार को पुष्य नक्षत्र आये अर्थात् रविपुष्य योग में श्वेतार्क की जड़ का एक टुकड़ा प्राप्त कर लें। इसे गंगाजल अथवा शुद्ध जल से धोकर तथा अगरबत्ती का धुआं देकर चाँदी के ताबीज में बंद कर लें। इस ताबीज को गले अथवा कमर में बांधे रहने से व्यक्ति नजर, टोना-टोटके, भूत-प्रेत आदि से रक्षित रहता है। इस ताबीज को घर के मुख्य द्वार पर लटकाने से भी यही लाभ होता है।
श्वेत आर्क (White Calotropis Benefits) की जड़ में गणेशजी का वास माना गया है। इसलिये श्रद्धा, आस्था एवं विश्वास से इसकी जड़ को विधि-विधान से प्राप्त करके स्वच्छ एवं सिद्ध कर लें। तत्पश्चात् इस जड़ को एक पीला वस्त्र बिछाकर तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से उस घर में लक्ष्मी स्थिर होती है, सुख-समृद्धि बढ़ती है।
जो व्यक्ति शासकीय अथवा राजकीय कारणों से परेशान हो उसे अपने घर में श्वेतार्क (White Calotropis Benefits) मूल रविपुष्य अथवा गुरुपुष्य योग में लानी चाहिये। मूल प्राप्त करने की विधि इस अध्याय के अन्त में दिव्य प्रयोग में बताई गई है। इस मूल को उपरोक्तानुसार ताबीज में रखने से राजकीय बाधा समाप्त होती है।
शुभ मुहूर्त में निकाली गई इसकी मूल को कान में लटकाने से ज्वर जाता रहता है।
घर के दक्षिण दिशा में अवस्थित श्वेतार्क (White Calotropis Benefits) मूल को रविपुष्य अथवा गुरुपुष्य योग में विधि अनुसार ले आयें। इस श्वेतार्क मूल को पास में रखने वाला अथवा ताबीज में इसका एक टुकड़ा रखकर अपनी दाहिनी भुजा में काले डोरे की सहायता से बांधने वाला व्यक्ति अनेक चिंताओं से मुक्त होता है। उसकी मानसिक पीड़ा समाप्त होती है, उसके शत्रु परास्त होते हैं और उस पर रिद्धि-सिद्धि के दाता भगवान गणपति की कृपा बनी रहती है।
शुभ मुहूर्त में निकाली गई श्वेतार्क (White Calotropis Benefits) की मूल को ॐ गं गणपतये नम: यंत्र से 11000 बार जप द्वारा सिद्ध करके पास में रखने से भूत-प्रेत का भय नहीं रहता।
उपरोक्तानुसार मूल को यदि 11000 मंत्र जाप कर सिद्ध कर घर के मुख्यद्वार पर टांग दिया जाए तो उस घर पर टोने-टोटके, भूत-प्रेत, जिन्न आदि का कोई भी प्रभाव नहीं पड़ता है। वह घर अनेक बाधाओं से सुरक्षित रहता है।
श्री गणेश के 11000 मंत्र जाप द्वारा अभिमंत्रित मूल को जो स्त्री कमर में धारण करती है, उसका गर्भ रक्षित रहता है। जो स्त्री किसी अपरा कारण से सन्तान को जन्म नहीं दें पा रही होती है तो वह स्त्री यदि इस जड़ को कमर में धारण करती है तो उसका गर्भ शीघ्र ठहर जाता है। अपरा कारण से तात्पर्य ऐसे कारण से है जो मेडिकल साईंस से सम्बन्धित न हों क्योंकि अनेक बार ऐसा होता है कि स्त्री-पुरुष दोनों ही संतानोत्पत्ति में सक्षम होते हैं फिर भी उन्हें कोई संतान नहीं हो पाती है।
आक की समिधा तथा फूलों को घी मिलाकर हवन करने से धन लाभ अथवा स्वर्ण लाभ होता है।
श्वेत आर्क का ज्योतिषीय महत्व:
जो लोग बुध ग्रह की पीड़ा से परेशान हों, जिन लोगों की वाक्शक्ति कम हो अर्थात् जो भाषणकला में निपुण न हों तथा चार लोगों के समक्ष बात करने में घबराते हों अथवा जिन्हें प्राय: त्वचा सम्बन्धी रोग घेरे रहते हैं, ऐसे व्यक्तियों को नित्य थोड़े से जल में हल्दी का चूर्ण मिलाकर श्वेतार्क की जड़ों में अर्पित करना चाहिये तथा कल्याण की कामना करनी चाहिये।
जिन लोगों की बुद्धि मंद हो, कुंठित हो उन्हें भी श्वेतार्क (White Calotropis Benefits) का पूजन करना चाहिये। ऐसा करने से शीघ्र ही श्री गणेशजी की कृपा से उनका कल्याण होता है। उस घर में अकाल मृत्यु नहीं आती है, ग्रहों की पीड़ा उस घर को प्रभावित नहीं करती है। यदि घर में यह पौधा ऐसे स्थान पर हो जहाँ से घर के बाहर खड़े होकर इसके दर्शन हो सके तो निश्चय ही और भी शुभ होता है।
श्वेतार्क (White Calotropis Benefits) के पौधे की जड़ को गणेश स्वरूप माना जाता है। अनेक बार कुछ पौधों की जड ही गणपति की मूर्ति के रूप में प्राप्त होती है। गणपति की इस मूर्ति को अत्यन्त मंगलकारक माना गया है। जिस व्यक्ति को इस प्रकार के गणपति की जड़ की मूर्ति प्राप्त हो जाती है, वह अत्यन्त भाग्यशाली होता है। अगर गणपति की मूर्ति प्राप्त नहीं भी होती है तो शुभ मुहूर्त में श्वेतार्क की जड़ प्राप्त कर उससे गणपति की प्रतिमा बनवा लें।
इसके पश्चात् विधि-विधान से इसकी पूजा करें और इस प्रतिमा को अपने पूजास्थल में स्थान दे। इसके बाद आप पर प्रथम पूज्यदेव गणपति की सदैव कृपा बनी रहेगी। गणपति की प्रस्तर प्रतिमा को हमेशा अपने भवन के द्वार के ऊपर स्थापित किया जाता है किन्तु श्वेतार्क गणपति को आप अपने घर के पूजा स्थल में स्थान देकर, नित्य पूजा-अर्चना करके उनकी कृपा प्राप्त होती है।
यह भी कहा जाता है, कि जहां आक का पौधा होता है। वहां पर सर्प भी निवास करता है तथा आक के पौधे के नीचे लक्ष्मी जी का भण्डार होता है।
प्राचीन समय में मन्त्र सिद्ध की गई प्रतिमा को साधक लोग अपनी झोली में रखते थे फिर उस झोली में से जितना धन निकाला जाता था उतना ही धन झोली में स्वत: आ जाता था, यह शक्ति आज भी इस प्रतिमा को प्राप्त है।
जब आप को कहीं 27 वर्ष का श्वेत आक मिले तो उसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करें। फिर शुभ समय विचारकर आक की जगह आदि साफ़ करें ताकि आक की जड़ के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो सके, तब फिर दूसरे दिन रात्रि को आक को न्योत आयें, तब प्रात: काल के समय आक के स्थान पर जाकर धैर्य तथा सावधानी से मिट्टी खोदनी चाहिए, जब पूरा पेड़ उखाड़े, तब आक के पेड़ की सभी जड़ों को एकत्र करके अपने घर में कहीं साफ़ स्थान पर रख दें
ताकि जड़ों की मिट्टी आदि दूर हो जाए फिर हफ्ते के बाद इस आक की सबसे नीचे की जड़ को देखें तो आपको गणपति जी की प्रतिमा प्राप्त होगी। इस तरह की प्रतिमा प्राप्त करके प्रतिमा को दूध से स्नान करा के घर में मन्त्र सिद्ध प्रतिमा स्थापित करें तथा नित्य इस प्रतिमा को धूप दीप करें, साथ ही गणपति जी का मूल मन्त्र का जाप करें।
श्वेत आक (White Calotropis Benefits) को खोदते समय सावधान रहें, कि आक के नीचे सर्प भी हो सकता है। आक खोदने के पहले सांप कील करके सांप को दूर करें। सर्प गणपति की प्रतिमा के आस पास होता है। मेरे अनुसार आक की जड़ के आस पास मिट्टी रेतीली नर्म होती है। इसलिए जड़ में सर्प निवास करता है।
तंत्र शास्त्र के अनुसार सर्प गणपति जी की प्रतिमा की रक्षा करता है। श्वेत आक से गणपति जी की प्रतिमा जनवरी से मार्च तक प्राप्त करें। यह समय मेरे अनुसार ठीक समय है। आक खोदने के लिए कुदाल का प्रयोग करें, यह काम सावधानी का है। सोच समझ कर ही यह प्रतिमा प्राप्त करें।
सफेद आक के गणपति की प्रतिमा अत्यंत दुर्लभ मानी जाती है। इसके बारे में कहा जाता है कि जिसके घर में सफेद आक के गणपति की प्रतिमा स्थापित होती है। उस घर में लक्ष्मी जी का निवास होता है। तथा जहां यह प्रतिमा होगी उस स्थान में कोई भी शत्रु हानि नहीं पहुँचा सकता। इस प्रतिमा के सामने बैठकर गणपति जी का मूल मन्त्र जपने से श्री गणपति जी के दर्शन होते है। यह श्वेत आक का पौधा गणपति जी का स्वरुप माना जाता है। जिस व्यक्ति के घर में यह श्वेत आक का पौधा होगा वहां पर कोई शत्रु हानि नही पहुँचा पाता।
मन्त्र:
।। ॐ अंतिरिक्षाय स्वाहा ।।
श्वेत आक (White Calotropis Benefits) की गणपति की प्रतिमा अपने पूजा स्थान में पूर्व दिशा की तरफ स्थापित करें नित्य मन्त्र का 21 दिन में सवा लाख जप करें जप के लिए लाल रंग का आसन प्रयोग करें तथा श्वेत आक की जड़ की माला से यह जप करें तो जप काल में ही साधक की हर मनोकामना गणपति जी पूरी करते है। यह मेरा सिद्ध प्रयोग है।
ध्यान दें: इसके पत्तों को तोड़ने से दूध निकलता है। घर में इसे रखने वालों को इस बात का ध्यान अवश्य रखना चाहिये कि कोई बच्चा इस दूध को न चखे, न आँख में लगाये क्योंकि इससे शरीर को नुकसान हो सकता है।
श्वेत आर्क का वास्तु में महत्व:
वास्तु विज्ञान में निर्देश है कि घर में दूध वाले पौधे का होना अशुभ माना जाता है किन्तु आक का पौधा इसका अपवाद है। इसके घर में होने से रिद्धि-सिद्धि का वास होता है। यदि यह पौधा घर के उत्तर की तरफ हो तो अत्यधिक शुभ रहता है।